इस साल की नीट की परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित हुई थी. जिसमें लगभग 17 लाख 80 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. अब उन परीक्षार्थियों को इसके रिजल्ट का इंतजार है. तो आइए विस्तार से जानते हैं कि Neet Ka Result Kab Aayega 2022?
नीट (NEET) के माध्यम से ही एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष बीवीएससी और एएच कोर्स में एडमिशन मिलता है. अगर इसके सीट की बात करें तो इस साल MBBS की 90,825 सीट, बीडीएस की 27,948 आयुष की 52,720 तथा बीवीएससी एवं एएच की 603 सीट है.
इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे कि ‘ Neet Ka Result Kab Aayega 2022 ’ जिसके अंतर्गत नीट आंसर की कैसे डाउनलोड करें एवं नीट के रिजल्ट देखने की प्रक्रिया भी जानेंगे अंत में नीट का रिजल्ट कब आएगा से जुड़े कुछ FAQs भी देखेंगे.
Table of Contents
नीट 2022 उत्तर कुंजी (Answer Key)
परीक्षा के बाद और रिजल्ट से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नीट आंसर की जारी की जाती है. यह आंसर की दो तरह का होता है.
- प्रोविजनल आंसर की
- फाइनल आंसर की
इन दोनों उत्तर कुंजी में से पहले प्रोविजनल आंसर की जारी की जाती है. उसमें अगर आपको या किसी अन्य अभ्यर्थी को कोई गलती मिलती है तो इसे निर्धारित समय तक चुनौती दे सकते हैं.
विषय विशेषज्ञों के पैनल उन चुनौतियों का सत्यापन करते हैं, और फिर उसके अनुसार एक नई रिवाइजड उत्तर कुंजी तैयार की जाती है. जिसे फाइनल आंसर की कहा जाता है. इसी फाइनल आंसर की के आधार पर नीट का रिजल्ट तैयार किया जाता है.
NEET 2022 की Answer Key कब आएगी?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG) 2022 के लिए उत्तर कुंजी (Answer Key) 30 अगस्त को जारी की जाएगी. यह आंसर की NTA द्वारा नीट के लिए बनाए गए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
आंसर की के साथ-साथ नीट 2022 परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी की नीट ओएमआर शीट भी जारी की जाएगी. जिसके माध्यम से अभ्यर्थी नीट के रिजल्ट के आने से पहले ही अपने NEET Score की गणना कर सकते हैं.
हालांकि आंसर की पूरी तरह से सही नहीं होता है इसलिए आपको अपना नीट में प्राप्त अंक जानने के लिए Neet Ka Result Kab Niklega का इंतजार करना ही होगा.
Neet Answer Key Kaise Download Kare?
नीचे दिए गए 5 स्टेप्स को फॉलो करके आप NEET 2022 Answer Key की डाउनलोड कर सकते हैं.
1. सर्वप्रथम नीट के आधिकारिक वेबसाइट (neet.nta.nic.in) पर विजिट करें.
2. वहां होम पेज पर आपको ‘ NEET 2022 Answer Key ’ का लिंक दिखेगा. उस पर क्लिक करें.
3. लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने एक लॉगिन का विंडो खुलेगा उसमें अपना लॉगइन डिटेल दर्ज करके सबमिट कर दें.
4. इसके बाद आपको आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर नीट 2022 आंसर की दिखेगा.
5. भविष्य के इस्तेमाल के लिए आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट रख सकते हैं.
अगर इस आंसर की में आपको कोई त्रुटि दिखाई देती है, तो आप इसे चैलेंज कर सकते हैं. इसके लिए आपको प्रति उत्तर के लिए ₹200 देने होंगे.
एक बात ध्यान रखें कि ये फीस नॉन रिफंडेबल है. यानी आप की चुनौती चाहे सही हो या गलत, आपको पैसा वापस नहीं मिलेगा.
नीट 2022 रिजल्ट
नीट की परीक्षा के लगभग एक महीने बाद इसका रिजल्ट आ जाता है. उस हिसाब से देखा जाए तो 17 जुलाई को इसकी परीक्षा हुई थी, तो अब तक नीट 2022 का रिजल्ट आ जाना चाहिए था.
वैसे जब तक नीट 2022 का रिजल्ट नहीं आ रहा है तब तक आप खुद इसके आंसर की के जरिए अपने स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं.
आंसर की और ओएमआर सीट से अपना स्कोर कैलकुलेट करने के लिए दोनों को मिलाएं, और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक जोड़े तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटे यानी घटाएं. इस तरह से आप अपने नीट के स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं.
NEET Ka Result Kab Aayega 2022?
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG) 2022 का रिजल्ट 7 सितंबर को घोषित किया जाएगा.
नीट 2022 का रिजल्ट उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी. इसलिए नियमित रूप से नीट के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
नीट का रिजल्ट कैसे देखें
नीट का रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
1. नीट का रिजल्ट जारी होने के बाद इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके लॉगिन करें.
2. स्क्रीन पर दिए गए NEET UG 2022 Result टैब पर क्लिक करें.
3. फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमें अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट कर दें.
4. अब आपको स्क्रीन पर अपना NEET Rank Card 2022 दिखाई देगा.
5. भविष्य के इस्तेमाल के लिए अपने नीट के रिजल्ट को डाउनलोड करके एक प्रिंट अपने पास जरूर रख लें.
आपको बता दें कि आप नीट का रिजल्ट जारी होने के 90 दिन के भीतर आप अपना नीट का स्कोर कार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
NEET Ka Result Kab Aayega 2022 – FAQs
नीट का रिजल्ट सिर्फ 1 साल के लिए मान्य (valid) रहता है.
नीट के रिजल्ट और स्कोर स्कोर कार्ड में कोई अंतर नहीं है. दोनों एक ही चीज है. नीट का रिजल्ट स्कोर कार्ड के फॉर्म रूप में ही जारी किया जाता है.जिसे आप उसके ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) नीट 2022 का रिजल्ट रिलीज करेगा.
नीट का रिजल्ट देखने की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in है.
उम्मीद है कि आपको यह NEET Ka Result Kab Aayega 2022 की जानकारी उपयोगी लगी होगी. अगर इससे जुड़ा कोई प्रश्न है तो कमेंट में जरूर पूछें. एवं इस पोस्ट को उन लोगों तक शेयर करें जो अभी नीट के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.