पहले लड़कियों को भारतीय वायुसेना में जाने की इजाजत नहीं थी, पर अब है. तो आइए विस्तार से जानते हैं कि महिला 12वीं के बाद एयरफोर्स में कैसे जाए?
एक अध्ययन के अनुसार, विश्व में सर्वाधिक महिला पायलट भारत में ही है, और जाए भी क्यों नही. देश की सेवा करना तो गर्व की बात है ही इसके अलावा सरकारी नौकरी होने के नाते इसमें अच्छी सैलरी मिलने के साथ-साथ जॉब सिक्योरिटी भी रहती है.
इस पोस्ट में हमलोग 12वीं पास महिला के लिए वायुसेना में जाने की पूरी प्रक्रिया जानेंगे एवं अंत में इससे संबंधित कुछ प्रश्न व उनके उत्तर (FAQs) भी देखेंगे. तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें.
Table of Contents
12वीं पास महिला के लिए एयरफोर्स में जाने के तरीके
12वीं के बाद लड़कियां एनडीए, एयरफोर्स ग्रुप एक्स और अग्निवीर वायु परीक्षा के जरिए वायुसेना में नौकरी पा सकती है. आइए अब इन तीनों परीक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जान लेते है.
1. NDA Exam
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) थल सेना (army), जल सेना (navy) और वायु सेना में नए अभ्यर्थी की भर्ती के लिए एनडीए परीक्षा आयोजित करती है.
NDA का फुल फॉर्म National Defence Academy होता है, और इसकी स्थापना आजादी के सात साल बाद 1954 में हुई थी.
इस परीक्षा के लिए आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, परंतु परीक्षा ऑफलाइन में ही पेन और पेपर मोड में होगी.
एनडीए एग्जाम में कुल दो पेपर होता है. पहला (पेपर 1) गणित का तथा दूसरा (पेपर 2) सामान्य जागरूकता टेस्ट (GAT) का. इन दोनों पेपर को पास कर लेने के बाद अंत में 900 अंक का एसएसबी इंटरव्यू होता है.
2. Airforce Group X Exam
एयरफोर्स ग्रुप एक्स्स परीक्षा भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा अपने यहां विभिन्न टेक्निकल पद पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है.
आप भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए बनाई गई वेबसाइट (airmenselection.cdac.in) पर जाकर इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. अच्छी बात यह है कि ये परीक्षा भी ऑनलाइन ही होती है.
इसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा होती है, फिर फिजिकल फिटनेस टेस्ट और अंत में मेडिकल टेस्ट होता है.
2. Agniveer Vayu Exam
अग्निवीर वायु परीक्षा भी भारतीय वायुसेना ही आयोजित करवाती है, और इस परीक्षा के माध्यम से आप 4 साल तक इंडियन एयरफोर्स में नौकरी कर सकते हैं.आप इस परीक्षा के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट (agnipathvayu.cdac.in) पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
लड़कियों के लिए 12वीं के बाद वायुसेना में जाने के लिए योग्यता
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
एनडीए एग्जाम के जरिए वायुसेना में जाने के इच्छुक महिला के लिए 12वीं साइंस से जिसमें फिजिक्स और गणित भी एक विषय के रूप में हो से पास होना अनिवार्य है.
न्यूनतम 50% से 12वीं पास अभ्यर्थी एयरफोर्स ग्रुप एक्स एग्जाम दे सकते हैं. बशर्ते कि उसके 12वीं के विषयों में गणित फिजिक्स और अंग्रेजी भी शामिल हो.
वहीं किसी भी संकाय (stream) से न्यूनतम 50% अंक के साथ 12वीं पास अभ्यर्थी अग्निवीर वायु परीक्षा दे सकते हैं.
आयु सीमा (Age Limit)
एनडीए परीक्षा के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु 16.5 वर्ष तथा अधिकतम आयु 19.5 वर्ष होनी चाहिए.
एयरफोर्स ग्रुप एक्स परीक्षा में शामिल होने के लिए 21 साल तक के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं. CLAT की तरह इस परीक्षा के लिए भी अभी तक कोई न्यूनतम आयु तय नहीं की गई है.
17.5 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक के अभ्यर्थी अग्निवीर वायु परीक्षा देने के लिए पात्र (eligible) है.
परीक्षा | शैक्षणिक योग्यता | आयु सीमा |
एनडीए | 12वीं साइंस (फिजिक्स एवं गणित) | 16.5 से 19.5 वर्ष |
एयरफोर्स ग्रुप एक्स | 12वीं साइंस (गणित, फिजिक्स एवं अंग्रेजी) | 21 वर्ष |
अग्निवीर वायु | 12वीं (सभी संकाय) | 17.5 से 21 वर्ष |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)
सिर्फ अविवाहित (unmarried) महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी ही भारतीय वायुसेना में 12वीं स्तर की नौकरी पा सकते हैं.
लंबाई (Height)
12वीं के बाद वायुसेना में नौकरी पाने के लिए महिला अभ्यर्थी की लंबाई 152 सेंटीमीटर तथा पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई 152.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
महिला 12वीं के बाद एयरफोर्स में कैसे जाए – चयन प्रक्रिया
12वीं के बाद एयरफोर्स में जाने के लिए महिलाओं को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करना होता है, और फिर उसके बाद एसएसबी इंटरव्यू.
अगर पोस्ट के अनुसार फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट जरूरी हो तो वह भी होता है, और अंत में ट्रेनिंग के बाद अभ्यर्थियों को जॉब प्रोफाइल बता कर उसकी भर्ती कर ली जाती है.
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट महिला 12वीं के बाद एयरफोर्स में कैसे जाएं (how to join indian airforce after 12th for female in Hindi) पसंद आया होगा, अगर इससे संबंधित आपका कोई प्रश्न है तो कमेंट में जरूर पूछे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
12वीं पास महिला के वायुसेना में जाने से संबंधित प्रश्न (FAQs)
क्या 12वीं के बाद लड़कियां एयरफोर्स जॉइन कर सकती है?
हां बिल्कुल 12वीं के बाद लड़कियां एयरफोर्स ज्वाइन कर सकती है.
12वीं के बाद एक महिला को वायुसेना में नौकरी कैसे मिल सकती है?
12वीं के बाद एक महिला को वायुसेना में एनडीए, एयरफोर्स ग्रुप एक्स तथा अग्निवीर वायु परीक्षा के जरिए नौकरी मिल सकती है.
वायुसेना के लिए लड़कियों की योग्यता क्या है?
वायुसेना के लिए लड़कियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है तथा न्यूनतम आयु सीमा 16.5 वर्ष है.