जो विद्यार्थी 12th पास करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाएं (competitive exam) देना चाहते है, उसके लिए ये एक बहुत ही अच्छा विकल्प है. तो आइए जानते हैं की CLAT क्या होता है?
इसके अलावा हमलोग CLAT के लिए पात्रता, फीस, CLAT के बाद किए जाने वाले कोर्स, आदि जानेंगे. अंत में टॉप 10 लॉ यूनिवर्सिटी कौन सी है, जहां CLAT के आधार पर एडमिशन ले सकते है वो भी जानेंगे.
इस प्रवेश परीक्षा के लिए स्ट्रीम का कोई बंधन नहीं है. किसी भी स्ट्रीम के विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते है. हालांकि आर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए ये एक अच्छा विकल्प है क्योंकि सांइस की अपेक्षा, आर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए ज्यादा प्रतियोगीता परीक्षाएं उपलब्ध नहीं होते है.
किसी भी स्ट्रीम का विद्यार्थी जो कानून (law) के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते, उनके के लिए ये प्रवेश परीक्षा कई सारे करियर अवसर का द्वार खोल देगा. पर दुर्भाग्यवश बहुत से विद्यार्थी को CLAT परीक्षा की जानकारी ही नहीं होती हैं.
आप भी अगर कानून के क्षेत्र में जाना चाहते और CLAT परीक्षा की जानकारी ढूंढ रहे है तो, इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें.
CLAT क्या होता है
CLAT एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसे प्रत्येक वर्ष कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) द्वारा आयोजित किया जाता है. इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आप देश के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU) और कई प्राइवेट लॉ स्कूल में एडमिशन ले पाएंगे.
CLAT का फुल फॉर्म Common Law Admission Test होता है.
Common Law Admission Test (CLAT) को हिंदी में ‘सामान्य लॉ प्रवेश परीक्षा’ कहा जाता है.
CLAT परीक्षा दो स्तर पर होता है:
- CLAT UG
- CLAT PG
CLAT UG स्नातक (bachelor degree) स्तर के कोर्स (जैसे BA LLB) में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है, और किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते है.
CLAT PG पोस्ट ग्रेजुएशन (master) स्तर के कोर्स (जैसे MA LLB) में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है, और किसी भी स्ट्रीम से स्नातक पास विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते है.
CLAT Kya Hai – Highlights
परीक्षा का नाम | CLAT |
फुल फॉर्म | Common Law Admission Test |
संचालक | कंसोर्सियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज |
आवेदन का मोड | ऑनलाइन |
परीक्षा का मोड | ऑफलाइन |
परीक्षा का प्रकार | प्रवेश परीक्षा |
प्रश्न का प्रकार | बहुविकल्पीय (MCQs) |
परीक्षा की अवधि | 2 घंटा |
काउंसलिंग की विधि | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | consortiumofnlus.ac.in |
CLAT के लिए पात्रता
आइए अब CLAT परीक्षा की विभिन्न पात्रता (eligibility criteria) को जानते हैं.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
जो आवेदक इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहता है, उसको किसी भी बोर्ड से 12th अवश्य पास होना चाहिए तथा साथ ही 12th में 45% अंक होने चाहिए.
अनुसूचित जातियों (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 40% अंक अवश्य होने चाहिए.
आयु सीमा (Age Limit)
इस परीक्षा को देने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा (upper age limit) निश्चित नहीं हैं. आप जितनी आयु तक चाहे ये परीक्षा दे सकते है.
आरक्षण (Reservation)
इस परीक्षा में आरक्षण की व्यवस्था की गई है, ताकि पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को भी नामांकन का अवसर मिले. अगर आप के पास किसी प्रकार का आरक्षण प्रमाणपत्र (Reservation certificate) है, तो आवेदन करते समय अवश्य लगाएं.
इस में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जातियों एवं आर्थिक रूप से कमजोर (EWS), इत्यादि विद्यार्थियों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई हैं.
CLAT आवदेन शुल्क
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले (SC/ST/BPL) अभ्यर्थियों के लिए क्लैट 2024 का आवेदन शुल्क ₹3,500 है.
इसके अलावा अन्य सभी श्रेणी (General/OBC/PwD/NRI) के लिए क्लैट की एप्लीकेशन फीस ₹4,000 हैं.
इस आवेदन शुल्क का भुगतान आफ डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं.
