आपने तो बचपन मे ये सवाल तो सुना ही होगा कि ‘तो बताओ बेटा बड़े होकर क्या बनना है?’ लेकिन उस वक्त तो बच्चे को ये भी पता नहीं होता कि अपना Career Kaise Chune? बचपन के इस सवाल का शायद आपने जवाब भी दिया हो। ये सवाल कभी माता-पिता या अभिभावक, कभी पड़ोसी या रिश्तेदार तो कभी स्कूल के शिक्षक पूछते थे।
जब हम लोग स्कूल में पढ़ते थे तो कई बार हमें इस विषय पर निबंध लिखने को भी कहा जाता था कि ‘आपके जीवन का लक्ष्य क्या है?’ और उस समय हम मे से ज्यादातर लोगों को पता भी नही होता था कि हमारे जीवन का लक्ष्य क्या है? मुझे तो नही पता था शायद आपको पता रहा हो। अगर ऐसा है तो निचे कमेंट में जरूर बताएं।
अपना लक्ष्य नहीं मालूम होने के बावजूद भी हमलोग कोई अच्छा सा टॉपिक चुनकर उसी पर निबंध लिख देते थे जैसे किसी ने लिख दिया कि ‘मै डॉक्टर बनकर गरीबों का मुफ्त इलाज करूंगा’ तो कोई लिखता था किसी ‘मै सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करूंगा’ आदि। क्या उस समय (बचपन में) आप के दिमाग में कभी ये प्रश्न आया कि हम अपना career kaise chune?
आमतौर पर 10वीं में या 10वीं के बाद हमलोग इस बारे में थोड़ा गंभीर होते है कि अपना career kya chune और अपना career kaise chune (how to choose a career in hindi) क्योकी 10वीं तक तो सभी की पढ़ाई लगभग सामान्य होती हैं।
तो आइए विद्यार्थी जीवन के सबसे महत्वपूर्ण सवाल और विद्यार्थी की एक बड़ी उलझन (confusion) के अपना करियर कैसे चुनें (how to choose right career in hindi) का हल जानने का प्रयास करते है
Table of Contents
अपना करियर चुनते समय इन 7 बातों का अवश्य ध्यान रखें
1. ये पता करें कि आप किस चीज मे अच्छे है और स्वाभाविक रूप से क्या करना पसंद करते हैं
लगभग सभी विद्यार्थी किसी न किसी एक विषय में बहुत ही अच्छे होते है जिसे वह अपना फेवरेट (favourite) विषय भी कहते है। तो अगर विद्यार्थी अपने फेवरेट विषय से जुड़े हुए क्षेत्र में अपना करियर बनाएँगे तो वो अपने काम को आनंद लेकर करेंगे और ज्यादा अच्छे से करेंगे।
जैसे आप एक BBA के विद्यार्थी है और आप का फेवरेट विषय अकाउंट हैं यानी आपको अकाउंटिंग करने में बहुत मजा आता है तो आप इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है आप अकाउंटेंट बन सकते हैं।
ये तो हुई किताबी बात पर अगर आपको विषय से हटकर कर कुछ और करना ज्यादा अच्छा लगता है। जैसे, आप को नए-नए लोगों से मिलना और नई-नई भाषा सीखना ज्यादा पसंद हैं तो आप ट्रैवल एजेंट बन सकते है।
2. अपनी आकांक्षाओं (aspirations) को जानने का प्रयास करें
अगर आप की आकांक्षा है के मै अमीर बनना चाहता हूं तो ऐसा करियर चुनें जिससे आप ज्यादा पैसा कमा कर अमीर बन सकते है। जैसे, विज्ञान, प्रौद्योगिकी (technology), फाइनेंस, चिकित्सा (medicine) आदि।
वैसे करियर से बचे जिसमे रिस्क ज्यादा हो और सिर्फ कुछ ही लोग उसमें कामयाब हो पाते हो जैसे फिल्म मेकिंग, फैशन डिज़ाइन, संगीत, ड्रामा आदि।
इसी तरह अगर आप चाहते हैं कि बॉस फ्री जिंदगी हो यानी अपने बॉस खुद हो तो आप एंटरप्रेन्योर (entrepreneur) बन कर खुद का बिजनेस कर सकते है, अगर आपकी कोई फैमिली बिज़नेस है तो आप उसको बढ़ा सकते है या ऑनलाइन काम जैसे ब्लॉगिंग (Blogging), यूट्यूब, डिजिटल मार्केटिंग, आदि में अपना करियर बना सकते है।
3. उन करियर का पता लगाएँ जिनकी मांग (demand) हो
हम लोग अभी 21वी शताब्दी में जी रहे हैं। ये सदी है ; इंटरनेट का, डिजिटल टेक्नोलॉजी का, ऑटोमेशन का। इन सब क्षेत्रो में बहुत सारे करियर विकल्प उपलब्ध है जिसमें अपना करियर बना सकते है। लेकिन याद रहें के किसी एक क्षेत्र में ही करियर बनाएं सभी क्षेत्र में जाने का प्रयास न करें।
