eBook AI Mein Career Kaise Banaye - A Practical Guide (eBook)

बिहार डी एल एड [D.El.Ed] 2021 _आवेदन फॉर्म, एग्जाम पैटर्न

बिहार के वह विद्यार्थी जो प्राथमिक विद्यालय (Primary School) के शिक्षक बनना चाहते हैं, तो उनके लिए डी एल एड (Diploma in Elementary Education_ D.El.Ed) एक अच्छा विकल्प हैं. तो आइए बिहार डी एल एड 2021 के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Bihar D.El.Ed 2021 एक डिप्लोमा कोर्स है, जो आप 12वीं के बाद कर सकते हैं. इसकी अवधि (duration) 2 वर्ष की होती है.

Bihar D.El.Ed 2021

बिहार डी एल एड में एडमिशन आपकी शैक्षिक योग्यता, प्रवेश परीक्षा, मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग के आधार पर होती है. इन सभी को इसी पोस्ट में आगे जानेंगे, तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें.

बिहार डी एल एड 2021 के लिए पात्रता [Eligibility Criteria]

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

Bihar D.El.Ed 2021 के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को न्यूनतम 50% (SC, ST और दिव्यांग के लिए 45%) अंक (marks) के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है.

आयु सीमा (Age Limit)

इस कोर्स के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है.

बिहार डी एल एड 2021 की आवेदन प्रक्रिया

Bihar D.El.Ed 2021 के आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी. ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट (www.biharboardvividh.com) पर मिल जाएगी.

आवेदन की पूरी प्रक्रिया दो चरण में पूरी होती हैं :

  1. पंजीकरण
  2. फॉर्म भरना

(i) पंजीकरण (Registration)

पंजीकरण के लिए ऊपर बताई गई वेबसाइट पर विजिट करें. वहां आपको “Register (New Candidate)” का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें. क्लिक करने पर “Initial Registration” का पेज खुलेगा. उस पेज पर Subject Applied for (i) Arts/Commerce, (ii) Science और (iii) Urdu में से कोई एक विषय चुनेंगे.

इसके बाद अभ्यर्थी अपना नाम, जन्म तिथि, जिला, योग्यता, कोटि, लिंग, दिव्यांगता (यदि हो), मोबाइल नंबर, और ईमेल आईडी दर्ज कर “Submit and Continue” बटन पर क्लिक करेंगे.

इस बटन पर क्लिक करने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपके द्वारा भरी गई जानकारी सही हो, क्योंकि रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद आप उसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें > बिहार डी एल एड [D.El.Ed] 2020-22 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू_जाने प्रक्रिया

Bihar D.El.Ed 2021 registration

रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा.

(ii) फॉर्म भरना

अपने यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर इसके पोर्टल पर लॉगिन (log in) करें. लॉगिन करने पर आपके सामने आवेदन फॉर्म का पेज खुलेगा. उस पेज पर विद्यार्थी अपना व्यक्तिगत (personal) और शैक्षणिक (educational) विवरण भरेंगे. फिर अपना फोटो और हस्ताक्षर (signature) अपलोड करेंगे और अंत में परीक्षा शुल्क की राशि का भुगतान करेंगे.

फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें

अभ्यर्थी अपना हाल (recent) ही का पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो अपलोड करें जिसका बैकग्राउंड सफेद या हल्का रंग का हो.

फोटोग्राफ आप सिर्फ JPG/JPEG फॉर्मेट में ही अपलोड कर सकेंगे जिसकी साइज 100KB से 150KB तक होनी चाहिए.

परीक्षा शुल्क (Examination Fee)

Bihar D.El.Ed 2021 का परीक्षा शुल्क निम्न प्रकार से हैं.

अनारक्षित (UR) /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) /पिछड़ा वर्ग (BC) /अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए आवेदन शुल्क 960/- ₹ हैं.

अनुसूचित जाति (SC) /अनुसूचित जनजाति (ST) /दिव्यांग (PWD) के लिए आवेदन शुल्क 760 /- ₹ हैं.

परीक्षा शुल्क का भुगतान

आप सिर्फ Debit Card/Credit Card/Net Banking के माध्यम से ही परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य कोई माध्यम (चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन) से परीक्षा शुल्क का भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा.

भुगतान सफल होने के बाद पंजीकृत पर्ची (registration slip) उत्पन्न (generate) होगा. आवेदक “Print Registration Slip” बटन पर क्लिक कर पंजीकृत का प्रिंट निकाल सकते हैं.

प्रवेश परीक्षा

बिहार डी एल एड 2021 की प्रवेश परीक्षा OMR Sheet पर ली जाएगी. प्रवेश परीक्षा में सभी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई जाती हैं.

प्रवेश परीक्षा की अवधि

प्रवेश परीक्षा की अवधि (duration) 150 मिनट (02 घंटा और 30 मिनट) होती हैं.

बिहार डी एल एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Test_JET) का पाठ्यक्रम (syllabus)

  • सामान्य हिंदी /सामान्य उर्दू (General Hindi /General Urdu) मैट्रिक स्तरीय
  • सामान्य अंग्रेजी (General English) मैट्रिक स्तरीय
  • गणित (Mathematics) मैट्रिक स्तरीय
  • विज्ञान (Science) मैट्रिक स्तरीय
  • सामाजिक अध्ययन (Social Studies) मैट्रिक स्तरीय
  • तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता (Logical and Analytical Reasoning)

बिहार डी एल एड 2021 प्रवेश परीक्षा का पैटर्न

क्र. सं.विषयप्रश्नों की संख्यानिर्धारित अंक
1.सामान्य हिंदी /सामान्य उर्दू3090
2.गणित3090
3.विज्ञान2060
4.सामाजिक अध्ययन2060
5.सामान्य अंग्रेजी2575
6.तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता2575
7.कुल (Total)150450
Bihar D.El.Ed JET Pattern




Bihar D.El.Ed 2021 के प्रवेश परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन (3) अंक दिए जाते हैं, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक काट लिए जाते हैं.

प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की विधि

बिहार डी एल एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Test_JET) में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी को इसके आधिकारिक वेबसाइट (www.biharboardvividh.com) पर विजिट करने पर डी एल एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का लिंक दिखेगा.

इस लिंक पर क्लिक कर अभ्यर्थी अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, जाति कोटि, लिंग, शैक्षणिक योग्यता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्थायी पता, पत्राचार पता, आदि विवरण सही-सही भरना होगा.

प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में आवेदक द्वारा भरे गए विवरण गलत पाए जाने पर उनके आवेदन को अस्वीकृत (reject) कर दिया जाएगा. इसलिए आवेदन फॉर्म सावधानी पूर्वक भरें.

बिहार डी एल एड एडमिट कार्ड 2021

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाता हैं. एडमिट कार्ड आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थियों को अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और वहां दिया गया कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन करना होगा. लॉगिन करते ही आपके सामने अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने का विकल्प आ जाएगा.

आपके पास अगर एप्लीकेशन नंबर नहीं है तो आप अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की मदद से भी अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

बिहार डी एल एड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट

प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट (www.biharboardonline.bihar.gov.in) पर जारी किया जाएगा.

अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऊपर बताई गई वेबसाइट पर विजिट करें. उस वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और रोल कोड (जो एडमिट कार्ड पर दिया हो) दर्ज कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

बिहार डी एल एड 2021 काउंसलिंग (Counselling)

प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट आ जाने के बाद D.El.Ed में एडमिशन के लिए काउंसलिंग होती हैं.

अभ्यर्थी को काउंसलिंग के समय ये निम्लिखित दस्तावेज लाने होते हैं :

  • बिहार डी एल एड एडमिट कार्ड
  • 10वीं का मार्कशीट
  • 12वीं का मार्कशीट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • 2 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो

ये भी पढ़ें > CLAT क्या होता है? CLAT के लिए पात्रता, आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न और टॉप लॉ कॉलेज

आरक्षण (Reservation)

बिहार डी एल एड प्रोग्राम में एडमिशन के लिए दो (2) तरह के आरक्षण उपलब्ध हैं, जो निम्नलिखित हैं :

  • उर्धवारधर आरक्षण (Vertical Reservation)
  • क्षैतिज आरक्षण (Horizontal Reservation)

(i) उर्धवारधर आरक्षण (Vertical Reservation)

क्र. सं.जातिआरक्षण
1.अनुसूचित जाति (SC)16%
2.अनुसूचित जनजाति (ST)01%
3.पिछड़ा वर्ग (BC)12%
4.अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)18%
5.पिछड़े वर्ग की महिलाओं (WBC)03%
6.आर्थिक रूप से पिछड़ा सामान्य कोटि (EWS)10%
Vertical Reservation in D.El.Ed




(ii) क्षैतिज आरक्षण (Horizontal Reservation)

सरकारी नियमानुसार कुल स्वीकृत सीटों में से दिव्यांग (न्यूनतम 40% दिव्यांगता) अभ्यर्थियों के लिए 5%.
स्वंत्रता सेनानी के नाती /नतिनी /पोता /पोती के अभ्यर्थियों को 2%.
बिहार राज्य के निवासी सेवारत /सेवानिवृत्त /दिवगंत /भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी के आश्रित पुत्र /आश्रित अविवाहित पुत्री को 5% क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें > यूपी डीएलएड [D.El.Ed] 2021_ आवेदन फॉर्म, पात्रता और फीस

बिहार में 250 से भी ज्यादा कॉलेज है जहां आप डी एल एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Test_JET) के अंक के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं.

उम्मीद है की इस पोस्ट में आपको बिहार डी एल एड 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी. आपके जानने वालों में से अगर कोई बिहार से डी एल एड (D.El.Ed) करना चाहते हैं, तो उन को ये पोस्ट जरूर शेयर करें.

कृपया इस पोस्ट को शेयर करें!
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
This Blog is Hosted on Rocket.net