CLAT का परीक्षा पैटर्न
इस परीक्षा में कुल 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) पूछे जाते है. इस परीक्षा की अवधि 2 घंटा है. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के होते है तथा एक प्रश्न के गलत होने पर नेगेटिव अंक भी दिए जाते है जो प्रत्येक प्रश्न के लिए 0.25 अंक होता है. ये परीक्षा ओ एम आर (OMR) शीट पर होगा.
इसमें पूछे गए प्रश्न आमतौर पर विधार्थियो के कौशल (skill) को जानने के लिए पूछा जाता है. इसलिए इसे aptitude test के नाम से भी जाना जाता हैं.
इस प्रवेश परीक्षा के पाठ्यक्रम को मुख्यत: 5 भागों मे विभाजित किया गया है:
- करेंट अफेयर्स
- समान्य ज्ञान (GK)
- इंग्लिश भाषा (English language)
- रीजनिंग (Reasoning)
- Legal Reasoning
- Logical Reasoning
- मैथेमेटिक्स (quantitative techniques)
अगर आप सिलेबस को विस्तार से जानना चाहते है तो इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है.
इस प्रवेश परीक्षा का अधिसूचना (notification) आमतौर पर प्रत्येक साल के शुरू में आता है, यानी जनवरी या फरवरी के महीने में आवेदन मांगे जाते हैं.
क्लैट की तैयारी कैसे करे
हर परीक्षा में कुछ ऐसे चैप्टर या सेक्शन होते हैं जिससे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं. ऐसे चैप्टर/ सेक्शन को ढूंढ कर पहले उसी की तैयारी कर लें. उसके बाद जो चैप्टर आपको पढ़ने में ज्यादा मजा आता है या अगर उसकी बेसिक जानकारी है आपको तो फिर उसको पढ़ें.
अंत में ऐसे चैप्टर को रखें जिससे बहुत कम प्रश्न आते हो और उसे पढ़ना भी मुश्किल हो.
इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQs) रहते हैं, फिर भी आप तुक्का मारकर ये परीक्षा पास नहीं कर सकते हैं. इसे पास करने के लिए आपको इसके पाठ्यक्रम को समझ कर उसके अनुसार समय सारणी बनाकर अध्ययन करना होगा.
पहले इसके बेसिक कंसेप्ट को समझें फिर उसे याद रखने के लिए नियमित रूप से रिवाइज करें.
पढ़ने के साथ-साथ प्रश्न को हल करने की प्रैक्टिस भी करते रहें. हल करने के बाद उसमें जो गलती हो गई हो उसको सुधारें. क्लैट की किताब में दिए गए प्रैक्टिस सेट के अलावा पिछले साल के प्रश्न पत्रों (PYQs) को भी हल करना आपके लिए बहुत लाभदायक होगा.
CLAT के लिए Best Books
CLAT परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी सभी किताबों की विषयवार (subject wise) सूची उनके (amazon) एफिलिएट लिंक के साथ नीचे दी जा रही है, आप वहाँ से खरीद सकते हैं.
CLAT English के लिए Best Books
किताब का नाम | लेखक | खरीदने का लिंक |
Word Power Made Easy | Norman Lewis | कीमत देखें |
High School English Grammar and Composition | Waren & Martin | कीमत देखें |
Objective General English | AP Bharadwaj | कीमत देखें |
Objective General English | RS Aggarwal | कीमत देखें |
A Comprehensive Study for CLAT & LLB Entrance Examinations – SET, AILET, LSAT | Padma Parupudi and Sirisha Naresh | कीमत देखें |
CLAT Legal Reasoning के लिए Best Books
किताब का नाम | खरीदने का लिंक |
Bare Acts of Indian Constitution | कीमत देखें |
LexisNexis Butterworths | कीमत देखें |
Universalʼs CLAT Guide | कीमत देखें |
Legal Aptitude Workbook by AP Bharadwaj | कीमत देखें |
CLAT Logical Reasoning के लिए Best Books
किताब का नाम | लेखक | खरीदने का लिंक |
Verbal & Non – Verbal Reasoning | RS Aggarwal | कीमत देखें |
Legal Aptitude and Legal Reasoning | AP Bharadwaj | कीमत देखें |
Analytical Reasoning | MK Pandey | कीमत देखें |
A Modern Approach to Logical Reasoning | RS Aggarwal | कीमत देखें |
Universalʼs Logical Reasoning for CLAT, LSAT, and other Law Entrance Exams | Prateek Jain | कीमत देखें |
CLAT Quantitative Aptitude (Mathematics) के लिए Best Books
किताब का नाम | लेखक / पब्लिशर | खरीदने का लिंक |
