10वीं कक्षा सभी विद्यार्थी और उनके माता-पिता या अभिभावक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. ज्यादातर विद्यार्थी 10वीं पास करने के बाद ही अपने करियर के प्रति गंभीर होते हैं. उनके दिमाग में ज्यादातर यही घूमता रहता है कि 10वीं के बाद क्या करें? 10वीं के बाद कौन सा स्ट्रीम चुनें? दसवीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें? अगर वह 10वीं के बाद आगे की पढ़ाई नही करना चाहता है तो, दसवीं के बाद कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए? के बजाय दसवीं के बाद जॉब के बारे में सोचने लगता है.
बहुत सारे विद्यार्थी और उनके माता-पिता या अभिभावक 10वीं के बाद कई सारी गलतियां करते हैं. ये गलतियां कभी सही करियर चुनने को लेकर होती हैं. तो वहीं कभी अच्छे कॉलेज को चुनने को लेकर. 10वीं के बाद की जानी वाली इन गलतियों को जानना और उनसे बचना बहुत जरूरी है.
आप अगर 10वीं कक्षा के कुछ विद्यार्थियों से पूछें की 10वीं के बाद क्या करना हैं? तो उनमें से ज्यादातर विद्यार्थी बताएंगे के इंटर (11वीं और 12वीं). 10वीं के बाद इंटर करना यकीनन एक बहुत ही अच्छा फैसला है.
कोई विद्यार्थी अगर किसी कारणवश (पैसे या समय की दिक्कत) इंटर नहीं करना चाहता है या नहीं कर पा रहा है तो क्या उसके लिए कोई और रास्ता है? क्या आपको वो रास्ते पता है? अगर नही पाता है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें, आप कई रास्ते जान जाएंगे. आपको अगर मालूम भी है, फिर भी इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़े। इससे आपके मालूमात में इजाफा होगा, कुछ नया जानने को मिलेगा और सबसे बढ़कर ये के इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको ये क्लियर हो जाएगा के 10वीं के बाद क्या करें?
आप 10वीं के बाद ये 8 चीजें कर सकते है
अगर आप 10वीं के बाद स्ट्रीम चुनने को लेकर कन्फ्यूज है तो आप हमारा ये eBook पढ़ सकते है.
इस इबुक में तीनों स्ट्रीम (साइंस, आर्ट्स एवं कॉमर्स) के बाद किए जाने वाले विभिन्न (बैचलर, डिप्लोमा, पैरामेडिकल, तथा कंप्यूटर) कोर्स, सरकारी परीक्षा और नौकरी के बारे में विस्तार से बताया गया है. इस इबूक के बारे में विस्तार से पढ़ें (learn more)…
1. विज्ञान (Science) से इंटर
इंटर में साइंस लेकर पढ़ने को बहुत अहम माना जाता है. ज्यादातर विद्यार्थी भी साइंस को ही पसंद करते हैं. विद्यार्थी से ज्यादा उनके माता-पिता या अभिभावक चाहते है कि उनका बच्चा साइंस से इंटर करें.
ये भी पढ़ें > Mobile Se Paisa Kamane Wala App
साइंस से इंटर करने का एक बहुत बड़ा फायदा ये होता है कि आप चाहे तो स्नातक (graduation) में अपना स्ट्रीम बदल सकते हैं. जैसे आपने इंटर साइंस स्ट्रीम से की है लेकिन आप चाहते है कि ग्रेजुएशन आप आर्ट्स या कॉमर्स से करें. तो ऐसा आप आसानी से कर सकते है. साइंस के अलावा किसी और स्ट्रीम में ये सुविधा उपलब्ध नहीं है.
