eBook AI Mein Career Kaise Banaye - A Practical Guide (eBook)

NEET Kya Hai Kaise Kare? नीट 2023 की सम्पूर्ण जानकारी

डॉक्टरी आज भी बहुत ज्यादा आमदनी देने वाले करियर (highest paying jobs) में से एक है. तो अगर आप डॉक्टर बनना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए की NEET Kya Hai Kaise Kare? नीट का पेपर कैसा होता है (neet ka paper kaisa hota hai) और साथ – ही – साथ ये भी जानना आपके लिए जरूरी है कि नीट (NEET) की तैयारी के लिए कौन – कौन सी किताब अच्छी है यानी नीट की तैयारी के लिए बुक 2023, तो आइए इसे जानते है.

चिकित्सा (medical) के क्षेत्र में कई सारे करियर विकल्प है. जैसे, फार्मासिस्ट, अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन, नर्स, फिजिशियन, सर्जन, डेंटिस्ट, फिजिकल थेरेपिस्ट, आदि.

चिकित्सा के क्षेत्र में जितने भी कोर्स हैं उनमें से अधिकतर कोर्स के लिए नीट क्लियर करना अनिवार्य है. वो कौन – कौन से कोर्स है उसे हम लोग इसी पोस्ट में आगे जानेंगे तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें.

इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे कि नीट क्या है कैसे करे (NEET Kya Hai Kaise Kare), नीट की परीक्षा के लिए पात्रता क्या है, नीट का एग्जाम पैटर्न क्या है, और अंत में जानेंगे कि नीट के लिए सबसे अच्छी किताबें यानी नीट की तैयारी के लिए बुक 2023 कौन – कौन सी है.

NEET Kya Hai Kaise Kare?

NEET एक प्रवेश परीक्षा (entrance exam) है. जिसके माध्यम से भारत में चिकित्सा से संबंधित कई कोर्स (MBBS, BDS आदि) में एडमिशन लिया जाता है.

NEET का फुल फॉर्म National Eligibility cum Entrance Test होता है.

नीट (NEET) का हिंदी अर्थ ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा’ हैं.

ये परीक्षा हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency _ NTA) द्वारा ऑफलाइन मोड में आयोजित कराई जाती हैं.

Doctor Dress (NEET)

सरकारी मेडिकल कॉलेज, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और एम्स (All India Institute of Medical Sciences _ AIIMS) सहित देश भर के लगभग 556 कॉलेज नीट के अंक के आधार पर अपने कॉलेज में एडमिशन लेते हैं.

नीट 2023 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

घटनाविवरण
परीक्षा का नामनीट (यूजी)
फुल फॉर्मनेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट
परीक्षा का स्तरराष्ट्रीय
परीक्षा का मोडऑफलाइन
परीक्षा संचालकनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)
प्रश्न की संख्या180
कुल अंक 720
प्रश्न का प्रकारबहुविकल्पीय (MCQ)
परीक्षा की अवधि3 घंटा (180 मिनट)
नीट परीक्षा की तिथि7 मई 2023
ऑफिशियल वेबसाइटneet.nta.nic.in
हेल्पलाइन नंबर011-69227700
NEET 2023 Highlights

उम्मीद है कि NEET क्या होता है (neet exam kya hota hai) ये अब आप जान गए होंगे.

नीट (NEET) के प्रकार

NEET kya hota hai? ये जानने के बाद हम लोग नीट के प्रकार जानेंगे.

NEET दो तरह के होते हैं:

  1. NEET UG : National Eligibility cum Entrance Test for Under Graduation
  2. NEET PG : National Eligibility cum Entrance Test for Post Graduation

NEET UG Kya Hota Hai?

NEET UG के माध्यम से आपको स्नातक (ug) स्तर के कोर्स (MBBS, BDS आदि) में एडमिशन मिल जाएगा. इसके लिए आपका 12वीं विज्ञान (PCB) से पास होना अनिवार्य है.

NEET PG के माध्यम से चिकित्सा के क्षेत्र के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स (MD, आदि) में एडमिशन लिया जाता है.

नीट के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

परीक्षा : अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समतुल्य (equivalent) फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी के साथ पास किया हो जिसमें अंग्रेजी एक मुख्य भाषा के रूप में हो.

