eBook AI Mein Career Kaise Banaye - A Practical Guide (eBook)

UPSC Book List in Hindi _ यूपीएससी प्री और मेंस के लिए उपयोगी किताब

IAS बनने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी होती है. लेकिन मेहनत करने का मतलब ये नहीं है कि आप बहुत सारी किताबें खरीद कर ले आए और उसे पढ़ने लगे. अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बहुत सारी किताबों (UPSC Book List in Hindi) को देखकर घबरा जाएंगे, पढ़ कर कंफ्यूज हो जाएंगे और आपका पैसा भी ज्यादा खर्च (बर्बाद) होगा.

इसलिए आपको यूपीएससी की तैयारी के लिए सिर्फ कुछ चुनी हुई किताबें ही पढ़नी चाहिए. क्या आप भी जानना चाहते है कि यूपीएससी की तैयारी के लिए कौन सी बुक पढ़नी चाहिए? तो आइए विस्तार से आईएएस के लिए किताबें hindi medium जानते हैं.

UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में अच्छी किताबों का बहुत अहम रोल है. क्योंकि इस परीक्षा के लिए आपको इसके पाठ्यक्रम में दिए गए विषय का गहन अध्ययन करना होता है और बिना किताबों के गहन अध्ययन करना बहुत मुश्किल है.

इस ब्लॉग पोस्ट में हमलोग UPSC Ki Taiyari Ke Liye Books जानेंगे. इसमें UPSC सिविल सेवा परीक्षा के प्रीलम्स और मैंस (लिखित तथा इंटरव्यू) की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण किताबों की सूची दी गई है, कुछ आईएएस गाइडेंस बुक पढ़ने का सुझाव भी दिया गया है एवं अंत में Books for UPSC in Hindi से जुड़ा कुछ FAQs भी है.

UPSC Book List in Hindi

यूपीएससी की तैयारी के लिए NCERT की 6ठी से लेकर 12वीं तक की किताब बहुत उपयोगी है. लेकिन इसमें समस्या ये है कि इनको समझना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि इसका टॉपिक बहुत संक्षिप्त होती है और इसकी भाषा भी थोड़ी कठिन होती है.

इसलिए UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी (UPSC Aspirant) एनसीईआरटी की किताब (UPSC NCERT book list in hindi) के साथ-साथ स्टैंडर्ड बुक भी पढ़ते हैं.

UPSC Book List in Hindi by IAS Ravi Sihag

IAS की तैयारी के लिए सभी महत्वपूर्ण (important) किताबों की सूची (UPSC Books in hindi) उनकी Amazon एफिलिएट लिंक के साथ नीचे दी जा रही है. आप वहां से इन सभी किताबों को खरीद सकते हैं.

UPSC Prelims Book List in Hindi

UPSC सिविल सर्विस एग्जाम के Mains के पाठ्यक्रम में प्रीलिम्स का लगभग पूरा सिलेबस कवर हो जाता है. लेकिन अगर आप सिर्फ प्रीलिम्स के लिए ही अच्छी पुस्तकें ढूंढ रहे है तो वो नीचे दी जा रही है. 

Prelims में दो पेपर होते हैं.

  1. सामान्य अध्ययन – 1 (GS -1)
  2. सामान्य अध्ययन – 2 (GS -2)

GS – 2 को CSAT भी कहा जाता है.

सामान्य अध्ययन – 1 (GS -1) के लिए महत्त्वपूर्ण पुस्तकें

इस पेपर में इतिहास, भूगोल, करेंट अफेयर्स, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, आदि से प्रश्न आते हैं. 

Books for IAS Prelims in hindi

किताब का नामलेखक/पब्लिशरखरीदने का लिंक
भारत का स्वंतत्रता संघर्षबिपन चंद्रकीमत देखें
भौतिक और मानव भूगोलशीलवंत सिंहकीमत देखें
भारत की राजव्यवस्थाएम. लक्ष्मीकांतकीमत देखें
भारतीय अर्थव्यवस्थारमेश सिंहकीमत देखें
स्टूडेंट एटलसऑक्सफर्डकीमत देखें
भारतीय संस्कृतिस्पेक्ट्रमकीमत देखें
UPSC Prelims Books in hindi

करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए आप न्यूज पेपर और मैगजीन पढ़ सकते हैं. न्यूज़ पेपर में The Hindu और Indian Express बहुत अच्छा माना जाता है, वहीं मैगजीन में योजना और कुरुक्षेत्र मैगजीन करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए बहुत उपयोगी होती है.

