eBook AI Mein Career Kaise Banaye - A Practical Guide (eBook)

SSC MTS Bharti 2022 _ पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एवं सिलेबस

कई सारे आयोग (जैसे UPSC, NTA, आदि) सरकारी नौकरी के लिए समय-समय पर रिक्तियां (vacancy) निकालते रहते है. उन्हीं आयोगों में से एक बहुत ही प्रसिद्ध आयोग है कर्मचारी चयन आयोग (staff selection commission) जिसकी अभी SSC MTS Vacancy 2022 आई है. तो आइए विस्तार से SSC MTS Bharti 2022 के बारे में जानते है.

जो विद्यार्थी भी 10वीं के बाद सरकारी नौकरी पाना चाहते है उनके लिए ये एक बहुत ही अच्छा मौका है. आप एसएससी एमटीएस की परीक्षा पास करके एसएससी एमटीएस भर्ती 2022 में शामिल हो सकते है, जिसकी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी जा रही है.

इस ब्लॉग पोस्ट में हमलोग SSC MTS Bharti 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां जानेंगे. जैसे एसएससी एमटीएस क्या है? इसके लिए पात्रता, इसका परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया, जॉब प्रोफाइल, वेतन, आदि. एवं अंत में एसएससी एमटीएस भर्ती 2022 से जुड़े कुछ FAQs भी देखेंगे. इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें.

SSC MTS Bharti 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

SSC MTS Notification 2022 आ चुका है. इसमें लगभग 10,000 वेकेंसी है. एसएससी एमटीएस परीक्षा पास करने के बाद जो नौकरी मिलती है वो राष्ट्रीय स्तर की होती है. ये बहुत ही अच्छी बात है कि 10वीं के बाद ही आपको राष्ट्रीय स्तर की सरकारी नौकरी मिल रही है.

एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ की जॉब पाने के लिए 22 मार्च, 2022 से ही आवेदन प्रक्रिया जारी है, और आवेदन करने की अंतिम तिथि (SSC MTS apply online last date) 30 अप्रैल, 2022 तक है.

SSC MTS Bharti 2022
SSC Logo

SSC MTS Recruitment 2022 से जुड़ी विस्तृत जानकारी आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर मिल जाएगी.

एसएससी एमटीएस क्या है?

एसएससी एमटीएस एक राष्ट्रीय स्तर की सरकारी परीक्षा है, जो कर्मचारी चयन आयोग (staff selection commission) द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा को पास करने के बाद ग्रुप सी के अंतर्गत आनेवाली विभिन्न (नॉन टेक्निकल) नौकरियां मिलती है.

SSC MTS का फुल फॉर्म Staff Selection Commission – Multi Tasking Staff होता है.

SSC MTS 2022 के लिए पात्रता [Eligibility Criteria]

नागरिकता (Nationality)

निम्नलिखित नागरिकता वाले अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए पात्र है :

  1. भारतीय नागरिक
  2. नेपाल का नागरिक
  3. भूटान का नागरिक
  4. तिब्बत का वैसा शरणार्थी (refuge) जो 1 जनवरी, 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से रहने की नियत से आया हो
  5. भारतीय मूल का वैसा निवासी जो विभिन्न देशों से प्रवास करके भारत में स्थायी रूप से रहने के लिए आया हो.

एसएससी एमटीएस के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

एसएससी एमटीएस भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समतुल्य (equivalent) पास होना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें > 10वीं के बाद की जाने वाली गलतियां और उससे बचने का तरीका

SSC MTS Age Limit 2022

सामान्य श्रेणी (general) के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष (कुछ पोस्ट के लिए 27 वर्ष) है.

अन्य श्रेणियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में कुछ छूट दी गई जो नीचे की तालिका (table) में बताया जा रहा है.

कोड न.श्रेणी (Category)अधिकतम आयु सीमा
01एससी/एसटी5 वर्ष
02ओबीसी3 वर्ष
03दिव्यांग (अनारक्षित)10 वर्ष
04दिव्यांग (ओबीसी)13 वर्ष
05दिव्यांग (एससी/एसटी)15 वर्ष
SSC MTS Age Limit 2022

एसएससी एमटीएस का पेपर कैसा होता है?

एसएससी एमटीएस का पेपर दो तरह का होता है:

  1. पेपर – I कंप्यूटर बेस्ड (CBT)
  2. पेपर – II विवरणात्मक (Discriptive)

पेपर – I (कंप्यूटर बेस्ड) का परीक्षा पैटर्न

पार्टविषयप्रश्न की संख्याअधिकतम अंक
Iसामान्य अंग्रेजी2525
IIसामान्य बुद्धि और तर्क2525
IIIसंख्यात्मक योग्यता2525
IVसामान्य जागरूकता2525
कुल100100
SSC MTS Paper – I Exam Pattern

पेपर – I में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के MCQs होते है. सामान्य अंग्रेजी को छोड़कर बाकी सभी विषयों के प्रश्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में होता है.

इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलते है तथा एक गलत जवाब होने पर 0.25 (¼) अंक काट लिए जाते है. यानी अगर आप चार गलत उत्तर देते है तो आपका एक अंक काट लिया जाता है.

इसकी अवधि (duration) 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे होती है.

पेपर – II (विस्तृत) का परीक्षा पैटर्न

विषयअंकअवधि
अंग्रेजी या संविधान के 8वीं अनुसूची के अंतर्गत आने वाली किसी भी भाषा में लघु निबंध या पत्र5030 मिनट
SSC MTS Paper – II Exam Pattern

पेपर – II ‘पेन और पेपर’ मोड में होता है. इसमें अभ्यर्थियों को इंग्लिश या संविधान के 8वीं अनुसूची में आने वाली किसी भी भाषा में लघु निबंध (essay) या पत्र लिखना होता है.

ये पेपर क्वालीफाइंग मात्र होता है. इसका मकसद सिर्फ आपका भाषा कौशल जांचना होता है. आमतौर पर इसका अंक मेरिट बनाने में नही जुड़ता है. लेकिन जब कभी दो या दो से अधिक अभ्यर्थी का बराबर अंक आ जाता है, तो मेरिट निर्धारित करने में पेपर – II के अंक का भी इस्तेमाल किया जाता है.

दोनों परीक्षा पास करने के बाद आपको दस्तावेज सत्यापन (document verification) के लिए बुलाया जाता है.

एसएससी एमटीएस सिलेबस 2022

SSC MTS 2022 Syllabus आसान ही होता है. इसमें सभी प्रश्न 10वीं या इससे कम स्तर के होते है.

एसएससी एमटीएस के पेपर – I का सिलेबस

सामान्य अंग्रेजी (General English)

अंग्रेजी भाषा की आधारभूत जानकारी. इसके वोकेबुलरी, ग्रामर, सेंटेंस स्ट्रक्चर, सिनोनिम्स, एंटोनिम्स और इसका सही इस्तेमाल आदि. इसके अलावा आपके अंग्रेजी लिखने की योग्यता भी जांची जा सकती है.

सामान्य बुद्धि और तर्क (General English & Reasoning)

इसमें नॉन-वर्बल टाइप के प्रश्र आ सकते है. इस टेस्ट में निम्नलिखित टॉपिक शामिल है:

  • सिमिलेरिटीज एंड डिफरेंसेस
  • स्पेस विजुअलिजेसन
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग
  • एनालिसिस
  • जजमेंट
  • डिसीजन मेकिंग
  • विजुअल मेमोरी
  • डिस्क्रिमिनेटिंग ऑब्जरवेशन
  • रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट
  • फिगर क्लासिफिकेशन
  • आर्थमेटिकल नंबर सीरीज,
  • नॉन-वर्बल सीरीज, आदि

संख्यात्मक योग्यता (Numerical Aptitude)

इसमें निम्नलिखित टॉपिक से प्रश्न रहते है:

  • नंबर सिस्टम्स
  • कंप्यूटेशन ऑफ व्होल नंबर्स
  • डेजिमल्स
  • फ्रैक्शंस
  • फंडामेंटल आर्थमेटिकल ऑपरेशन
  • परसेंटेज
  • रेसियो एंड प्रोपोरसन
  • एवरेजेस
  • इंटरेस्ट
  • प्रॉफिट एंड लॉस
  • डिस्काउंट
  • यूज ऑफ टेबल्स एंड ग्राफ्स
  • मेनसूरेशन
  • टाइम एंड डिस्टेंस
  • रेसियो एंड टाइम
  • टाइम एंड वर्क, आदि

पेपर – II का पाठ्यक्रम

इस पेपर में हिंदी, उर्दू, इंग्लिश सहित संविधान के 8वीं अनुसूची में शामिल किसी भी भाषा में एक लघु निबंध / पत्र लिखना होता है.

SSC MTS की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

SSC MTS Bharti 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होती है:

  1. पंजीकरण (One Time Registration)
  2. आवेदन फॉर्म भरना

पंजीकरण (One Time Registration)

पंजीकरण के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. वहां ‘Register Now’ के लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको निम्नलिखित जानकारी देनी है:

  • आधार नंबर/ अन्य कोई आईडी नंबर
  • अपना नाम
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • जन्म तिथि
  • 10वीं का विवरण
  • जेंडर
  • उच्चतम शैक्षणिक योग्यता
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पता (adress)

सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आपका यूजरनेम और पासवर्ड आएगा.

SSC MTS Login Page for SSC MTS Bharti 2022
SSC MTS Login Page

दिए गए यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से साइट पर लोगिन करें एवं अपनी श्रेणी और राष्ट्रीयता के बारे में जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें. सबमिट करने से पहले एक बार रिचेक जरूर कर लें.

ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

SSC MTS Online Form 2022 भरने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें. उसके बाद ‘Latest Notifications’ टैब पर क्लिक करें. इसके बाद ‘Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination 2022’ के लिंक पर क्लिक करें.

फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, उसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करके फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें. ध्यान रखें कि फोटो 3 महीने से ज्यादा पुरानी न हो. अंत में फॉर्म को अच्छे से जांचने के बाद सबमिट कर दें.

आप पर अगर आवेदन शुल्क लागू होती है तो उसे अदा करके सबमिट कर दें. सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें ये आगे काम आ सकता है. इसके आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे दी जा रही है.

एसएससी एमटीएस के आवेदन शुल्क का विवरण

महिला, एससी, एसटी, दिव्यांग (PWD) और एक्स-सर्विसमैन (ESM) को कोई भी शुल्क अदा नहीं करना हैं. इसके अलावा सभी को 100 ₹ आवेदन शुल्क लगेगा.

ये आवेदन शुल्क आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग या एसबीआई से चालान कटाकर अदा कर सकते हैं.

SSC MTS 2022 Admit Card

पहले पेपर के परीक्षा होने से 10 दिन पहले इसका एडमिट कार्ड आ जाएगा. इसे आप इसके क्षेत्रीय (regional) वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे. पहला पेपर क्लियर करने के बाद दुसरे पेपर के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. अनुमान है कि मई/ जून में इसका एडमिट कार्ड आ जाएगा.

एसएससी एमटीएस का रिजल्ट कब आएगा?

परीक्षा देने के बाद आयोग की तरफ से आंसर की जारी किया जाएगा. इसके कुछ दिनों के बाद SSC MTS का रिजल्ट जारी होगा. ये रिजल्ट कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक साइट पर पीडीएफ के फॉर्म में जारी किया जाएगा.

इस पीडीएफ में सभी पास हुए अभ्यर्थी का श्रेणीबद्ध नाम और रोल नंबर होगा. रिजल्ट के साथ-साथ आयोग प्रत्येक श्रेणी का SSC MTS Cutoff भी जारी करेगा.

एमटीएस में कौन कौन से पद होते हैं?

इसमें ग्रुप सी के अंतर्गत आनेवाले विभिन्न पद (post) होते है, जिसकी सूची निम्नलिखित है:

  • पियोन
  • दफ्तरी
  • चौकीदार
  • जमादार
  • गेस्टेटनर प्रचालक
  • सफ़ाई वाला
  • माली, आदि.

एसएससी एमटीएस की सैलरी

एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ की बेसिक सैलरी 5,200 – 20,200 ₹ होती है तथा इसके साथ 1,800 ₹ ग्रेड पे भी मिलती है. इसके अलावा आपको रहने का (HRA), सफर करने का (TA), आदि भी मिलता है. मोटा मोटी तौर पर सब कुछ मिला कर ये 18,000 से 20,000 ₹ हो जाती है.

उम्मीद है कि आपको SSC MTS Bharti 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली होगी. अगर इससे जुड़ा आपका कोई प्रश्न है तो कॉमेंट में जरूर पूछें एवं इस पोस्ट को उन लोगों तक शेयर करें जो ये परीक्षा देने के इच्छुक है.

SSC MTS Bharti 2022 – FAQs

SSC MTS में Subject के अनुसार Cutoff होता है क्या?

नहीं, SSC MTS में श्रेणी (category) और राज्य (state) के अनुसार Cutoff निकलता है.

एसएससी एमटीएस में कितने क्वेश्चन होते है?

एसएससी एमटीएस के पेपर – I में कुल 100 क्वेश्चन होते है तथा पेपर – II में एक क्वेश्चन होते है. जिसमें आपको छोटा सा निबंध या पत्र लिखने को कहा जाता है.

SSC MTS की परीक्षा कौन सी भाषा में देना बेहतर होगा?

ऐसी कोई बात नहीं है. संविधान के 8वीं अनुसूची के अंतर्गत आनेवाली जो भी भाषा आपको अच्छे से आती हो, उसी भाषा में SSC MTS की परीक्षा देना बेहतर होगा.

SSC MTS में सबसे बढ़िया पोस्ट कौन सी है?

मुझे तो SSC MTS में सबसे बढ़िया पोस्ट दफ्तरी की लगती है. लेकिन इसमें पोस्ट से ज्यादा विभाग मायने रखता है. अगर आपकी जॉब आयकर विभाग, सीजीए, जीसीडीए जैसे विभाग में लगती है तो बहुत अच्छा है. यहां प्रमोशन का ज्यादा चांस रहता है.

कृपया इस पोस्ट को शेयर करें!
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Prince kum
3 months ago

Yes

This Blog is Hosted on Rocket.net