CAT Exam Kya Hota Hai? पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एवं परीक्षा पैटर्न

प्रत्येक साल लगभग दो लाख विद्यार्थी कैट परीक्षा इस उम्मीद के साथ देते हैं कि वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) या अन्य टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे। तो आइए विस्तार से जानते है कि CAT Exam Kya Hota Hai?

जो भी विद्यार्थी कॉरपोरेट सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं। उन्हें मुख्यत: मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) करना होता है।

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIMs) सहित कुछ अन्य टॉप मैनेजमेंट कॉलेज से एमबीए या पीजीडीएम करने के लिए कैट एग्जाम अच्छे रैंक के साथ पास करना अनिवार्य होता है।

इस ब्लॉग पोस्ट में हम लोग जानेंगे की कैट परीक्षा क्या है, कैट परीक्षा के लिए योग्यता क्या है, कैट परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें, और अंत में CAT kya hota hai से संबंधित कुछ प्रश्न (FAQs) भी देखेंगे.


CAT Exam Kya Hota Hai?

कैट कंप्यूटर आधारित एक प्रवेश परीक्षा है, जो प्रत्येक वर्ष भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) द्वारा आयोजित किया जाता है। कैट परीक्षा के माध्यम से आप आई.आई.एम और कुछ अन्य टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे।

CAT का फुल फॉर्म Common Admission Test होता है।

A man checking analytics - Cat exam in hindi
Checking Analytics

आई.आई.एम के अलावा जो, कुछ अन्य टॉप मैनेजमेंट कॉलेज जहां कैट के स्कोर के आधार पर एडमिशन लिया जाता है, निम्नलिखित हैं :

  • एस. पी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SPJIMR)
  • फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (FMS)
  • मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (MDI)
  • इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (IMT)
  • जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (JBIMS)
  • इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (IMI)
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग (NITIE), etc.

CAT Exam Kya Hai – Highlights 

परीक्षा का नामCAT
फुल फॉर्मकॉमन एडमिशन टेस्ट
संचालकभारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM)
आवेदन का मोडऑनलाइन
परीक्षा का मोडकंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
कुल प्रश्न66
परीक्षा की अवधि2 घंटा
स्कोर की वैलिडिटी1 साल
परीक्षा का माध्यमअंग्रेजी
अधिकारिक वेबसाइटiimcat.ac.in
CAT Exam Details in Hindi

कैट परीक्षा 2024 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

कैट परीक्षा 2024 परीक्षा तिथि एवं इससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम एवं उनकी तिथियां (CAT exam 2024 important dates) नीचे की तालिका में दी जा रही है.

कार्यक्रमतिथि
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि28-39 जुलाई, 2024
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि 04 अगस्त, 2024
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि15 सितंबर, 2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि25 अक्टूबर, 2024
कैट 2024 परीक्षा की तिथि24 नवंबर, 2024
आंसर की जारी होने की तिथि दिसंबर 2024 के पहले सप्ताह
रिजल्ट आने की तारीख04-05 जनवरी, 2025
CAT 2024 Exam Date in Hindi

अभी CAT 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं आया है, इसलिए ऊपर बताई गई सभी तिथि संभावित (tentative date) है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन आ जाने पर हम इसे अपडेट कर देंगे, या अगर भूल जाएं तो कृपया कॉमेंट करके एक बार याद दिला देना.


कैट परीक्षा के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

विद्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक न्यूनतम 50% अंक के साथ पास किया हो (एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए 45%)।

स्नातक के फाइनल ईयर के विद्यार्थी भी कैट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैट 2024 का आवेदन शुल्क

सामान्य (general) श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क दो हजार (₹2,300) हैं।

एससी, एसटी और दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क (application fees) एक हजार (₹1,150) है।

श्रेणी फीस 
सामान्य₹2,300
एस/एसटी/दिव्यांग ₹1,150
CAT 2024 Application Fees

आप सिर्फ ऑनलाइन मोड (जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, आदि) से ये आवेदन शुल्क जमा कर सकते है।