Legal Aptitude | R. K Gupta & Samiksha Gupta | कीमत देखें |
Quantitative Aptitude | Pearson | कीमत देखें |
Fast Track Objective Arithmetic | Arihant Publication | कीमत देखें |
30 Days Wonder for Maths | S. Chand | कीमत देखें |
Quantitative Aptitude for Competitive Examinations | RS Aggarwal | कीमत देखें |
CLAT General Knowledge (Current Affairs) के लिए Best Books
किताब का नाम | लेखक / पब्लिशर | खरीदने का लिंक |
Manorama Year Book | Mammen Mathew | कीमत देखें |
Current Affairs Yearly | Arihant Publication | कीमत देखें |
India Year Book | GOI | कीमत देखें |
General Knowledge | Arihant Publication | कीमत देखें |
Pearson’s Concise GK Manual | Pearson | कीमत देखें |
CLAT परीक्षा के बाद कोर्स
CLAT परीक्षा पास करने के बाद, आप निम्नलिखित कोर्स में से किसी एक कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं:
- BA LLB
- B.Com LLB
- B.Sc LLB
- BBA LLB
- BSW LLB (Bachelor of Social Work LLB)
इन सभी कोर्स में से आर्ट्स के विद्यार्थी के लिए BA LLB करना, ज्यादा आसान और बेहतर होता है.
ये भी पढ़ें > करियर कैसे चुनें? 6 आसान तरीका करियर चुनने का
BA LLB पांच वर्ष का एक स्नातक कोर्स है, जिसमे कुल 10 सेमेस्टर होते है. विद्यार्थी जब CLAT की परीक्षा पास कर लेते है तो उसे अन्य कोर्स के साथ-साथ BA LLB में भी नामांकन का मौका मिलता है.
कुछ कॉलेज या यूनिवर्सिटी के खुद के प्रवेश परीक्षा होते हैं. आप उन्हें पास कर के भी इस कोर्स में एडमिशन पा सकते है.
अगर कोई विद्यार्थी इस कोर्स को कर लेता है तो भविष्य में एक अच्छे करियर की आशा बनी रहती है. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) या टॉप प्राइवेट लॉ स्कूल से BA LLB करने के बाद ज्यादातर विद्यार्थियों का कैंपस चुनाव (selection) हो जाता है.
कैंपस सिलेक्शन के लिए बड़ी-बड़ी कंपनिया आती है और कानूनी सलाहकार (legal advisors) इत्यादि के तौर पर ले जाती हैं.
टॉप लॉ कॉलेज से BA LLB करने के बाद सीनियर वकील एवम् न्यायधीश, जज बनने की ज्यादा संभवना रहती है क्योंकि वहां शिक्षा के साथ अच्छे से प्रैक्टिकल ज्ञान भी दिया जाता है.
Top 10 Law Universities
- नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बंगलौर
- नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च (NALSAR), हैदराबाद
- नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (NLIU), भोपाल
- वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंसेज (WBNUJS), कोलकाता
- हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (HNLU), रायपुर
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), जोधपुर
- गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (GNLU), गांधीनगर
- राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (RMLNLU), लखनऊ
- राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (RGNLU), पटियाला
- चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (CNLU), पटना
क्लैट 2025 एग्जाम डेट
क्लैट 2025 का एग्जाम इसी साल 3 दिसंबर यानी 3 दिसंबर 2024 को होने की संभावना है.
2023 में ये परीक्षा 18 दिसंबर 2022 को हुआ था. तब ऐसा यह पहली बार हो रहा था कि एक ही साल में दो बार क्लैट का एग्जाम हुआ था. अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि 2022 का परीक्षा जून 2022 हुआ था, और उसके पांच महीने बाद दिसंबर 2022 में CLAT 2023 का एग्जाम हुआ था.
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है? ज्यादातर प्रवेश परीक्षा (जैसे JEE Main, CUET, NEET आदि) तो मई-जून के आसपास ही होता है तो फिर ये दिसंबर में क्यों? तो ये कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का फैसला है, और यह फैसला उन्होंने इसलिए लिया है कि इनका एग्जाम किसी न किसी कारणवश हर साल कुछ ना कुछ पोस्टपॉन हो जाता था.
