हरियाणा में ग्रुप सी एवं ग्रुप डी की नौकरी के लिए Haryana CET की परीक्षा होती है. क्या आप भी ये परीक्षा देना चाहते हैं? तो आइए विस्तार से जानते हैं कि Haryana CET Ki Taiyari Kaise Karen?
ये परीक्षा प्रत्येक वर्ष हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा आयोजित किया जाता है. यह सिर्फ क्वालीफाई मात्र पेपर है इसलिए इसमें बहुत ज्यादा अंक लाने के लिए परेशान नहीं होना है, लेकिन ज्यादा आ भी जाए तो अच्छा ही है.
इस पोस्ट में हमलोग जानेंगे कि Haryana CET Ki Taiyari Kaise Karen? जिसके अंतर्गत हरियाणा सीईटी का परीक्षा परीक्षा पैटर्न, हरियाणा सेट की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण किताब एवं टिप्स भी जानेंगे तथा अंत में HSSC CET की तैयारी से जुड़े कुछ FAQs भी देखेंगे.
Table of Contents
Haryana CET Ki Taiyari Kaise Karen – Overview
Haryana CET की तैयारी के लिए सबसे पहले आप इसका अपडेटेड पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न अपने पास रखें. उसको अच्छे से देखें, पढ़ें एवं उसका विश्लेषण (analysis) करें.
इस परीक्षा में आए हुए प्रश्न का पैटर्न समझने के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों (previous year question papers) को अच्छे से देखें एवं जितना हो सके उतना उसे हल करने की भी कोशिश करें.
आप चाहे किसी कोचिंग से या खुद सेल्फ स्टडी से ही हरियाणा सीईटी की तैयारी कर रहे हो. दोनों ही सूरत में किताब का होना बहुत जरूरी है. इसलिए एचएसएससी सीईटी के लिए महत्वपूर्ण किताब (important books for HSSC CET in hindi) हमेशा अपने पास रखें.
इससे पहले कि हमलोग विस्तार से हरियाणा सीईटी की तैयारी के लिए रणनीति (strategy) और किताब जानें. उससे पहले Haryana CET का परीक्षा पैटर्न जान लेते हैं. इससे आपको रणनीति बनाने में सहुलत होगी.
Haryana CET परीक्षा पैटर्न
Haryana CET में सिर्फ एक ही पेपर होता है. इस एक पेपर में ही लगभग 8 विषयों (subjects) से प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें से भी सबसे ज्यादा प्रश्न हरियाणा सामान्य ज्ञान से ही रहते हैं.
इस परीक्षा में आने वाले सभी विषयों के नाम एवं प्रश्नों की संख्या नीचे की तालिका (Table) में दिया जा रहा है.
विषय | प्रश्नों की संख्या |
सामान्य जागरूकता, हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, कंप्यूटर, आदि | 75 |
हरियाणा सामान्य ज्ञान | 25 |
कुल प्रश्नों की संख्या | 100 |
इसके अलावा ग्रुप C के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम 5 अंक सामाजिक-आर्थिक मानदंड व अनुभव (socio-economic criteria and experience) के आधार पर दिया जाएगा है.
ग्रुप डी के पदों के लिए इस परीक्षा में 10वीं स्तर के प्रश्न आएंगे. तो वहीं ग्रुप सी पदों के लिए 12वीं से ग्रेजुएशन स्तर तक के प्रश्न पूछे जा सकते हैं.
इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होते हैं. एवं सभी प्रश्न 1 अंक के बहुविकल्पीय (MCQs) प्रकार के होते हैं. तो कुल मिलाकर ये पेपर 100 अंक का होता है, एवं इसे हल करने के लिए 1 घंटा 30 मिनट (90 मिनट) का समय दिया जाता है.
एक अच्छी बात यह है कि HSSC CET परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है. तो एक भी प्रश्न को छोड़ना नहीं है, सबका उत्तर देना है.
