eBook AI Mein Career Kaise Banaye - A Practical Guide (eBook)

AMU Entrance Exam Form 2021 _कोर्स, फीस और आवेदन प्रक्रिया

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) भारत की सबसे पुरानी और मशहूर यूनिवर्सिटी में से एक हैं. यह एक केंद्रीय (central) यूनिवर्सिटी है, जिसकी स्थापना 1920 में सर सय्यद अहमद खां द्वारा की गई थी. तो आइए अब AMU प्रवेश परीक्षा फॉर्म 2021 के बारे में जानते हैं.

इसमें एडमिशन के लिए बहुत ही कंपटीशन होती हैं. विदेश के विद्यार्थी भी इसमें पढ़ने आते हैं. आप भी अगर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको AMU Entrance Exam Form 2021 भरना होगा. जिसकी पूरी प्रक्रिया भी इसी ब्लॉग पोस्ट में बताई गई हैं.

AMU Entrance Exam Form

इस ब्लॉग पोस्ट में आपको एमएमयू एडमिशन फॉर्म 2021 भरने की पूरी प्रक्रिया और इनसे जुड़ी हुई बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी बताई जाएगी. तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें.

AMU में कुल फैकल्टी (Faculty)

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में कुल 13 फैकल्टी हैं, जिनके नाम निम्नलिखित हैं :

  1. लॉ
  2. साइंस
  3. आर्ट्स
  4. कॉमर्स
  5. मेडिसिन
  6. थियोलॉजी
  7. लाइफ साइंस
  8. सोशल साइंस
  9. यूनानी मेडिसिन
  10. इंटरनेशनल स्टडीज
  11. एग्रीकल्चरल साइंस
  12. मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च
  13. इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी

प्रत्येक फैकल्टी के अंतर्गत कई सारे डिपार्टमेंट्स आते हैं.

इस यूनिवर्सिटी के अंतर्गत कई सारे कॉलेज, इंस्टीट्यूट, सेंटर और स्कूल आते हैं. जैसे वूमेंस कॉलेज, जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, आदि.

AMU Entrance Exam Form 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां (Dates)

क्र. स.कोर्स का नामऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (Late fees के साथ) टेस्ट फीस (₹)
1.11th (Science/Diploma) 10 जुलाई, 202117 जुलाई, 2021650
2.11th (Arts/Commerce) 10 जुलाई, 202117 जुलाई, 2021650
3.B.A (Hons.)08 जुलाई, 202115 जुलाई, 2021550
4.B.Sc (Hons.)08 जुलाई, 202115 जुलाई, 2021550
5.B.Com (Hons.)08 जुलाई, 202115 जुलाई, 2021550
6.B.Tech14 जुलाई, 202121 जुलाई, 2021750
7.B.Arch14 जुलाई, 202121 जुलाई, 2021850
8.B.E. (Evening)14 जुलाई, 202121 जुलाई, 2021550
9.M.Tech20 जुलाई, 202127 जुलाई, 2021550
10.B.A. LLB14 जुलाई, 202121 जुलाई, 2021750
11.MBA/I.B/I.B.F12 जुलाई, 202119 जुलाई, 2021750
12.M.A/M.Sc20 जुलाई, 202127 जुलाई, 2021550
13.B.Ed12 जुलाई, 202119 जुलाई, 2021550
14. B.A (Theology)20 जुलाई, 202127 जुलाई, 2021550
15.B.A (Foreign Language)14 जुलाई, 202121 जुलाई, 2021550
16.B.Sc (Agriculture)14 जुलाई, 202121 जुलाई, 2021550

AMU में एडमिशन से जुड़ी हुई और भी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप www.amutestinfo.com पर विजिट कर सकते हैं.

AMU Entrance Exam Form 2021 भरते समय अपलोड करने वाले आवश्यक दस्तावेज

AMU प्रवेश परीक्षा फॉर्म 2021 भरते समय ये निम्नलिखित दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करना होगा.

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मार्क शीट/ ग्रेड शीट
  • स्पेशल कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि हो)
  • एंट्रेंस स्कोरकार्ड (यदि हो)
  • नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (यदि एंप्लॉयड हो)

आवेदन फॉर्म भरने से पहले सुनिश्चित करें

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म 2021 भरने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही है. यह आवेदन आप सिर्फ यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर की वेबसाइट (www.amucontrollerexams.com) पर जाकर ही कर सकते हैं.

आवेदन करने से पहले आप यूनिवर्सिटी की एमएमयू एडमिशन फॉर्म 2021 भरने के लिए जारी की गई गाइडलाइन ( जो आपको ऊपर बताई गई वेबसाइट पर ही मिल जाएगी) को पूरा पढ़ लें, समझ लें और उसका पालन करते हुए ही आवेदन करें.