CLAT 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां
क्लैट 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां अभी घोषित नहीं की गई है, तब तक आप इसके 2024 की तिथियों से अनुमान लगा सकते है जो कि निम्नलिखित हैं:
घटना | दिनांक |
एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि | 23 मई, 2023 |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 01 जुलाई, 2023 |
पहला सैंपल क्वेश्चन सेट जारी होने की तिथि | 05 अगस्त, 2023 |
दूसरा सैंपल क्वेश्चन सेट जारी होने की तिथि | 03 सितंबर, 2023 |
तीसरा सैंपल क्वेश्चन सेट जारी होने की तिथि | 03 अक्टूबर, 2023 |
एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि | 03 नवंबर, 2023 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | नवंबर 2023 के तीसरे सप्ताह |
CLAT 2024 परीक्षा की तिथि | 03 दिसंबर, 2023 |
प्रोविजनल उत्तर कुंजी (answer key) जारी होने की तिथि | 03 दिसंबर, 2023 (अनुमानित) |
फाइनल आंसर की जारी होने की तिथि | दिसंबर 2023 के दूसरे सप्ताह |
CLAT 2024 के रिजल्ट के घोषणा की तिथि | दिसंबर 2023 के दूसरे सप्ताह |
काउंसलिंग शुरू होने की तिथि | दिसंबर 2023 के अंतिम सप्ताह |
CLAT के लिए आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले आप कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विजिट करें, वहां पर आपको एक “Register” बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
फिर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन (CLAT 2025 Registration) करें. अब अपने फोन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें.
सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करने के बाद अपना पसंदीदा यूनिवर्सिटीज चुनें. फीस भरें. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें एवं सबमिट कर दें.
भविष्य में इससे जुड़ी किसी समस्या से बचने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट जरूर रख लें.
भारत में कुल कितने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) है
भारत में कुल 23 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) है. जिसकी सूची निम्नलिखित है:
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- नेशनल लॉ स्कूल आफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
- NALSAR यूनिवर्सिटी आफ लॉ, हैदराबाद
- द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी आफ जूरिडिकल साइंस, कोलकाता
- नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर
- गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर
- डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी आफ लॉ, पटियाला
- चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना
- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज, कोच्चि
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडीशा, कटक
- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडीज एंड रिसर्च इन लॉ, रांची
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एंड ज्यूडिशल अकैडमी, असम
- दामोदरम संजीवय्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम
- द तमिल नाडु नेशनल लॉ स्कूल, तिरुचिरापल्ली
- महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई
- महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर
- महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद
- हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, शिमला
- धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जबलपुर
- डॉ बी आर अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत, हरियाणा
- हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर
इसमें से सिर्फ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली में एडमिशन के लिए आपको AILET परीक्षा देनी पड़ती है. बाकी सभी 22 NLUs में एडमिशन CLAT के आधार पर होता है.
CLAT PG [LLM] 2025
आप अगर कोई भी LLB डिग्री (जैसे BA LLB, B.Com LLB, B.Sc LLB, BBA LLB) कर चुके हैं या इस साल आपकी एलएलबी डिग्री पूरी होने वाली है तो आप CLAT PG प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं.
अच्छे अंकों से CLAT PG प्रवेश परीक्षा पास कर लेने पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में मौजूद कई सारे पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्स कर सकते हैं. इन सभी पोस्टग्रेजुएट कोर्स को संयुक्त रूप से मास्टर ऑफ लॉज (LLM) प्रोग्राम्स कहा जाता हैं.
CLAT PG क्या हैं
CLAT PG एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा हैं जिसके माध्यम से आप नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) द्वारा ऑफर किए गए कई सारे पोस्टग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं. ये प्रवेश परीक्षा सभी (22) NLUs द्वारा बारी-बारी (rotational basis) से आयोजित किया जाता हैं.
पिछले साल नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बैंगलोर (NLSIU) ने ये प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी. इस साल (2024) में किस नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा ये प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी, ये अभी तय नहीं हुआ है.
CLAT PG का फुल फॉर्म Common Law Admission Test for Postgraduate Programs होता है.
CLAT PG को CLAT LLM के नाम से भी जाना जाता है.
