eBook AI Mein Career Kaise Banaye - A Practical Guide (eBook)

BPSC Ka Form Kaise Bhare? प्रक्रिया, पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज

प्रत्येक वर्ष बिहार लोक सेवा आयोग विभिन्न प्रशासनिक विभाग में पदों के चयन के लिए ये परीक्षा आयोजित करती है. इसी परीक्षा के आवेदन के लिए इसका ऑनलाइन फॉर्म आ चुका है. तो आइए विस्तार से जानते है कि BPSC Ka Form Kaise Bhare?

68वीं बीपीएससी परीक्षा की अधिसूचना बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 18 नवंबर 2022 को ही जारी कर दी गई है. इस अधिसूचना में कुल 281 पदों का जिक्र किया गया है. हालांकि प्रारंभिक परीक्षा (prelims) तक ये पदों की संख्या घट-बढ़ भी सकती हैं.

bpsc ka form kaise bhare
Apply for BPSC

इस पोस्ट में हमलोग स्टेप बाय स्टेप जानेंगे कि BPSC Ka Form Kaise Bhare? इसके अंतर्गत फॉर्म भरने की प्रक्रिया, आवेदन शुल्क एवं जरूरी दस्तावेज (documents) के बारे भी जानेंगे. अंत में बीपीएससी (संयुक्त) परीक्षा के फॉर्म भरने की प्रक्रिया से जुड़े कुछ FAQs भी देखेंगे.

BPSC Ka Form Kaise Bhare – स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया

बीपीएससी (संयुक्त) परीक्षा के आवेदन के लिए सर्वप्रथम आपको बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट (www.onlinebosc.bihar.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

bpsc ka form kaise bhare
BPSC Registration Portal

रजिस्ट्रेशन के लिए “Online Registration” के टैब पर क्लिक करने के बाद जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है, उसके सामने दिए गए “Apply Online” के बटन पर क्लिक करें.

इस पेज पर आवेदक अपनी संबंधित सूचनाएं दर्ज कर सबमिट कर दें. “Submit Registration Form” के बटन पर क्लिक करने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही एवं सुस्पष्ट हो. 

इसके बाद आपके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी पर आपका यूजरनेम (username) और पासवर्ड (password) आएगा.

ये यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करके इस वेबसाइट के होमपेज पर लॉगिन हो जाएं. फिर “Online Payment” के बटन पर क्लिक करके परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

परीक्षा शुल्क के भुगतान के बाद “Application Form” के बटन पर क्लिक करके BPSC (CCE) का ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू करें.

रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दी गई कुछ जानकारी इस एप्लीकेशन फॉर्म में पहले से ही भरे होंगे. बाकी बचे हुए बॉक्स आपको भरना होगा. 

ऑनलाइन आवेदन के अंत में आवेदक को हिंदी और अंग्रेजी में अपना हस्ताक्षर (sign) तथा फोटोग्राफ अपलोड करना होगा. इसका साइज और फॉर्मेट नीचे की तालिका (table) में दिया जा रहा है.

डॉक्यूमेंटसाइजफॉर्मेट
हस्ताक्षर15 KBjpg/ jpeg
फोटोग्राफ25 KB

Preview बटन पर क्लिक करके आप अपने द्वारा भरे गए सभी विवरणी/ सूचनाएं देख सकते हैं एवं आवश्यकतानुसार उसमें बदलाव भी कर सकते हैं. परंतु रजिस्ट्रेशन के समय में भरी गई जानकारी परिवर्तन नहीं हो पाएगा.

Submit करने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी सही एवं सुस्पष्ट हो तथा हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ सही तरीके से अपलोड हो गया हो. क्योंकि एक बार फॉर्म सबमिट करने के बाद उसमें किसी भी तरह का परिवर्तन संभव नहीं है. 

Application Form को सबमिट करने के बाद पुनः लॉगिन हो कर उपलब्ध टैब “Download Filled Application” पर क्लिक करके भरा हुआ आवेदन डाउनलोड कर लेंगे. 

ये सुनिश्चित कर लें की डाउनलोड किए गए आवेदन के प्रत्येक पृष्ठ पर Registration Number, Bar Code एवं Submitted Application Number मौजूद हो. 

किसी एक के भी गैर मौजूदगी पर ये आवेदन पूर्ण रूप से भरा हुआ नहीं माना जाएगा एवं ये आवेदन स्वीकार्य (acceptable) नहीं होगा.

इस तरह से आप BPSC (CSE) का पूरा फॉर्म भर सकते है. फॉर्म भरने में किसी भी तरह की दिक्कत होने पर आप नीचे दिए गए हेल्प लाइन नंबर (telephone number) पर कार्य अवधि में संपर्क कर सकते हैं.

Helpline No.- 9297739013

BPSC के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees)

विभिन्न श्रेणी के उम्मीदवार के लिए बीपीएससी (संयुक्त) परीक्षा का परीक्षा शुल्क नीचे की तालिका (table) में दिया जा रहा है. 

श्रेणीशुल्क (₹ में)
सामान्य600
SC/ ST (बिहार)150
महिला (बिहार)150
दिव्यांग150
अन्य सभी अभ्यर्थी600
BPSC Application Fees

ये आवेदन शुल्क आप ऑनलाइन डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ यूपीआई/ नेट बैंकिंग के जरिए भुगतान कर सकते हैं.

बीपीएससी (संयुक्त) परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए पात्रता

बीपीएससी (संयुक्त) परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए विभिन्न प्रकार के योग्यताओं (eligibility criteria) का वर्णन नीचे विस्तार से किया जा रहा है.

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

इसके अंतर्गत आने वाले सभी पदों के लिए (एक को छोड़कर) किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक अथवा समतुल्य परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

जिला अग्निशमन पदाधिकारी के लिए विज्ञान संकाय (science stream) से स्नातक या स्नातक (अग्नि अभियंत्रण) या यांत्रिकी/ ऑटोमोबाइल विषय में अभियंत्रण स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है.

ऑनलाइन आवेदन भरते समय आपके स्नातक से जुड़ी मांगी गई सभी सूचना देना अनिवार्य है.

उम्र सीमा (Age Limit)

इसमें विभिन्न पदों एवं विभिन्न श्रेणी के लिए अलग-अलग उम्र सीमा है.

निम्नलिखित सेवाओं के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए:

  1. पुलिस उपाधीक्षक, गृह विभाग (आरक्षी शाखा)
  2. जिला समादेष्टा, गृह विभाग (विशेष शाखा)
  3. जिला अग्निशमन पदाधिकारी, गृह विभाग (आरक्षी शाखा)

न्यूनतम 21 वर्ष आयु के अभ्यर्थी निम्नलिखित सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते है:

  1. प्रोबेशन पदाधिकारी, गृह विभाग (कारा)
  2. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग
  3. अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, परिवहन विभाग
  4. ग्रामीण विकास पदाधिकारी, ग्रामीण विकास विभाग
  5. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, पंचायती राज विभाग
  6. राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
  7. आपूर्ति निरीक्षक, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
  8. प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग

बाकी सभी सेवाओं के लिए न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष है.

न्यूनतम आयु सीमा तो सेवाओं के अनुसार तय की जाती है, परंतु अधिकतम आयु सीमा श्रेणी के आधार पर तय की जाती है.

विभिन्न श्रेणी के उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु सीमा नीचे तालिका में दिया जा रहा है.

श्रेणीअधिकतम आयु सीमा 
अनारक्षित (पुरुष) 37 वर्ष
अनारक्षित (महिला)40 वर्ष
BC/ EBC 40 वर्ष
SC/ ST42 वर्ष
BPSC Age Limit

शारीरिक क्षमता

उम्मीदवार स्वस्थ होना चाहिए, हालांकि इसकी जांच चिकित्सक बोर्ड करेंगे. अगर जांच के दौरान कोई ऐसा शारीरिक दोष पाया गया जिससे उसे अपना कर्तव्य का पालन करने में बाधा हो. तो ऐसे अभ्यर्थी का आवेदन रद्द किया जा सकता है.

बिहार पुलिस सेवा/ जिला समादेष्टा/ जिला अग्निशमन पदाधिकारी के लिए शारीरिक क्षमता नीचे की तालिका में दिया जा रहा है: 

श्रेणीलंबाईछाती का माप
पुरुष5 फीट 5 इंच32 इंच
SC/ ST5 फीट 3 इंच31 इंच
महिला5 फीट 2 इंच

बीपीएससी का फॉर्म भरते समय कौन कौन से दस्तावेज (documents) जरूरी होता है?

बीपीएससी का फॉर्म भरते समय निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी होता है:

  • निवास प्रमाण पत्र (SC, ST, BC एवं EBC के लिए)
  • जाती प्रमाण पत्र (SC/ ST के लिए)
  • क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र (BC/ EBC के लिए)
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र
  • EWS प्रमाण पत्र
  • फ्रीडम फाइटर सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
  • फोटो युक्त पहचान पत्र

उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट “BPSC Ka Form Kaise Bhare” उपयोगी लगा होगा. अगर बीपीएससी (संयुक्त) परीक्षा के फॉर्म भरने से जुड़ा आपका कोई प्रश्न हो तो कॉमेंट में जरूर पूछें एवं इस पोस्ट को उन लोगों तक शेयर करें जो इस बार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं.

BPSC Ka Form Kaise Bhare – FAQs

क्या जाति प्रमाण पत्र (caste certificate) जरूरी है बीपीएससी का फॉर्म भरने के लिए?

नहीं, सिर्फ अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) के अभ्यर्थियों के पास बीपीएससी का फॉर्म भरते समय जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है

बीपीएससी का फॉर्म भरते समय अगर कोई डाटा गलत हो गया हो तो क्या बाद में उसमें सुधार कर सकते है?

हां, बीपीएससी का फॉर्म भरते समय अगर कोई डाटा गलत हो गया हो तो बाद में इसके आवेदन के लिए बनाया गया ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन हो कर आवेदन भरने के अंतिम तिथि के 10 दिन बाद तक उसमें सुधार कर सकते हैं.

BPSC के फॉर्म को एडिट का टाइम कब से कब तक है?

BPSC के फॉर्म को एडिट करने का समय (time) आवेदन भरने की तिथि (25 नवंबर 2022) से लेकर आवेदन भरने के अंतिम तिथि के 10 दिन बाद तक (30 दिसंबर 2022) तक है.

BPSC का फॉर्म एक साल में कितनी बार आता है?

BPSC का फॉर्म एक साल में 1 एक ही बार आता है.

कृपया इस पोस्ट को शेयर करें!
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
This Blog is Hosted on Rocket.net