सभी विद्यार्थी (student) इतने खुश किस्मत नहीं होते कि वे बिना पैसे की चिंता किए बिना अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें। इसलिए हम इस ब्लॉग पोस्ट ‘student paise kaise kamaye’ में आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण ऑफलाइन पार्ट टाइम जॉब्स की सूची (list) लेकर आए हैं।
डॉ ए एस एंबिली और उनकी टीम द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार 48% कॉलेज स्टूडेंट पार्ट टाइम जॉब करते है. जिसमें सबसे ज्यादा स्टूडेंट swiggy के डिलीवरी बॉय के रूप में काम करते है.
इस student life me paise kamane ke tarike की मदद से आप अपने पढ़ाई के दौरान तथा प्रतियोगिता परीक्षा (compepetive exam) के तैयारी के साथ-साथ भी कमाई कर सकते है।
Table of Contents
Student Paise Kaise Kamaye
यहां पर आपको जो पार्ट टाइम जॉब की सूची(list) दी जा रही हैं इसमें इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है कि यह पार्ट टाइम जॉब :
- हर जगह उपलब्ध हो
- सभी छात्र और छात्रा आसानी से कर सकते हो
- कोई खास हुनर (Skill) की जरूरत ना हो
- वास्तविक (genuine) हो क्योंकि कुछ फेक (fake) पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में पड़कर विद्यार्थी के पैसे और समय बर्बाद हो जाते हैं।
तो आइए इस पार्ट टाइम जॉब्स की सूची को शुरू करते हैं
1. Home tutor
विद्यार्थी के लिए यह सबसे आसान और अच्छा students ke liye paise kamane ke tarike है। क्योंकि ना ही तो इसमें बहुत ज्यादा पैसा लगता और ना ही बहुत ज्यादा टाइम लगता है। इसे आप दो तरह से कर सकते हैं :
- अपने घर पर स्टूडेंट को बुलाकर पढ़ा सकते हैं
- आप स्टूडेंट के घर जाकर उसे पढ़ा सकते हैं
शुरुआत में हो सकता है कि आपके पास कुछ ही स्टूडेंट हो लेकिन अगर आप अच्छा पढ़ाते हैं तो फिर आपकी नेटवर्क बन जाएगी और बहुत सारे विद्यार्थी आएंगे। इसलिए चिंता ना करें बस शुरुआत करें।
2. कॉल सेंटर (call center)
सभी कंपनियों को ग्राहक सेवा अधिकारी (customer service executive) की जरूरत होती है। इसलिए आप भी ऑनलाइन शॉपिंग साइट (e.g. flipkart, amazon etc.) के ग्राहक सेवा अधिकारी बन सकते हैं या मोबाईल नेटवर्क ( jio, airtel) के कॉल सेंटर में जॉब कर सकते हैं।
एक चीज से सावधान रहें के बहुत सारी कंपनिया कस्टमर सर्विस या कॉल सेंटर के नाम पर लोगों से ठगी करती है, जिसमें आपको कहा जाता है कि आपको ट्रेनिंग फीस देनी है उसके बाद आपको जॉब पक्की मिल जाएगी और फिर वह फ्रॉड कर लेते हैं। इसलिए हमेशा कोशिश करे कि जो वास्तविक (genuine) और फेमस कंपनी है उसी के कॉल सेंटर में जॉब करें।
3. एक प्रशिक्षक (instructor) बनकर
अगर आपके पास कोई हुनर है जैसे ड्राइविंग, स्विमिंग, एक्सरसाइज, योगा, आदि तो आप दूसरे को सिखा सकते हैं।
आप 3 तरीके से किसी को अपनी स्किल्स सीखा सकते हैं :
- आप दूसरों के घर जाकर
- दूसरों को अपने घर पर बुलाकर
- अपने स्किल से रिलेटेड किसी इंस्टीट्यूट को ज्वाइन करके
उदाहरण के लिए आपको व्यायाम (exercise) बहुत अच्छे से आती है तो आप किसी जिम जॉइन कर के वहां एक ट्रेनर के रूप में दूसरे को सिखा सकते हैं।
ये भी पढ़ें > स्टूडेंट YouTube से पैसे कैसे कमाएं? Channel Idea से लेकर Monetization तक की पूरी जानकारी
4. Part time office job
आप किसी ऑफिस में भी एक असिस्टेंट के रूप में पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं। इसके लिए आप कुछ जॉब सर्चिंग वेबसाइट (job searching website) जैसे Indeed, Quikr, Naukri.com आदि पर रजिस्टर होकर अपनी जॉब सर्च कर सकते हैं।