CLAT PG के लिए पात्रता
क्लैट पीजी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का LLB डिग्री या समतुल्य (equivalent) परीक्षा पास करना अनिवार्य है.
एलएलबी डिग्री या समतुल्य परीक्षा में General/OBC/PWD/NRI/PIO/OCI से संबंधित अभ्यर्थियों का न्यूनतम पचास प्रतिशत (50%) अंक या इसके समतुल्य ग्रेड होने चाहिए.
SC/ST श्रेणी से संबंधित अभ्यर्थियों का न्यूनतम पैतालीस प्रतिशत (45%) अंक या इसके समतुल्य ग्रेड होने चाहिए.
जो अभ्यर्थी (candidate) इस साल अप्रैल/मई में LLB डिग्री या समतुल्य परीक्षा का फाइनल एग्जाम देने वाले हैं, वह भी क्लैट पीजी के लिए आवेदन करने के लिए पात्र (eligible) हैं.
क्लैट पीजी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा (upper age limit) नहीं है.
CLAT PG Application Form 2025
क्लैट पीजी 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 01 जुलाई, 2024 से शुरू होने की संभावना है, और इस आवेदन पत्र को भरने की अंतिम तिथि 03 नवंबर, 2024 तक हो सकती है.
जो विद्यार्थी किसी सरकारी या प्राइवेट लॉ कॉलेज से अपना पोस्टग्रेजुएट लॉ प्रोग्राम करना चाहते है. वे क्लैट पीजी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये एप्लीकेशन फॉर्म आप सिर्फ ऑनलाइन ही भर सकते हैं.
CLAT PG Application Form से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण जानकारी निम्नलिखित हैं:
- 01 जुलाई, 2024 से क्लैट पीजी का रजिस्ट्रेशन शुरू होने की संभावना है.
- अभ्यर्थी 03 नवंबर, 2024 तक CLAT PG 2025 Application Form भर सकते हैं.
- आवेदन फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन के समय आपको अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि (DOB), ईमेल आईडी, और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही दर्ज करनी होगी.
- अभ्यर्थियों को अपना हस्ताक्षर (signature) और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ का स्कैन्ड कॉपी निर्धारित साइज और फॉर्मेट में अपलोड करना होगा.
- सीमित समय के लिए अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक सुधार करने का विकल्प भी मिलेगा.
भविष्य में उपयोग के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट ले लेना चाहिए.
CLAT PG Application Fee
क्लैट पीजी का एप्लीकेशन फी श्रेणी (category) के अनुसार निम्नलिखित हैं :
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
General/OBC/PWD/NRI/PIO/OCI | ₹4,000 |
SC/ST | ₹3,500 |
ये आवेदन शुल्क सिर्फ आप ऑनलाइन माध्यम से ही अदा कर सकते हैं. ऑनलाइन भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं.
CLAT PG Exam Pattern in Hindi
क्लैट पीजी 2024 परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. इसमें कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे और इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी.
इसमें प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक मिलते हैं तथा प्रत्येक गलत जवाब पर 0.25 (¼) अंक कटते हैं. कुल 120 अंको की ये परीक्षा होती हैं.
आप सिर्फ अंग्रेजी भाषा में क्लैट पीजी परीक्षा दे सकते हैं.
CLAT PG 2025 Syllabus in Hindi
क्लैट पीजी 2025 का पाठ्यक्रम निम्नलिखित हैं :
- कोंस्टीट्यूशनल लॉ
- एडमिनिसट्रेटिव लॉ
- लॉ ऑफ टोर्ट्स
- क्रिमिनल लॉ
- कंपनी लॉ
- टैक्स लॉ
- इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ
- लेबर एंड इंडस्ट्रियल लॉ
- जुरिसप्रूडेंस
- लॉ ऑफ कॉन्ट्रैक्ट
- फैमिली लॉ
- प्रॉपर्टी लॉ
- पब्लिक इंटरनेशनल लॉ
- एनवायरनमेंटल लॉ
- इंटरनेशनल लॉ
CLAT PG Ke Liye Best Books
क्लैट पीजी की तैयारी के लिए उपयोगी पुस्तक निम्नलिखित हैं:
किताब का नाम | लेखक/पब्लिशर | खरीदने का लिंक |
Ascent’s Law Guide for LLM Entrance | डॉ अशोक जैन | कीमत देखें |
Self Study Guide CLAT | अरिहंत एक्सपर्ट्स | कीमत देखें |
CLAT Companion | पीअरसन पब्लिकेशन | कीमत देखें |
Objective General English | आर. एस. अग्रवाल | कीमत देखें |
Word Power Made Easy | नॉर्मन लेविस | कीमत देखें |
Legal Aptitude for CLAT | ए. पी. भरद्वाज | कीमत देखें |
CLAT Kya Hota Hai – FAQs
CLAT कॉलेजों की फीस कितनी होती है?
