तो आपने 12वीं आर्ट्स से किया है, और आप जानना चाहते है कि 12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें? तो आइए विस्तार से जानते है कि 12वीं के बाद आर्ट्स वाले क्या कर सकते है?
कई लोगों का मानना है कि 12वीं कला (arts) के बाद ज्यादा करियर विकल्प नहीं है, पर हकीकत ऐसा नहीं है. आप 12वीं आर्ट्स के बाद लैब टेक्नीशियन कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, सामान्य स्नातक स्तरीय कोर्स और प्रोफेशनल कोर्स कर सकते है. इसके अलावा अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो 12वीं आर्ट्स के बाद कई सारी सरकारी नौकरी भी मौजूद है.
इस ब्लॉग पोस्ट में हमलोग विस्तार से जानेंगे कि ‘12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें?’ जिसके अंतर्गत 12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स, 12वीं आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरी सूची, आदि जानेंगे. एवं अंत में ‘आर्ट्स में 12वीं के बाद क्या करें’ से जुड़ा कुछ FAQs भी देखेंगे.
12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें?
प्रत्येक वर्ष लाखों विद्यार्थी अपनी 12वीं आर्ट्स (humanities) स्ट्रीम से इस उम्मीद से पूरा करते है कि वो अपने लिए एक अच्छा करियर चुन सकें. और उन सब की उम्मीद सही भी है, क्योंकि 12वीं आर्ट्स के बाद बहुत सारे अच्छे करियर के विकल्प मौजूद है.
अगर आप 12वीं आर्ट्स के बाद कोई ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जिससे जल्दी नौकरी मिल जाए तो आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. 12वीं कला के बाद कई सारे अच्छे डिप्लोमा कोर्स मौजूद हैं, जैसे डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज, डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग, आदि.
आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं करने के बाद स्नातक करना ज्यादा बेहतर माना जाता है. तो आप 12वी आर्ट्स के बाद स्नातक (graduation) कर सकते हैं. स्नातक में भी दो तरह के कोर्स होते हैं पहला सामान्य स्नातक कोर्स (जैसे बीए) तथा दूसरा प्रोफेशनल कोर्स जैसे बीबीए. प्रोफेशनल कोर्स करने के बाद नौकरी मिलने की संभावना अधिक रहती है तो वहीं सामान्य स्नातक स्तरीय कोर्स प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए तथा आगे की पढ़ाई करने के लिए उपयुक्त माना जाता है.
लेकिन अगर आप 12वीं आर्ट्स के बाद आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं या किसी कारणवश नहीं कर पा रहे हैं तो आप नौकरी कर सकते हैं. कला से 12वीं करने के बाद प्राइवेट और सरकारी दोनों नौकरी उपलब्ध है. प्राइवेट सेक्टर में आपको डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क, आदि की छोटी-मोटी नौकरी मिल सकती है. 12th Arts ke baad govt job list इसी पोस्ट में आगे जानेंगे.
अगर आप 12वीं साइंस, आर्ट्स तथा कॉमर्स के बाद किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के (बैचलर, डिप्लोमा, पैरामेडिकल, एवं कंप्यूटर) कोर्स, सरकारी परीक्षा एवं नौकरी के बारे में विस्तार से जानना चाहते है. तो आप हमारा eBook खरीद सकते है.
इस ईबुक में 12वीं के तीनों स्ट्रीम के बाद किए जाने वाले कोर्स और सरकारी नौकरियों के बारे में विस्तार से बताया गया है. इस इबूक के बारे में विस्तार से पढ़ें (learn more)…
12वीं आर्ट्स के बाद स्नातक (Graduation) कोर्स
12वीं आर्ट्स के बाद स्नातक स्तरीय कोर्स करना ज्यादा अच्छा माना जाता है. कुछ प्रमुख सामान्य स्नातक और प्रोफेशनल कोर्स निम्नलिखित है:
1. बैचलर ऑफ आर्ट्स (B.A.)
बैचलर ऑफ आर्ट्स 3 साल का एक स्नातक कोर्स है. 12वीं आर्ट्स के बाद अधिकतर विद्यार्थी बीए ही करते हैं. इसमें आपको एक मेजर विषय चुनना होता है जिसे ऑनर्स विषय (honours subject) कहा जाता है.