इंटर में साइंस लेकर पढ़ने से कई सारे अच्छे करियर के दरवाजे खुलते हैं. जिनमें पैसा और इज्जत दोनों खूब मिलती हैं. ये कुछ प्रमुख करियर विकल्प है :
- डॉक्टर
- इंजीनियर
- आईटी
- शोध (research)
- एविएशन
- मर्चेंट नेवी
- फॉरेंसिक साइंस
- एथिकल हैकिंग
आप का सपना अगर डॉक्टर या इंजीनियर बनना है तो आप ज्यादा ये न सोचें के 10वीं के बाद क्या करें? बल्कि इंटर में साइंस लेलें.
साइंस स्ट्रीम मुख्यत: दो भागों में बटा हुआ है:
- मेडिकल (PCB)
- नॉन-मेडिकल (PCM)
फिजिक्स और केमिस्ट्री दोनों में कॉमन होते हैं. नॉन-मेडिकल (PCM) में फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ गणित (mathematics) होता है. जबकि मेडिकल (PCB) में फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ जीव विज्ञान (biology) होता है. आप मेडिकल (PCB) में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ-साथ मैथमेटिक्स (PCB-M) भी पढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें > UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण किताबें
मेडिकल (PCB) और नॉन-मेडिकल (PCM) दोनों के साथ अंग्रेजी (english) अनिवार्य भाषा के तौर पर होता है. इन सबके अलावा आपको एक ऐक्छिक विषय (optional subject) भी चुनना होता है. ऑप्शनल सब्जेक्ट में हिंदी, उर्दू , कंप्यूटर साइंस, आदि होते हैं. ये ऑप्शनल सब्जेक्ट अलग-अलग बोर्ड के अनुसार अलग-अलग भी हो सकती है.
2. वाणिज्य (Commerce) से इंटर
साइंस के बाद सबसे ज्यादा मशहूर स्ट्रीम कॉमर्स ही है. आपका अगर व्यापार (business) वाला माइंडसेट है, आपको हिसाब-किताब (accounting) करने में मजा आता है, अर्थशास्त्र (economics) आदि पढ़ने में मन लगता है तो ये स्ट्रीम आपके लिए उपयुक्त है.
कॉमर्स से इंटर करने के बाद मुख्यतः ये निम्नलिखित करियर विकल्प होते है:
- अकाउंटेंट
- कंपनी सेक्रेटरी
- एमबीए (MBA)
- फाइनेंशियल प्लानर
- मैनेजमेंट अकाउंटिंग
- चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)
- एक्चुअरीज (Actuaries)
इंटर में कॉमर्स लेकर पढ़ने वाले विद्यार्थी ग्रेजुएशन में अपना स्ट्रीम कॉमर्स से आर्ट्स में बदल सकते हैं. लेकिन वो साइंस स्ट्रीम नहीं ले सकते हैं.
आप से अगर कोई पूछे की CA बनने के लिए 10वीं के बाद क्या करें? तो आप उसे बताए के आप के लिए इंटर कॉमर्स से करना बेहतर होगा.
ये भी पढ़ें > विद्यार्थियों के लिए 10 बेहद उपयोगी पुस्तक
कॉमर्स से इंटर करने के लिए आपको ये सब विषय पढ़ने होते हैं:
- अकाउंटेंसी
- बिजनेस स्टडीज
- इकोनॉमिक्स
- इंग्लिश
- इनफार्मेशन प्रैक्टिसेज/ मैथमेटिक्स
3. कला (Arts/ Humanities) से इंटर
आर्ट्स को लेकर कुछ लोगों की ये धारणा है कि जो विद्यार्थी पढ़ने में कमजोर होते हैं, जिनके अंक (marks) परीक्षा में कम आते हैं, वही विद्यार्थी आर्ट्स लेकर पढ़ते हैं. पर ये धारणा गलत है. बहुत से विद्यार्थी जो पढ़ने में अच्छे होते हैं, परीक्षा में अच्छे अंक भी लाते हैं. वह भी इस स्ट्रीम को चुनने में रुचि रखते हैं.
जो विद्यार्थी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, उनके लिए आर्ट्स बहुत उपयोगी है. क्योंकि ज्यादातर जो सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा (competitive exams) होते हैं, जैसे UPSC, SSC, BPSC, आदि. इनके पाठ्यक्रम (syllabus) में ज्यादातर आर्ट्स स्ट्रीम के ही टॉपिक होते हैं.
IAS बनने के लिए 10वीं के बाद क्या करें? तो इंटर में आर्ट्स स्ट्रीम ज्यादा मददगार होगी.
सरकारी नौकरी पाने के अलावा भी आर्ट्स स्ट्रीम में कई सारे करियर विकल्प (career options) है. जिनमें से कुछ प्रमुख हैं :
- पत्रकार (journalist)
- ग्राफिक डिजाइनर
- वकील (lawer)
- इवेंट मैनेजर
- शिक्षक (teacher)
- एनिमेटर
आर्ट्स स्ट्रीम से इंटर करने में एक दिक्कत ये आती है की आप अगर ग्रेजुएशन में अपना स्ट्रीम बदलना चाहते है तो नहीं बदल पाएंगे.
आर्ट्स स्ट्रीम के 11वीं और 12वीं में ये सब विषय होते हैं:
- इतिहास (history)
- पॉलिटिकल साइंस
- सोशियोलॉजी
- इकोनॉमिक्स
- ज्योग्राफी
- साइकोलॉजी
- अंग्रेजी
- क्षेत्रीय भाषा
Trending ⬇️
NEET PG 2023: पात्रता, एग्जाम पैटर्न, पाठ्यक्रम और काउंसलिंग
4. पॉलीटेक्निक (Polytechnic) कोर्स
10वीं के बाद अगर आप इंटर नहीं करना चाहते हैं तो, आप पॉलीटेक्निक कोर्स कर सकते हैं.
पॉलीटेक्निक कोर्स की अवधि (duration) 3 साल होती है. चूंकि ये टेक्निकल कोर्स होते है, इसलिए इसे करने के बाद जॉब मिलने की अधिक संभावना रहती है.
जल्द इंजीनियर बनने के लिए 10वीं के बाद क्या करें? तो पॉलीटेक्निक बेस्ट रहेगा.
ये कुछ प्रमुख पॉलीटेक्निक कोर्स है, जिसे आप 10वीं के बाद कर सकते है:
- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
पॉलीटेक्निक कोर्स करने के बाद अगर आप और आगे पढ़ना चाहते है तो आप B.Tech कर सकते हैं. पॉलीटेक्निक कोर्स करने के बाद आपको Latetal entry के जरिए सीधे (direct) बीटेक के सेकंड ईयर (2nd year) में एडमिशन मिलेगा. पर ये सुविधा IITs में नहीं है.
IITs से बीटेक करने के लिए पॉलीटेक्निक कोर्स करने के बाद आपको जेईई मेन (JEE Main) और JEE Advanced अच्छे रैंक के साथ पास करना होगा। IITs में लेटरल एंट्री की सुविधा नहीं होती है. पॉलीटेक्निक कोर्स करने के बावजूद भी आपको बीटेक के फर्स्ट ईयर में ही एडमिशन मिलेगा.
5. आईटीआई (ITI) कोर्स
10वीं के बाद आप अगर तुरंत जॉब पाना चाहते है तो ITI कोर्स कर सकते हैं. आईटीआई कोर्स की अवधि 1 साल से 3 साल तक होती हैं. 3 साल का सिर्फ एक ही कोर्स है, बाकी कोर्स 1 साल से 2 साल का ही है.
ITI का फुल फॉर्म Industrial Training Institutes होता है.
आईटीआई कोर्स करने वाले विद्यार्थी को ट्रेनी (trainee) कहा जाता है.
विदेश में जॉब पाने के लिए 10वीं के बाद क्या करें? तो ITI कोर्स करना बहुत बेहतर रहेगा.
ये कुछ प्रमुख ITI कोर्स है, जिसे आप 10वीं के बाद कर सकते है :
क्रमांक | कोर्स | अवधि |
1. | पंप ऑपरेटर | 1 साल |
2. | फिटर इंजीनियरिंग | 2 साल |
3. | टूल एंड डाई मेकर इंजीनियरिंग | 3 साल |
4. | मैन्युफैक्चर फूट वियर | 1 साल |
5. | रेफ्रिजरेशन इंजीनियरिंग | 1 साल |
6. | फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग | 1 साल |
7. | इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | 1 साल |
6. पैरामेडिकल (Paramedical) कोर्स
आपका सपना अगर हेल्थ केयर सेक्टर में जाना है, तो 10वीं के बाद हेल्थ केयर सेक्टर में जाने का ये बहुत ही आसान रास्ता है.
पैरामेडिकल कोर्स, उन मेडिकल कोर्स में से एक है जिसे आप बिना नीट (NEET) क्वालीफाई किए कर सकते हैं.
अभी कोरोना वायरस (covid-19) के कारण हेल्थ केयर सेक्टर में डॉक्टर से लेकर एक्सरे असिस्टेंट तक की डिमांड बढ़ रही है. ऐसे में मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाना एक अच्छा निर्णय हो सकता है.
10वीं के बाद 2 तरह के पैरामेडिकल कोर्स होते हैं :
- सर्टिफिकेट कोर्स
- डिप्लोमा कोर्स
सर्टिफिकेट कोर्स बहुत ही कम अवधि का होता है. इसकी अवधि 3 महीने से 1 साल तक की होती है.
डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1साल से 2 साल तक होती है.
आप अगर हेल्थ केयर सेक्टर में जाना चाहते है और सोच रहें है कि 10वीं के बाद क्या करें? तो आप पैरामेडिकल कोर्स कर सकते है.
विस्तार से पढ़ें > 10वीं के बाद 27 प्रमुख डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट मेडिकल कोर्स
ये कुछ प्रमुख पैरामेडिकल कोर्स है, जिसे आप 10वीं के बाद कर सकते है :
क्रमांक | कोर्स | अवधि |
1. | सर्टिफिकेट इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी | 6-12 महीने |
1. | डिप्लोमा इन एक्सरे टेक्नोलॉजी | 2 साल |
2. | MRI टेक्नीशियन (सर्टिफिकेट) | 3-12 महीने |
3. | डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नीक्स | 2 साल |
4. | डिप्लोमा इन ECG टेक्नोलॉजी | 2 साल |
5. | डिप्लोमा इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी | 2 साल |
6. | डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर | 1 साल |
7. | डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट | 1-2 साल |
7. शॉर्ट टर्म (Short Term) कोर्स
विद्यार्थी आजकल अपने अंदर नए-नए हुनर (skill) को विकसित करने के लिए ज्यादा उत्सुक रहते है. 10वीं के बाद आप शॉर्ट टर्म कोर्स करके नए-नए हुनर सीख सकते है और उसके सत्यापन के लिए सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है.
10वीं के बाद 2 प्रकार के शॉर्ट टर्म कोर्स होते हैं :
- सर्टिफिकेट कोर्स
- डिप्लोमा कोर्स
ये कुछ प्रमुख शॉर्ट टर्म कोर्स है, जिसे आप 10वीं के बाद कर सकते है :
- सर्टिफिकेट इन पोल्ट्री फार्मिंग
- ग्राफिक डिजाइनिंग
- इवेंट मैनेजमेंट
- SEO एनालिस्ट
- डिजिटल मार्केटिंग
- साइबर सिक्योरिटी
- होटल मैनेजमेंट
- सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन MS office
8. नौकरी (Job)
आपको 10वीं के बाद भी प्राइवेट नौकरी और सरकारी नौकरी दोनों मिल सकती है. इस गला कट कंपटीशन के दौर में 10वीं (matric) ज्यादा पढ़ाई नहीं है, तो आपको छोटी-मोटी नौकरी ही मिलेगी.