सामान्य अध्ययन – 2 (CSAT) के लिए उपयोगी किताबें

इस पेपर में लॉजिकल रीजनिंग, डेटा इंटरप्रिटेशन, कॉम्प्रिहेंशन, गणित आदि से प्रश्न आता है.

CSAT Books for IAS in hindi medium

किताब का नामलेखक/पब्लिशरखरीदने का लिंक
तर्कशक्ति परीक्षणडॉ. आर. एस. अग्रवालकीमत देखें
सामान्य अध्ययन (प्रश्नपत्र ll)McGrow Hillकीमत देखें
क्विकर मैथ्सएम टायराकीमत देखें
English Grammar & CompositionWren & Martinकीमत देखें
UPSC CSAT Books in hindi

CSAT का पेपर सिर्फ क्वालीफाइंग मात्र होता है. इसमें क्वालीफाई करने के लिए 33% अंक लाने होते हैं.

UPSC Mains Book List in Hindi Medium

यूपीएससी के मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं. उन सभी पेपर की तैयारी के लिए उपयोगी पुस्तकें (Best Book for UPSC Mains in hindi) निम्नलिखित हैं.

upsc book list in hindi
Best Books for UPSC in hindi

Paper A – अनिवार्य भारतीय भाषा के लिए किताबें

भारतीय भाषा के पेपर में हिंदी, उर्दू, मैथिली सहित कुल 22 भाषा शामिल है.

किताब का नामलेखक/पब्लिशरखरीदने का लिंक
सामान्य हिंदी एवं निबंधUnique Publicationकीमत देखें
اُردو ادب اختیاری مضمون मो. नूह सिद्दीकीकीमत देखें
भाषा शिक्षण : मैथिलीडॉ. अरुणाभ सौरभकीमत देखें
Books for UPSC Paper A in hindi

Paper B – English के लिए महत्त्वपूर्ण किताबें

किताब का नामलेखक/पब्लिशरखरीदने का लिंक
Compulsory EnglishA P Bhardwajकीमत देखें
Word Power Made EasyNorman Lewis
Contemporary EssaysRamesh Singhकीमत देखें
Books for UPSC Paper B in hindi

Paper A और Paper B क्वालीफाइंग मात्र होता है. यानी इसके अंक फाइनल स्कोर में नहीं जुड़ते हैं. इसमें क्वालीफाई करने के लिए क्रमशः 25% और 30% लाने होते हैं.

पेपर 1 – निबंध (essay) के लिए महत्त्वपूर्ण किताबें

निबंध के पेपर में सामाजिक कारणों,अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, आर्थिक परिदृश्य आदि से संबंधित टॉपिक दिया जाता है.

निबंध के लिए डॉ विकास दिव्यकीर्ति एवं निशांत जैन की किताब “निबंध – दृष्टि” बहुत उपयोगी है.

पेपर 2 – सामान्य अध्ययन 1 (GS-1) के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकें

General Studies 1 में इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र, आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं.

किताब का नामलेखक/पब्लिशरखरीदने का लिंक
भारत का राष्ट्रीय आंदोलनबीपन चंद्रकीमत देखें
भारत का इतिहासबीपन चंद्रकीमत देखें
भारत : गांधी के बादरामचंद्र गुहाकीमत देखें
भारत एवं विश्व का भूगोलमाजिद हुसैनकीमत देखें
भौतिक भूगोलमाजिद हुसैन
सामाजिक समस्याएंराम अहूजाकीमत देखें
Books for UPSC Paper 2 in hindi

Paper 3 – सामान्य अध्ययन 2 (GS-2) के लिए महत्वपूर्ण किताबें

सामान्य अध्ययन 2 के पेपर में मुख्यत: राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों से जुड़ा प्रश्न पूछा जाता है.

किताब का नामलेखक/पब्लिशरखरीदने का लिंक
भारत की राजव्यवस्थाएम. लक्ष्मीकांतकीमत देखें
भारत का संविधान : एक परिचयडॉ डी डी बसुकीमत देखें
हमारी संसदसुभाष कश्यप
भारत की विदेश नीतिवी. एन. खन्नाकीमत देखें
Books for UPSC Paper 3 in hindi

Paper 4 – सामान्य अध्ययन 3 (GS-3) के लिए महत्वपूर्ण किताबें

GS 3 के पेपर में अर्थशास्त्र, पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन, आंतरिक सुरक्षा आदि से प्रश्न आते हैं.

