किसी भी विद्यार्थी या उसके अभिभावक के लिए 12वीं (10+2) एक अहम पड़ाव होता है. जहां विद्यार्थी इसके बाद कोर्स चुनने को लेकर परेशान रहते है. तो वहीं उनके अभिभावक को अपने बच्चे के भविष्य की चिंता सताती है.
हालांकि 12वीं के बाद कोर्स या सरकारी नौकरी की कमी नहीं है. इसके बाद बहुत सारे कोर्स और सरकारी नौकरियों के विकल्प मौजूद हैं. बस कमी है तो विभिन्न कोर्स की जानकारी की. उसी कमी को इस ई-बुक के माध्यम से पूरा करने की कोशिश कर रहे है.
अगर आप 12वीं साइंस, आर्ट्स तथा कॉमर्स के बाद किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के (बैचलर, डिप्लोमा, पैरामेडिकल, एवं कंप्यूटर) कोर्स, सरकारी परीक्षा एवं नौकरी के बारे में विस्तार से जानना चाहते है. तो आप हमारा eBook खरीद सकते है.
इस ईबुक में 12वीं के तीनों स्ट्रीम के बाद किए जाने वाले कोर्स और सरकारी नौकरियों के बारे में विस्तार से बताया गया है.
ये eBook किनके लिए हैं:
- 10वीं कक्षा का विद्यार्थी जो इसके बाद स्ट्रीम चुनने को लेकर कन्फ्यूज है.
- किसी भी स्ट्रीम का 12वीं का स्टूडेंट जो 12वीं साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स के बाद विभिन्न प्रकार के कोर्स और नौकरी के विकल्प जानना चाहते हो.
- अभिवावक जो अपने बच्चे के लिए सही कोर्स को चुनने को लेकर चिंतित है.
- शिक्षक जो अपने छात्र – छात्राओं को 12वीं के बाद कोर्स चुनने में मदद करना चाहते हो.
- करियर काउंसलर जो 12वीं के बाद विभिन्न करियर विकल्प जानना चाहते हो.
इस इबुक की विशेषताएं:
- आसान भाषा में लिखा गया है
- इसमें 12वीं के तीनों स्ट्रीम के बाद किए जाने वाले कोर्स के बारे में विस्तार से बताया गया है.
- कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक और एग्जाम के बारे में विस्तार से जानने के लिए उनके आर्टिकल का लिंक भी दिया गया है.
- विभिन्न प्रकार के कोर्स के अलावा इसमें 12वीं के बाद मौजूद महत्वपूर्ण सरकारी परीक्षा और नौकरियों के बारे में भी बताया गया है.
इस eBook से जुड़ा अगर आपका कोई सवाल है तो हमें ईमेल करें.
हमारा ईमेल है: contact[at]studenthalt[dot]com
इस तरह के और भी eBook पढ़ने के लिए आप हमारे स्टोर; Student Halt – Store पर विजिट करें. इस स्टोर पर इसी तरह के और भी प्रॉडक्ट समय समय पर लाते रहेंगे.
हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.