UPSC Kya Hota Hai? यूपीएससी (सिविल सेवा) परीक्षा की संपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष लाखों विद्यार्थी यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा देते हैं। यह परीक्षा भारत का सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। पर अगर आपको पता हो कि UPSC kya hota hai? और इस परीक्षा की सम्पूर्ण और सही जानकारी हो तो ये परीक्षा देना और इसमें अच्छा रैंक लाना आपके लिए आसान हो जाएगा।



सिर्फ UPSC की जानकारी ही काफी नहीं है अच्छा रैंक लाने के लिए बल्कि अच्छा रैंक लाने के लिए आपको कड़ी मेहनत और स्ट्रेटजी के साथ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई करनी होगी।

यूपीएससी सिविल सेवा के पाठ्यक्रम को हम लोग इसी ब्लॉग पोस्ट में आगे जानेंगे। यूपीएससी सिविल सेवा के पाठ्यक्रम के अलावा UPSC kya hota hai, UPSC Full Form in Hindi and English, यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाएं, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए पात्रता (eligibility criteria) और भी कई सारी उपयोगी UPSC की जानकारी इसी ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

UPSC Kya Hota Hai?

UPSC (Union Public Service Commission) या संघ लोक सेवा आयोग भारत सरकार की एक ऐसी संस्था है जो ग्रुप A एवं ग्रुप B यानी प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों या सिविल सेवकों का चयन करता है।

UPSC Ki Jankari
UPSC IAS Aspirant



UPSC के माध्यम से ही देश में आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) और अन्य कई ग्रेड A एवं ग्रेड B के अधिकारियों की भर्ती की जाती हैं।

UPSC Full Form in Hindi and English

UPSC का फुल फॉर्म (UPSC Full Form in Hindi and English) Union Public Service Commission होता है.

Union Public Service Commission (UPSC) को हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग कहा जाता है.

UPSC CSE का फुल फॉर्म (UPSC CSE Full Form in Hindi) UPSC Civil Service Exam होता है. जिसे हिंदी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा कहते हैं.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित परीक्षाएं

संघ लोक सेवा आयोग प्रत्येक वर्ष कई सारे परीक्षाएं आयोजित करता है। जिनमें से कुछ प्रमुख परीक्षा निम्नलिखित हैं :

  • सिविल सर्विस एग्जाम
  • कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम
  • कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम
  • इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम
  • नेशनल डिफेन्स एकेडमी एग्जाम
  • इंडियन नवल एकेडमी एग्जाम
  • इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम
  • स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस एग्जाम
  • सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज एग्जाम
  • कंबाइंड जियो साइंटिस्ट एंड जियोलॉजिस्ट एग्जाम

प्रत्येक वर्ष संघ लोक सेवा आयोग फरवरी के महीने में सिविल सर्विसेज का विज्ञापन प्रकाशित करता है। जिसमें IAS (Indian Administrative Service) के साथ- साथ लगभग 24 सेंट्रल सिविल सर्विसेज के लिए भी विज्ञापन दिया जाता है ।

इन तीनों सर्विस को ऑल इंडिया सर्विस कहा जाता है

  1. IAS – Indian Administrative Service
  2. IPS – Indian Police Service
  3. IFS – Indian Forest Service

बाकी की सर्विस सेंट्रल सिविल सर्विसेज मे आती है जिनमें शीर्ष पर इंडियन फॉरेन सर्विस होती है।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

नागरिकता (Citizenship)

  • भारतीय नागरिक (Indian Citizens)
  • तिब्बत के शरणार्थी (Tibet Refugees)
  • नेपाली नागरिक (Nepal Citizens)
  • भूटानी नागरिक (Bhutan Citizens)

लेकिन IPS और IAS बनने के लिए भारतीय नागरिक होना जरूरी है।

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification

अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक (graduation) या इसके अलावा Final year के विद्यार्थी भी इस परीक्षा में बैठ सकते है।

आयु सीमा (Age Limit)

UPSC सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 21 साल है. एवं विभिन्न वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा नीचे की तालिका में दिया जा रहा है।

श्रेणी अधिकतम आयु
सामान्य32 साल
पिछड़ा वर्ग (OBC)35 साल
एससी /एसटी37 साल
Age limit for UPSC CSE

विकलांग (PWD) श्रेणी के लिए आयु सीमा और भी ज्यादा है।

कौन से अभ्यर्थी UPSC CSE का फॉर्म नहीं भर सकते हैं?