12वीं या समतुल्य में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी भी NEET के लिए अप्लाई कर सकते है.

न्यूनतम आयु : 17 वर्ष, एडमिशन के समय या 31 दिसंबर 2021 तक अभ्यर्थी का 17 वर्ष पूरा होना चाहिए.

अधिकतम आयु : अधिकतम आयु पर फैसला आना अभी बाकी है, इसलिए 17 वर्ष या उससे अधिक उम्र के कोई भी व्यक्ति नीट के लिए अप्लाई कर सकते है.

अंक (Marks) : 12वीं कक्षा PCB विषय के कुल मार्क्स में से

श्रेणी कुल अंक
General50%
OBC/SC/ST40%
विकलांग (PWD)45%
Educational Qualification for NEET

NEET का पेपर कैसा होता है (Exam Pattern)

NEET के पेपर (neet ka paper kaisa hota hai) में कुल 180 बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न होते है जो कुल 720 अंक (marks) का होता है. इसे हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है.

अब आइए जानते है कि किस विषय से कितने प्रश्न आते है.

विषयप्रश्नअंक
फिजिक्स45180
केमेस्ट्री45180
बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी)90360
कुल (Total)180720
NEET Exam Pattern

सभी प्रश्न चार – चार (4) अंक के होते है और इसमें नेगेटिव मार्किंग 1 अंक की होती है.

नीट का पेपर हिंदी में होता है या इंग्लिश में?

नीट का पेपर हिंदी, इंग्लिश सहित कुल 13 भाषाओं में आयोजित होता हैं.

आप इन भाषाओं में नीट (NEET) की परीक्षा दे सकते है :

  1. अंग्रेजी
  2. हिंदी
  3. उर्दू
  4. आसामी
  5. बंगाली
  6. गुजराती
  7. कन्नड़
  8. मराठी
  9. ओरिया
  10. तमिल
  11. तेलुगु
  12. मलयालम
  13. पंजाबी

अगर आप नीट की परीक्षा के लिए अंग्रेजी भाषा का चयन (select) करते है तो आपका प्रश्न पत्र सिर्फ अंग्रेजी में ही आएगा.

आप अगर अंग्रेजी भाषा के अलावा कोई अन्य भाषा का चयन करते हैं तो आपके प्रश्न पत्र में दोनों भाषाओं में प्रश्न पूछे जाएंगे.

NEET के लिए आवेदन कैसे करें?

नीट एग्जाम क्या है (neet exam kya hai) ये हम लोग जान चुके हैं. अब नीट परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया स्टेप-बाई-स्टेप नीचे बताई जा रही है. आप नीचे बताएं गए स्टेप को फॉलो करके नीट परीक्षा का एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.

स्टेप 1 – रजिस्ट्रेशन करें



नीट की ऑफिशियल वेबसाइट (neet.nta.nic.in) पर विजिट करें. फिर ‘fill application form’ पर क्लिक करें. उसमें मांगी गई सभी जानकारी भरें. पासवर्ड बनाएं. सबमिट करें.

NEET Registration
NEET Registration

सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाने पर स्क्रीन पर प्रोविजनल एप्लीकेशन नंबर दिखेगा. इसे नोट करलें. ये आपके लिए नीट का लॉगिन आईडी हैं.

स्टेप 2 – एप्लीकेशन फॉर्म भरें



रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पुरी हो जाने के बाद ‘Complete Application Form’ पर क्लिक करें. फिर लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें.

एप्लीकेशन फॉर्म में आपको निम्लिखित जानकारी दर्ज करनी होगी :

  • निजी जानकारी (Personal Details)
  • नीट प्रश्न पत्र का माध्यम (भाषा) चुनें
  • परीक्षा केंद्र (Exam Centre) चुनें
  • अकादमिक विवरण (Academic Details) भरें

सभी जानकारी दर्ज करने के बाद एक पॉप-अप नोटिफिकेशन दिखेगा की दर्ज की गई जानकारी का रिव्यू करें.

रिव्यू करने के बाद अगर दर्ज की गई सभी जानकारी सही हो तो ‘I Agree’ पर क्लिक करें.

