मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) में विभिन्न अंडर ग्रेजुएट (UG), पोस्ट ग्रेजुएट (PG), एवं पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आप ऑनलाइन MANUU Application Form 2022 सबमिट करके इसके लिए आवेदन कर सकते है.
चूंकि ये एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है, इसलिए इसके स्नातक स्तरीय (UG) कोर्स में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के माध्यम से ही MANUU Admission 2022 होगा.
इस पोस्ट में हमलोग MANUU Application Form 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां जानेंगे. जैसे MANUU Admission 2022 के लिए पात्रता, आवेदन की अंतिम तिथि और आवेदन शुल्क. एवं अंत में MANUU आवेदन पत्र से जुड़े कुछ FAQs भी देखेंगे.
MANUU में एडमिशन के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)
इस यूनिवर्सिटी के यूजी और पीजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए पात्रता नीचे दिया जा रहा है.
MANUU के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)
MANUU के यूजी प्रोग्राम में नामांकन के लिए अभ्यर्थी का 12वीं (10+2) या समतुल्य (equivalent) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान/ मदरसा से न्यूनतम 40% अंक के साथ पास होना अनिवार्य है.
इसके अलावा 10वीं/ 10+2 में उर्दू एक विषय या माध्यम हो.
MANUU के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)
अभ्यर्थी कोई भी यूजी प्रोग्राम किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50% अंक के साथ पास हो.
इसके अलावा उर्दू एक भाषा/ विषय के रूप में हो.
MANUU Admission 2022-23 Last Date
इसके यूजी और पीजी प्रोग्राम के लिए एडमिशन की अलग-अलग तिथि है. जो निम्नलिखित है:
MANUU UG Admission 2022-23
इसके सभी अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन CUET के माध्यम से होगा, जिसके आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 मई, 2022 है.
MANUU में निम्नलिखित यूजी प्रोग्राम उपलब्ध है:
- बीए
- बीए (JMC) ऑनर्स
- बीकॉम
- बीएससी (MPC)
- बीएससी (MPCs)
- बीएससी (ZBC)
- बी. वोकेशनल (MLT)
- बी. वोकेशनल (MIT)
- बी टेक
- बी टेक लेटरल एंट्री
MANUU PG Admission 2022-23
पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी, बी एड और डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल, 2022 से शुरू हो चुकी है. इसका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आप इसके वेबसाइट पर विजिट करके भर सकते है.
Maulana Azad National Urdu University के ज्यादातर प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा (entrance test) देना होता है. वहीं कुछ प्रोग्राम में एडमिशन मेरिट के आधार पर भी होता है.
एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर निम्नलिखित कोर्स में दाखिला मिलता है:
- पीएचडी प्रोग्राम
- पीजी प्रोग्राम (एमबीए, एमसीए, एम एड, आदि)
- प्रोफेशनल डिप्लोमा (डी एल एड, पॉलीटेकनिक-डिप्लोमा, आदि)
इन प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 जून 2022 है.
मेरिट के आधार पर निम्नलिखित कोर्स में दाखिला मिलता है:
- पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (उर्दू, इंग्लिश, एम कॉम, आदि)
- पार्ट-टाइम डिप्लोमा प्रोग्राम (उर्दू, हिंदी, अरेबिक, आदि)
Merit के आधार पर एडमिशन मिलने वाले प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त, 2022 तक है.
MANUU Application Fees 2022
जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है के इसके यूजी प्रोग्राम में CUET के माध्यम से नामांकन होगा. तो आवेदन शुल्क भी CUET का ही लगेगा. अलग से इसके लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से कोई शुल्क नहीं लगेगा. CUET का आवेदन शुल्क और इससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां आप यहां जान सकते है.
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए आवेदन शुल्क
श्रेणी | एंट्रेंस टेस्ट आधारित | मेरिट आधारित |
सामान्य | ₹ 550 | ₹ 350 |
एससी/ एसटी/ दिव्यांग/ ओबीसी/ महिला | ₹ 350 | 250 ₹ |
विदेशी विद्यार्थी | 2500 ₹ |
MANUU Admission 2022 से जुड़ी जानकारी विस्तार से जानने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से या इसके वेबसाइट से MANUU Prospectus 2022-23 डाउनलोड कर सकते है.
- MANUU UG PROGRAMMES PROSPECTUS 2022-23
- MANUU B.Ed., P.G., Ph.D., Diploma And Certificate PROGRAMMES PROSPECTUS 2022-23
MANUU Admission 2022 Helpline
MANUU Application Form 2022 भरने के दौरान अगर कोई समस्या हो या एडमिशन से जुड़ी कोई और जानकारी चाहिए तो आप admissionsregular@manuu.edu.in पर ईमेल कर सकते है या इसके एडमिशन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है. MANUU का एडमिशन हेल्पलाइन नंबर निम्नलिखित है:
- 6207728673
- 9849847434
- 6302738370
- 9866802414
उम्मीद है की अब आपको MANUU Application Form 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल गई होगी. अगर MANUU Admission 2022 से जुड़ा आपका कोई प्रश्न है तो कॉमेंट में जरूर पूछें एवं इस पोस्ट को उन लोगों तक शेयर करें जो इस साल MANUU में एडमिशन लेना चाहते हो.
MANUU Application Form 2022 – FAQs
MANUU में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू में चुकी है. यूजी प्रोग्राम में CUET के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि यानी 06 मई 2022 के बाद से एडमिशन शुरू हो जाएगा. वहीं पीजी कोर्स में इसकी आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद यानी 01 जून 2022 के बाद से एडमिशन शुरू हो जाएगा.
MANUU में दो तरह से एडमिशन होता है. यहां ज्यादातर प्रोग्राम में एंट्रेस टेस्ट के आधार पर एडमिशन मिलता है, तो वहीं कुछ प्रोग्राम में एडमिशन मेरिट के आधार पर मिलता है.
हां, MANNU एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है.