जो अभ्यर्थी पिछले किसी भी परीक्षा में IAS या IFS में चयन (select) हो चुके है। वह दोबारा फॉर्म नहीं भर सकते है।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फॉर्म भरते समय आपको ये निम्नलिखित जानकारी देनी होगी

  • मूलभूत जानकारी (basic information)
  • परीक्षा का माध्यम (हिंदी या अंग्रेजी)
  • पसंद की सर्विसेज का क्रम (service preference)
  • पसंद के राज्यों की सूची का क्रम (जहां आप काम करना पसंद करेंगे)
  • प्रारंभिक परीक्षा के लिए सेंटर

फॉर्म भरने के लिए एक महीने का समय मिलता है जिसकी सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती हैं।

UPSC सिविल सर्विस एग्जाम के लिए Attempts

श्रेणी अटेंप्ट्स
सामान्य6
पिछड़ा वर्ग (OBC)9
एससी /एसटीअनलिमिटेड
Age limit for UPSC CSE

Note : फॉर्म भरने को Attempt count नहीं किया जाता है। बल्कि प्रारंभिक परीक्षा के किसी भी एक पेपर में शामिल होने को Attempt count किया जाता है।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का एग्जाम पैटर्न

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दो चरणों में आयोजित किया जाता है।

पहला चरण – प्रारम्भिक परीक्षा एवं दुसरा चरण – मुख्य परीक्षा।

मुख्य परीक्षा के दो भाग होते है

  1. मुख्य लिखित परिक्षा
  2. इंटरव्यू

प्रारम्भिक परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट में काउंट नहीं किये जाते है ये परीक्षा सिर्फ Qualifying मात्र होता है।

मुख्य परीक्षा में दोनों भागों (लिखित और इंटरव्यू) में अर्जित अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

ये भी पढ़ें > UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण किताबें

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

ये परीक्षा जून के महीने में पूरे भारत के 72 शहरों में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया जाता है। ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाती है।

प्रारम्भिक परीक्षा (Prelims) का पाठ्यक्रम (syllabus)

इसमें 2 पेपर होते है

पेपर 1 – सामान्य अध्ययन 1 (General Studies 1)
प्रश्न संख्या100
कुल अंक (marks)200
समय2 घंटा
GS 1


इतिहास (history), भूगोल (Geography), अर्थशास्त्र (Economy), समसामयिक घटना (Current Events), सामान्य विज्ञान (General Science), पर्यावरण (Environment), प्रौद्योगिकी (Technology), भारतीय राजतंत्र और शासन (Indian Polity and Governance) आदि।

पेपर 2 – सामान्य अध्ययन 2 (General Studies 2)
प्रश्न संख्या100
कुल अंक (marks)200
समय2 घंटा
GS 2
  • Comprehensive,
  • Logical Reasoning,
  • Basic Numeracy, etc.

इसे लोकप्रिय रूप से CSAT (Civil Services Aptitude Test) भी कहा जाता है। यह केवल क्वालीफाइंग होता है, इसका अंक Prelims की मेरिट मे नही जुड़ता।

200 अंक के इस पेपर को पास करने के लिए 33% यानी 66 अंक लाने होते है।

ये भी पढ़ें > UPSC की तैयारी कैसे करें? यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए किताब और टिप्स

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (Mains)

प्रारम्भिक परीक्षा का रिजल्ट जुलाई (july) महीने के अंत तक घोषित कर दिया जाता है।

जो अभ्यर्थी इसे पास कर लेते है उन्हें सिविल सेवा के मुख्य परीक्षा के लिए दोबारा ऑनलाइन आवेदन करना होता है जिसके लिए लगभग 20 दिन का समय दिया जाता है। इसे डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म (detail application form) भी कहते हैं। इंटरव्यू में इसका बहुत महत्व होता है।

मुख्य परीक्षा में 2 प्रकार के पेपर होते है

  1. जो सभी के लिए समान होते हैं
  2. ऑप्शनल सब्जेक्ट

मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होते है, इनमें से 7 पेपर के अंक से ही मेरिट बनाई जाती है बाक़ी के 2 पेपर ; अंग्रेज़ी (english) और सामान्य भाषा का पेपर केवल पास करना होता है।

अंग्रेजी तथा भारतीय भाषा में पास होने के लिए सिर्फ़ 25% अंक लाना होता है।

भारतीय भाषा का अनिवार्य (compulsory) पेपर अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड तथा सिक्किम के अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य नहीं होता है।