प्राइवेट सेक्टर में आपको क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आदि का जॉब मिल सकता है. लेकिन प्राइवेट सेक्टर में आपकी जॉब सिक्योरिटी नही रहती है.
ये भी पढ़ें > विद्यार्थियों के लिए 07 ऑफलाइन (पार्ट टाइम) कमाई के तरीके
सरकारी नौकरी में जॉब सिक्योरिटी भी रहती है, वेतन भी अच्छा मिलता है और कुछ नौकरी में रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी मिलता है. इसलिए प्राइवेट के बजाय सरकारी नौकरी की ओर जाना आपका एक अच्छा फैसला हो सकता है.
ये कुछ प्रमुख सरकारी नौकरी है, जिसमें आप 10वीं के बाद जा सकते है :
- इंडियन आर्मी
- इंडियन नेवी
- इंडियन एयर फोर्स
- BSF
- इंडियन रेलवे
- पोस्ट ऑफिस
ये भी पढ़ें > 10वीं के बाद SSC MTS परीक्षा देकर पा सकते है सरकारी नौकरी
मेरे विचार से 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़कर नौकरी करना बेहतर नहीं होगा. क्योंकि 10वीं तक आपकी उम्र भी ज्यादा नहीं होती है, 10वीं के आधार पर जॉब ज्यादा अच्छी नहीं मिलेगी (खासकर प्राइवेट सेक्टर में).
ये भी पढ़ें > विद्यार्थियों के लिए 10 ऑनलाईन कमाई के तरीके (online money making ideas)
आप अगर पैसे या समय की परेशानी से 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ रहे हैं तो, इसका एक समाधान है. आप दूरस्थ शिक्षा (distance education) के जरिए अपनी पढ़ाई जारी रख सकते है. इसकी फीस भी कम होती है, इसमें आपको कभी-कभी या सिर्फ परीक्षा देने जाना होता है. इसमें आपके पास काफी समय रहता है तो आप पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी कर सकते है.
ये भी पढ़ें > महिलाओं के लिए घर बैठे 22 बेहतरीन जॉब
निष्कर्ष (Conclusion)
10वीं के बाद क्या करें? ये किसी भी विद्यार्थी और उनके माता-पिता या अभिभावक के लिए बहुत ही अहम फैसला होता है. इस फैसले को बहुत ही सोच समझ कर लें. फैसला लेते समय विद्यार्थी अपनी रुचि, क्षमता, आदि को ध्यान में रखकर फैसला लें.
10वीं के बाद अगर आप को अपनी करियर चुनने में परेशानी हो रही है तो, करियर काउंसलर से अपनी काउंसलिंग करवा सकते हैं. वो आपका साइकोमेट्रिक एनालिसिस, बिहेवियरल एनालिसिस, आदि करके आपकी रुचि, क्षमता आदी का पता लगा लेंगे और आपके लिए जो करियर उपयुक्त होगा वो आपको बता देंगे.
अगर आप 10वीं के बाद स्ट्रीम चुनने को लेकर कन्फ्यूज है तो आप हमारा ये eBook पढ़ सकते है.
इस इबुक में तीनों स्ट्रीम (साइंस, आर्ट्स एवं कॉमर्स) के बाद किए जाने वाले विभिन्न (बैचलर, डिप्लोमा, पैरामेडिकल, तथा कंप्यूटर) कोर्स, सरकारी परीक्षा और नौकरी के बारे में विस्तार से बताया गया है.
उम्मीद है की ये ब्लॉग पोस्ट आपको पसंद आई होगी. जो विद्यार्थी अभी 10वीं में है या 10वीं पास कर चुके और उनको ये समझ नही आ रहा है कि 10वीं के बाद क्या करें? तो उन तक ये पोस्ट जरूर शेयर करें.
विद्यार्थियों के लिए उपयोगी ऐसे और भी पोस्ट नियमित रूप से पाने के लिए कृपया आप हमारे न्यूज़लेटर (Newsletter) को सब्सक्राइब करें.