किताब का नामलेखक/पब्लिशरखरीदने का लिंक
भारतीय अर्थव्यवस्थारमेश सिंहकीमत देखें
पर्यावरण एवं परिस्थितिकीमाजिद हुसैनकीमत देखें
विज्ञान और प्रौद्योगिकी का विकासशीलवंत सिंहकीमत देखें
भारत की आंतरिक सुरक्षा की मुख्य चुनौतियांअशोक कुमारकीमत देखें
Books for UPSC Paper 4 in hindi

पेपर 5 : सामान्य अध्ययन 4 (GS-4) के लिए महत्वपूर्ण किताबें

इस पेपर में नीतिशास्त्र (ethics), सत्यनिष्ठा और अभिरुचि से प्रश्न पूछे जाते हैं.

सामान्य अध्ययन 4 पेपर की तैयारी के लिए अरिहंत पब्लिकेशन की “नीतिशास्त्र सत्यनिष्ठा और अभिरुचि”  बहुत अच्छी किताब है.

Paper 6 एवं पेपर 7 ऑप्शनल सब्जेक्ट होते हैं. यूपीएससी में कृषि, मेडीकल साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सहित कुल 48 ऑप्शनल विषय होते हैं.

इसी पोस्ट में ऑप्शनल सब्जेक्ट की तैयारी के लिए किताबों की सूची देना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि ये पोस्ट बहुत ज्यादा लंबा हो जाएगा. अगर आपको यूपीएससी के किसी ऑप्शनल विषय की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण किताबों की सूची चाहिए तो कमेंट में जरूर बताएं. 

UPSC Hindi Medium Booklist for 2023

UPSC सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकें

इंटरव्यू में आपका व्यक्तित्व (personality), समस्या समाधान कौशल (problem solving skill), रवैया (attitude), नैतिकता (moral integrity), आदि को परखा जाता है.

इंटरव्यू की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण किताबें (Books for UPSC Interview in hindi) निम्नलिखित हैं :

किताब का नामलेखक/पब्लिशरखरीदने का लिंक
साक्षात्कार एवं व्यक्तित्व निर्माणमहेश चंद्र राहीकीमत देखें
सिविल सेवा इंटरमधुकर कुमार भगत
Books for UPSC Interview in hindi

UPSC Guidance Books in hindi

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा बहुत मुश्किल और बहुत अहम होती है. लेकिन अगर आपको इसके लिए सही मार्गदर्शन (guidance) मिल जाए तो आपका काम बहुत हद तक आसान हो जाएगा. नीचे दिए गए किताबों से आप यूपीएससी परीक्षा के लिए सही मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं.

किताब का नामलेखक/पब्लिशरखरीदने का लिंक
आप IAS कैसे बनेंगे (भाग 1 और 2)डॉ विजय अग्रवालकीमत देखें
मुझे बनना है UPSC टॉपरनिशांत जैनकीमत देखें
Books for UPSC Guidance in hindi

डॉ विजय अग्रवाल ने 1983 में ऑल इंडिया सिविल सेवा परीक्षा पास किए थे एवं निशांत जैन UPSC 2016 के टॉपर रह चुके हैं और अभी भी वो IAS के पद पर ही है. 

इसलिए यूपीएससी एग्जाम के गाइडेंस के लिए इन दोनों की किताब पढ़ना बहुत उपयोगी साबित होगी.

उम्मीद है कि ऊपर बताई गई आईएएस के लिए किताबें (upsc book list in hindi) आपको उपयोगी लगी होगी. जिस किताब की भी आपको जरूरत है वो आप किताब के साथ दिए गए लिंक से खरीद सकते हैं.

अगर आपको UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कोई और भी महत्वपूर्ण किताब पता है तो कॉमेंट में जरूर बताएं और इस पोस्ट को उन लोगों को शेयर जो यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं.

UPSC Book List in Hindi – FAQs

बिना कोचिंग के यूपीएससी की तैयारी कैसे करें?

ऊपर बताए गए किताबों का गहन अध्ययन करें, किसी तरह के डाउट को क्लियर करने के लिए आप यूट्यूब और ब्लॉग का रुख कर सकते हैं.

इसके अलावा नियमित रूप से रिवीजन करें एवं कुछ मॉक टेस्ट देकर अपनी तैयारी का आकलन करे.

क्या यूपीएससी के लिए अखबार पढ़ना जरूरी है?