इसमें आपको आपके हुनर, Qualification और जो इंफॉर्मेशन आपने साझा किया है उस के आधार पर आपको जब मिलती है।
कई विद्यार्थी इस students ke liye paise kamane ke tarike के मदद से अपना खर्च निकालते हैं।
5. Mobile or laptop repairing service
अगर आपको टेक्निकल काम करना अच्छा लगता है या आप इंजीनियरिंग के स्टूडेंट है स्पेशली कंप्यूटर इंजीनियरिंग के तो आप ये काम आसानी से कर सकते हैं ।
इसके लिए आपको मोबाइल रिपेयरिंग या लैपटॉप रिपेयरिंग का एक कोर्स करना होगा जो कि 3 – 6 महीने का होता है इसके बाद आप अपनी छोटी सी दुकान खोल कर या अपने घर पर यह काम शुरू कर सकते हैं।
ये भी पढ़े > विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन पैसे कमाने के 10 तरीके (Online Money Making Ideas for Students)
6. Project work of school and college
अगर आपके अंदर रचनात्मकता (creativity) है तो यह काम आप आसानी से कर सकते हैं।
बहुत सारे स्टूडेंट पढ़ाई के प्रेशर के वजह से या और किसी कारणवश अपने प्रोजेक्ट खुद नहीं कर पाते। इसलिए ऐसे लोगों को ढूंढते हैं जो उसका प्रोजेक्ट पूरा कर सकें। इन प्रोजेक्ट्स में जैसे चार्ट बनाना या फिर विज्ञान (science) से रिलेटेड प्रोजेक्ट वगैरह आते हैं।
इसके लिए आप एक अपना पंपलेट छपवाले जिसमें आपकी स्किल, कॉन्टैक्ट नंबर और ईमेल आईडी, आदि हो और उसे स्कूल और कॉलेज के आसपास लगा दे।
ये भी पढ़ें > महिलाओं के लिए घर बैठे 22 बेहतरीन जॉब
7. टूरिस्ट गाइड (Tourist guide)
अगर आप किसी दर्शनीय स्थल के आस-पास रहते हैं जहां टूरिस्ट घूमने आते हैं तो आप टूरिस्ट गाइड का काम भी कर सकते हैं। इसके लिए
- आपकी कम्युनिकेशन स्किल (communication skill) अच्छी होनी चाहिए ताकि आप अच्छे से दूसरे से जुड़ पाए
- आपको अंग्रेजी (english) आनी चाहिए ताकि अगर टूरिस्ट विदेशी (foreigner) हो या अपने ही देश के किसी दूसरे राज्य से हो जहां की भाषा आपको नहीं आती तो आप उससे अंग्रेजी में बात कर सके
- आपको उस जगह की अच्छे से जानकारी हो जैसे कि उसका इतिहास उसके बारे में रोचक तथ्य (interesting facts) आदि
ये विद्यार्थियों के लिए एक बहुत ही रोचक Offline Money Making Idea है।
आप इस जॉब के लिए टूरिज्म ऑफिस (tourism office) से संपर्क कर सकते हैं या आप अपना पंपलेट छपवा कर।
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको 7 students ke liye paise kamane ke tarike बताया। उम्मीद है कि अब आपको student paise kaise kamaye मालूम हो गया होगा. इसमें से आप कौन सा offline money making idea अपना हुए हैं या अपनाना चाहते हैं। कॉमेंट में जरूर बताएं।
Student Paise Kaise Kamaye – FAQs
पढ़ाई के साथ-साथ पैसा कमाने का सबसे आसान और अच्छा तरीका है ट्यूशन पढ़ाना. आप एक कोचिंग सेंटर खोल सकते है और/या होम ट्यूशन ले सकते है.
इसके अलावा अगर आपके अंदर रचनात्मकता (creativity) है तो आप कुछ स्टूडेंट का प्रोजेक्ट बनाकर भी अच्छा खासा कमा सकते है.
12वीं के बाद आप सरकारी या प्राइवेट नौकरी करके पैसा कमा सकते हैं. प्राईवेट सेक्टर में आपको डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क, आदि की नौकरी मिल सकती है.
वहीं गवर्मेंट सेक्टर में आप सेना, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), असिस्टेंट लोको पायलट, आदि बन सकते है.
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
आपने बहुत ही प्रोफेशनल ब्लॉग बनाया है.
Great ????
आपको contact us का पेज भी बनाना चाहिए.