सरकारी अधिकारी बनना बहुत से लोगों का सपना होता है. ये आप दो तरीके से बन सकते है. पहला संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास करके तथा दूसरा राज्य लोक सेवा आयोग (State PCS) की परीक्षा पास करके. आज ऐसे ही एक स्टेट पीसीएस एग्जाम बीपीएससी कंबाइंड कंपेटिटीव एग्जामिनेशन (BPSC CCE) के बारे जानेंगे. तो आइए विस्तार से जानते हैं कि BPSC kya hai?
बीपीएससी कंबाइंड कंपेटिटीव एग्जामिनेशन (BPSC CCE) के माध्यम से ही बिहार राज्य के अंतर्गत विभिन्न प्रशासनिक पदों पर भर्ती की जाती हैं. जिनमें डिप्टी कलेक्टर, ब्लॉक विकास अधिकारी (BDO), सहायक पुलिस अधिकारी (DSP), क्षेत्रीय यातायात अधिकारी (RTO), जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सहायक कमिश्नर, जेल सुप्रीडेंडेंट और जिला खाद्य वितरण अधिकारी प्रमुख हैं. (bpsc se kya banta hai/ bpsc me kya kya post hota hai ⬅️)
इस ब्लॉग पोस्ट में हमलोग जानेंगे कि बीपीएसी क्या है? BPSC के लिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और शुल्क, एग्जाम पैटर्न, प्रिपरेशन टिप्स, और अंत में bpsc in hindi से जुड़ा कुछ FAQs भी देखेंगे. तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें.
Table of Contents
BPSC Kya Hai?
BPSC कंबाइंड कंपेटिटीव एग्जामिनेशन (BPSC CCE) एक राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा है, जो बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य के अंतर्गत विभिन्न प्रशासनिक पदों पर भर्ती के लिए प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती हैं.
बीपीएससी कंबाइंड कंपेटिटीव एग्जामिनेशन (BPSC CCE) को संक्षेप में बीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा कहा जाता है.
BPSC का फुल फॉर्म Bihar Public Service Commission होता है. (bpsc ka full form/ bpsc full form in hindi ⬅️)
इसके अलावा बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा दो और परीक्षाएं भी आयोजित किया जाता हैं, जिनके नाम निम्नलिखित हैं :
- बिहार न्यायिक सेवा (जूनियर डिवीजन) परीक्षा [Bihar Judicial Services (junior division) Examination]
- सहायक अभियोग अधिकारी परीक्षा [ Assistant Prosecuting Officers Exam ]
बीपीएससी 2023 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
घटना | विवरण |
परीक्षा का नाम | BPSC CCE |
फुल फॉर्म | बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन कंबाइंड कंपेटिटीव एग्जामिनेशन |
परीक्षा का स्तर | राज्य स्तरीय |
आवेदन करने का मोड | ऑनलाइन |
परीक्षा का मोड | ऑफलाइन |
परीक्षा संचालक | बिहार लोक सेवा आयोग |
परीक्षा के चरण | प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार |
प्रश्न का प्रकार | बहुविकल्पीय |
बीपीएससी परीक्षा की तिथि | 12 फरवरी 2023 |
ऑफिशियल वेबसाइट | bpsc.bih.nic.in |
इस पोस्ट में हमलोग सिर्फ बीपीएससी कंबाइंड कंपेटिटीव एग्जामिनेशन (BPSC CCE) के बारे में ही जानेंगे. अगर इन दोनों परीक्षाओं के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो कॉमेंट में जरूर बताएं. हम उस पर भी जल्द एक पोस्ट लिखेंगे.
BPSC के लिए पात्रता [Eligibility Criteria]
BPSC kya hota hai जानने के बाद अब हम इसके लिए पात्रता जानेंगे. बीपीएससी कंबाइंड कंपेटिटीव एग्जामिनेशन (BPSC CCE) के लिए आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और शारीरिक क्षमता निम्नलिखित हैं.
BPSC पात्रता आयु सीमा
BPSC के लिए न्यूनतम आयु 20, 21 और 22 वर्ष है. इन तीनों में से आपकी कितनी आयु होनी चाहिए ये आपके पद (post) पर निर्भर करता है. जैसे बिहार प्रशासनिक सेवा (administrative service) के लिए आपकी न्यूनतम आयु 22 वर्ष आयु होनी चाहिए.
बीपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए अधिकतम आयु सीमा (upper age limit) विभिन्न श्रेणियों के लिए निम्नलिखित हैं.