ये दोनों पेपर (अंग्रेज़ी और सामान्य भाषा) 250 – 250 अंक (marks) के होते हैं।

शेष पेपर भी 250 – 250 अंक (marks) के होते है

मुख्य परीक्षा (लिखित)

सामान्य अध्ययन4 पेपर
निबंध1 पेपर
अंग्रेज़ी1 पेपर
भाषा1 पेपर
ऑप्शनल सब्जेक्ट4 पेपर
कुल पेपर9
कुल अंक1750
UPSC CSE Mains



मुख्य परीक्षा (Mains) का पाठ्यक्रम (syllabus)

निबंध पेपर (Essay)

इस पेपर में दिए गए टॉपिक में से 3 घंटे में 2 निबंध लिखने होते है एवं प्रत्येक निबंध 125 अंक (marks) का होता है।

इसमें राजनीति (Politics), समाज (Society), प्रौद्योगिकी (technology), दर्शन (philosophy) आदि से टॉपिक दिये जाते है।

सामान्य अध्ययन पेपर 1 (General Studies Paper 1)

भारतीय इतिहास (Indian history), संस्कृति (culture), विश्व भुगोल (world geography), समाज (society), आदि।

सामान्य अध्ययन पेपर 2 (General Studies Paper 2)

संविधान शासन प्रणाली (Governance constitution polity), सामाजिक न्याय और अंतर्राष्ट्रीय संबंध (social justice and international relations), आदि।

सामान्य अध्ययन पेपर 3 (General Studies Paper 3)

प्रौद्योगिकी (Technology), आर्थिक विकास (Economic development), जैव विविधता (Biodiversity), पर्यावरण (Environment), सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन (Security and Disaster management), आदि।

सामान्य अध्ययन पेपर 4 (General Studies Paper 4)

नीतिशास्त्र (Ethics), सत्यनिष्ठा (Integrity) और अभिरुचि (Aptitude)

सभी सामान्य अध्ययन के पेपर में 20 प्रश्न होते है, जिसका उत्तर 3 घंटे में देना होता है।

प्रत्येक 10 अंक के लिए : 150 शब्द (words)

प्रत्येक 15 अंक के लिए : 250 शब्द

लेकिन नीतिशास्त्र (Ethics) के पेपर में case studies आती है। इसलिए इसमें सिर्फ 12 प्रश्न ही पूछे जाते है।

ऑप्शनल सब्जेक्ट के पेपर में 8 प्रश्न होते है जिसके लिए 3 घंटे समय दिया जाता है।

ये भी पढ़े > BPSC सिविल सर्विस एग्जाम: पात्रता, एग्जाम पैटर्न और आवेदन प्रक्रिया

यूपीएससी का इंटरव्यू (interview)

कुल अंक : 275

UPSC kya hota hai ये हम लोग ऊपर जान चुके हैं । अब हम लोग UPSC की एक अहम जानकारी ‘इंटरव्यू’ के बारे में जानेंगे।

इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न पहले से निर्धारित नहीं होते है। ज्यादातर प्रश्न आपके Detail application form से ही पूछे जाते है इसलिए इस बात का बहुत खास ख्याल रखिए कि जब आप अपना Detail application form भरे तो आप उसको पूरी ईमानदारी से भरे।

Interview_ upsc ki jankari

इंटरव्यू मे अभ्यर्थियों का पर्सनेलिटी (personality), आत्मविश्वास (confidence), रवैया (attitude) तथा समस्या समाधान कौशल (problem solving skill ) चेक किया जाता है।

इसकी इंटरव्यू लगभग 20 दिन तक चलती है और इंटरव्यू खत्म होने के 10 दिन बाद ही फाइनल रिजल्ट आ जाता है।

फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मुख्य परीक्षा लिखित के अंक मिलकर बनते है।

यानी अधिकतम 2025 (1750 + 275) अंक में से फाइनल मेरिट लिस्ट बनती है।

लगभग 100 रैंक तक के अभ्यर्थियों को IAS (Indian Administrative Service) सेवा मिल जाती है।

उम्मीद है कि ये पोस्ट UPSC kya hota hai आपके लिए उपयोगी रही होगी। अगर आप और भी किसी परीक्षा की जानकारी चाहते हैं तो कमेंट में जरूर बताएं।

कृपया इस पोस्ट को शेयर करें!
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments