ऑर्डर ऑर्डर ऑर्डर जैसा कि आप अपना एलएलबी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो आपको इस साल क्लैट (CLAT) परीक्षा में शामिल होने का हुक्म दिया जाता है. और इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सबसे पहले इसकी तारीख यानी क्लैट 2023 एग्जाम डेट जानना बहुत जरूरी है.
भारत में कुल 23 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) है. जिसमें से 22 NLUs में CLAT के माध्यम से एडमिशन होता है. तो वहीं 1 NLU, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में AILET के स्कोर के आधार पर एडमिशन होता है.
इस पोस्ट में हम लोग ‘ क्लैट 2023 एग्जाम डेट ’ एवं इससे जुड़ी अन्य जानकारी जैसे क्लैट का फॉर्म कब आएगा, क्लैट का एग्जाम कैसे होता है, आदि भी जानेंगे एवं अंत में CLAT 2023 Exam Date से जुड़ा कुछ FAQs भी देखेंगे.
Table of Contents
CLAT 2023 – Overview
परीक्षा का नाम | CLAT |
CLAT का फुल फॉर्म | Common Law Admission Test |
परीक्षा का प्रकार | प्रवेश परीक्षा |
किसके द्वारा आयोजित किया जाता है | द कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
परीक्षा का मोड | पेन एंड पेपर मोड |
प्रश्नों की संख्या | CLAT UG में 150 और CLAT PG में 120 |
प्रश्न का प्रकार | बहुविकल्पीय (MCQs) |
परीक्षा का उद्देश्य | 22 NLUs सहित अन्य कॉलेज में LLB या LLM प्रोग्राम में एडमिशन |
परीक्षा का माध्यम | अंग्रेजी |
परीक्षा की अवधि | 2 घंटा |
परीक्षा का स्तर | राष्ट्रीय स्तर |
ऑफिसियल वेबसाइट | consortiumofnlus.ac.in |
क्लैट 2023 एग्जाम डेट
हाल ही में द कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने CLAT 2023 के परीक्षा की तारीख की घोषणा की है. अब क्लैट 2023 का एग्जाम इसी साल 18 दिसंबर यानी 18 दिसंबर 2022 को होगा.
ऐसा यह पहली बार हो रहा है कि एक ही साल में दो बार क्लैट का एग्जाम होने जा रहा है. अगर आपको नहीं पता है तो बता दे कि अभी कुछ महीने पहले ही जून 2022 में क्लैट का एग्जाम हुआ था. और अब जो दिसंबर 2022 में एग्जाम होगा वह दरअसल क्लैट 2023 का एग्जाम होगा.
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है? ज्यादातर प्रवेश परीक्षा (जैसे JEE Main, CUET, NEET आदि) तो मई-जून के आसपास ही होता है तो फिर ये दिसंबर में क्यों? तो ये कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का फैसला है. और यह फैसला उन्होंने इसलिए लिया है कि इनका एग्जाम किसी न किसी कारणवश हर साल कुछ ना कुछ पोस्टपॉन हो जाता था.
CLAT 2023 की महत्वपूर्ण तिथियां
क्लैट 2023 की महत्वपूर्ण तिथियां (important dates) निम्नलिखित हैं:
घटना | दिनांक |
एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि | 15 जुलाई 2022 |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 8 अगस्त 2022 |
पहला सैंपल क्वेश्चन सेट जारी होने की तिथि | सितंबर 2022 |
दूसरा कोई सैंपल क्वेश्चन सेट जारी होने की तिथि | 14 अक्टूबर 2022 |
एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि | 13 नवंबर 2022 |
एप्लीकेशन फीस जमा करने एवं एप्लीकेशन फॉर्म को संपादन (edit) करने की अंतिम तिथि | 14 नवंबर 2022 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | नवंबर 2022 |
परीक्षा की तिथि | 18 दिसंबर 2022 |
प्रोविजनल उत्तर कुंजी (answer key) जारी होने की तिथि | 19 दिसंबर 2022 |
फाइनल आंसर की जारी होने की तिथि | दिसंबर 2022 |
रिजल्ट के घोषणा की तिथि | दिसंबर 2022 |
काउंसलिंग शुरू होने की तिथि | घोषित किया जाएगा |
क्लैट के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)
क्लैट दो प्रकार का होता है:
- CLAT UG
- CLAT PG
इन दोनों के लिए पात्रता अलग-अलग हैं.
CLAT UG के लिए पात्रता
क्लैट यूजी में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का 12वीं किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 45% ( SC/ ST के लिए 40%) अंक के साथ पास होना अनिवार्य है.
अभी जो 12th में पढ़ रहे हैं वह भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
CLAT PG के लिए पात्रता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से एलएलबी या समतुल्य (equivalent) न्यूनतम 50% (SC/ ST के लिए 45 %) अंक के साथ पास हुए अभ्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र हैं.
इन दोनों परीक्षाओं के लिए अभी तक कोई अधिकतम आयु सीमा (upper age limit) तय नहीं की गई है.
क्लैट का पेपर कैसा होता है?
