भारतीय रेल को राष्ट्र की जीवन रेखा… (Lifeline to the Nation…) कहा जाता है. ये दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. इसमें 12,00,000 से भी ज्यादा लोग काम करते हैं. क्या आप भी 12th के बाद रेलवे में जॉब करना चाहते हैं. तो आइए विस्तार से जानते हैं कि 12वीं के बाद रेलवे में नौकरी कैसे पाएं?
अब भी बहुत लोगों का मानना है कि सरकारी नौकरी मिल जाए तो लाइफ सेट हो जाएगी. इसलिए कई सारे विद्यार्थी 12वीं के बाद ही सरकारी नौकरी पाने के फिराक में लग जाते हैं, और सरकारी नौकरी देने में रेलवे बहुत आगे है. इसके लिए उसकी प्रत्येक वर्ष कई सारी परीक्षाएं होती है.
इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे कि 12वीं के बाद रेलवे में नौकरी कैसे पाएं? जिसके अंतर्गत प्रमुख जॉब, योग्यता, सैलरी, आदि जानेंगे. अंत में रेलवे में जॉब पाने से जुड़े कुछ FAQs भी देखेंगे.
12वीं के बाद रेलवे में जॉब कैसे पाएं?
रेल मंत्रालय (ministry of railway) कई सारे रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड बनाए हैं, जो रेलवे में नए कर्मचारियों के भर्ती की पूरी प्रक्रिया आयोजित करती है. वर्तमान में कुल 21 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड्स (RRBs) है जो विभिन्न राज्यों में अपना काम कर रहे हैं.
RRBs रेलवे में भर्ती के लिए प्रत्येक वर्ष कई सारी परीक्षाएं आयोजित करती है, जिनमें से कुछ प्रमुख परीक्षा का नाम निम्नलिखित है:
- आरआरबी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी
- आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट एंड टेक्नीशियन
- आरआरबी ग्रुप डी
ऐसा नहीं है कि आप ये परीक्षा क्लियर करेंगे और आपको नौकरी मिल जाएगी. बल्कि इसमें परीक्षा क्लियर करने के बाद भी कई सारी प्रक्रिया होती है.
ये एग्जाम क्लियर करने के बाद मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तो सभी का होता है. इसके इसके अलावा टाइपिंग से जुड़े पोस्ट (जैसे स्टेनोग्राफर) के आवेदक का टाइपिंग टेस्ट तथा पुलिस से जुड़े पोस्ट (जैसे RPF) के आवेदक का फिजिकल मेजरमेंट भी होता है.
Rail Mein Job Kaise Paye? को अगर स्टेप्स में बांटना हो तो रेलवे में जॉब पाने के स्टेप्स कुछ इस प्रकार से हो सकते हैं.
- जो भी रेलवे परीक्षा देना चाहते हैं, उसकी योग्यता को जानें
- उस रेलवे परीक्षा के लिए आवेदन करें
- परीक्षा पास करें
- टाइपिंग या फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट पास करें
- मेडिकल एग्जामिनेशन मैं पास हो जाएं
- अपने डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करें
अगर आप इन सारे चरण में खड़े उतरते हैं तो आप जरूर रेलवे में जॉब पा सकते हैं.
12वीं के बाद रेलवे में नौकरी के लिए योग्यता
रेलवे में 4 ग्रुप होते हैं. ग्रुप A, ग्रुप B, ग्रुप C, एवं ग्रुप D. प्रत्येक ग्रुप के अंदर बहुत सारे पोस्ट होते हैं एवं उस पोस्ट पर भर्ती के लिए कई सारी परीक्षाएं भी होती है.
ग्रुप A के अंतर्गत अधिकारी (officers) स्तर की नौकरी होती हैं एवं इसमें भर्ती UPSC परीक्षा के द्वारा होता है. आपको पता ही होगा कि यूपीएससी के लिए न्यूनतम स्नातक होना अनिवार्य है.
रेलवे में ग्रुप सी और ग्रुप डी के अंतर्गत भर्ती रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा किया जाता है. इसके लिए आरआरबी मुख्यतः तीन परीक्षा आयोजित करती है
- RRB NTPC
- RRB ALP & Technician
- RRB Group D
RRB NTPC के लिए योग्यता
आरआरबी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के लिए आपका न्यूनतम 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके बाद आप इसके अंतर्गत आनेवाले विभिन्न अंडरग्रैजुएट पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आयु सीमा की बात करें तो आप की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.
RRB ALP & Technician के लिए योग्यता
इसके अंतर्गत 2 पद होते हैं. इन दोनों पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग होती है. ये शैक्षिक योग्यता निम्नलिखित है:
असिस्टेंट लोको पायलट के लिए शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट लोको पायलट के लिए आप निम्नलिखित में से न्यूनतम कोई एक कोर्स किया होना चाहिए.