ये भी पढ़े > Trending Careers in India | भविष्य में भी रहेगी इसकी मांग।
ट्रेंडिंग करियर में से कोई एक करियर चुनना आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है। क्योंकि ट्रेंडिंग करियर का वर्तमान में बहुत मांग रहता है और भविष्य में भी रहने की संभावना रहती है।
4. इंटरनेट पर करियर के नए-नए विकल्प जानने का प्रयास करें
इंटरनेट पर हमेशा नए-नए करियर विकल्प आते रहते हैं बस जरूरत है आपको उस ओर ध्यान देने की क्योंकि कई बार होता ये है कि हमें सिर्फ़ सीमित करियर विकल्प के बारे में पता होता है। जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, मैनेजर आदि और हम उसी आधार पर अपना फैसला लेते हैं। पर जब इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो पाएंगे के एक ही क्षेत्र में कई सारे करियर विकल्प मौजूद है हो सकता है उसमें से कुछ आपको पसंद भी आ जाए।
आप इंटरनेट से ये भी जान सकते है कि आप जो बनना चाहते है वो बनने के बाद आप पर कौन-कौन सी जिम्मेदारियां आएगी, आपको कौन-कौन सा काम करना होगा, वो बनने के लिए कौन सा कोर्स करना होगा, उस काम में कौन-कौन सी स्किल्स (सॉफ्ट स्किल और हार्ड स्किल) की जरूरत पड़ेगी, आदि।
अगर आप 12वीं साइंस, आर्ट्स तथा कॉमर्स के बाद किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के (बैचलर, डिप्लोमा, पैरामेडिकल, एवं कंप्यूटर) कोर्स, सरकारी परीक्षा एवं नौकरी के बारे में विस्तार से जानना चाहते है. तो आप हमारा eBook खरीद सकते है.
इस ईबुक में 12वीं के तीनों स्ट्रीम के बाद किए जाने वाले कोर्स और सरकारी नौकरियों के बारे में विस्तार से बताया गया है. इस इबूक के बारे में विस्तार से पढ़ें (learn more)…
इसके अलावा आप जिस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है उसके बारे में विस्तृत रूप से जान पाएंगे जैसे कि इसमें सैलरी कितनी मिलती है, इसकी पात्रता (eligibility criteria) क्या है, आपकी कौन-कौन सी जॉब प्रोफाइल हो सकती है, आदि।
5. करियर गाइडेंस की किताब पढ़ें
इंटरनेट पर आपको बहुत सारा ज्ञान मिल जाएगा, इसमें कोई शक नहीं है. पर इंटरनेट पर कुछ कंटेंट भ्रामक होते हैं तो वहीं कुछ कंटेंट अधूरे भी होते हैं, और कई बार ऐसे कंटेंट को पहचान पाना भी मुश्किल होता है.
ऑनलाइन जितने भी कंटेंट लिखें जाते हैं, वह ज्यादातर वैसे कंटेंट रायटर द्वारा लिखा जाता है जो उस क्षेत्र के माहिर नहीं होते हैं यानी उसको उस क्षेत्र का ज्यादा ज्ञान नहीं होता है और नहीं कोई तजुर्बा. वो सिर्फ़ विभिन्न स्रोतों से जानकारी लेकर उसे अपने शब्दों में लिख देते हैं. ये भी बुरा नहीं होता है, आपको अगर सिर्फ संक्षिप्त जानकारी चाहिए तो ये एक अच्छा स्रोत है. लेकिन आप अगर किसी चीज के प्रति गंभीर है, उसकी विस्तार से जानकारी चाहते हैं, लेखक का अनुभव और राय जानना चाहते हैं तो फिर आप उस क्षेत्र की किताब पढ़े.
ये भी पढ़ें > विद्यार्थियों के लिए 10 बेहद उपयोगी पुस्तक
करियर गाइडेंस की एक बहुत ही अच्छी किताब है “Steps to Career : A Parent/Student Guide”. इसमें विस्तार से करियर से जुड़ी विभिन्न जानकारी दी गई है, करियर से जुड़े उलझन को दूर किया गया है और साथ ही साथ कई सारे अपरंपरागत (unconventional) करियर विकल्प भी बताएं गए हैं. ये किताब amazon पर उपलब्ध है. इस किताब के दोनों फार्मेट (पेपरबैक और ईबुक) की एफीलिएट लिंक नीचे दी गई है, वहाँ से आप खरीद सकते हैं.