स्टेप 3 – फोटो और दस्तावेज अपलोड करें



एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद ‘Upload Documents’ पर क्लिक करके निम्नलिखित दस्तावेज का स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें:

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • बाएं हाथ के अंगूठे का छाप
  • पोस्टकार्ड साइज फोटो



स्टेप 4 – आवेदन शुल्क का भुगतान

सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद ‘Pay Examination Fee’ पर क्लिक करें.

विभिन्न श्रेणियों के लिए नीट का परीक्षा शुल्क निम्नलिखित हैं:

श्रेणी (Category)परीक्षा शुल्क (Examination Fees)
सामान्य (General)₹ 1500/-
General-EWS / OBC-NCL₹ 1400/-
SC / ST / PWD (दिव्यांग) / Third Gender₹ 800/-
NEET Examination Fees



आप सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही परीक्षा शुल्क अदा कर सकते हैं. डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई (UPI) के जरिए परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

स्टेप 5 – पावती रशीद का प्रिंट निकाल लें



आवेदन फीस अदा करने के बाद एक पावती रशीद (acknowledgement receipt) आपके सामने दिखेगा.

उस पावती रशीद का भविष्य में इस्तेमाल के लिए प्रिंट निकाल लें.

नीट की तैयारी के लिए बुक 2023

अब तक हम जान चुके है कि NEET kya hai और नीट के लिए आवेदन कैसे करें? नीट के लिए क्या पात्रता है ? एवं नीट का पेपर कैसा होता है (परीक्षा पैटर्न).

अब हम लोग जानेंगे की नीट (NEET) की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताब कौन सी है, यानी नीट की तैयारी के लिए बुक 2023 (Best Books for NEET Preparation 2023 in hindi).

बायोलॉजी (Biology)



बायोलॉजी के लिए NCERT की किताब काफी है क्योंकि लगभग सभी प्रश्न एनसीईआरटी से ही पूछी जाती है.

इसके अलावा आप अपनी प्रैक्टिस के लिए कोई और किताब पढ़ना चाहते है तो Trueman पब्लिकेशन का Elementary Biology और Campbell की Biology पढ़ सकते है.

NEET क्या होता है

इन किताबों को पढ़ने के बाद आपकी फाउंडेशन बहुत मजबूत हो जायेगी.

बहुविकल्पीय प्रश्न के लिए आप किसी भी पब्लिकेशन का MCQ कर सकते है जिसमें चैप्टर वाइज प्रश्न हल किया हो। कुछ पब्लिकेशन की किताब में बहुत ज्यादा गलतियां होती है तो उनसे बचें.

NCERT At Your Fingertips या इस तरह की कोई भी बुक हो जिसमें NCERT के स्टडी मैटेरियल को MCQ में कन्वर्ट किया गया हो तो उसे भी जरूर पढ़ें.

फिजिक्स (Physics)



नीट की तैयारी करने वाले विद्यार्थी फिजिक्स को बहुत ही खतरनाक विषय मानते है.

NEET में JEE Main की तरह ज्यादा प्रैक्टिकल क्वेश्चन नहीं होते बल्कि थियोरेटिकल क्वेश्चन होते है जो कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होते है.

हो सकता है कि आपको NCERT के बुक से कांसेप्ट समझने में थोड़ी दिक्कत हो इसके लिए आप एच. सी. वर्मा का Concepts of Physics पढ़ सकते है. ये एक बहुत ही प्रसिद्ध और उपयोगी किताब है. इसमें फिजिक्स के सभी कॉन्सेप्ट को बहुत अच्छे से समझाया गया है.

किताब पढ़ने के अलावा पिछले साल के प्रश्न पत्र (previous year question paper) को भी सॉल्व करें.

केमिस्ट्री (Chemistry)



केमिस्ट्री में तीन पार्ट्स होती है:

  1. Inorganic Chemistry
  2. Organic Chemistry
  3. Physical Chemistry

Inorganic Chemistry : जिस तरह बायोलॉजी के लगभग सभी प्रश्न NCERT से आते है उसी तरह Inorganic Chemistry के भी लगभग सभी प्रश्न एनसीईआरटी से ही आते है. तो इसकी तैयारी के लिए NCERT काफी है.

Organic Chemistry के लिए NCERT के अलावा आप एम. एस. चौहान की Elementary Problems in Organic Chemistry पढ़ सकते है.

Physical Chemistry की तैयारी के लिए नरेंद्र अवस्थी की Problems in Physical Chemistry पढ़ सकते है.

आप अगर ऊपर बताई गई बुक को अच्छे से समझ कर पढ़ते है, प्रैक्टिकल क्वेश्चन की प्रैक्टिस करते है और समय – समय पर नियमित रूप से पढ़े हुए को रिवीजन करते है तो आप अच्छे अंक और अच्छे रैंक के साथ जरूर NEET क्लियर कर लेंगे.

NEET की तैयारी में एक बात का ध्यान रखें कि बहुत सारी बुक न पढ़े बल्कि कुछ ही बुक अच्छे से पढ़े. जैसे आपके दोस्त ने कहा ये बुक पढ़ लो बहुत ही अच्छी हैं, रिश्तेदार (relatives) में से किसी ने कहा कि वो तो ये बुक पढ़ कर बहुत अच्छा अंक लाया है तुमको भी ये बुक पढ़नी चाहिए और आपके शिक्षक ने किसी और बुक को पढ़ने का सुझाव दिया, ऐसे में तो आप कंफ्यूज हो जायेंगे.

इसलिए एक बुक को कई बार पढ़ना कई गुणा ज्यादा बेहतर है इससे की आप कई बुक को एक बार पढ़े.

Best Books for NEET 2022 in Hindi Medium

ये निम्नलिखित किताबें हिंदी माध्यम के विद्यार्थी जो नीट की परीक्षा देना चाहते उनके लिए उपयुक्त है:

किताब का नामखरीदने का लिंक
Objective NCERT at your Fingertips जीव विज्ञान by MTGकीमत देखें
भौतिकी की समझ by एचसी वर्मा
Errorless रसायन by Universal Booksकीमत देखें
NEET Books in Hindi

नीट परीक्षा (NEET Exam) की तैयारी कैसे करें?

NEET Ki Taiyari Kaise Karen: सर्वप्रथम अपने पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाएं. ऐसा टाइम टेबल बनाएं जिसका आप आसानी से पालन कर पाएं. क्योंकि अगर टाइम टेबल बहुत ज्यादा स्ट्रिक्ट होगा तो आप उसे सही से फॉलो नहीं कर पाएंगे जिससे आपको चिंता और तनाव हो सकता है.

NEET ki taiyari kaise kare
NEET Aspirant

नियमित रूप से मॉक टेस्ट देते रहें. इससे आपको पता चलेगा कि आप कितने पानी में हैं यानी आपकी तैयारी कैसी है.

पिछले साल के प्रश्न पत्र (previous year question papers) को हल करें . इससे आपको प्रश्न का प्रकार और पैटर्न मालूम हो जाएगा.

How much should i study to clear NEET?

नीट परीक्षा की मूलभूत जानकारी (जैसे पाठ्यक्रम, एग्जाम पैटर्न, आदि) आपके पास होनी चाहिए.

  • आपका जिस विषय में कमजोर है, उस पर ज्यादा ध्यान दें.
  • मुख्य बिंदुओं और फॉर्मूला का नोट बना लें
  • पढ़े हुए चैप्टर को नियमित रूप से रिवाइज करते रहे.

अगर आप इन सब टिप्स को फॉलो करते है तो जरूर नीट में अच्छा स्कोर ला पाएंगे.

नीट के बाद क्या करें?

नीट के बाद आप निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं :

  • बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)
  • बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
  • बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस
  • बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)
  • बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)
  • बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)
  • बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा सिस्टम्स (BYNS)
  • बैचलर ऑफ सिद्धा मेडिसिन एंड सर्जरी (BSMS)
  • बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
Fees of MBBS College

NEET (UG) के बाद आप निम्नलिखित पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं:

  • बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी
  • बीएससी नर्सिंग
  • बीएससी इन डायलिसिस थेरेपी
  • बीएससी इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
  • ऑप्टोमेट्री (बीएससी)
  • बीएससी इन एक्सरे टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी
  • बैचलर ऑफ रेडिएशन टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी
NEET Ke Baad Medical Lab Technician Course
Lab Technician

ये भी पढ़ें > NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स

उम्मीद है कि इस ब्लॉग पोस्ट में आपको, NEET Kya Hai Kaise Kare? NEET का पेपर कैसा होता है? नीट की तैयारी के लिए बुक 2022 और नीट (what is neet in hindi) से जुड़ी हुई विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी आपको मिली होगी.

