बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा बिहार डी एल एड (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र (session) 2020-22 के लिए पंजीकरण शुरू हो चुकी हैं. तो आइए बिहार डी एल एड रजिस्ट्रेशन 2020-22 की पूरी प्रक्रिया जानते हैं.
पिछले वर्ष (2020) कोविड-19 महामारी के कारण बिहार डी एल एड प्रोग्राम (2020-22) में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं आयोजित की गई थी. पिछले साल एडमिशन सिर्फ मेरिट के आधार पर हुई थी जिसकी मेरिट लिस्ट जनवरी 2021 मे जारी की गई थी.
इस पोस्ट में हमलोग बिहार डी एल एड रजिस्ट्रेशन 2020-22 से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी जानेंगे. जैसे बिहार डी एल एड रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2020-22 भरने की अंतिम तिथि (last date), रजिस्ट्रेशन फीस, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और अंत में जानेंगे बिहार डी एल एड रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2020-22 भरने में किसी प्रकार की असुविधा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किया गया हेल्प लाइन नंबर. तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें.
Table of Contents
बिहार डी एल एड रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2020-22
बिहार राज्य के D.El.Ed प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन लिए हुए छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं.
इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष श्री आनन्द किशोर ने बताया की Bihar D.El.Ed प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य (Principal) अपने संस्थान में सत्र 2020-22 के नामांकित विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन 22 जून, 2021 से 05 जूलाई, 2021 तक ऑनलाइन कर पाएंगे.
इन प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले बिहार डी एल एड रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2020-22 समिति की वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे.
फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे अपने संस्थान के विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे और उनके द्वारा भरा हुआ रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त करते हुए संस्था की जानकारी से उसका मिलान करेंगे तथा उसके बाद ही संबंधित छात्र-छात्रा का ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे एवं शुल्क (fee) जमा करेंगे.
बिहार डी एल एड 2020-22 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
सर्वप्रथम प्राचार्य बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आधिकारिक वेबसाइट (www.secondary.biharboardonline.com) पर जाएं और अपने लॉगिन क्रिडेंशियल से लॉगिन (log in) करें.
सफलतापूर्वक लॉगिन करने पर आपको वहां D.El.Ed के पंजीकरण फॉर्म 2020-22 का लिंक दिखाई देगा. उस लिंक पर क्लिक करने पर डी एल एड पंजीकरण फॉर्म PDF में खुलेगा.
उस फॉर्म का प्रिंट निकाल कर अपने कॉलेज के सभी डी एल एड के छात्र-छात्राओं को दे दें. सभी विद्यार्थियों को D.El.Ed फॉर्म भर कर अपने कॉलेज के प्रिंसिपल को देना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें > बिहार डी एल एड [D.El.Ed] 2021 _आवेदन फॉर्म, एग्जाम पैटर्न
प्राचार्य विद्यार्थियों के द्वारा भरी गई जानकारी को संस्था की जानकारी से मिलान करेंगे. मिलान करने के बाद जानकारी सही होने पर ही विद्यार्थी का ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे.
बिहार डी एल एड 2020-22 पंजीकरण शुल्क (Registration Fees)
रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित शुल्क 400/- ₹ है जिसका भुगतान आप 07 जुलाई, 2021 तक कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान आप सिर्फ ऑनलाइन माध्यम (Debit Card/Credit Card/Net Banking) से ही कर पाएंगे.
बिहार डी एल एड रजिस्ट्रेशन कार्ड 2020-22
ऑनलाइन भरे गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म के आधार पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड समिति के वेबसाइट पर 06 जुलाई, 2021 को जारी किया जाएगा. डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार 07 जुलाई, 2021 से 09 जुलाई, 2021 तक समिति के वेबसाइट पर किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें > CLAT क्या होता है? CLAT के लिए पात्रता, आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न और टॉप लॉ कॉलेज
बिहार डी एल एड रजिस्ट्रेशन 2020-22 के लिए हेल्प लाइन नंबर
ऑनलाइन फॉर्म भरने एवं पंजीकरण शुल्क जमा करने में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर निम्न हेल्प लाइन नंबर 0612-2232074, 2232257, 2232239 पर संपर्क कर सकते हैं.
उम्मीद है की इस पोस्ट में आपको बिहार डी एल एड रजिस्ट्रेशन 2020-22 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी. आप अगर किसी बिहार डी एल एड (सत्र 2020-22) के विद्यार्थी को जानते है तो उन तक ये जानकारी जरूर शेयर करें.