- मैट्रिक
- 10वीं + आईटीआई
- कोर्स कंप्लीटेड एक्ट अप्रेंटिसेज (CCAA)
- डिप्लोमा
- इंजीनियरिंग में डिग्री
टेक्नीशियन से जुड़े पद के लिए शैक्षणिक योग्यता
आप अगर नीचे दिए गए कोर्स की सूची में से कोई एक कोर्स या कक्षा भी किए होंगे तो आप टेक्नीशियन से जुड़े पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- मैट्रिक
- 10वीं + ITI
- CCAA
- 12वीं साइंस (PCM)
- इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
ऊपर जो कोर्स बताए गए हैं वो पोस्ट के ऊपर निर्भर करते हैं, यानी जैसा पद होगा वैसे कोर्स की जरूरत पड़ेगी. लेकिन अभ्यर्थियों का न्यूनतम 10वीं पास तो होना ही चाहिए. इस तरह से असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन 10वीं के बाद रेलवे में बहुत ही अच्छी नौकरी है.
शैक्षणिक योग्यता के अलावा आयु-सीमा की बात करें तो, इन दोनों ही पद के लिए आवेदके की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
RRB Group D के लिए योग्यता
18 से 33 वर्ष के आवेदक इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता में आपका दसवीं के बाद आईटीआई होना चाहिए या नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेंनिंग (NCVT) के द्वारा आपके पास नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) होना चाहिए.
12th के बाद रेलवे में कौन-कौन सी जॉब होती है?
12वीं के बाद रेलवे में प्रमुख जॉब निम्नलिखित हैं:
- असिस्टेंट लोको पायलट
- टेक्नीशियन
- जूनियर टाइम कीपर
- ट्रैक मेंटेनर
- कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
- टिकट कलेक्टर
- जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
- असिस्टेंट पॉइंट मैन
- अकाउंट क्लर्क टाइपिस्ट
- ट्रेन क्लर्क
इनमें से किसी भी रेलवे जॉब को पाने के लिए आपको आरआरबी के ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
फिर एक या दो कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा और अगर जरूरत रही तो टाइपिंग स्किल टेस्ट भी होगा. फिर शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होगा.
12वीं के बाद रेलवे में नौकरी Salary
7वां केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) के अनुसार 12वीं के बाद मिलने वाली रेलवे में नौकरी की वेतन 29,000 से 50,000 तक होती है. जिसमें से असिस्टेंट लोको पायलट, टेक्नीशियन आदि जैसे बड़े पद की सैलरी ज्यादा होती है तो वहींं ट्रैक मेंटेनर, जूनियर टाइम कीपर, आदि की सैलरी कम होती है.
रेलवे में सैलरी तो अच्छी-खासी मिलती ही है इसके अलावा अन्य कई सारी सुविधाएं भी दी जाती है.
रेलवे में नौकरी करने के फायदे
रेलवे में नौकरी करने के प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं:
- सुरक्षित नौकरी
- अच्छी सैलरी
- अनुलाभ और भत्ते
- रहने के लिए फ्री क्वार्टर
- मुफ्त नाश्ता और खाना
- देशभर में सफर करने के लिए फ्री रेल पास
- कर्मचारियों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा
- सर्विस के दौरान ही कर्मचारियों की मृत्यु होने पर उनके परिवार में से किसी एक को रेलवे में नौकरी
- रिटायरमेंट के बाद पेंशन
उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट 12वीं के बाद रेलवे में नौकरी कैसे पाएं? उपयोगी लगा होगा. अगर इससे जुड़ा आपका का कोई प्रश्न है तो कॉमेंट में जरूर पूछें, एवं इस पोस्ट को उन लोगों तक शेयर करें जो 12वीं के बाद रेलवे में जॉब पाना चाहते हैं.
12वीं के बाद रेलवे में नौकरी – FAQs
अगर आप रेलवे के ग्रुप सी या ग्रुप डी में नौकरी करना चाहते हैं, तो इसके अंतर्गत आने वाले अधिकतर पदों के लिए आपको इसके आगे पढ़ाई करने की जरूरत नहीं है.
तो वहींं ग्रुप ए के अंतर्गत आने वाले अधिकतर पद तथा ग्रुप सी और डी के अंतर्गत आने वाले कुछ पद के लिए आपका स्नातक किया होना अनिवार्य है.
इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई करने से आपको रेलवे में टेक्नीशियन, वायरमैन, आदि की नौकरी मिल सकती है.
हां. आप आर्ट साइड से पढ़ने पर भी रेलवे में नौकरी कर सकते हैं. परंतु जो टेक्निकल पद है उसके लिए सिर्फ साइंस वाले ही आवेदन कर सकते हैं.
आप रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रेलवे में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आप अगर मेडिकल के क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट (PG) किए हुए हैं तो आप जनरल मेडिसिन, आप्थाल्मालॉजी, ईएनटी, अबस्ट्रिक्स और गैनोलॉजी के पद पर नौकरी पा सकते है.
रेलवे परीक्षा की कोचिंग के जरिए या सेल्फ स्टडी से अच्छे से तैयारी करें. पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें. रेलवे भर्ती के बारे में समाचार पत्र या विश्वशनीय वेबसाइट से जानकारी लेते रहे.