कैट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया

आप इन स्टेप्स को फॉलो कर के कैट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  1. कैट की आधिकारिक वेबसाइट (iimcat.ac.in) पर लॉगिन करें और अपना प्रोफाइल बनाए।
  2. आवेदन फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी भरें।
    • व्यक्तिगत विवरण (personal details)
    • शैक्षणिक विवरण (academic details)
    • कार्य अनुभव (work experience)
    • आई.आई.एम और प्रोग्राम चुने
    • परीक्षा के लिए अपना पसंदीदा शहर चुने
  3. आवेदन शुल्क जमा करें

कैट परीक्षा के लिए आवेदन करते समय इन 7 बातों का जरूर ख्याल रखें

1. सभी जरूरी जानकारी और दस्तावेज पहले से ही तैयार रखें। जैसे, शैक्षणिक विवरण, स्कैन्ड फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, आवेदन शुल्क जमा करने के लिए डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का विवरण।

2. कैट आईडी और पासवर्ड पाने के बाद, लॉगिन करने के लिए इसे कॉपी पेस्ट न करें क्योंकि यह कई बार बेमेल (mismatch) दिखाता है। बेहतर होगा कि दिए गए स्थान पर इसे खुद से टाइप करें।

3. लगभग आधा घंटा लगता है कैट परीक्षा के लिए पंजीकरण करने और आवेदन फॉर्म भरने में। हालांकि, आप इसे पार्ट्स में भी पूरा कर सकते है। लेकिन यह सुनिश्चित कर लें कि आप प्रत्येक पार्ट को भरने के बाद उसे सेव (save) कर रहे हैं।

4. आप अनिवार्य (mandatory) जानकारी भरे बिना कैट रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आगे नहीं जा सकते है।

5. जहां कहीं भी जरूरत हो, जरूरी सर्टिफिकेट, स्कैन फोटोग्राफ, हस्ताक्षर आदि जरूर अपलोड करें। इसके बिना आपका आवेदन अधूरा ही रहेगा।

Registration process for cat exam

6. आप अगर आवेदन करते समय अपना पासवर्ड भूल जाते है तो ‘Forgot Password’ पर क्लिक करें। नया पासवर्ड आपके ईमेल पर आ जाएगा।

7. रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के बाद आपके पास एक ‘Confirmation’ ईमेल आएगा। इसके बाद आप अपने आवेदन फॉर्म में किसी तरह का बदलाव नहीं कर पाएंगे।

कैट परीक्षा के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)

  • 10वीं का मार्कशीट
  • 12वीं का मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन का मार्कशीट
  • HOD या Principal के द्वारा जारी किया गया फाइनल ईयर का सर्टिफिकेट (अगर आप फाइनल ईयर के विद्यार्थी है)
  • वर्क एक्सपीरियंस डॉक्यूमेंट (अगर कोई हो)
  • लागू (applicable) सर्टिफिकेट (category /affidavit)
  • आपके पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर का स्कैन इमेज
  • आप जिस IIM में एडमिशन लेना चाहते हैं और जो प्रोग्राम चुनना चाहते है, उसकी सूची पहले से बना कर रखें।
  • रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के लिए जो जरूरी डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट के लिए अन्य जो जरूरी जानकारी या दस्तावेज हैं, उसे पहले से अपने पास रखें।

CAT Exam Pattern in Hindi

2015 से 2019 तक कैट परीक्षा का पैटर्न एक जैसा ही था, लेकिन वर्ष 2020 में कोविड -19 के कारण कैट परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किया गया था।

2015 से 2019 तक कैट परीक्षा का पैटर्न

अवधि (duration) : 3 घंटा (प्रत्येक सेक्शन के लिए 1 घंटा)
कुल प्रश्न (question) : 100
कुल अंक (marks) : 300

सेक्शनकुल प्रश्नकुल MCQकुल Non-MCQकुल अंक
सेक्शन-1 : VARC3424 से 277 से 10102
सेक्शन-2 : DILR3224896
सेक्शन-3 : QA3423 से 277 से 10102
कुल (Total)100300
CAT Exam Pattern from 2015 to 2019

2020 के कैट परीक्षा का पैटर्न

अवधि (duration) : 2 घंटा (प्रत्येक सेक्शन के लिए 40 मिनट)
कुल प्रश्न (question) : 76
कुल अंक (marks) : 228

सेक्शनकुल प्रश्नकुल MCQकुल Non-MCQकुल अंक
सेक्शन-1 : VARC2618878
सेक्शन-2 : DILR2418672
सेक्शन-3 : QA2618878
कुल (Total)76228
CAT 2020 Exam Pattern

CAT 2024 Exam Pattern in Hindi

कैट परीक्षा में 3 सेक्शन से प्रश्न पूछा जाता है. ये तीनों सेक्शन है: वर्बल एंड रीडिंग कंप्रीहेंशन (VRC), डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) एवं क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA).

