AI में करियर कैसे बनाएँ - एक प्रैक्टिकल गाइड [eBook]

अगर आप AI के क्षेत्र में मौजुद विभिन्न करियर विकल्प, ऑनलाइन काम (जैसे ब्लॉगिंग, यूट्यूब, आदि) में एआई टूल का इस्तेमाल और इस क्षेत्र में स्टार्टअप के मौके के बारे में विस्तार से जानना चाहते है. तो आप हमारा ये eBook खरीद कर पढ़ सकते है.

इस ईबुक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए योग्यता, स्किल, कोर्स, टॉप यूनिवर्सिटीज, आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है.

AI Mein Career Kaise Banaye - A Practical Guide (eBook)

मैं आशा करता हूँ कि यह ईबुक एआई में अपना करियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में काम करेगी.

ये EBOOK किनके लिए हैं:

  • कोई भी विद्यार्थी जो नए करियर विकल्प के बारे में जानना चाहते है.
  • 12वीं साइंस के छात्र-छात्रा जो एआई के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है.
  • ब्लॉगर, यूट्यूबर, फ्रीलांसर सहित अन्य ऑनलाइन क्रिएटर जो अपने काम में एआई टूल का इस्तेमाल करना चाहते है.
  • कोई भी व्यक्ति जो इस क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू करना चाहता हो.
  • अभिवावक जो अपने बच्चे के लिए सही करियर विकल्प को चुनने को लेकर चिंतित है.
  • शिक्षक जो अपने छात्र-छात्राओं को आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस में मौजुद करियर विकल्प के बारे में बताना चाहते हो.
  • करियर काउंसलर जो एआई के क्षेत्र में मौजुद विभिन्न करियर विकल्प जानना चाहते हो.

इस इबुक की विशेषताएं:

  • बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है, जो कि आपको आसानी से समझ में आ जाएगा.
  • इसमें एआई के क्षेत्र में मौजुद विभिन्न करियर विकल्प के बारे में विस्तार से बताया गया है.
  • एआई के क्षेत्र की प्रमुख नौकरी के अलावा ऑनलाइन काम (जैसे ब्लॉगिंग, यूट्यूब, आदि) में एआई टूल का इस्तेमाल और इस क्षेत्र में स्टार्टअप के मौके की भी जानकारी दी गई है.
  • इसमें 30 से भी ज्यादा महत्वपूर्ण एआई टूल्स और सॉफ्टवेयर बताए गए जो आपके पर्सनल और प्रोफेशनल दोनो लाइफ को बहुत आसान बना देगा.

AI Mein Career Kaise Banaye - A Practical Guide (eBook)

इस eBook से जुड़ा अगर आपका कोई सवाल है तो हमें ईमेल  करें.

हमारा ईमेल है: contact[at]studenthalt[dot]com

इस तरह के और भी eBook पढ़ने के लिए आप हमारे स्टोर; Student Halt – Store पर विजिट करें. इस स्टोर पर इसी तरह के और भी प्रॉडक्ट समय समय पर लाते रहेंगे.

हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