हरियाणा सीईटी की तैयारी के लिए रणनीति एवं महत्वपूर्ण किताब
HSSC CET के परीक्षा पैटर्न के अंतर्गत आने वाले सभी विषयों की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण किताब एवं रणनीति नीचे बताई जा रही है.
सामान्य अध्ययन की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण किताबें
सामान्य अध्ययन में इतिहास, राजनीति, भूगोल सहित कई सारे अन्य विषय भी शामिल होते हैं. सभी विषयों के लिए अलग से किताब लेने की सबको जरूरत नहीं है.
सामान्य अध्ययन (general studies) को कई बार सामान्य जागरूकता (general awareness) भी कहा जाता है. तो इसमें कंफ्यूज नहीं होइएगा.
सामान्य अध्यन की तैयारी के लिए आप अरविंद प्रकाशन की “सामान्य अध्ययन” किताब पढ़ सकते हैं इसमें सभी विषयों से प्रश्न होते हैं.
इसके अलावा आप इसके अंतर्गत आने वाले सभी विषयों की नौवीं और दसवीं की एनसीईआरटी की किताब भी पढ़ें.
NCERT अगर आप को समझने में दिक्कत हो तो मार्केट में मौजूद अन्य किताब भी पढ़ सकते हैं. जैसे इतिहास की तैयारी के लिए आप महेश कुमार वर्णवाल की “संक्षिप्त इतिहास” पढ़ ले
विज्ञान से इसमें लगभग 10 प्रश्न आते हैं. तो इसके लिए आप लुसेंट पब्लिकेशन की “सामान्य विज्ञान” पढ़ सकते हैं.
वहीं राजनीति से इसमें बहुत ही कम प्रश्न आते हैं तो इसकी तैयारी सामान्य अध्ययन की किताब में जो राजनीति का भाग है उसी से आप तैयारी कर सकते हैं.
अगर आप को राजनीति (polity) की अच्छे से तैयारी करनी है तो आप एम लक्ष्मीकांत की “भारत की राजव्यवस्था” किताब पढ़ सकते हैं. इसे राजनीति का बाइबिल कहा जाता है.
अब इस परीक्षा में अर्थव्यवस्था से भी अच्छे खासे प्रश्न आते हैं, तो इसकी तैयारी के लिए आप रमेश सिंह की “भारतीय अर्थव्यवस्था” किताब पढ़ सकते हैं. वहीं भूगोल की तैयारी के लिए परीक्षा वाणी की “भारतीय भूगोल” किताब बहुत अच्छी है.
हरियाणा सामान्य ज्ञान के लिए उपयोगी किताब
एचएसएससी सीईटी परीक्षा में सबसे ज्यादा प्रश्न हरियाणा सामान्य ज्ञान से ही रहता है. इसलिए इसकी तैयारी बहुत अच्छे से करें.
हरियाणा जीके की तैयारी के लिए आप सुनील बूरा की “हरियाणा दूरदर्शन” किताब पढ़ सकते हैं.
गणित की प्रैक्टिस कैसे करें
गणित की तैयारी के लिए आर एस अग्रवाल की “नवीन अंकगणित” ले लीजिए. इसके अलावा आप अच्छे से प्रैक्टिस के लिए शारदा पब्लिकेशन की “अंकगणित” गणित ले सकते हैं. इसमें प्रैक्टिस के लिए बहुत सारे प्रश्न दिए गए हैं.
रिजनिंग के लिए बेस्ट बुक
गणित की तरह रीजनिंग के लिए भी आपको बहुत अच्छे से प्रैक्टिस करनी होगी. इसमें आपकी थोड़ी माथापच्ची भी होगी.
रीजनिंग की तैयारी के लिए अरिहंत पब्लिकेशन की “सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण” किताब बहुत ही उपयोगी है. इसके अलावा आप आर गुप्ता की “रीजनिंग टेस्ट (भाषिक एवं अभाषिक)” किताब से प्रैक्टिस कर सकते हैं.