AMU प्रवेश परीक्षा फॉर्म 2021 भरते समय जिन दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है, उनको पहले से ही स्कैन करके रखें.

वैसे विकलांग अभ्यर्थी जिसकी विकलांगता (disability) 40% हो, उनको टेस्ट फीस में कुछ छूट दी जाएगी. इसलिए वैसे अभ्यर्थी विकलांगता को सत्यापित करने वाले दस्तावेज अपने पास जरूर रखें.

AMU Entrance Exam Form 2021 भरने की प्रक्रिया

AMU एग्जाम कंट्रोलर (www.amucontrollerexams.com) के वेबसाइट पर जाकर आप ये 8 स्टेप फॉलो करके एएमयू आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

स्टेप 1. नए यूजर के तौर पर खुद को रजिस्टर करें

अपना सही ईमेल आईडी सबमिट करके खुद को रजिस्टर करें. ये सुनिश्चित कर लें कि आपके द्वारा दिया गया ईमेल आईडी चालू हो. क्योंकि यूजरनेम, पासवर्ड आदि आपको इसी इमेल आईडी के माध्यम से मिलेगी.

सभी अभ्यर्थी अपना अलग-अलग रजिस्ट्रेशन करेंगे.

कई कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए भी एक ही रजिस्ट्रेशन काफी हैं.

रजिस्ट्रेशन करते समय आपको ये निम्नलिखित जानकारी देनी होगी :

  • यूजरनेम
  • पासवर्ड
  • ईमेल आईडी
  • अभ्यर्थी का नाम (सर्टिफिकेट के अनुसार)

स्टेप 2. रजिस्टर्ड अकाउंट में साइन इन करें

अपना यूजरनेम और पासवर्ड सबमिट कर साइन इन (sign in) करें. यदि आप पासवर्ड भूल चुके है तो ‘Forgot Password’ पर क्लिक करें.

स्टेप 3. अपने प्रोफाइल को अपडेट करें

AMU Entrance Exam Form 2021 में अपने प्रोफाइल को अपडेट करने के लिए ये निम्नलिखित जानकारी भरें :

  • यूजरनेम*
  • ईमेल आईडी*
  • अभ्यार्थी का नाम*
  • वैक्लिप ईमेल आईडी
  • आधार नंबर
  • माता का नाम*
  • पिता का नाम*
  • जन्म तिथि*
  • लिंग (Gender)*
  • मोबाइल नंबर*
  • वैक्लिप मोबाइल नंबर
  • तत्कालिक पता (Correspondence address)*
  • स्थायी पता*
  • राष्ट्रीयता*
  • धर्म*
  • हॉस्टल (चाहिए या नहीं)*

इनमें से जिस पर तारा का निशान (asterisk mark *) हैं, वो जानकारी देना अनिवार्य (mandatory) हैं.

Application Process_ AMU Entrance Exam Form 2021

जब आप प्रोफाइल में सभी अनिवार्य जानकारी भर देंगे, तो आपको उसका रिव्यू दिखाया जाएगा. उस रिव्यू को अच्छे से देखकर कन्फर्म कर दें. कन्फर्म करने के बाद आप अपने प्रोफाइल में कोई भी बदलाव नहीं कर पाएंगे.

स्टेप 4. शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) अपडेट करें

एएमयू आवेदन फार्म 2021 भरते समय ये निम्नलिखित शैक्षिक (educational) जानकारी भरनी होगी :

  • सभी मुख्य परीक्षा का विवरण जो आप पास कर चुके है (आप अगर अभी किसी कक्षा में है तो उसकी जानकारी भी भरें)
  • परीक्षा पास करने का साल
  • परीक्षा का रोल नंबर
  • यूनिवर्सिटी/बोर्ड
  • परसेंटेज/CGPA

अगर फॉर्म भरते समय तक आपका रिजल्ट नही आया है तो अंक (marks) के कॉलम में ‘RA’ लिख दें.

स्टेप 5. फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठा का छाप अपलोड करें

अभ्यर्थी अपना हाल ही का (latest) फोटो जिसका बैकग्राउंड सफेद हो, हस्ताक्षर (signature) और बाएं अंगूठा का छाप (thumb impression) JPG /JPEG फॉर्मेट में वेबसाइट पर अपलोड करें.

AMU Entrance Exam Form 2021 में अपलोड किए जाने वाले सभी इमेज का साइज 20KB से 200KB तक ही होना चाहिए.

सभी फोटो जो आप अपलोड किए हैं, उसकी 10 कॉपी अपने पास जरूर रखें. एडमिशन के समय इसकी जरूरत पड़ेगी.

