12वीं की परीक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी इसी उधेड़बुन में रहते हैं कि वे 12वीं के बाद क्या करें (what to do after 12th in hindi) के जो उनके लिए उपयुक्त रहेगा. विद्यार्थी के साथ-साथ उनके अभिवावक भी अपने बच्चों के लिए 12वीं के बाद एक अच्छा कोर्स (best course after 12th in hindi) चुनने को लेकर चिंतित रहते हैं.
12th के बाद कई सारे साधारण कोर्स, प्रोफेशनल कोर्स, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और कंप्यूटर कोर्स मौजूद हैं. इसके अलावा आप 12वीं के बाद सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं. इन सबके बारे में विस्तार से इसी पोस्ट में जानेंगे.
इस ब्लॉग पोस्ट में हमलोग 12वीं के तीनों स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट्स) के बाद मौजूद कोर्स के बारे में जानेंगे. इसके अलावा 12th ke baad govt job list भी देखेंगे एवं अंत में इससे जुड़े कुछ प्रश्न-उत्तर (FAQs) भी जानेंगे. हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद 12th ke baad kya kare की टेंशन खत्म हो जाएगी क्योंकि आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलने वाले हैं.
12वीं के बाद क्या करें?
12वीं के बाद साइंस (PCM) के विद्यार्थी B.Tech, B.Sc, आदि कर सकते हैं तथा PCB के विद्यार्थी MBBS, BDS, आदि कर सकते हैं. कॉमर्स के विद्यार्थीयों के लिए B.Com, CA, आदि करना ठीक रहेगा तो वहीं आर्ट्स के विद्यार्थीयों के लिए BA, BJMS, आदि उपयुक्त रहेगा.
अगर आप 12वीं साइंस, आर्ट्स तथा कॉमर्स के बाद किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के (बैचलर, डिप्लोमा, पैरामेडिकल, एवं कंप्यूटर) कोर्स, सरकारी परीक्षा एवं नौकरी के बारे में विस्तार से जानना चाहते है. तो आप हमारा eBook खरीद सकते है.
इस ईबुक में 12वीं के तीनों स्ट्रीम के बाद किए जाने वाले कोर्स और सरकारी नौकरियों के बारे में विस्तार से बताया गया है. इस इबूक के बारे में विस्तार से पढ़ें (learn more)…
आगे आपको स्ट्रीम के अनुसार (stream wise) 12th के बाद सही course बहुत सारे बताए जाएंगे, उनमें से आप अपने इच्छा के अनुसार कोई भी कोर्स चुन सकते हैं.कोई भी कोर्स चुनने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी इकट्ठा करलें जैसे की कोर्स की फीस कितनी हैं, इसके बाद क्या करियर विकल्प हैं, कौन-कौन से टॉप कॉलेज इस कोर्स को करवाते हैं, इत्यादि.
12th Ke Baad Kya Kare Science Student
12th के बाद साइंस स्टूडेंट के पास कई सारे अच्छे कोर्स को करने का विकल्प होता है. जैसे MBBS, BDS, B.Sc, B.Tech, B.Arch, आदि.
12th साइंस स्ट्रीम दो हिस्सों में बटा होता है:
- PCM : Physics, Chemistry & Mathematics
- PCB : Physics, Chemistry & Biology
12th PCM के बाद क्या करें?
ज्यादातर 12th PCM के स्टूडेंट इंजीनियरिंग की ओर जाते हैं. जो छात्र प्रोफेसर बनना चाहते हैं या रिसर्च के क्षेत्र में जाना चाहते हैं वे B.Sc करते हैं. इसके अलावा PCM के विद्यार्थी कॉमर्स और आर्ट्स के भी लगभग सभी कोर्स कर सकते हैं.
12th PCM के बाद प्रमुख कोर्स निम्नलिखित हैं:
- बैचलर इन टेक्नोलॉजी (B.Tech)
- बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
- NDA
- बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch)
- बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
- मर्चेंट नेवी (B.Sc. Nautical Science)
- Pilot (इंडियन फ्लाइंग स्कूल्स 2-3 साल का CPL प्रोग्राम करवाती हैं)
- Railway Apprentice Exam (चयन के बाद 4 साल का प्रशिक्षण)
आप को भी अगर 12वीं (PCM) के बाद इंजीनियरिंग करने का इरादा है तो आपको अभी से ही JEE Main की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि सभी टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में जेईई मेन के स्कोर के आधार पर ही B.Tech में एडमिशन मिलता है.
आप अगर IIT में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको जेईई मेन के साथ-साथ जेईई एडवांस भी निकालना होगा.