Meri age abhi 18 h or kuchh Karan wash mera sutdy complete nhi hui h to mai kya kru meri study keval 11th hi complete Hui h or mai study karna chahti hu mai ek commerce student thi
Ye bahut achhi baat hai ke aap aage padhna chahti hai.
Aap jahan se 11th kiye hai wahi se 12th bhi complete kar lein. Phir 12th ke baad bahut saare courses aur jobs available hai.
Best of luck!
Meri age 37 hai to mujhe 10 th ke baad kya karna chahiye
शॉर्ट टर्म कोर्स करना आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा. उसके बाद आप नौकरी या अपना व्यवसाय (business) कर सकते हैं. आपके पास अगर कोई हुनर (skill) है तो उसके आधार पर फ्रीलांसिंग (freelancing) करके भी ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं.
Meri age 20sal hai mujhe 10we ke be my karna chahiye
आप दसवीं के बाद शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते है या फिर आप नौकरी की तरफ जा सकते है.
Sir mera abhi result nahi aaya mai 1st division se pass ho jaunga to ky le bataiye
आप अपने रुचि और स्ट्रेंथ के अनुसार विषय ले सकते हैं. लेकिन कोई भी विषय लेने से पहले 10वीं के बाद की जाने वाली गलतियां और उनसे बचने का तरीका जरूर पढ़ लें.
Sir maine is baar bseb board se 10th ka exam diya and mujhe 76.4% marks prapt huye hai
Mera Mann technology se related work main lgta hai to mujhe koun sa subject lena chahiye?
Aap science le sakte hai. Iske alawa ITI bhi aapke liye ek achha vikalp hai, iski value bhi 12th science kitni hi hoti hai.
10th exam ke baad result se pahle kya karna chahiye
Rest,
Iske alawa agar aap kisi college mein admission lena chahte hai to unke entrance ki taiyari kare.
Apni personality, communication skills aur english speaking skills ko improve kare.
Itna hi agar kar liye to i think kafi hai.
Thanks sir carier choice karne ke liye
Mene dream tha ki me ek accountant Banu
But money nahi hone ke karan me class 10 ke
Baad me school chodna chata tha but ab me nahi choddu ga me class 11 me comerce choice karu ga beacuse me accountant bana hai
Great!
10th ke bad electrical engineear karna hai diploma kare ya iti kare kya behatr
rhega please btaieaa
Samay aur paisa hai to diploma hi kar lijiye. Iska ITI ke comparison mein jyada scope hai.
10th kye bad electrical engineering krna hai kis sides se kare please Reply dijiye sir
Diploma in electrical engineering karna behtar hoga, uske baad lateral entry se B.Tech bhi kar sakte hai.
Electrical engineering karne ke bad computer system ka course kar sakte hai
Meri umra 19 sal hai main dasvin ke bad Mechanical Engineer ka course karna chahta hai to kaise karen iske liye क्या-क्या chahie
Aap diploma ya polytechnic in mechanical engineering kar sakte hai.
Ya phir 12th science PCM se karke B.Tech in mechanical engineering kar sakte hai.
Sir mera 10th ho chuka hai aur avi ham toda canfug me hai soch rhe the kre to kre kya but ap ki ye post dek ke muje bhut accha laga aur kafi kuch sikhne ko vi mila to ap se rikwest hai sir age mere liye kya accha hoga ki mera life accha se gujar sake please sir age ka kuch rasta ap hi mere liye disaaid kre🙏
Mujhe ye jankar khushi hui ke aapko ye post pasand aaya.
Aapka interest kis subject mein hai?
Aap 10th ke baad arts le sakte hai. 12th arts ke baad bahut saare career opportunities hai.
Bahut pasand hai
Sir mere 10th me 57 % bni he tho sir me konsi subject lu plzz tell me
Aap apne interest ke hisab se koi subject chun lein, phir bhi agar mera suggestion chahte hai to arts le lein. 12th arts ke baad bahut saare career opportunities hai.
