बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) का रिजल्ट आ चुका है और मुख्य परीक्षा (mains) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. तो आइए विस्तार से जानते है कि BPSC Mains Ka Form Kaise Bhare?
BPSC Mains के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 दिसंबर, 2022 ही है. इसलिए जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी आवेदन कर दें. बीपीएससी मुख्य परीक्षा (लिखित+इंटरव्यू) के बाद ही इसका मेरिट लिस्ट तैयार होगा.
इस पोस्ट में हमलोग जानेंगे की BPSC mains ka form kaise bhare? जिसके अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया, शुल्क एवं अनिवार्य डॉक्यूमेंट भी जानेंगे. अंत में बीपीएससी मुख्य परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया से संबंधित कुछ FAQs भी देखेंगे.
BPSC Mains Ka Form Kaise Bhare – स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया
- बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट (www.onlinebpsc.bihar.gov.in) पर विजिट करें
- प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त यूजरनेम और पासवर्ड (username & password) दर्ज कर लॉगिन करें
- Online Payment के बटन पर क्लिक करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- डैशबोर्ड पर मौजूद “Application Form” के बटन पर क्लिक करके BPSC Mains का फॉर्म भरना शुरू करें. सभी विवरणी/सूचनाएं दर्ज करने के बाद फॉर्म को “Submit” कर दें
- “Submit” बटन पर क्लिक करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की आपके द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारी सही एवं सुस्पष्ट हो
- फॉर्म सबमिट करने के बाद पुनः लॉगिन कर डैशबोर्ड पर उपलब्ध टैब “Download Filled Application” से मुख्य परीक्षा का भरा हुआ आवेदन डाउनलोड कर लें
डाउनलोड किए गए आवेदन में निर्धारित स्थान पर नीले स्याही से हिंदी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर (sign) करके अपने पास रख लें. साक्षात्कार (interview) के समय या किसी भी समय आपसे ये मांगा जा सकता है.
BPSC Mains के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees)
बीपीएससी मैंस के विभिन्न श्रेणी के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क नीचे की तालिका (table) में दिया जा रहा है.
श्रेणी | शुल्क (₹ में) |
सामान्य | 750 |
SC/ ST (बिहार) | 200 |
महिला (बिहार) | 200 |
दिव्यांग | 200 |
अन्य सभी अभ्यर्थी | 750 |
ये आवेदन शुल्क आप क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ यूपीआई के जरिए ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.
बीपीएससी में सेवा या पद अधिमानता (Service/ Post Choice)
बीपीएससी मेंस का फॉर्म भरते समय आवेदक को अपने लिए सेवा या पद का चुनना अनिवार्य होगा.
इसमें आपको कुल 24 प्रकार के पद की सूची दी जाएगी. सभी पोस्ट के सामने खाली बॉक्स होगा. अपनी प्राथमिकता के अनुसार उस बॉक्स में 1 से 24 तक अंक दर्ज करना होगा.
- बिहार प्रशासनिक सेवा (अनुमंडल पदाधिकारी/ वरीय उपसमाहर्ता एवं समकक्ष) सामान्य प्रशासन विभाग
- पुलिस उपाधीक्षक, गृह विभाग (आरक्षी शाखा)
- राज्य कर सहायक आयुक्त (बिहार वित्त सेवा), वाणिज्य कर विभाग
- काराधीक्षक (बिहार कारा सेवा) कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय, गृह विभाग (कारा)
- अवर निर्वाचन पदाधिकारी, (बिहार निर्वाचन सेवा) निर्वाचन विभाग
- बिहार शिक्षा सेवा (प्रशासन उपसंवर्ग), शिक्षा विभाग
- अधीक्षक मद्य निषेध (मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग)
- अवर निबंधक/ संयुक्त अवर निबंधक (मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग)
- नियोजन पदाधिकारी/ जिला नियोजन पदाधिकारी (राजपत्रित), (बिहार नियोजन सेवा), श्रम संसाधन विभाग
- श्रम अधीक्षक (बिहार श्रम सेवा) श्रम संसाधन विभाग
- प्रोवेशन पदाधिकारी (बिहार प्रोवेशन सेवा) गृह विभाग (कारा)
- सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा (बिहार सामाजिक सुरक्षा सेवा) समाज कल्याण विभाग
- सहायक निदेशक (बिहार बाल संरक्षण सेवा) बाल संरक्षण सेवा, समाज कल्याण विभाग
- सहायक योजना पदाधिकारी/ सहायक निदेशक (बिहार योजना सेवा) योजना एवं विकास विभाग
- जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहयोग समितियां एवं समकक्ष (बिहार सहकारिता अंकेक्षण सेवा) सहकारिता सेवा
- सहायक निबंधक सहयोग, समितियां एवं समकक्ष, सहकारिता विभाग
- श्रम प्रदर्शन पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग
- ग्रामीण विकास पदाधिकारी (बिहार ग्रामीण विकास सेवा संवर्ग) ग्रामीण विकास विभाग
- नगर कार्यपालक पदाधिकारी (बिहार नगरपालिका सेवा) नगर विकास एवं आवास विभाग
- राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष (बिहार राजस्व सेवा), राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
- आपूर्ति निरीक्षक (बिहार आपूर्ति सेवा) खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
- प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी (बिहार पंचायत सेवा), पंचायती राज विभाग
- अनुमंडल पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी
67th BPSC Mains के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए
इस फॉर्म के अंत में आपसे कुछ दस्तावेज (documents) के रेफरेंस नंबर/ सर्टिफिकेट नंबर और उसके जारी होने की तिथि (issue date) मांगा जाएगा. उन दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है.
बीपीएससी मेंस के लिए जरूरी दस्तावेज
- 10वीं का सर्टिफिकेट/ मार्कशीट
- स्नातक अथवा समतुल्य डिग्री का प्रमाण पत्र
- नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट (सिर्फ BC और EBC के लिए)
- अनुसूचित जाति या जनजाति का जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र (एससी/ एसटी के लिए)
- EWS (इनकम और एसेट सर्टिफिकेट)
- निशक्तता (Disability) प्रमाण पत्र
- फ्रीडम फाइटर सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
- अनापत्ति प्रमाण पत्र (no objection certificate)
- एज रिलैक्सेशन सर्टिफिकेट
- फोटो युक्त पहचान पत्र
- भूतपूर्व सैनिक/ NCC के पूर्णकालिक कैडेट संबंधी प्रमाण पत्र
इनमें से जितना भी दस्तावेज आप पर लागू हो उन सबके सामने टिक (✓) का निशान लगाकर उस दस्तावेज का रिफरेंस नंबर/ सर्टिफिकेट नंबर एवं जारी होने की तिथि (issue date) दर्ज करें.
इस तरह सभी जानकारी दर्ज करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें. फिर भरे हुए फॉर्म का प्रिंट करके हार्ड कॉपी अपने पास रख लें. साक्षात्कार के समय या किसी भी समय ये आपसे मांगा जा सकता है.
उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट “BPSC mains ka form kaise bhare” उपयोगी लगा होगा. अगर इससे जुड़ा आपका कोई प्रश्न है तो कमेंट में जरूर पूछें एवं इस पोस्ट को उन लोगों तक शेयर करें जो इस बार बीपीएससी मेंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं.
BPSC Mains Ka Form Kaise Bhare – FAQs
बीपीएससी मुख्य (लिखित) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई भी दस्तावेज अपलोड नहीं करना होता है.
परंतु कुछ दस्तावेज के रिफरेंस नंबर/ सर्टिफिकेट नंबर एवं जारी होने की तिथि (issue date) दर्ज किया जाता है. उन डॉक्यूमेंटस की सूची इसी पोस्ट में ऊपर दी गई है.
67th BPSC Mains का फॉर्म सबमिट करने के बाद वैकल्पिक विषय (optional subjects) को बदलने के लिए आपको आयोग की वेबसाइट पर लॉगिन होकर ऑप्शन सब्जेक्ट बदलना होगा.
वैकल्पिक विषय बदलने सहित अन्य प्रकार के कुछ सुधार आप आवेदन करने की अंतिम तिथि यानी 06 दिसंबर 2022 तक कर सकते है.
बीपीएससी मेंस का फॉर्म भरने के लिए सिर्फ 25 मिनट का समय मिलता है. इसलिए फॉर्म भरने से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी को पहले से ही एक पेपर पर लिख लें.