12th PCB के बाद क्या करें?
ज्यादातर वही विद्यार्थी 12वीं PCB से करते हैं, जो डॉक्टर या फार्मासिस्ट बनना चाहते हैं. डॉक्टर बनने के लिए आप MBBS, BDS, आदि कर सकते हैं.
इसके अलावा आप बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कर सकते हैं. ये Trending Careers में से एक है और इसमें कंपटीशन भी ज्यादा नहीं है.
12वीं पीसीबी के बाद कई प्रतिष्ठित (reputed) करियर मिलते हैं. इसके बाद आपको अस्पताल, साइंस लैब, रिसर्च इंस्टीट्यूट, आदि में नौकरी मिल सकती हैं. या आप अपना क्लीनिक खोलकर भी प्रैक्टिस कर सकते हैं.
12th PCB के बाद प्रमुख कोर्स निम्नलिखित हैं:
- बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)
- बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
- बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)
- बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)
- बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)
- बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
- बीएससी इन एग्रीकल्चर
- बी. फार्मा
- बायोटेक्नोलॉजी
- Bioinformatics
- बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
- माइक्रोबायोलॉजी
- जेनेटिक्स
- एनवायरनमेंटल साइंस
- Forensic Science
- नर्सिंग
- बैचलर ऑफ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री (B.V.Sc. & AH)
ऊपर बताए गए कोर्स में से अगर आप MBBS, BDS, BHMS या BUMS करना चाहते हैं तो आपको इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए NEET एग्जाम पास करना होगा. फिर नीट के स्कोर के हिसाब से एडमिशन मिलेगा.
आप अगर 12वीं पीसीबी के बाद जल्दी नौकरी पाना चाहते है तो आप पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं. ये जॉब ओरिएंटेड कोर्स होते हैं. इसकी फीस और अवधि दोनों मुख्यत: कम होती है.
ये भी पढ़ें > NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स
12th PCB के बाद प्रमुख पैरामेडिकल (Paramedical) कोर्स निम्नलिखित हैं :
- बीएससी इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी
- बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
- बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी
- B.Sc. OTT (Operation Theature Technology)
- बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी
- बीएससी इन MLT (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)
- बीएससी इन रेडियोग्राफी
- बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
- Bachelor of Science in Audiology and Speech-Language Pathology (BSALP)
- बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी
- बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी
- बीएससी इन ऑप्टोमेट्री
- बीएससी इन अनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी
ये भी पढ़ें > अब 12वीं के बाद CUET के माध्यम से होगा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन, जानें CUET से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां
12th Commerce Ke Baad Kya Kare?
12th commerce के बाद आप फाइनेंस, मैनेजमेंट, लॉ, आदि से जुड़े हुए कई कोर्स कर सकते हैं.ज्यादातर विद्यार्थी 12वीं कॉमर्स के बाद B.Com करते हैं. कुछ विद्यार्थी 12वीं कॉमर्स के बाद ज्यादा कोर्स के बारे में पता न होने के कारण वे बीकॉम करते हैं. B.Com यकीनन एक अच्छा कोर्स है लेकिन इसके अलावा भी कई सारे कोर्सेज है. आईए उन कोर्सेज के बारे में जानते हैं.
12th Commerce Ke Baad Best Course
12th कॉमर्स के बाद प्रमुख कोर्स निम्नलिखित हैं :
- B.Com (General)
- B.Com (Hons.)
- बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS)
- बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)
- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
- बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB)
- चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)
- कंपनी सेक्रेटरी (CS)
- सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP)
- कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)
इसमें से B.Com LLB में एडमिशन लेने के लिए आपको CLAT परीक्षा पास करनी होगी.
12th Ke Baad Kya Kare Arts Student
12th के बाद आर्ट्स स्टूडेंट निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं :
- बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA)
- बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (BA LLB)
- बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)
- बैचलर ऑफ एलीमेंटरी एजुकेशन (B.El.Ed)
- बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW)
- बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA)
- बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM)
- बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
विस्तार से पढ़ें > 12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें? डिप्लोमा, बैचलर या सरकारी नौकरी
12वीं साइंस, आर्ट्स तथा कॉमर्स के बाद कुछ प्रमुख बैचलर डिग्री नीचे की तालिका में दिया जा रहा है.