सामान्य हिंदी, अंग्रेजी एवं कंप्यूटर के लिए उपयोगी पुस्तक
सामान्य हिंदी की तैयारी के लिए आप आदित्य पब्लिकेशन की “सामान्य हिंदी” किताब ले सकते हैं. एवं अंग्रेजी की तैयारी के लिए आप एसपी बक्शी की “Objective General English” किताब पढ़ सकते हैं. तो वही कंप्यूटर की तैयारी आप प्रदीप के सिन्हा के “कंप्यूटर फंडामेंटल्स” किताब से कर सकते हैं.
हरियाणा सीईटी की तैयारी के लिए उपयोगी किताबों की सूची
एचएसएससी सीईटी की तैयारी अच्छे से करने के लिए नीचे की तालिका (table) में किताबों की सूची उनके Amazon एफिलिएट लिंक के साथ दी जा रही है. उस लिंक से आप किताब भी खरीद सकते हैं.
किताब का नाम | लेखक/ पब्लिकेशन | खरीदने का लिंक |
सामान्य अध्ययन | अरविंद प्रकाशन | कीमत देखें |
हरियाणा दूरदर्शन | सुनील बूरा | कीमत देखें |
समान्य विज्ञान | लूसेंट पब्लिकेशन | कीमत देखें |
भारतीय भूगोल | परीक्षा वाणी | कीमत देखें |
भारत की राजव्यवस्था | एम लक्ष्मीकांत | कीमत देखें |
भारतीय अर्थव्यवस्था | रमेश सिंह | कीमत देखें |
संक्षिप्त इतिहास | महेश कुमार वर्णवाल | कीमत देखें |
नवीन अंकगणित | आर एस अग्रवाल | कीमत देखें |
अंकगणित | शारदा पुस्तक भवन | कीमत देखें |
सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण | अरिहंत पब्लिकेशन | कीमत देखें |
रीजनिंग टेस्ट (भाषिक एवं अभाषिक) | आर गुप्ता | कीमत देखें |
सामान्य हिंदी | आदित्य पब्लिकेशन | कीमत देखें |
Objective General English | एस पी बक्शी | कीमत देखें |
कंप्यूटर फंडामेंटलस | प्रदीप के सिन्हा | कीमत देखें |
Haryana CET Preparation Tips in Hindi
Haryana CET की तैयारी के लिए नीचे कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जिसे अपना कर आप कम समय में ही अच्छे से इस परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे.
- पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों (PYQ) का विश्लेषण करें एवं उसे हल करने का प्रयास करें
- कंप्यूटर, गणित, विज्ञान और करेंट अफेयर्स से अन्य विषय की तुलना में अधिक प्रश्न आते हैं, तो इन पर ज्यादा समय और ध्यान दें.
- नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट हल करते रहें
- टाइम टेबल बनाकर व्यवस्थित ढंग से पढ़ाई करें
- तैयारी के लिए सिर्फ उन्हीं किताबों का चयन करें, जिसमें कोई त्रुटि न हो या हो भी तो बहुत कम
- किसी भी किताब को पढ़ने के साथ-साथ उनका नोट्स भी बनाते जाएं
- पढ़ने के बाद समय समय पर रिवीजन करते रहें
- तैयारी पूरी होने के बाद मॉक टेस्ट जरूर दें
Haryana CET Ki Taiyari Kaise Karen – FAQs
हरियाणा में सीईटी का एग्जाम 5 से 7 नवम्बर तक होगा.
नहीं, एचएसएससी सीईटी में नेगेटिव मार्किंग नहीं है.
उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट “ Haryana CET Ki Taiyari Kaise Karen ” उपयोगी लगा होगा. अगर आपका इससे जुड़ा कोई प्रश्न हैं तो कॉमेंट में जरूर बताएं एवं इस पोस्ट को उन लोगों तक शेयर करें जो ये परीक्षा देना चाहते हैं.