Paperback (हार्ड कॉपी) ⬇️
Kindle Edition (Ebook) ⬇️
यह पुस्तक श्रीमती सीजी थॉमस द्वारा लिखा गया है. लेखिका मुंबई यूनिवर्सिटी से स्नातक की हुई है और अभी कॉर्पोरेट ऑफिस में काम कर रही है. इससे पहले ये कई नॉवेल भी लिख चुकी है.
ये किताब अंग्रेजी भाषा में है, मुझे हिंदी में ‘करियर मार्गदर्शन’ की कोई किताब नहीं मिली. आपको अगर हिंदी भाषा में कोई ‘करियर मार्गदर्शन’ की किताब के बारे में पता हो तो कमेंट में जरूर बताएं.
6. अपने शिक्षकों से सलाह लें
अपने माता-पिता से, अभिभावक से, शिक्षकों से और दोस्तों से सलाह लें। अगर आप के मन में कोई करियर आइडिया, करियर से जुड़ा हुआ कोई प्रश्न हैं या करियर को लेकर कोई उलझन है (confusion) है। तो इन सभी लोगों के साथ साझा करें हो सकता है कि ये लोग आपकी उलझन की ‘career kaise chune’ को दूर कर दे और कोई अच्छा करियर विकल्प बता दे।
इसके अलावा आप उन लोगों से मिलिए जो उस क्षेत्र में है जिस क्षेत्र में आप करियर बनाना चाहते है। उसे अपनी क्वालिफिकेशन, पर्सनालिटी, और रूचि बताएं और उससे जानने का प्रयास करें की क्या आपके लिए ये करियर उचित हैं। इससे आपको अपने करियर विकल्प के बारे में स्पष्टता होगी।
7. Career Assessment Test दें
इसमें आपका Psychometric analysis और Behavioural analysis होता है। आपका Attitude और Aptitude जाना जाता है।
मनोवैज्ञानिक (psychologist) कई सारे सवाल बनाते हैं जिसका उत्तर देने पर आपके बारे में पूरा परिणाम आ जाता है कि आपका झुकाव (inclination) किस तरफ है, आपकी रूचि (interest) किस चीज में है, आपका रवैया (attitude) कैसा है।
ये आपको ये भी बताएंगे कि आपके व्यक्तित्व (personality) के हिसाब से आपके लिए कौन सा करियर उपयुक्त होगा। आपके उलझन Career Kaise Chune? का ये एक टेक्निकल सॉल्यूशन है।
अगर आप अपना करियर असेसमेंट टेस्ट देना चाहते है तो इंटरनेट पर आप को कई तरह के टेस्ट मिल जाएंगे। जैसे Career Guide का Ideal Career Test, Stoodnt का Career Guidance Test आदि। इसकी कीमत लगभग 1,000 से 35,000 तक होती है।
निष्कर्ष (conclusion)
करियर चुनना किसी भी विद्यार्थी का बहुत ही अहम फैसला होता है। इसलिए ये फैसला बहुत ही सोच समझ कर लें। क्योंकि पढ़ाई के बाद अगले 40-45 साल तक आपको वह काम करना। अगर वह काम आपको पसंद नही रहा तो आप जिंदगी भर अपने आप को कोसते रहेंगे के ‘मैं कहां फंस गया’, ‘ये कैसा करियर चुन लिया’।
अगर आप 12वीं साइंस, आर्ट्स तथा कॉमर्स के बाद किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के (बैचलर, डिप्लोमा, पैरामेडिकल, एवं कंप्यूटर) कोर्स, सरकारी परीक्षा एवं नौकरी के बारे में विस्तार से जानना चाहते है. तो आप हमारा eBook खरीद सकते है.
इस ईबुक में 12वीं के तीनों स्ट्रीम के बाद किए जाने वाले कोर्स और सरकारी नौकरियों के बारे में विस्तार से बताया गया है.
इस ब्लॉग पोस्ट में आपको करियर चुनने के छः तरीक़े बताए गए हैं। आप अपने लिए देखें कि आपके लिए कौनसा तरीक़ा काम करता है। अगर आप करियर को लेकर अधिक गंभीर है तो करियर असेसमेंट टेस्ट दें। इससे आपकी किस विषय में रूचि हैं वह पता चल जाएगा।
Career Kaise Chune – FAQs
वो भेड़ चाल का शिकार हो जाते है. यानी वो खुद की इच्छा, क्षमता, पर्सनेलिटी आदि पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है और न उनके अनुसार अपना करियर चुनते है. बल्कि उनके रिश्तेदार या उनके आस-पास के लोग जिधर जाते है वो भी उधर ही चल पड़ते है.
