eBook AI Mein Career Kaise Banaye - A Practical Guide (eBook)

CLAT PG [LLM] 2022: पात्रता, एग्जाम पैटर्न, पाठ्यक्रम, किताब

आप अगर कोई भी LLB डिग्री (जैसे BA LLB, B.Com LLB, B.Sc LLB, BBA LLB) कर चुके हैं या इस साल आपकी एलएलबी डिग्री पूरी होने वाली है तो आप CLAT PG प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं. तो आइए विस्तार से जानते हैं कि CLAT PG क्या हैं?

अच्छे अंकों से CLAT PG प्रवेश परीक्षा पास कर लेने पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में मौजूद कई सारे पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्स कर सकते हैं. इन सभी पोस्टग्रेजुएट कोर्स को संयुक्त रूप से मास्टर ऑफ लॉज (LLM) प्रोग्राम्स कहा जाता हैं.

इस ब्लॉग पोस्ट में हमलोग जानेंगे कि CLAT PG क्या है? इसकी पात्रता, एग्जाम पैटर्न और पाठ्यक्रम क्या है? क्लैट पीजी की तैयारी के लिए उपयुक्त किताब कौन सी है? और अंत में क्लैट पीजी से जुड़े कुछ प्रश्न – उत्तर (FAQs) भी जानने का प्रयास करेंगे.

CLAT PG क्या हैं?

CLAT PG एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा हैं जिसके माध्यम से आप नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) द्वारा ऑफर किए गए कई सारे पोस्टग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं. ये प्रवेश परीक्षा सभी (22) NLUs द्वारा बारी-बारी (rotational basis) से आयोजित किया जाता हैं.

पिछले साल (2021) नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा (NLUO) ने ये प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी. इस साल (2022) नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बैंगलोर (NLSIU) द्वारा ये प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी.

CLAT PG Exam

CLAT PG का फुल फॉर्म Common Law Admission Test for Postgraduate Programs होता है.

CLAT PG को CLAT LLM के नाम से भी जाना जाता है.

CLAT PG के लिए पात्रता [Eligibility Criteria]

क्लैट पीजी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों (candidates) का LLB डिग्री या समतुल्य (equivalent) परीक्षा पास करना अनिवार्य है.

एलएलबी डिग्री या समतुल्य परीक्षा में General/OBC/PWD/NRI/PIO/OCI से संबंधित अभ्यर्थियों का न्यूनतम पचास प्रतिशत (50%) अंक या इसके समतुल्य ग्रेड होने चाहिए.

SC/ST श्रेणी से संबंधित अभ्यर्थियों का न्यूनतम पैतालीस प्रतिशत (45%) अंक या इसके समतुल्य ग्रेड होने चाहिए.

जो अभ्यर्थी (candidate) इस साल अप्रैल/मई में LLB डिग्री या समतुल्य परीक्षा का फाइनल एग्जाम देने वाले हैं, वह भी क्लैट पीजी के लिए आवेदन करने के लिए पात्र (eligible) हैं.

क्लैट पीजी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा (upper age limit) नहीं है.

CLAT PG Application Form 2022

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बैंगलोर (NLSIU) के ऑफिशियल वेबसाइट पर जनवरी 2022 में CLAT PG Exam Application Form जारी किया जाएगा.

जो विद्यार्थी किसी सरकारी या प्राइवेट लॉ कॉलेज से अपना पोस्टग्रेजुएट लॉ प्रोग्राम करना चाहते है. वे क्लैट पीजी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये एप्लीकेशन फॉर्म आप सिर्फ ऑनलाइन ही भर सकते हैं.

CLAT PG Application Form से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारी निम्नलिखित हैं :

> जनवरी 2022 से क्लैट पीजी का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.

> अभ्यर्थी जून 2022 तक CLAT PG 2022 Application Form भर सकते हैं.

> आवेदन फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन के समय आपको अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि (DOB), ईमेल आईडी, और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.

> रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही दर्ज करनी होगी.

> अभ्यर्थियों को अपना हस्ताक्षर (signature) और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ का स्कैन्ड कॉपी निर्धारित साइज और फॉर्मेट में अपलोड करना होगा.

> सीमित समय के लिए अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक सुधार करने का विकल्प भी मिलेगा.

> भविष्य में उपयोग के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट ले लेना चाहिए.

CLAT PG Application Fee

क्लैट पीजी का एप्लीकेशन फी श्रेणी (category) के अनुसार निम्नलिखित हैं :

श्रेणीआवेदन शुल्क
General/OBC/PWD/NRI/PIO/OCI4,000/- ₹
SC/ST3,500/- ₹
CLAT PG Application Fee

ये आवेदन शुल्क सिर्फ आप ऑनलाइन माध्यम से ही अदा कर सकते हैं. ऑनलाइन भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं.

CLAT PG Exam Pattern

क्लैट पीजी 2022 परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. इसमें कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे और इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी.

इसमें प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक मिलते हैं तथा प्रत्येक गलत जवाब पर 0.25 (¼) अंक कटते हैं. कुल 120 अंको की ये परीक्षा होती हैं.

आप सिर्फ अंग्रेजी भाषा में क्लैट पीजी परीक्षा दे सकते हैं.

CLAT PG 2022 Syllabus

क्लैट पीजी 2022 का पाठ्यक्रम निम्नलिखित हैं :

  • कोंस्टीट्यूशनल लॉ
  • एडमिनिसट्रेटिव लॉ
  • लॉ ऑफ टोर्ट्स
  • क्रिमिनल लॉ
  • कंपनी लॉ
  • टैक्स लॉ
  • इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ
  • लेबर एंड इंडस्ट्रियल लॉ
  • जुरिसप्रूडेंस
  • लॉ ऑफ कॉन्ट्रैक्ट
  • फैमिली लॉ
  • प्रॉपर्टी लॉ
  • पब्लिक इंटरनेशनल लॉ
  • एनवायरनमेंटल लॉ
  • इंटरनेशनल लॉ

Best Books for CLAT PG

क्लैट पीजी की तैयारी के लिए उपयोगी पुस्तक निम्नलिखित हैं :

किताब का नामलेखक/पब्लिशर
Ascent’s Law Guide for LLM Entranceडॉ अशोक जैन
Self Study Guide CLAT अरिहंत एक्सपर्ट्स
CLAT Companionपीअरसन पब्लिकेशन
Objective General Englishआर. एस. अग्रवाल
Word Power Made Easyनॉर्मन लेविस
Legal Aptitude for CLATए. पी. भरद्वाज
Best Books for CLAT PG

CLAT PG से जुड़े कुछ प्रश्न-उत्तर [FAQs]

CLAT PG 2022 Exam Date

जुलाई 2022 में क्लैट पीजी परीक्षा होने की संभावना है. सटीक दिनांक कुछ महीने के बाद कंसोर्टियम ऑफ NLUs के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

कौन-कौन से कॉलेज क्लैट पीजी के स्कोर को स्वीकार करते हैं?

NLSIU बैंगलोर, NLU हैदराबाद, MNLU मुंबई, NLIU भोपाल, इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ – निरमा यूनिवर्सिटी, आदि कुछ प्रमुख संस्थान हैं जो क्लैट पीजी के स्कोर को स्वीकार (accept) करते हैं.

CLAT PG 2022 का कटऑफ (cutoffs) कब जारी किया जाएगा?

क्लैट पीजी 2022 का रिजल्ट आने के बाद कटऑफ जारी किया जाएगा.

कृपया इस पोस्ट को शेयर करें!
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
This Blog is Hosted on Rocket.net