उत्तर प्रदेश के जो विद्यार्थी प्राथमिक विद्यालय (Primary School) के शिक्षक बनना चाहते हैं, उनके लिए यूपी डीएलएड 2021 एक बहुत ही अच्छा विकल्प हैं.
UP D.El.Ed 2021 एक डिप्लोमा कोर्स है. इसकी अवधि (duration) 2 वर्ष की होती है, जिसके अंतर्गत चार सेमेस्टर होते हैं.
D.El.Ed का फुल फॉर्म Diploma in Elementary Education होता है.
UP D.El.Ed पहले UP BTC (Basic Teacher Certificate) के नाम से जाना जाता था.
यूपी डी.एल.एड 2021 में आपकी एडमिशन मेरिट के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से होगी.
Table of Contents
यूपी डीएलएड आवेदन पत्र 2021
उत्तर प्रदेश शासनादेश की आधिकारिक वेबसाइट (www.shasanadesh.up.gov.in) पर 16 जून 2021 को यूपी डी. एल. एड 2021 के संबंध में जारी किए गए शासनादेश के अनुसार यूपी डी एल एड एडमिशन 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित हैं.
क्र. सं. | कार्यक्रम | तिथि |
1. | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रारंभ तिथि | 20 जुलाई 2021 |
2. | ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की प्रारंभ तिथि | 20 जुलाई 2021 |
3. | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि | 10 अगस्त 2021 |
4. | ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 11 अगस्त 2021 |
5. | ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर प्रिंट लेने की अंतिम तिथि | 12 अगस्त 2021 |
6. | काउंसलिंग का प्रथम चरण | 18 अगस्त 2021 से 30 अगस्त 2021 तक |
7. | प्रथम चरण में प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूचना | 06 सितंबर 2021 तक |
8. | प्रशिक्षण प्रारंभ | 07 सितंबर 2021 से |
9. | काउंसलिंग का द्वितीय चरण | 13 सितंबर 2021 से 24 सितंबर 2021 तक |
10. | द्वितीय चरण में प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूचना | 28 सितंबर 2021 तक |
11. | द्वितीय चरण में प्रवेशित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण प्रारंभ | 29 सितंबर 2021 तक |
यूपी डीएलएड 2021 के लिए पात्रता [Eligibility Criteria]
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
UP D.El.Ed Online Form 2021 भरने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का 50% (SC, ST, OBC और दिव्यांग के लिए 45%) अंक (marks) के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
आयु सीमा (Age Limit)
उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा उनके वर्गों के अनुसार अलग-अलग हैं. उन सभी वर्गों की न्यूनतम आयु सीमा और अधिकतम आयु सीमा नीचे की तलिका में देख सकते हैं.
क्र. सं. | वर्ग | न्यूनतम आयु सीमा | अधिकतम आयु सीमा |
1. | सामान्य (General) | 18 वर्ष | 35 वर्ष |
2. | SC, ST और OBC | 18 वर्ष | 40 वर्ष |
3. | दिव्यांग (Handicapped) | 18 वर्ष | 50 वर्ष |
यह आयु सीमा 01 जुलाई 2021 के अनुसार गणना की जाएगी.
नागरिकता (Citizenship)
सिर्फ वही अभ्यर्थी यूपी डीएलएड 2021 के फॉर्म को भरने के योग्य होंगे जो भारत के नागरिक हो. अभ्यर्थियों को भारत के नागरिक होने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का मूल निवासी भी होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
यूपी डीएलएड ऑनलाइन फॉर्म 2021 के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से हैं :
सामान्य और OBC वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500/- ₹ हैं.
अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300/- ₹ हैं.
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100/- ₹ हैं.
आवेदन शुल्क का भुगतान सिर्फ आप ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) से ही कर सकते हैं.
यूपी डीएलएड 2021 की आवेदन प्रक्रिया
UP D.El.Ed 2021 में एडमिशन के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षण परीक्षा नियामक प्राधिकारी के आधिकारिक वेबसाइट (www.updeled.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें. इसकी आवश्यकता आपको भविष्य में जैसे एडमिशन के समय पड़ सकती हैं.
चूंकि अभी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म नही आई है, इसलिए अभी सही-सही पूरी आवेदन प्रक्रिया बता पाना असंभव है.
आप अगर पूरी आवेदन प्रक्रिया स्टेप-बाई-स्टेप जानना चाहते हैं तो कमेंट में जरूर बताएं. जब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आएगा तो हम जल्द से जल्द पूरी आवेदन प्रक्रिया स्टेप-बाई-स्टेप बताने का प्रयास करेगें.
यूपी डीएलएड मेरिट लिस्ट 2021
यूपी डीएलएड 2021 की मेरिट लिस्ट इसी साल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगस्त में ही आने की संभावना है. ये मेरिट लिस्ट प्रत्येक जिलों के अनुसार (district wise) आयेगी.