श्रेणी | अधिकतम आयु सीमा |
सामान्य श्रेणी – पुरुष | 37 वर्ष |
सामान्य श्रेणी – महिला | 40 वर्ष |
बीसी/ओबीसी | 40 वर्ष |
एससी/एसटी | 42 वर्ष |
BPSC Ke Liye Qualification in Hindi
बीपीएससी के लिए आयु सीमा जानने के बाद आइए अब BPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता (educational qualification) जानते हैं.
बीपीएससी कंबाइंड कंपेटिटीव एग्जामिनेशन (BPSC CCE) में शामिल होने के लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (graduation) या इसके समतुल्य (equivalent degree) पास होना अनिवार्य है.
फाइनल ईयर के विद्यार्थी भी बीपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बीपीएससी के लिए शारीरिक योग्यता (BPSC Physical Eligibility)
बीपीएससी के लिए शारीरिक क्षमता (BPSC physical fitness) विस्तार से नीचे वर्णन किया गया है. यह योग्यता सिर्फ बिहार पुलिस सेवा के पद के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों पर लागू होगा.
श्रेणी | ऊंचाई (height) | छाती (विस्तार के बिना) |
सामान्य और ओबीसी (पुरुष) | 5 फीट 5 इंच | 32 इंच |
सामान्य और ओबीसी (महिला) | 5 फीट 2 इंच | लागू नहीं |
एससी और एसटी | 5 फीट 3 इंच | 31 इंच |
BPSC सिविल सेवा परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
बीपीएससी सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) और मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए अलग-अलग आवेदन करना होता है. इन दोनों परीक्षाओं की आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई हैं.
बीपीएससी कंबाइंड कंपेटिटीव एग्जामिनेशन के प्रीलिम्स की आवेदन प्रक्रिया
आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके BPSC Prelims के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- BPSC Prelims 2023 के लिए आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के जरिए खुद को BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा. सफलतापूर्वक रजिस्टर होने पर आपको यूजरनेम और पासवर्ड दिया जाएगा.
- रजिस्ट्रेशन के एक दिन बाद अभ्यर्थियों को ऑनलाइन, आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
- आवेदन शुल्क के भुगतान के अगले दिन, अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
- एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद आपको मांगे गए दस्तावेज का स्कैन्ड कॉपी अपलोड करना होगा.
- अगर आप आरक्षण का लाभ लेना चाहते है तो आपको उनसे जुड़े हुए दस्तावेज का स्कैन्ड कॉपी अपलोड करना होगा.
- सभी जरूरी दस्तावेज के साथ अभ्यर्थियों को अपना स्कैनड फोटोग्राफ और हस्ताक्षर (signature) भी अपलोड करना होगा.
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थी अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से BPSC की वेबसाइट पर लॉगिन हो कर अपना भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट ले लें.
- अगर अभ्यर्थी किसी कारणवश अपना दस्तावेज BPSC की वेबसाइट पर अपलोड नहीं कर पा रहे है तो वे सभी दस्तावेज की फोटोकॉपी करके बिहार लोक सेवा आयोग के पते पर भेज सकते हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग का पता हैं :
ज्वाइंट सेक्रेटरी कम एग्जामिनेशन कंट्रोलर, बिहार लोक सेवा आयोग, जवाहर लाल नेहरू मोर (बैली रोड), पटना – 800001
बीपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के मैंस की आवेदन प्रक्रिया
BPSC Mains की आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित स्टेप्स में पूरी कर सकते हैं :
- BPSC Prelims पास कर लेने के बाद आपको अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से BPSC की वेबसाइट पर लॉगिन होना होगा.
- लॉगिन होने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- इसके बाद आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर पाएंगे.
- अभ्यर्थी अपना भरा हुआ फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट ले लें.
- अंत में अभ्यर्थियों को मार्कशीट और सर्टिफिकेट की स्व-प्रमाणित (self-attested) प्रतियां भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ बिहार लोक सेवा आयोग के पते पर भेजना होगा.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियमित रूप से BPSC की वेबसाइट पर विजिट करते रहें क्योंकि वहीं आपको एडमिट कार्ड जारी होने की और परीक्षा के तिथि की जानकारी मिलेगी.
BPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क
जैसा कि हमने ऊपर जाना की बीपीएससी के प्रीलिम्स और मैंस दोनों के लिए अलग-अलग आवेदन करना होता है और दोनों ही परीक्षा के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होता है. तो BPSC Prelims & Mains के आवेदन शुल्क का विवरण नीचे दिया जा रहा है.
BPSC Prelims Application Fees
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
बिहार का निवासी | 150 ₹ |
अन्य राज्य की महिला/एससी/एसटी/विकलांग अभ्यर्थी | 150 ₹ |
अन्य राज्य के सामान्य पुरुष अभ्यर्थी | 600 ₹ |
BPSC Mains Application Fees
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
सामान्य (General) | 700 ₹ |
महिला/एससी/एसटी/विकलांग | 200 ₹ |
इस आवेदन शुल्क का भुगतान आप सिर्फ ऑनलाइन (नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड) ही कर सकते हैं.
