मो. सालेहुज्जमा (Md Salehuzzma) इस ब्लॉग (studenthalt.com) के संस्थापक और प्रमुख लेखक है. इन्हें विभिन्न परीक्षा, कोर्स, करियर विकल्प आदि के बारे में जानना और उस जानकारी को लिखकर दूसरों तक पहुंचाना बहुत पसंद है. इसके अलावा इन्हें तकनीक में भी बहुत रुचि है.
उन्होंने मिल्लत कॉलेज से अपना इंटर (science stream) तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से BBA किया है. इसके अलावा उन्होंने गूगल द्वारा जारी किया गया Fundamentals of Digital Marketing कोर्स भी किया हुआ है. जिससे ब्लॉगिंग करना उनके लिए आसान हो गया.
उनके ब्लॉगिंग का सफर जुलाई 2018 में ही शुरू हो गया था. लेकिन सही जानकारी और संसाधन (resource) न होने के कारण उनका कई सारा ब्लॉग असफल हो गया जिसे बाद में बंद करना पड़ा. उसके बाद दिसंबर 2020 में उन्होंने ये ब्लॉग (studenthalt.com) बनाया जो आप लोगों के सहयोग से बहुत अच्छा चल रहा है. आप Blogger पर उनका प्रोफाइल देख सकते हैं.
हमसे जुड़ें/संपर्क करें
आप निम्न माध्यम से हमसे जुड़/संपर्क कर सकते हैं.
मो. सालेहुज्जमा द्वारा लिखा गया सभी आर्टिकल नियमित रूप से पाने के लिए आप हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब कर सकते हैं.