इस मेरिट लिस्ट को अभ्यर्थियों के 10वीं, 12वीं और स्नातक में प्राप्त अंको के आधार पर तैयार किया जाता हैं.
मेरिट लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया
UP D.El.Ed Merit List 2021 चेक करने के लिए सबसे पहले यूपी डी एल एड के आधिकारिक वेबसाइट (www.updeled.gov.in) पर विजिट करें.
वेबसाइट पर Merit List को ढूंढे और उस पर क्लिक करें. क्लिक करने के पश्चात दिए गए कॉलम में मांगी गई जानकारी दर्ज करें. जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
अपनी मेरिट लिस्ट मिल जाने के बाद उसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसे प्रिंट निकाल कर रख लें.
यूपी डीएलएड कट ऑफ लिस्ट 2021
कट ऑफ वह न्यूनतम अंक होता है जो अभ्यर्थियों को एग्जाम क्लियर करने के लिए लाना होता है.
चूंकि इस बार कोरोना (covid-19) महामारी के कारण प्रवेश परीक्षा नहीं लिया गया था तो इस साल कट ऑफ, मेरिट के आधार पर तय की जाएगी. मेरिट के अलावा और भी कई घटक (factor) है जिनके आधार पर कट ऑफ तय किया जाता हैं. जो निम्नलिखित हैं :
- सरकारी और प्राइवेट कॉलेज के लिए रिक्त पद (vacancies)
- आवेदन करने वाले कुल अभ्यर्थ
- अभ्यर्थी का 10वीं, 12वीं और स्नातक में प्राप्त अंक
अपेक्षित (Expected) कट ऑफ अंक
क्र. सं. | वर्ग | सरकारी कॉलेज के लिए कट ऑफ | प्राइवेट कॉलेज के लिए न्यूनतम कट ऑफ |
1. | सामान्य | 225-230 | 190 |
2. | ओबीसी | 220-224 | 180 |
3. | एससी | 205-215 | 170 |
4. | एसटी | 195-200 | 160 |
नोट : यह अपेक्षित (expected) कट ऑफ है जो भूतपूर्व (former) यूपी डी.एल.एड के कट ऑफ को देखते हुए तय किया गया है. यह कट ऑफ किसी भी आधिकारिक विभाग से सत्यापित नहीं है.
यूपी डीएलएड काउंसलिंग 2021
काउंसलिंग के लिए सिर्फ उन्हीं आवेदक को बुलाया जाएगा जिनका नाम मेरिट लिस्ट में आया होगा.
NIC लखनऊ द्वारा संस्थान आवंटित करने हेतु काउंसलिंग का प्रथम चरण और द्वितीय चरण आयोजित किया जाएगा.
काउंसलिंग का पहला चरण 18 अगस्त 2021 से 30 अगस्त 2021 तक चलेगा तथा दूसरा चरण 13 सितंबर 2021 से 24 सितंबर 2021 तक चलेगा.
यूपी डीएलएड 2021 के काउंसलिंग के पश्चात प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूचना संबंधित संस्थान द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 10वीं, 12वीं तथा स्नातक का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक, आदि)
- जाति प्रमाण पत्र (सिर्फ ओबीसी, एससी और एसटी के लिए)
- आय प्रमाण पत्र (आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए)
- मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
यूपी डीएलएड के लिए कॉलेज और उनकी फीस
UP D.El.Ed के लिए कुल 2818 कॉलेज हैं, जिसमें से कुल 2,32,000 सीट हैं. इनमें से 67 सरकारी तथा 2751 प्राइवेट कॉलेज हैं.
सरकारी कॉलेज में कुल 10600 सीट हैं तथा प्राइवेट कॉलेज में कुल 2,10,950 सीट हैं.
यूपी डी एल एड कॉलेज फीस
सरकारी कॉलेज की फीस 10200/- ₹ प्रति वर्ष हैं तथा प्राइवेट कॉलेज की फीस 41,000/- ₹ प्रति वर्ष हैं.
ये भी पढ़ें > बिहार डी एल एड [D.El.Ed] 2021 _आवेदन फॉर्म, एग्जाम पैटर्न
यूपी डी. एल. एड करने का एक फायदा ये भी होता है की आप ये डिप्लोमा कोर्स करने के बाद दो मुख्य शिक्षक बनने से जुड़े परीक्षा में भी शामिल हो सकते हैं.
जिसमें से पहला है उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher’s Eligibility Test _ UPTET) और दूसरा है केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher’s Eligibility Test _ CTET).
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (NIOS) से डीएलएड किए अभ्यर्थी UPTET में शामिल नहीं हो सकते हैं.
आप अगर इन दोनों परीक्षा की भी विस्तार से जानकारी चाहते है तो कमेंट में जरूर बताएं.
जो विद्यार्थी यूपी डीएलएड 2021 में एडमिशन कराना चाहते हैं उन तक ये जानकारी जरूर शेयर करें.