बीए में कई तरह के स्पेशलाइजेशन भी उपलब्ध है. इसमें कुछ प्रमुख स्पेशलाइजेशन निम्नलिखित है:
- बीए साइकोलॉजी
- बीए इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
- बीए इकोनॉमिक्स
- बीए इंग्लिश लिटरेचर
- बीए सोशल वर्क
- बीए हिस्ट्री
- बीए फिलासफी
- बीए पॉलिटिकल साइंस
- बीए जोग्राफी
- बीए इंटरनेशनल रिलेशंस
चूंकि यह सभी स्नातक कोर्स है इसलिए आप इसे करने के बाद बहुत सारे स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा (जैसे UPSC, BPSC, आदि) दे सकते हैं.
2. बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (B.B.A.)
ये एक प्रोफेशनल कोर्स है यानी इस कोर्स में आपको कुछ हुनर (skill) सिखाए जाते हैं. जिससे इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपके लिए नौकरी पाना आसान हो जाता है. 12वीं आर्ट्स के बाद यह एक बहुत ही अच्छा प्रोफेशनल कोर्स है.
बीबीए दो तरह का होता है पहला जनरल बीबीए तथा दूसरा बीबीए स्पेशलाइजेशन. जनरल बीबीए में आपको मैनेजमेंट, एकाउंटिंग, बिजनेस लॉ, कम्युनिकेशन स्किल, इकोनॉमिक्स सहित अन्य कई विषय भी पढ़ाए जाते हैं. वही बीबीए स्पेशलाइजेशन में जिस विषय में आप स्पेशलाइजेशन कर रहे हैं उसी विषय पर ज्यादा फोकस किया जाता है.
प्रमुख बीबीए स्पेशलाइजेशन निम्नलिखित हैं:
- बीबीए इन एंटरप्रेन्योरशिप
- बीबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस
- बीबीए इन ह्यूमन रिसोर्स
- बीबीए इन मार्केटिंग
- बीबीए इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट
- बीबीए इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
- बीबीए इन ग्लोबल बिजनेस
- बीबीए इन मैनेजमेंट
- बीबीए इन अकाउंटिंग
- बीबीए इन हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर
इन सभी अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम के अंतिम साल (final year) में आपको इंटर्नशिप (internship) करना होता है. जिससे आपको कुछ प्रैक्टिकल नॉलेज भी हो जाता है.
3. बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (B.J.M.C.)
क्या आपको पत्रकारिता में रूचि है? अगर आपका जवाब हां है तो, 12वीं आर्ट्स के बाद ये आपके लिए उपयुक्त कोर्स है. यह भी 3 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स है, जिसके अंतर्गत 6 सेमेस्टर होते हैं.
प्रसिद्ध जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कॉलेज निम्नलिखित हैं:
- आई आई एफ ए मल्टीमीडिया
- सिंबोसिस सेंटर ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन
- सेंट जेवियर्स कॉलेज
- क्रिस्ट यूनिवर्सिटी
- जामिया मिलिया इस्लामिया
इस कोर्स को करने के बाद आप पत्रकारिता, प्रिंट मीडिया, टीवी प्रोडक्शन, पब्लिक रिलेशन (PR), मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग, आदि में करियर बना सकते हैं.
4. बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (B.H.M.)
ये 12वीं आर्ट्स के बाद एक बहुत ही मजेदार कोर्स है. आपके अंदर अगर मैनेजमेंट की क्वालिटी है तो यह कोर्स आपके लिए बहुत ही अच्छा है. यह कोर्स 3 से 4 साल तक का होता है.
कुछ प्रमुख होटल मैनेजमेंट कॉलेज निम्नलिखित हैं:
- इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग एंड न्यूट्रिशन, पूसा
- वेलकमग्रुप ग्रैजुएट स्कूल आफ होटल एडमिनिस्ट्रेशन, मणिपाल
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रिशन, लखनऊ
- ओरिएंटल स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट
- डॉ आंबेडकर इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग एंड न्यूट्रिशन, चंडीगढ़
बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट के बाद आप होटल मैनेजर, सेल्स मैनेजर, कैटरिंग ऑफिसर, फूड सर्विस मैनेजर आदि बन सकते हैं.
5. बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (B.C.A.)
जी आप सही पढ़े हैं, ये बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) ही लिखा हुआ है. यह एक कंप्यूटर एप्लीकेशन से जुड़ा कोर्स है, लेकिन इसे आर्ट्स वाले भी कर सकते हैं. हालांकि कुछ कॉलेज में सिर्फ साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास अभ्यर्थी को ही इस कोर्स में एडमिशन दिया जाता है. पर ज्यादातर कॉलेज ऐसा नहीं करते हैं. वहां सभी स्ट्रीम वाले स्टूडेंट्स इस कोर्स को कर सकते हैं. तो आप अगर 12वी आर्ट्स के बाद कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं तो आप बेझिझक इस कोर्स को कर सकते हैं.
अगर आप अच्छे कॉलेज से बीसीए करना चाहते हैं तो आपको प्रवेश परीक्षा (entrance exam) देना होगा.
बीसीए में एडमिशन के लिए कुछ प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम निम्नलिखित है:
- गीतम साइंस एडमिशन टेस्ट (GSAT)
- स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET)
- इंद्रप्रस्था यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (IPU CET)
- उत्तर प्रदेश स्टेट एंटरेंस एग्जामिनेशन (UPSEE)
- एसआरएम हरियाणा कॉमन एप्टिट्यूड टेस्ट (SRMHCAT)
इस कोर्स में आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (जैसे HTML, C, C++, Java, आदि) और डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम पढ़ाया जाता है.
6. इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स (BA + LLB)
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें दो कोर्स शामिल है. पहला बैचलर ऑफ आर्ट्स तथा दूसरा बैचलर ऑफ लेजिसलेटिव लॉ. इस कोर्स की अवधि 5 साल है. 12वी आर्ट्स के बाद यह एक बहुत ही बेहतरीन लॉ कोर्स है.
इस कोर्स में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है.
लॉ कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षा निम्नलिखित है:
- कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (CLAT)
- ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET)
- लॉ स्कूल ऐडमिशन टेस्ट (LSAT)
- यूपीईएस लॉ स्टडीज एपटिट्यूड टेस्ट (ULSAT)
- डी यू एलएलबी एंट्रेंस एग्जाम
इस कोर्स के पाठ्यक्रम (syllabus) में सोशलॉजी, इकोनॉमिक्स, इतिहास, आदि विषय के साथ-साथ कंपनी लॉ, क्राइम लॉ, ह्यूमन राइट, इंटरनेशनल लॉ आदि शामिल होता है.
12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स
डिप्लोमा एक जॉब ओरिएंटेड कोर्स होता है. यानी इस कोर्स को करने के बाद जॉब मिलने की संभावना सामान्य स्नातक स्तरीय कोर्स करने की तुलना में अधिक होता है. इसलिए आप अगर 12वीं कला के बाद जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं तो डिप्लोमा करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प है.
12वीं कला के बाद प्रमुख डिप्लोमा कोर्स निम्नलिखित है:
- डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स
- डिप्लोमा इन साइकोलॉजी
- डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed)
- डिप्लोमा इन 3D एनीमेशन
- डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म
- डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
- डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
- डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज
- डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स करने का एक फायदा यह भी है, की इस कोर्स को करने के बाद आपके पास कुछ हुनर आ जाता है. जिसकी मदद से आप फ्रीलांसिंग (freelancing) करके ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं डिप्लोमा के अलावा 12वी आर्ट्स के बाद आप शॉर्ट टर्म कोर्स भी कर सकते हैं.
12वीं आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरी सूची
जिस तरह 12वीं के बाद साइंस वाले ज्यादातर मेडिकल और इंजीनियरिंग की तरफ जाते हैं, कॉमर्स वाले बैंकिंग की तरफ जाते हैं, उसी तरह 12वीं के बाद आर्ट्स वाले ज्यादातर सरकारी नौकरी की ओर जाते हैं.