भारतीय छात्रों के लिए CLAT कॉलेजों की फीस औसतन ₹2.5 लाख प्रति वर्ष होती है, तो वहीं विदेशी विद्यार्थियों (NRI) के लिए कुछ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में इसकी फीस ज्यादा होती है.
सभी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में से सबसे कम फीस डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (RMNLU), लखनऊ की है, जो कि है: ₹1,53,000 (वार्षिक) तथा सबसे अधिक फीस महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (MNLU), मुंबई की है, जो कि है: ₹2,92,000 (सालाना).
CLAT परीक्षा दिए बिना law कॉलेज में नामांकन (admission) हो सकता है या नहीं?
हां, CLAT परीक्षा दिए बिना law कॉलेज में नामांकन (admission) हो सकता है. कई सारे प्राइवेट लॉ कॉलेज हैं जो एडमिशन के लिए अपना खुद का प्रवेश परीक्षा (entrance exam) आयोजित करवाती है.
CLAT परीक्षा सिर्फ 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में एडमिशन के लिए अनिवार्य (mandatory) है.
Kya Delhi ke student CLAT ka Exam de sakte hai?
हां, Delhi के Student भी CLAT का एग्जाम दे सकते हैं. इसके जरिए आप देश के विभिन्न 22 NLUs में एडमिशन के लिए पात्र हैं. लेकिन आप नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली (NLUD) में CLAT के माध्यम से एडमिशन नहीं ले सकते हैं.
ओपन स्कूल से 12वीं पास क्लैट का एग्जाम नहीं दे सकता है क्या?
नहीं, ऐसा नहीं है. ओपन स्कूल से 12वीं पास अभ्यर्थी भी क्लैट (CLAT) का एग्जाम दे सकते हैं.
CLAT 2024 Ka Exam Kab Hua Tha?
CLAT 2024 का एग्जाम 03 दिसंबर, 2023 को हुआ था.
CLAT Exam हिंदी में होता है इंग्लिश में?
CLAT Exam सिर्फ इंग्लिश में होता है.
CLAT Mein Kitne Subjects Hote Hai?
CLAT में कुल 5 सब्जेक्ट होते हैं. ये पांचों विषय है: करंट अफेयर्स, रिजनिंग, मैथमेटिक्स, इंग्लिश भाषा तथा सामान्य ज्ञान.
क्लैट एग्जाम साल में कितनी बार होता है?
क्लैट एग्जाम साल में एक ही बार होता है. सिर्फ 2022 में ये परीक्षा दो बार हुई थी. पहली परीक्षा CLAT 2022 के लिए 8 मई को हुई थी तो वहीं दूसरी परीक्षा CLAT 2023 के लिए 18 दिसंबर 2022 को हुई थी.
1 साल में दो बार CLAT परीक्षा लेने का ये फैसला फैजान मुस्तफा के अध्यक्षता में सीएनएलयू के वार्षिक कार्यकारी बैठक में लिया गया था.
कौन-कौन से कॉलेज क्लैट पीजी के स्कोर को स्वीकार करते हैं?
NLSIU बैंगलोर, NLU हैदराबाद, MNLU मुंबई, NLIU भोपाल, इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ – निरमा यूनिवर्सिटी, आदि कुछ प्रमुख संस्थान हैं जो क्लैट पीजी के स्कोर को स्वीकार (accept) करते हैं.
उम्मीद है कि इस ब्लॉग पोस्ट से आपको CLAT क्या होता है मालूम हो गया होगा. इसके अलावा CLAT परीक्षा से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली होगी. अगर इससे जुड़ा आपका कोई प्रश्न है तो कॉमेंट में जरूर पूछें एवं इस पोस्ट को कृप्या अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
आपके लिए 3 बहुत ही उपयोगी आर्टिकल ⬇️
0 टिप्पणियाँ
Please comment में कोई spam link ना डालें