हां, यूपीएससी के लिए अखबार पढ़ना बहुत जरूरी है. अखबार (newspaper) पढ़ने से आपको देश-विदेश की बहुत सारी जानकारी मिलती है जो आपको समसामयिक घटनाएं (current affairs) और सामान्य ज्ञान (GK) की तैयारी में बहुत मदद करेगा.

इसके अलावा समाचार पत्र के संपादकीय (editorial) पृष्ठ पर प्रकाशित विषय विशेषज्ञ (subject expert) के आर्टिकल पढ़ने से आप अपने विचार को प्रभावी ढंग से रखना सीखते हैं, जो आपको उत्तर लेखन (answer writing) के दौरान बहुत काम आने वाला है.

आईएएस की तैयारी के लिए क्या-क्या पढ़ना चाहिए?

IAS की तैयारी के लिए NCERT की 6ठी से लेकर 12वीं तक की किताब बहुत उपयोगी होती हैं. इसके साथ-साथ ऊपर बताए गए स्टैंडर्ड बुक को पढ़ें.

करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए The Hindu न्यूजपेपर और योजना मैगजीन बहुत उपयोगी है.

Sociology Book for UPSC Mains in hindi

UPSC Mains के सोशियोलॉजी विषय की तैयारी के लिए एम. एस. पांडेय की “समाजशास्त्र” किताब बहुत उपयोगी है.

क्या यूपीएससी के लिए गणित अनिवार्य है?

हां, यूपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा (prelims) के लिए गणित अनिवार्य है, जबकि इसके मुख्य परीक्षा (mains) में गणित अनिवार्य (compulsory) नहीं है.

हालांकि इसमें आप इसे वैकल्पिक विषय (optional subject) के रूप में रख सकते हैं.यूपीएससी प्रीलिम्स के CSAT के पेपर में गणित (maths) से प्रश्न रहता है. इसे क्वालीफाई करने के लिए आपको न्यूनतम 33% अंक लाने होते हैं.

मैं यूपीएससी के लिए इतना कैसे पढ़ सकता हूं?

आप एक रणनीति (strategy) बनाकर यूपीएससी के लिए इतना सारा आसानी से पढ़ सकते हैं. वैसे भी इससे पहले भी बहुत सारे विद्यार्थी बहुत सारा पढ़ कर ये परीक्षा पास कर चुके हैं. जब वे लोग कर सकते हैं तो आप क्यों नहीं कर सकते हैं? आप भी कर सकते है.

सबसे पहले आप अपने सुविधानुसार एक प्रभावी टाइम टेबल बनाएं एवं उसके अनुसार अपना अध्ययन करें. चीजों को याद रखने के लिए साथ-साथ नोट्स भी बनाएं. इस तरह से आप यूपीएससी के लिए जरूरी कई किताबों को एक निश्चित समय में प्रभावी ढंग से पढ़ पाएंगे.

आपके लिए 5 बहुत ही उपयोगी आर्टिकल ⬇️

  1. UPSC CSE 2023: पात्रता, परीक्षा पैटर्न एवं पाठ्यक्रम
  2. यूपीएससी (प्रारंभिक+मुख्य) परीक्षा का एग्जाम पैटर्न एवं पाठ्यक्रम (Download Pdf)
  3. यूपीएससी की तैयारी के लिए रणनीति एवं टिप्स
  4. IAS officer बनने की प्रक्रिया, ट्रेनिंग, कार्य एवं सैलरी
  5. आईपीएस अधिकारी बनने के विषय में सम्पूर्ण जानकारी
कृपया इस पोस्ट को शेयर करें!
Subscribe
Notify of
guest

13 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Ankit
Ankit
1 year ago

IAS ke liye kitne kitabe padni hogi or kon kon si kya aap bata skte hai

Harish Barooa
Harish Barooa
1 year ago

UPSC me kon sa subject lena chahiye 11th main

Pradyumna Kumar
Pradyumna Kumar
1 year ago

Dut

Narayan lal
Narayan lal
1 year ago

सर अनिवार्य भारतीय भाषा के लिए क्या और कौनसी किताबे पढ़ें ?

SAIYYED AMIR ALI
SAIYYED AMIR ALI
1 year ago

IAS EXAM

Mannat Sharma
Mannat Sharma
3 months ago

Sir kla aur sanskriti ki ncert padhne k liy theek h ya nhi

Renu Verma
Renu Verma
16 days ago

Paper 6 and 7 ke liye books konsi padhe?

Renu Verma
Renu Verma
16 days ago

Paper 6 and 7 ke liye konsi konsi books best rahegi

This Blog is Hosted on Rocket.net