Hi me to 10th me se 88.99 percentage la kar nikla hu muze Kya karna chahiye
Sabse pahle Congratulations 🎉 itna achha marks lane ke liye 😊
Aap apne interest ke hisab se subject chun lein, phir bhi agar aap mujh se suggestion chahte hai to, mera suggestion ye hai ke aap Science le lein. Aap ke marks bahut achhe hai.
Sir mai doctor banan chahata hu kya kru
Sir mai doctor banana chahta hu kya kru
Aap 12th science (PCB) se kar lein. Uske baad NEET clear karke MBBS ya koi other medical course kar lein.
Best of luck!
10th me 58 Marks mile hai to me me 11th me ky lou Commerce ki arts muje
Aap apna interest dekh lein. Waise commerce karna jyada better hai. Ismein bahut career options hai.
Mujhe 10th ke bad kya kr a chye mujhe commerce kr chye kyuki mujhe business woman bana h wese mujhe koi Naukri nhi krni h kise ke sath mujhe aapna kuch Krna h isliye mene socha ki mujhe commerce krna chye kya ye acha rhe ga sir
Ha sahi hai.
Iske alawa aap jo bhi business karna chahte hai, usse judi jankari ikattha karna shuru kar dein. Aur agar abhi se hi padhai ke sath wo business karna possible hai to aap wo bhi kar sakti hai.
Best of luck!
Hi sir mujhe 10th main 84% mile hai aur mera dream ips officer bana hai..to main arts lena chahti thi but agar main UPSC clear nhi kr pai to mere pass job to honi chahiye..to main thoda confused hu.. aur diploma karna chahati hu to kya karu??
Aur konsa course karu..?
Aap ITI kar sakte hai.
ITI ki value bhi 12th science jitna hi hai. Iske baad aap kisi bhi stream se graduation karke UPSC (CSE) exam de sakte hai.
Aur agar unfortunately UPSC nahi clear hua to aap ITI ya graduation ke basis par job pa sakte hai ya apna koi business kar sakte hai.
Best of luck!
Yas
Diploma karna chahta hu kisme jyada se jyada scop hai
Diploma in Cyber Security or Ethical Hacking
Maine apka ebook purchase Kiya h but kaha hai show ni kr rha h.kaha jata h purchase ke bad.
असुविधा के लिए खेद है!
कृपया अपना इमेल चेक करें.
या हमें invoice ईमेल करें. हम आपको ईमेल पर ही eBook भेज देंगे. हमारा ईमेल आपको Contact us पेज में मिल जाएगा.
Ager Mujhe arts lena hei or 11 nhi krna direct 12 krna hei toh kr sakte hein
नहीं, पर आप ऐसा क्यों करना चाहती हैं?
Meri age 16 hai mai 10th class ke baad kya kar sakte hun pease Tell me Sir
Aap apne interest aur strength ke hisab se 12th kisi bhi stream se kar sakte hai.
Aapki age abhi jyada nahi hai to ITI ya kisi aur short term courses karne se behtar hoga ki aap 12th hi kare.
Agar stream select karne mein confusion ho to aap science le sakte hai. Iske baad bahut sare achche Career options hai.
Iske alawa science lene ka fayada ye bhi hoga ki baad mein stream bhi change kar sakte hai.
Nice Article all Doubts are clear. Thank You so Much
You are welcome 🤗
Sir maine 10th me 89percent se pass Kiya .
Present me mai computer course kar rha hu
Uske baad kya karna chahiye
First of all congratulations 🎉 इतना अच्छा मार्क्स लाने के लिए 😊
आप कौन सा कंप्यूटर कोर्स कर रहे है?
आप अगर अभी कंप्यूटर कोर्स कर रहे है तो आपका 12वीं साइंस (PCM) से करना ज्यादा बेहतर होगा, या फिर अगर आप जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं तो 10वीं के बाद डिप्लोमा भी कर सकते हैं.