इन तीनों सेक्शन से पूछे गए प्रश्नों की संख्या नीचे की तालिका में दी जा रही है.

सेक्शनप्रश्न की संख्याअंक
VRC2472
DILR2060
QA2266
कुल66198
CAT 2024 Exam Pattern in Hindi

CAT का ये एग्जाम पैटर्न 2021 से चलता आ रहा है.

कैट परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक (marks) मिलते है और प्रत्येक गलत MCQ के लिए -1 अंक मिलते हैं (यानी 1 अंक कटता है)।

Non – MCQ के गलत होने पर निगेटिव मार्किंग नही होती है।


CAT 2024 एग्जाम से संबंधित कुछ प्रश्न (FAQs)

कैट एग्जाम देने से क्या होता है?

कैट एग्जाम देने से आपको भारत के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में पढ़ने का अवसर मिलता है. इन कॉलेजों में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) के अलावा एसपी जैन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SPJIMR), फैकेल्टी आफ मैनेजमेंट स्टडीज (FMS) आदि भी शामिल है.

कैट एग्जाम के लिए योग्यता क्या है?

कैट एग्जाम के आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 50% अंको या समतुल्य सीजीपीए (एससी/एसटी/दिव्यांग के लिए 45%) के साथ स्नातक पास करना है अनिवार्य है.

इसके अलावा ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर के अभ्यर्थी भी इस CAT एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कैट का फॉर्म कब निकलता है 2024?

कैट का फॉर्म प्रत्येक वर्ष अगस्त में निकलता है. इस साल कैट 2024 का फॉर्म भी अगस्त 2024 के पहले सप्ताह में निकलने की संभावना है.

कैट का एग्जाम कब होता है 2024?

कैट का एग्जाम मुख्यत: नवंबर के आखिरी सप्ताह में होता है. इस साल CAT 2024 की परीक्षा भी 24 नवंबर 2024 को होने की संभावना है.

कैट में कौन-कौन से सब्जेक्ट आते हैं?

कैट में वर्बल एंड रीडिंग कंप्रीहेंशन (VRC), डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) एवं क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA) सब्जेक्ट आते हैं.

कैट परीक्षा कितने छात्र देते हैं?

प्रत्येक वर्ष लगभग 2 लाख छात्र कैट परीक्षा देते हैं.

क्या मैं 12वीं के बाद कैट के लिए अप्लाई कर सकता हूं?

नहीं, आप 12वीं के बाद कैट के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं. कैट के लिए अप्लाई करने के लिए आपका न्यूनतम स्नातक किया होना चाहिए या फिर आपका स्नातक का फाइनल ईयर होना चाहिए.

CAT की तैयारी के लिए कितने महीने चाहिए?

ये आपकी क्षमता पर निर्भर करता है. वैसे आमतौर पर कैट की तैयारी के लिए 5 से 8 महीने चाहिए होते हैं.

उम्मीद है की आपको इस ब्लॉग पोस्ट में CAT Exam Kya Hota Hai से जुड़ी हुई बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली होगी। अगर आप इस परीक्षा से जुड़ी और भी कोई जानकारी चाहते है तो कमेंट में जरूर बताएं।

आपके लिए 5 बहुत ही उपयोगी आर्टिकल ⬇️ 

  1. IELTS क्या होता है एवं इसकी तैयारी कैसे करें? 
  2. 5 स्टेप में सही-सही इंग्लिश लिखना सीखें  
  3. 15 ट्रेंडिंग करियर जिसकी भविष्य में भी रहेगी मांग 
  4. पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए 10 शानदार टिप्स

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