साइंस | आर्ट्स | कॉमर्स |
B.Tech | BA | CA |
B.Arch | BA LLB | B.Com |
B.Sc | BJMC | CS |
MBBS | B.El.Ed | BBA |
BDS | BHM | CMA |
डिप्लोमा कोर्स 12वीं के बाद
12वीं के बाद अगर आप जल्दी नौकरी पाना चाहते है तो आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. ये जॉब ओरिएंटेड 1 से 3 साल तक का कोर्स होता है.
12वीं साइंस के बाद डिप्लोमा कोर्स
- डिप्लोमा इन नर्सिंग
- डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी
- डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स
12वीं कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कोर्स
- डिप्लोमा इन फाइनेंशियल
- डिप्लोमा इन अकाउंटिंग
- डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
Trending ⬇️
NEET PG 2023: पात्रता, एग्जाम पैटर्न, पाठ्यक्रम और काउंसलिंग
12वीं आर्ट्स के बाद डिप्लोमा कोर्स
- डिप्लोमा इन 3D एनिमेशन
- डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग
- डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया
- डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग
- डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
- डिप्लोमा इन साउंड रिकार्डिंग
- डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म
12वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची
12th के बाद प्रमुख कंप्यूटर कोर्स निम्नलिखित है:
- वेब डिजाइनिंग / वेब डेवलपमेंट
- ग्राफिक डिजाइनिंग
- डिजिटल मार्केटिंग
- मोबाइल एप डेवलपमेंट
- ई – अकाउंटिंग (taxation)
- Tally ERP 9
- साइबर सिक्योरिटी कोर्स
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- एडवांस्ड डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
- बेसिक कंप्यूटर कोर्स
- कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट (CCC)
- एडवांस्ड डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सर्टिफिकेशन कोर्स
- आईटीआई इन कंप्यूटर
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
ये भी पढ़ें > 12वीं के बाद 10 बेहद उपयोगी शॉर्ट टर्म (short term) कोर्स
12th Ke Baad Job
12th Ke Baad Govt Job List
- इंडियन आर्मी ऑफिसर
- इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर
- एयरमैन
- इंडियन नेवी ऑफिसर
- कांस्टेबल
- राज्य (state) पुलिस
- लोअर डिविजनल क्लर्क
- जूनियर सेक्रेटरीएट असिस्टेंट
- पोस्टल असिस्टेंट
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- स्टेनोग्राफर ग्रेड C & D
- शॉर्टिंग असिस्टेंट
- कोर्ट क्लर्क
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)
- कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
- अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट
- जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
- जूनियर टाइम कीपर
- ट्रेनिंग क्लर्क
- असिस्टेंट लोको पायलट
अगर आप 12वीं साइंस, आर्ट्स तथा कॉमर्स के बाद किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के (बैचलर, डिप्लोमा, पैरामेडिकल, एवं कंप्यूटर) कोर्स, सरकारी परीक्षा एवं नौकरी के बारे में विस्तार से जानना चाहते है. तो आप हमारा eBook खरीद सकते है.
इस ईबुक में 12वीं के तीनों स्ट्रीम के बाद किए जाने वाले कोर्स और सरकारी नौकरियों के बारे में विस्तार से बताया गया है.
उम्मीद है कि अब आप 12वीं के बाद क्या करें? (inter ke baad kya kare) वाली कन्फ्यूजन से निकल गए होंगे. आप 12वीं के बाद क्या करना चाहते हैं? कमेंट में जरूर बताएं. ये पोस्ट उनलोगों को शेयर करें जो 12वीं के बाद कोर्स चुनने को लेकर चिंतित हैं.
12वीं के बाद क्या करें से जुड़ा FAQs
12th के बाद आप BBA, BCA की तरह अन्य कई अंडरग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं. अगर आप जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं तो फिर आप डिप्लोमा या कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं.
PCM वालों के लिए B.Tech, B.E और B.Sc सबसे अच्छा कोर्स माना जाता हैं, वहीं PCB वालों के लिए MBBS, BDS और फार्मेसी.
आर्ट्स वालों के लिए BA, BFA एवं BA LLB सबसे अच्छा कोर्स है तथा कॉमर्स वालों के लिए BBA, B.Com और CA बहुत अच्छा कोर्स है.
12वीं की परीक्षा के रिजल्ट आने के तुरंत बाद से एडमिशन शुरू हो जाता है और ये एडमिशन जुलाई/अगस्त तक चलता है.
12वीं के बाद स्पोर्ट्स लाइन में जाने के लिए आप बीएससी स्पोर्ट्स एंड एक्सरसाइज साइंस, डिप्लोमा एंड स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन, बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, बीबीए इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, आदि में से कोई एक कोर्स कर सकते है.
