Bihar Student Credit Card योजना के लिए Online Apply कैसे करें

Bihar Student Credit Card योजना के लिए आप चार तरह से online apply कर सकते है

  1. 7nischay-yuvaupmission के web portal पर जाकर
  2. 7nischay-yuvaupmission के द्वारा जारी किए गए app से
  3. अपने जिला निबंधन परामर्श केंद्र यानी District Registrar-cum-Counseling Center (DRCC) जाकर
  4. Cyber Cafe से

इन सब में से Bihar Student Credit Card Yojna के लिए online apply करने का सबसे अच्छा तरीका है 7nischay-yuvaupmission का web portal.

क्यूंकि app सही से काम नहीं करता है। DRCC आपको जाना पड़ेगा। अगर आप अपने जिले से बाहर है तो और भी दिक्कत होगी। और cyber cafe में आपको पैसा लगेगा।

इसलिए हम सब इस ब्लॉग पोस्ट में 7nischay-yuvaupmission के web portal से Bihar Student Credit Card Yojna के लिए online apply करना सीखेंगे।

Registration

2. आपको होम पेज में एक ‘New Applicant Registration’ का ऑप्शन दिखेगा वहां क्लिक करें। उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे निम्न जानकारी मांगी जाएगी।

Bihar Student Credit Card Yojna ke liye online apply
Basic Details
  • आवेदक का नाम (दसवीं बोर्ड के अनुसार)*
  • Middle Name (optional)
  • Last Name (optional)
  • मोबाईल नम्बर*
  • ईमेल आईडी*
  • आधार नम्बर

इनमें से जिस पर तारा (star) बना है, वह अनिवार्य (mandatory) है। बाकी ऐच्छिक (optional) है।

Bihar Student Credit Card Yojna ke liye online apply
Verify Details

3. ये सारी जानकारी दर्ज करने के बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक करें। आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज कर submit करे।

Submit करने के बाद आपके स्क्रीन पर ‘Successfully registered’ दिखेगा और आपके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड आएगा।

4. अब ‘Go to Home Page’ पर क्लिक कर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से login करें। इसके बाद एक ‘Change/Reset Password’ का एक नया विंडो खुलेगा उसमें पुराना पासवर्ड और नया पासवर्ड जो अब आप रखना चाहते है दर्ज कर submit कर दें।

submit करने के बाद आपको स्क्रीन पर ये मैसेज दिखेगा।
Password Changed/Reset Successfully’
please login again
click here

5. ‘click here’ पर क्लिक करने पर एक नया विंडो खुलेगा जिसमें आपको आपके द्वारा बनाए गए नए पासवर्ड के साथ ‘login’ करना है।

Login करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपकी व्यक्तिगत विवरण (personal details) मांगी जाएगी जैसे :

Bihar Student Credit Card Yojna ke liye online apply
Personal Details
  • आपका दसवीं का बोर्ड
  • स्कूल का नाम
  • रोल नम्बर ,आदि

फिर,

  • आपका नाम
  • पिता/पति का नाम
  • Gender
  • बैंक खाता संख्या
  • जन्म तिथि
  • आधार नम्बर, आदि

फिर आपका,

  • स्थायी पता (Permanent Address)
  • वर्तमान पता ( Residential Address)

सभी जानकारी दर्ज करने के बाद submit कर दें। submit करने के बाद ये मैसेज डिस्प्ले होगा ‘your details has been added successfully’.

Bihar Student Credit Card Yojna ke liye online apply
Select Scheme

6. इस मैसेज के नीचे एक ‘Select Scheme’ का option होगा उसे क्लिक करें फिर एक ‘Select a Scheme to Apply’ का ड्रॉप डाउन (drop down) आएगा उस ड्रॉप डाउन में से Bihar Student Credit Card को select करें।

इसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म (form) आएगा जिसमें आपसे निम्न जानकारी मांगी जाएगी।

1. आवेदक एवं सह आवेदक का व्यक्तिगत विवरण (Personal information of applicant and co-applicant)

(क) आवेदक का व्यक्तिगत विवरण (Personal information of applicant)

  • PAN नम्बर
  • शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
  • सह आवेदक के साथ संबंध (Relationship with co-applicant ) आदि

(ख) सह आवेदक का व्यक्तिगत विवरण (Personal information of co-applicant)

  • नाम
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • ईमेल आईडी
  • Gender
  • PAN नम्बर
  • बैंक खाता संख्या, आदि।

2. Residential Address (co-applicant)

  • वर्तमान पता
  • स्थायी पता
  • ऑफिस का पता

3. वित्तीय आय सूचना (Financial Income Information)



मासिक वेतन/आय, आदि

4. Loan Request Section

  • कोर्स का नाम
  • कॉलेज/संस्थान का पता
  • कोर्स की अवधि (duration)
  • कॉलेज/संस्थान का बैंक खाता संख्या, आदि।

5. सह आवेदक का वित्तीय विवरण ( Financial details of co-applicant)

  • बैंक खाता मे जमा
  • पूंजीनिवेश
  • LIC, आदि।

6. बैंक का विवरण (Bank details)

  • बैंक का नाम
  • खाता संख्या
  • IFSC code, आदि

7. Repayment and Payment

सभी जानकारी भरने के बाद ‘Final Submit’ पर क्लिक करें।

फॉर्म submit करने के बाद आपके स्क्रीन पर प्रिंट करने का option आएगा। और आपके ईमेल आईडी पर भी इसकी जानकारी आएगी।

Bihar Student Credit Card Yojna के लिए online apply करने के 60 दिनों के अंदर किसी भी कार्य दिवस (working day) में आपको DRCC जाकर अपने दस्तावेजों को सत्यापन करवाना होगा।

उम्मीद है कि आपको बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की ये प्रक्रिया उपयोगी लगी होगी. अगर इससे संबंधित आपका कोई सवाल है तो कॉमेंट में जरूर पूछें एवं इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदक एवं सह-आवेदक दोनों के लिए आवश्यक कागजात कौन सा है?

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदक एवं सह-आवेदक दोनों के लिए आधार कार्ड एवं दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आवश्यक है.

इसके अलावा आवेदक के 10वीं एवं 12वीं का मार्कशीट, संस्थान से प्राप्त नामांकन पत्र एवं पाठयक्रम शुल्क (fee structure), आवेदक के बैंक पासबुक की फोटो कॉपी और आवासीय प्रमाण पत्र भी मांगा जाता है.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए कौन पात्र है?

25 वर्ष तक का युवा जो बिहार से 10वीं या 12वीं पास किया हो वह बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र है.

कृपया इस पोस्ट को शेयर करें!
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
This Blog is Hosted on Cloudways