BPSC Exam Pattern in hindi
बीपीएससी कंबाइंड एग्जाम (BPSC CCE) तीन चरणों में होती है.
- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
- मुख्य परीक्षा (Mains)
- इंटरव्यू
ये परीक्षा देने से पहले आपको ‘BPSC kya hai’ अच्छे से समझना होगा.
BPSC Prelims Exam Pattern in hindi
इसमें सिर्फ एक सामान्य अध्ययन (General Studies) का पेपर होता है. जिसकी अवधि 2 घंटे होती है. ये पेपर 150 अंक का होता है. इसमें सभी वस्तुनिष्ठ (objective) प्रश्न पूछे जाते हैं.
यह परीक्षा सिर्फ मैंस के लिए योग्य अभ्यर्थियों को छांटने के लिए होता है. इसका अंक फाइनल मेरिट में नहीं जोड़ा जाता है. इसमें सभी प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी में होते हैं.
पहले बीपीएससी प्रीलिम्स में नेगेटिव मार्किंग नहीं था. परंतु अब इसमें इसका भी प्रावधान है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ¼ (0.25) अंक की कटौती होगी.
BPSC Prelims पास करने के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक
बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए विभिन्न श्रेणी के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक नीचे की तालिका में दी जा रही है:
श्रेणी | क्वालीफाइंग अंक |
सामान्य | 40% |
बीसी | 36.5% |
ओबीसी | 34% |
महिला/ एससी/ एसटी/ दिव्यांग | 32% |
BPSC Mains Exam Pattern in hindi
बीपीएससी मैंस में कुल 5 पेपर होते हैं और जिसमें 4 पेपर विवरणात्मक (subjective) होते हैं तथा एक पेपर वस्तुनिष्ठ प्रकार (objective type) के होते है. सभी पेपर की अवधि 3 घंटे की होती हैं. पांचों पेपर का विवरण निम्नलिखित हैं.
पेपर | अंक |
सामान्य हिंदी | 100 |
सामान्य अध्ययन 1 | 300 |
सामान्य अध्ययन 2 | 300 |
निबंध | 300 |
ऑप्शनल सब्जेक्ट | 100 |
इसमें से सामान्य हिंदी का पेपर और वैकल्पिक विषय (optional subject) क्वालीफाइंग मात्र होता है, यानी इसके अंक फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ते हैं.
सामान्य अध्ययन का पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होता है. बीपीएससी मुख्य परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती हैं.
बीपीएससी मेंस में पहले सिर्फ 4 पेपर होते थे, परंतु अब इसमें 5 पेपर होगा. इसमें एक निबंध का पेपर बढ़ गया है जो कि 300 अंक का होगा. तथा अब ऑप्शनल पेपर मात्र 100 अंक का होगा तथा वो भी क्वालीफाइंग मात्र होगा.
ये भी पढ़ें > BPSC Ka Form Kaise Bhare – प्रक्रिया, पात्रता एवं डॉक्यूमेंटस
BPSC Mains Ka Form Kaise Bhare – प्रक्रिया, आवेदन शुल्क एवं डॉक्यूमेंटस
BPSC Personal Interview Test
बीपीएससी मैंस परीक्षा पास कर लेने के बाद पर्सनल इंटरव्यू होता है जिसे पर्सनेलिटी (Personality) टेस्ट भी कहां जाता हैं.
इसमें आपका व्यक्तित्व परीक्षण, प्रशासनिक योग्यता, निर्णयन क्षमता आदि जांचा जाता है.
बीपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम का इंटरव्यू 120 अंको का होता हैं. फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंको को मिलाकर बनता है. यानी (900 + 120) 1020 अंक में से.
ये भी पढ़ें > IAS ऑफिसर कैसे बनें? आईएएस के लिए योग्यता और ट्रेनिंग की जानकारी
BPSC Ki Taiyari Kaise Kare
बीपीएससी एक मुश्किल परीक्षा है तो इसके लिए आपको हार्डवर्क और स्मार्टवर्क दोनों ही करना होगा. बीपीएससी की तैयारी के लिए प्रमुख टिप्स निम्नलिखित हैं.
- BPSC के एग्जाम पैटर्न और पाठ्यक्रम (bpsc syllabus in hindi) को अच्छी तरह से समझ लें.
- टाइम टेबल बनाकर उसके अनुसार पढ़ाई करें.
- बीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए स्टैंडर्ड किताबें (bpsc topper book list) पढ़ें और उसका नोट्स बनाएं.