12वी आर्ट्स के बाद आपको मुख्यता ग्रेड बी और ग्रेड सी की जॉब मिलती है. 12वी आर्ट्स के बाद प्रमुख सरकारी नौकरी निम्नलिखित है:
- नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA)
- एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (CHSL)
- फॉरेस्ट गार्ड
- एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)
- इंडियन कोस्ट गार्ड
- इंडिया रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड
- एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड ग्रेड डी
ये भी पढ़ें > 12वीं के बाद रेलवे में प्रमुख जॉब और उनकी सैलरी
12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें – निष्कर्ष
12वी आर्ट्स के बाद स्नातक करना ज्यादा बेहतर है. स्नातक करने से आपके पास बहुत सारे करियर विकल्प होते हैं और कई सारे प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आप पात्र (eligible) हो जाते हैं.
आप अगर आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो 12वीं कला के बाद बीए कर ले. यह ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि इसके एग्जाम (UPSC CSE) में ज्यादातर आर्ट्स स्ट्रीम से जुड़े सवाल ही रहते हैं. इसके अलावा सिविल सेवा परीक्षा में जो आप ऑप्शनल सब्जेक्ट रखना चाहते हैं उसी विषय में ऑनर्स कर ले तो यह आपके लिए आम के आम और गुठलियों के भी दाम वाली बात हो जायेगी.
हालांकि 12वी आर्ट्स के बाद डिप्लोमा और अन्य शॉर्ट टर्म कोर्स करना भी एक अच्छा विकल्प है. इन कोर्सेज में आप कुछ हुनर सीख जाते हैं जिससे नौकरी मिलना आपके लिए आसान हो जाता है इसके अलावा इसकी मदद से आप फ्रीलांसिंग (freelancing) या अपना बिजनेस कर सकते हैं.
जिनके पास पैसे की दिक्कत है, आगे की पढ़ाई नहीं कर सकते हैं उनके लिए ट्वेल्थ आर्ट्स के बाद गवर्नमेंट जॉब एक बहुत ही अच्छा विकल्प है. 12वीं आर्ट्स के बाद मुख्यता ग्रुप सी और ग्रुप डी स्तर की नौकरी ही मिलती है.
अगर आप 12वीं साइंस, आर्ट्स तथा कॉमर्स के बाद किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के (बैचलर, डिप्लोमा, पैरामेडिकल, एवं कंप्यूटर) कोर्स, सरकारी परीक्षा एवं नौकरी के बारे में विस्तार से जानना चाहते है. तो आप हमारा eBook खरीद सकते है.
इस ईबुक में 12वीं के तीनों स्ट्रीम के बाद किए जाने वाले कोर्स और सरकारी नौकरियों के बारे में विस्तार से बताया गया है.
उम्मीद है कि इस पोस्ट से आपको 12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें अच्छे से मालूम हो गया होगा. अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कॉमेंट में जरूर पूछें एवं इस पोस्ट को उन लोगों तक शेयर करें जो अभी 12वीं आर्ट्स से पढ़ रहे है.
12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें – FAQs
अगर आप 12वीं न्यूनतम 50% के साथ पास किए हैं तो आप इंडियन एयरफोर्स के ग्रुप Y स्तर के नॉन टेक्निकल नौकरी पा सकते हैं.
12वीं पास कला वर्ग विषय के बालक को इंडियन एयर फोर्स में नौकरी पाने के लिए सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा देना होगा, फिर आपका फिजिकल फिटनेस टेस्ट, मेडिकल टेस्ट आदि होगा. अंत में चयनित अभ्यर्थी का मेरिट लिस्ट पब्लिश किया जाएगा जाएगा.
Arts subject लेकर पढ़ने से सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको विभिन्न प्रकार के विषय पढ़ने का मौका मिलता है. इसके अलावा इन विषयों को पढ़ने के लिए कोचिंग की भी जरूरत नहीं होती है. आप खुद से पढ़ कर समझ सकते हैं.
जो लोग सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ना सबसे ज्यादा मुफीद हैं. क्योंकि सिविल सर्विस एग्जाम में ज्यादातर सवाल इसी स्ट्रीम से पूछा जाता है.
12th आर्ट्स स्ट्रीम वाले डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed), जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, होटल मैनेजमेंट, बीबीए, बीए एलएलबी, आदि कोर्स कर सकते है.