आमतौर पर करियर बनाने की उम्र 21 से 22 वर्ष होती है. क्योंकि तब तक अधिकतर का स्नातक (graduation) पूरा हो चुका होता है. उसके बाद आपको कहीं नौकरी मिल जाती है या फिर आप सरकारी नौकरी के लिए यूपीएससी, एसएससी, जैसे किसी परीक्षा की तैयारी करने लगते हैं.
परंतु कुछ बच्चे घर की मजबूरी के कारण बचपन से ही काम करने लगते हैं या 10वीं/ 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ कर काम में लग जाते हैं.तो वहीं कुछ युवा पीएचडी की डिग्री तक हासिल कर लेते है. तो कुल मिलाकर करियर बनाने की उम्र में बहुत विभिन्नताएं हैं.
सबसे ज्यादा सैलरी वाले करियर चिकित्सा (medical) के क्षेत्र में है. जैसे हृदय रोग विशेषज्ञ, निश्चेतन विशेषज्ञ (anesthesiologist), ऑर्थोडॉन्टिस्ट, मनोचिकित्सक, आदि. इनकी सैलरी बहुत ज्यादा होती है.
बच्चों का करियर बनाने के लिए सबसे पहले उनकी दिलचस्पी जाने एवं उसके बाद उससे जुड़े करियर विकल्प उन्हें बताएं. अगर आपके आस पास कोई वो काम कर रहा है तो उनसे अपने बच्चे को जरूर मिलवाएं.
अगर आपके बच्चे को अपना करियर चुनने में ज्यादा समस्या आ रही हो तो उनको किसी अच्छे करियर काउंसलर के पास ले जाए. वे आपके बच्चे की पर्सनालिटी, स्ट्रैंथ, रुचि, आदि देखकर उनके लिए कोई उपयुक्त करियर बता देंगे.
आप करियर टेस्ट देकर ये पता लगा सकते हैं कि आपके लिए सबसे अच्छा करियर कौन सा है. ये करियर टेस्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से दे सकते हैं.
अभी फिजियोथैरेपिस्ट सबसे अच्छा करियर विकल्प है. इसके अलावा आपने बेहतर भविष्य के लिए आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, शिक्षक, ब्लॉकचेन डेवलपर, आदि में से भी कोई एक करियर अपने ले चुन सकते है.
उम्मीद है कि आपको अपने सवाल career kaise chune का उत्तर मिल गया होगा। तो आप अपना करियर चुनने के लिए कौन सा तरीक़ा पसंद करेंगे?
आपके लिए 5 बहुत ही उपयोगी आर्टिकल ⬇️
- 10वीं के बाद इंटर, डिप्लोमा, आईटीआई, पैरामेडिकल एवं सरकारी नौकरी की सूची
- 12वीं साइंस, आर्ट्स तथा कॉमर्स के बाद प्रमुख कोर्स एवं सरकारी नौकरी
- Top 15 Trending Jobs in India: इन नौकरियों की भविष्य में भी रहेगी मांग
- महिलाओं के लिए घर बैठे 22 बेहतरीन जॉब
- UPSC CSE 2023: पात्रता, परीक्षा पैटर्न एवं पाठ्यक्रम
धन्यवाद् आप ने इस आर्टिकल में जो ७ तरीके बताये है करियर चुनने के उसने मुझे बोहोत मदत किय। आपका यह आर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने अपना क्लियर गोल सेट करके अपना करियर चुना, धन्यवाद्।
हमें खुशी हुई के हमारा ये आर्टिकल आपको अपना करियर चुनने में काम आया है.
हम आपके बेहतर भविष्य की कामना करते हैं ????
Career chune m bahut confusion
Upar bataye gaye steps ko follow kare, aap ki confusion puri tarah se ya bahut had tak door ho jayegi.
Agar bahut jyada confusion hai ki sahi career kaise chune to aap apna career counseling karwa lein. Wo aapke interest, ability aur personality ko dekh kar koi career suggest kar denge.
Career counseling
Right!
Agar career choose karne mein jyada difficulty aa rahi ho to career counseling sabse best option hai.
TAHNK YOU SO MUCH
सर कुछ पूछना था आपसे
हां, पूछिए
123456
मैंने अपनी करियर डिजिटल मार्केटिंग में चुनी है लेकिन मेरे घरवाले मुझसे विश्वास नहीं करते क्या मैं जो कर रही हूं वो सही है?
Aap mehnat karte rahe hai, positive result (earning) ke baad wo bhi aap par vishwas karne lagenge.
sir maine ebook ke liye payment kiya 27 rupees but nahi mila
Sorry for inconvenience!
Please apna receipt hame email kare, aapko eBook bhej diya jayega.