भारत में 12वीं के बाद जेईई मेन, नीट (NEET), एनडीए परीक्षा, कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (CLAT), कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट (CPCT), कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET), आदि प्रतियोगी परीक्षाएं (competitive exam) होती है.
12वीं के बाद रिसर्च के क्षेत्र में जाने के लिए आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), IIST, IISER या IITs में से किसी एक में एडमिशन ले सकते हैं. ये सभी भारत के टॉप रिसर्च इंस्टिट्यूट हैं.
अगर आप ऊपर बताया गए रिसर्च इंस्टिट्यूट में आपका एडमिशन ना हो पाए तो किसी अच्छे यूनिवर्सिटी से बीएससी, एमएससी और पीएचडी कर लें. इसके बाद आप इस देश में या विदेश में वैज्ञानिक (scientist) के पोस्ट के लिए जा सकते हैं.
कलेक्टर बनने के लिए 12वीं के बाद आपको किसी भी विषय से स्नातक उत्तीर्ण (graduate) करना चाहिए. फिर UPSC की परीक्षा पास करनी होगी.
यूपीएससी में टॉप रैंक आने पर आपको आईएस का पद मिलेगा. फिर कुछ प्रमोशन मिलने के बाद आपको कलेक्टर का पद मिल सकता है.
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए 12वीं के बाद सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पूरा करें. फिर जब कभी भी सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकले तो उसके लिए आवेदन करें.
एग्जाम पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट भी होगा. कुछ राज्यों में इन सब के बाद इंटरव्यू भी होता है सभी चरण को अच्छे से पास कर लेने के बाद आपका नाम मेरिट लिस्ट में आ जाएगा और आप सब इंस्पेक्टर बन जाएंगे.
आपके लिए 5 बहुत ही उपयोगी आर्टिकल ⬇️
- 12वीं के बाद टॉप 10 शॉर्ट टर्म कोर्स
- ये 15 जॉब ओरिएंटेड कंप्यूटर कोर्स आप 12वीं के बाद कर सकते हैं
- 12वीं के बाद क्या करें – Complete Guide [eBook]
- NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स
- 12वीं के बाद 8 प्रमुख सरकारी नौकरी (Govt Jobs)
विद्यार्थियों के लिए उपयोगी ऐसे और भी पोस्ट नियमित रूप से पाने के लिए कृपया आप हमारे न्यूज़लेटर (Newsletter) को सब्सक्राइब करें.
सर आपका आर्टिकल बहुत ही सुंदर है thank you so much sir and good luck
धन्यवाद 🤗
Very good
बहुत अच्छा लिखा है आपने आपके साईट जैसा मैंने भी एक साईट बनाया है
Great!
Mera parai chorne ki 7sal hogaya kya mai dubara parai suru kar sakta hu,B.A 1st year philosophy honours tha
Haa,
Aap apne college/University se baat karke dekhiye. Jyada chance hai ke wo aapko re admission ke liye kahenge.
इस लेख में लड़कियों के लिए बेहतर क्या रहेगा यह भी आपको अच्छे से उल्लेख करना चाहिए ।
आपके सुझाव के लिए शुक्रिया.
IPS
अगर आप IPS बनना चाहते है तो ये पोस्ट पढ़ सकते हैं ⬇️
IPS Kaise Bane? आईपीएस अधिकारी बनने के विषय में सम्पूर्ण जानकारी
12th(PCM)- diploma in electric, mechanical and sivil engineer ka course kaise kare
Aap jis college mein diploma karna chahte hai waha ka admission process jaan kar usmein admission ke liye apply kare.
Kuchh college mein aapko admission ke liye entrance test bhi dena hota hai, to uski abhi se hi taiyari shuru kar dein.
12th ke bad kya krna chahiye sir college ya other?
College karna jyada better hoga.
Very nice
Glad to hear it.
MBBS
Hi sar l am Ajeet Kalme
Hi,
Kaise ho Ajeet?
Fashion design ka course kese kre
Thanks for your comment.
हम जल्द इस पर भी एक पोस्ट लिखेंगे. आप पुश नोटिफिकेशन (bell icon 🔔) सब्सक्राइब कर लें. जब भी पोस्ट पब्लिश होगी आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा.
Mujhe Kisi badi company me manager ya Ceo ya gm ki job chayiye toh me kitna padna hoga aur Konsa course kru
Manager banne ke liye kai sare course hai, jismein se MBA sabse jyada famous hai.
Abhi agar aap 12th mein hai to iske baad BBA kar sakte hai, fir uske baad MBA.
Police