क्लैट का पेपर अंग्रेजी में होता है और इसमें सभी बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होते हैं. CLAT UG में कुल 150 प्रश्न तथा क्लेट पीजी में 120 प्रश्न होते हैं. जिसमें से प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है.
CLAT में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था भी हैं.
इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक कटते हैं.
यह परीक्षा ऑफलाइन (पेन और पेपर मोड) में होता है जिसकी अवधि 2 घंटा होती है.
क्लैट का फॉर्म कब आएगा?
क्लैट का फॉर्म (CLAT Application Form 2023) 8 अगस्त को ही आ चुका है, और आप इस फॉर्म को 13 नवंबर तक भर सकते हैं.
CLAT 2023 की आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले आप कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विजिट करें, वहां पर आपको एक ‘ Register ’ बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
फिर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन (CLAT 2023 Registration) करें. अब अपने फोन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें.
सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करने के बाद अपना पसंदीदा यूनिवर्सिटीज चुनें. फीस भरें. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें एवं सबमिट कर दें.
भविष्य में इससे जुड़ी किसी समस्या से बचने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट जरूर रख लें.
CLAT 2023 Application Fee
सामान्य श्रेणी (General Category) के अभ्यर्थियों के लिए क्लैट की एप्लीकेशन फीस ₹4,000 हैं तथा वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC & ST) के लिए इसकी फीस ₹3,500 हैं.
इसका भुगतान आफ डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं.
भारत में कुल कितने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) है?
भारत में कुल 23 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) है. जिसकी सूची निम्नलिखित है:
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- नेशनल लॉ स्कूल आफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
- NALSAR यूनिवर्सिटी आफ लॉ, हैदराबाद
- द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी आफ जूरिडिकल साइंस, कोलकाता
- नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर
- गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर
- डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी आफ लॉ, पटियाला
- चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना
- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज, कोच्चि
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडीशा, कटक
- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडीज एंड रिसर्च इन लॉ, रांची
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एंड ज्यूडिशल अकैडमी, असम
- दामोदरम संजीवय्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम
- द तमिल नाडु नेशनल लॉ स्कूल, तिरुचिरापल्ली
- महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई
- महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर
- महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद
- हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, शिमला
- धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जबलपुर
- डॉ बी आर अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत, हरियाणा
- हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर
इसमें से सिर्फ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली में एडमिशन के लिए आपको AILET परीक्षा देनी पड़ती है. बाकी सभी 22 NLUs में एडमिशन CLAT के आधार पर होता है.
क्लैट 2023 की तैयारी कैसे करें?
क्लैट 2023 की तैयारी के लिए यहां कुछ टिप्स (CLAT 2023 preparation tips) दिए जा रहे है, जिसे फॉलो करके आप इस परीक्षा में अच्छा स्कोर ला सकते है.
सर्वप्रथम क्लैट के पाठ्यक्रम (syllabus) को अच्छे से समझें और उसी के अनुसार अपनी तैयारी के लिए रणनीति बनाएं.
आपके पास जो भी क्लेट के लिए उपयोगी किताब है उसके बचे हुए भाग को पढ़ें और अगर पूरी किताब पढ़ चुके है तो उसे नियमित रूप से रिवाइज करें.
CLAT के एग्जाम पैटर्न को ध्यान में रखकर सभी विषयों को उचित समय दें.
पिछले साल के प्रश्न पत्र (previous year question papers) को हल करें. और अपना आकलन करें.
मॉक टेस्ट खूब दें. इससे आपका एग्जाम में बैठने का भय (hesitation) कम होगा.
अपने समय को सही ढंग से व्यवस्थित करें एवं अपने सेहत का खयाल रखें.
क्लैट 2023 एग्जाम डेट – FAQs
हां, आप क्लैट का एप्लीकेशन फॉर्म कैंसिल कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म कैंसिल कर देने के बाद आपको आपकी एप्लीकेशन फीस भी वापस (refund) कर दी जाएगी.
CLAT का एग्जाम बिहार, उत्तर प्रदेश सहित कुल 25 राज्यों के विभिन्न सेंटर पर होता है.
CLAT Exam में सभी प्रश्र बहुविकल्पीय (MCQs) प्रकार के पूछे जाते है.
हां, 12वीं पास (Intermediate) स्टूडेंट CLAT का एग्जाम दे सकते है.
क्लैट का पेपर अंग्रेजी भाषा में होता है.
नहीं, CLAT सिर्फ कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ही आयोजित करवाती है और ये परीक्षा सिर्फ इंग्लिश में ही होती है.
द हिंदू अखबार CLAT के सामान्य ज्ञान (GK) और समसामयिक घटनाएं (current affairs) की तैयारी के लिए बहुत उपयोगी है. इसके अलावा इसके संपादकीय (editorial) पढ़कर आप अपना इंग्लिश रीडिंग स्किल और शब्द भंडार भी बढ़ा सकते हैं.
उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट ‘ क्लैट 2023 एग्जाम डेट ’ उपयोगी लगा होगा. अगर इससे जुड़ा आपका कोई प्रश्न है तो कमेंट में जरूर बताएं एवं इस पोस्ट को उन लोगों तक शेयर करें जो इस साल CLAT की परीक्षा देने वाले हैं.