अगर आपका नीट परीक्षा (what is neet exam in hindi) से जुड़ा कोई प्रश्न है तो कृपया कॉमेंट में जरूर पूछें एवं इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

NEET Kya Hai Kaise Kare – FAQs

NEET 2023 ka exam kab hoga?

NEET 2023 का एग्जाम 07 मई 2023 को होगा.

NEET Ki Fees Kitni Hai 2023?

सामान्य (general)/ ओबीसी के लिए NEET की फीस ₹ 1600 है EWS/OBC (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए ₹ 1500 तथा एससी/एसटी/दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए नीट 2023 की फीस ₹ 900 है.

NEET का संचालन कौन करता है?

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency _ NTA) इस परीक्षा को आयोजित करती हैं.

नीट परीक्षा कितने अंक का होता है?

नीट परीक्षा कुल 720 अंक होता हैं.

नीट में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा?

अगर आप इस परीक्षा में 600 या उससे अधिक अंक ले आते है तो आपको आसानी से सरकारी कॉलेज मिल जाएगा.

नीट एग्जाम सिलेबस.

नीट (NEET) का पूरा सिलेबस 11वीं और 12वीं के फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (PCB) से आते है.

नीट परीक्षा किस भाषा में होता हैं?

ये परीक्षा हिंदी, इंग्लिश और उर्दू सहित कुल 13 भाषाओं में आयोजित होती हैं.

NEET का फुल फॉर्म क्या होता है?

NEET का फुल फॉर्म National Eligibility cum Entrance Test होता है.

NEET का हिंदी अर्थ क्या होता हैं?

NEET का हिंदी अर्थ ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा’ होता है.

NEET Me Kitne Subject Hote Hai?

NEET में कुल चार विषय (subject) होते हैं. जोकि है फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी.

NEET Ki Taiyari Kab Se Shuru Karen?

इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी NEET की तैयारी 11वीं कक्षा से शुरू कर देनी चाहिए, यह सबसे अच्छा समय माना जाता है क्योंकि इस परीक्षा का पाठ्यक्रम भी 11वीं कक्षा से ही कवर किया जाता है.

आपके लिए 5 बहुत ही उपयोगी आर्टिकल ⬇️

  1. NEET PG 2023: एग्जाम डेट, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और काउंसलिंग की महत्वपूर्ण जानकारी
  2. 12वीं साइंस (PCB & PCM) के बाद प्रमुख बैचलर, डिप्लोमा एवं कंप्यूटर कोर्स
  3. NEET के बिना 12वीं के बाद अंडरग्रेजुएट एवं डिप्लोमा मेडिकल कोर्स
  4. Physiotherapist कैसे बनें? फिजियोथेरेपी के कोर्स के लिए टॉप कॉलेज, जॉब प्रोफाइल और सैलरी
  5. 10वीं, 12वीं तथा स्नातक के बाद प्रमुख लैब टेक्नीशियन कोर्स
कृपया इस पोस्ट को शेयर करें!
Subscribe
Notify of
guest

17 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Ravi
Ravi
1 year ago

Sir I am selected in AIIMS PARAMEDICAL EXAM with rank 20
अभी मुझे drop लेकर NEET ki preparation Karni. Chahiye या फिर AIIMS PARAMEDICAL is best career

Neet
1 year ago

Sir kya hm diploma ke baad neet ka exam de skte hai

Mohammad Arif
Mohammad Arif
1 year ago

Sir hame neet pg ke bare jankari chahiye

kuldeep
kuldeep
1 year ago

sir hamane 12th me math liya tha to mai kya jatun

Disha
Disha
5 months ago

Sir exam kha pr hogi kya ham neet preparing kai sath sath collage kr saktai hai

Najiya khatoon
Najiya khatoon
2 months ago

Neet

Krishna Jaiswal
Krishna Jaiswal
2 months ago

Sir mene class 12th private kari hai kya me neet ka exam de sakta hu?

Deepak
Deepak
20 days ago

Sir kya ham 10th ke bad neet nikal sakte hain

Jayprakash
Jayprakash
5 days ago

Sir mbbs ke liye kitani number hona chahiye

This Blog is Hosted on Rocket.net