स्टेप 6. स्पेशल कैटेगरी का चुनाव करें (यदि हैं)

यदि आप किसी स्पेशल कैटेगरी (जैसे SC, ST, BC, दिव्यांग, NCC आदि) से हैं तो कैटेगरी के कॉलम में अपना कैटेगरी जरूर चुनें.

विशेष श्रेणी (special category) चुनने से पहले ये सुनिश्चित कर लें की उसको सत्यापित करने वाला कोई मान्य दस्तावेज आपके पास हो.

आप अगर किसी विशेष श्रेणी से नहीं है तो कैटेगरी के कॉलम में ‘No’ चुनना अनिवार्य है.

स्टेप 7. दस्तावेज अपलोड करें

आपको एएमयू एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म 2021 भरते समय आपको ये निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करना होगा.

  • जन्म प्रमाण पत्र /हाई स्कूल सर्टिफिकेट
  • मार्कशीट /ग्रेड शीट (आपको अगर इस साल का मार्कशीट नहीं मिला है तो पिछले वर्ष का मार्कशीट अपलोड करें)
  • विशेष श्रेणी (special category) को सत्यापित करने वाले दस्तावेज (यदि हो)
  • मान्य GATE स्कोर कार्ड (यदि आप M.Tech में एडमिशन लेना चाहते हैं.
  • व्यवसायिक अनुभव (professional experience) को सत्यापित करने वाले दस्तावेज (सिर्फ B.E. कोर्स में एडमिशन के लिए)
  • आपके नियोक्ता (employer) के द्वारा दिया गया नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट {यदि आप कहीं नियुक्त (employed) हैं}

नोट. सभी दस्तावेज को स्कैन कर JPG/JPEG फॉर्मेट में अपलोड करें. प्रत्येक फाइल की साइज 200kb से 2MB तक ही होनी चाहिए.

स्टेप 8. कोर्स के लिए आवेदन और भुगतान करें

आप जिस कोर्स /कक्षा (class) में एडमिशन लेना चाहते हैं, वह चुनें.

कोर्स चुनने से पहले ये सुनिश्चित कर लें की आप उस कोर्स /कक्षा में एडमिशन लेने योग्य (eligible) है.

टेस्ट फीस सिर्फ ऑनलाइन मोड में भुगतान की जा सकती हैं. इसलिए आप जिस माध्यम (नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड) से भी पेमेंट करना चाहते हैं, उसकी जानकारी पहले से ही अपने पास रखें.

पेमेंट पूरा होने के बाद एक PDF जेनरेट होगा, जिसमें आपके द्वारा भुगतान की गई राशि दर्ज होगी.

अगर पेमेंट करने के बाद भी PDF नहीं जेनरेट हुआ है तो अपने डैशबोर्ड /होम मेन्यू पर विजिट करें. वहां आपको PDF जेनरेट का विकल्प (option) मिल जाएगा.

AMU Entrance Exam Form 2021 भरने के बाद उसमें कोई भी सुधार नहीं की जा सकती हैं. अगर सुधार जरूरी हो तो आपको फिर से पूरी प्रक्रिया (नए यूजरनेम के साथ) दोहरानी होगी और टेस्ट फीस की भी भुगतान करनी होगी.

सफलतापूर्वक ऑनलाइन भुगतान कर देने पर आपका आवेदन फॉर्म इलेक्ट्रोनिकली सबमिट हो जाता हैं.

अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म का A-4 साइज के पेपर पर प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं और भविष्य के लिए अपने पास रख सकते हैं. इसे यूनिवर्सिटी भेजने की कोई जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें > CLAT क्या होता हैं? CLAT के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

एडमिट कार्ड और एडमिशन टेस्ट

एडमिट कार्ड AMU एग्जाम कंट्रोलर (www.amucontrollerexams.com) के वेबसाइट पर जारी की जाएगी. अभ्यर्थी अपने कोर्स को चुनकर और 08 अंक का एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

एडमिशन टेस्ट के लिए आपको एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी, मान्य आईडी प्रूफ, एक पासपोर्ट साइज फोटो और स्टेशनरी आइटम लेकर टेस्ट सेंटर पर जाना होगा. ये टेस्ट OMR शीट पर होगा.

इस पोस्ट में आपको AMU Entrance Exam Form 2021 भरने की पूरी प्रक्रिया और उनसे जुड़ी हुई बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी बताई गई. जो विद्यार्थी AMU में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन तक ये जानकारी जरूर शेयर करें.

आप अगर किसी और प्रवेश परीक्षा की विस्तार से जानकारी चाहते है तो कमेंट में जरूर बताएं.

कृपया इस पोस्ट को शेयर करें!
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
This Blog is Hosted on Rocket.net