- परीक्षा उपयोगी समाचार पत्र और मैगजीन पढ़ें.
- बिहार, भारत और दुनियां के नक्शे को अच्छी तरह समझें.
- नियमित रूप से रिवीजन करें.
- पूरी तैयारी के दौरान अपना मोटिवेशन (motivation) बनाएं रखें.
- अपनी तैयारी का आकलन करने के लिए मॉक टेस्ट दें.
ये भी पढ़ें > 12वीं पास के लिए बिहार में 15+ सरकारी नौकरी
उम्मीद है कि ‘BPSC kya hai‘ आपको मालूम हो गया होगा. इससे जुड़ा अगर आपका कोई प्रश्न हैं तो कॉमेंट में जरूर बताएं. जो लोग भी ये परीक्षा देना चाहते हैं उनको ये पोस्ट जरूर शेयर करें.
ये भी पढ़ें > बीपीएससी मुख्य परीक्षा (Mains) में एक अच्छा उत्तर लिखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
BPSC Kya hai – FAQs
बीपीएससी कंबाइंड कंपेटिटीव एग्जामिनेशन (BPSC CCE) पास करने के बाद आप डिप्टी कलेक्टर, सहायक पुलिस अधिकारी (DSP), ब्लॉक विकास अधिकारी (BDO), सहायक कमिश्नर, क्षेत्रीय यातायात अधिकारी (RTO), जेल सुप्रीडेंडेंट, जिला खाद्य वितरण अधिकारी और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बन सकते हैं.
अलग-अलग पद के लिए BPSC की सैलरी अलग-अलग होती है. जैसे पुलिस कांस्टेबल की सैलरी ₹26,500 प्रति माह है. आंचल पदाधिकारी की सैलरी ₹43,400 से ₹47,800 तथा सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) की सैलरी ₹61,500 से ₹72,000 तक होती है.
बीपीएससी ऑफिसर की बेसिक सैलरी लगभग ₹42,900 प्रति माह होती है. इन्हें सैलरी के अलावा कई सारे भत्ते एवं अन्य कुछ लाभ भी मिलते है.
बीपीएससी का रिजल्ट देखने के लिए इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. फिर होमपेज की बाईं तरफ ‘Marksheet’ का टैब होगा उसे क्लिक करें. उसके बाद अपने परीक्षा का नाम चुनें फिर रोल नंबर और जन्म तिथि (DOB) दर्ज कर सबमिट करें. ये सब करने के बाद आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा.
हां, UP वाले सहित कोई भी भारतीय BPSC परीक्षा का फॉर्म भर सकते है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा.
चूंकि आप अपना स्नातक जूलॉजी से किया है तो आपके लिए Zoology को ही ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनना ज्यादा बेहतर होगा. या इसके अलावा आप इनसे मिलता-जुलता ही सब्जेक्ट Animal husbandry and veterinary science को ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर चुन सकते हैं.
अगर इन दोनों के अलावा किसी और विषय पर आपकी अच्छी पकड़ है तो आपके लिए उस सब्जेक्ट को ऑप्शनल के लिए चुनना सबसे अच्छा होगा.
BPSC Mains एग्जाम कुल 900 अंक का होता हैं.
BPSC CCE का फुल फॉर्म Bihar Public Service Commission Combined Competitive Examination होता है. इसे हिंदी में बिहार लोक सेवा आयोग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा कहा जाता है.
BPSC में कुल 3 एग्जाम होते है. जो की है प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार (interview). इसे ऐसे भी कह सकते कि बीपीएससी सीसीई की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होती है.
बीपीएससी 2023 एग्जाम डेट 12 फरवरी 2023 है. यानी 12 फरवरी 2023 को BPSC CCE की प्रारंभिक परीक्षा (prelims) बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी.
आपके लिए 5 बहुत ही उपयोगी आर्टिकल ⬇️
- BPSC के फॉर्म भरने की प्रक्रिया, आवेदन शुल्क एवं डॉक्यूमेंटस
- बीपीएससी (प्रारंभिक+मुख्य) का परीक्षा पैटर्न एवं पाठ्यक्रम (Syllabus)
- BPSC (Pre+Mains) के लिए उपयोगी पुस्तक
- बीपीएससी की तैयारी के लिए रणनीति एवं टिप्स
- UPSC सिविल सेवा परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी
Good knowledge
Thanks ????
BPSC ki taiyari kab se start kar de kyo ki me bhi BPSC ki taiyari Karna chahta hu or me BA part 1 me hu abhi
BPSC me kin kin chijo pe jyada dyan dene ki jarurat hai or
Daily din chariya kya honi chahiye jo mujhe BPSC me phayade mand ho aage chal ke
Good knowledge for BPSC
Thanks for appreciation!