Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana Kya Hai | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

आज भी गांव में रहकर पढ़ने वाले विद्यार्थी के लिए प्राइवेट नौकरी पाना बहुत मुश्किल है. क्योंकि उनमें से ज्यादातर छात्र के पास ऐसा कोई खास हुनर नहीं होता है जिसके आधार पर कोई प्राइवेट कंपनी उनको नियुक्त (hire) करे. इसी समस्या को दूर करने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना लाई है. तो आइए विस्तार से जानते है कि Pradhanmantri kaushal vikas yojana kya hai?

हुनर कभी भी बेकार नहीं जाती है. इसलिए अगर हुनर सीखने के बाद भी आपको कोई नौकरी नहीं मिल रही है तो आप अपना उस हुनर से जुड़ा कोई व्यापार कर सकते है. और अगर कोई ऐसा स्किल आपके पास हो जिसका ऑनलाइन बहुत डिमांड है तो आप फ्रीलांसिंग (freelancing) करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है.

इस ब्लॉग पोस्ट में हमलोग जानेंगे कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है, इसके लिए क्या पात्रता है, इसका उद्देश्य एवं PMKVY के अंतर्गत आनेवाले कोर्स एवं अंत में इससे जुड़े कुछ FAQs भी देखेंगे.

Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana Kya Hai

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) की शुरूआत वर्ष 2015 में हुई थी। इस योजना को 15 जुलाई 2015 को विश्व युवा कौशल दिवस (world youth skills day) के अवसर पर लॉन्च किया गया था। इसे संक्षेप में PMKVY भी कहते हैं।

इस योजना के अंतर्गत युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण (training) दी जाती और उनकी योग्यता अनुसार उन्हें रोज़गार प्रदान कराने का प्रयास किया जाता है।

इस योजना के तहत कई सारे तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षण दी जाती हैं। इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर, कंस्ट्रक्शन, फूड प्रोसेसिंग आदि प्रमुख हैं।

भारत सरकार ने लगभग सभी राज्यों और शहरों में प्रशिक्षण केंद्र खुलवा दिया है। ताकि युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े।

Pradhanmantri kaushal vikas yojana kya hai
Signboard

यह योजना कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (Ministry For Skill Development – MSDE) का प्रमुख कार्यक्रम है, जिसे राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (National Skill Development Corporation – NSDC) द्वारा कार्यान्वित किया जाता है।

अभी इस योजना का तीसरा चरण चल रहा है जिसे कौशल विकास योजना 4.0 कहा जाता है.

PM Kaushal Vikas Yojana 2024 – एक नजर में

योजना का नामप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
कब शुरू हुआ15 जुलाई 2015
किस अवसर परविश्व युवा कौशल दिवस (world youth skills day)
किसके द्वाराप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
किसके लिएबेरोजगार युवाओं के लिए
मंत्रालयकौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE)
किसके द्वारा कार्यान्वित किया जाता हैराष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC)
उद्देश्ययुवाओं को मुफ्त में प्रशिक्षण देना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटwww.pmkvyofficial.org
हेल्प लाइन नंबर8800055555
हेल्प लाइन ईमेलPMKVY@nsdcindia.org
Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana – Overview

कौशल विकास योजना कोर्स लिस्ट

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कराए जाने वाले प्रमुख कोर्स निम्नलिखित है:

  • हैंडीक्राफ्ट एंड कारमेल
  • आइटी
  • लॉजिस्टिकस
  • एग्रीकल्चर
  • टेक्सटाइल
  • स्किल काउंसिल फॉर पर्सन विथ डिसेबिलिटी
  • होम फर्निसिंग
  • इंफ्रास्टक्चर इक्विपमेंट
  • टूरिजम एंड होस्पिटालिटी
  • स्पोट्र्स
  • ब्यूटी एंड वेलनेस
  • जेए एंड ज्वेलरी
  • इंडियन आयरन एंड स्टील
  • घरेलू कार्य
  • सेक्यूरिटी
  • माइनिंग
  • रिलेटर्स एसोसिएशनस
  • इलेक्ट्रॉनिक्स
  • पावर
  • फर्निचर एंड फिटिंग
  • केपिटल गूडस
  • ऑटोमोटिव
  • स्किल काउंसिल फॉर ग्रीन जॉब्स
  • बीएफएसआइ
  • मीडिया एंड इंटरटेनमेंट
  • कंस्ट्रक्शन
  • हेल्थकेयर
  • फूड इंडस्ट्री केपासिटी एंड स्किल इनिशिएटिव
  • टेलीकॉम
  • लाइफ साइंस
  • रबर
  • लेदर
  • इंडियन प्लबिंग 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य एवं प्रमुख विशेषता समझाइए

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य

1. बेरोज़गारी दर कम करना

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (Center for Monitoring Indian Economy – CMIE) के अनुसार वर्तमान में बेरोज़गारी दर 8% हैं। भारत सरकार अपनी इस योजना से भारत की बेरोज़गारी दर को कम करने का प्रयास कर रही हैं।

2. युवाओं को प्रशिक्षित करना

बेरोज़गारी के कई कारण होते है जैसे रोज़गार (फ़ैक्टरी, आदि) का अभाव, ऑटोमेशन (मशीन), किसी हुनर में अच्छे से प्रशिक्षित न होना आदि। इस योजना के तहत युवाओं को नि शुल्क प्रशिक्षित (train) किया जाएगा ताकि वह अपने आप को रोज़गार के लायक बना सकें।

3. योग्यता अनुसार रोज़गार देना

भारत में अभी भी कई पढे – लिखे, प्रशिक्षित युवा भी बेरोजगार हैं। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) के इस कार्यक्रम (योजना) के तहत प्रशिक्षित युवाओं को उनके योग्यता अनुसार रोज़गार दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें > बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (BSCC) योजना की संपूर्ण जानकारी

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की प्रमुख विशेषताएं

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित है:

  • यह युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए प्रमुख योजना है.
  • यह योजना राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के माध्यम से कौशल विकास और उद्यमिता (skill development and entrepreneurship) के मंत्रालय द्वारा लागू की गई है.
  • इस योजना का लक्ष्य 40 करोड़ लोगों को प्रशिक्षित करना है.
  • इसमें सभी ट्रेनिंग नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (NSQF) और उद्योग द्वारा स्थापित मानकों के तहत आयोजित किया जाता है.
  • PMKVY में मुफ्त ट्रेनिंग देने के साथ-साथ परीक्षा के आधार पर होनहार विद्यार्थी को सरकार की तरफ से 8000 रुपए का मानदेय भी दिया जाता है.
  • अगर आप अपना उद्यम (business) शुरू करना चाहते हैं तो इसकी भी व्यवस्था यहां है फिर उस आधार का प्रशिक्षण भी आपको निशुल्क दिया जाएगा.
  • इसके प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (syllabus) में सॉफ्ट स्किल, पर्सनल ग्रूमिंग, स्वच्छता के लिए व्यवहार परिवर्तन, और अच्छे काम की नैतिकता (good work ethics) भी शामिल है. ये सब आपके व्यक्तित्व विकास (personality development) में बहुत मदद करेंगे.

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में कैसे आवेदन करें?

सबसे पहले आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. वहां होम पेज पर आपको Quick Link के सूची में Skill India का विकल्प दिखाई देगा. उसे क्लिक करें. इसके बाद आपको Register as a Candidate के विकल्प पर क्लिक करना है.

Pradhanmantri kaushal vikas yojana kya hai
PMKVY Home Page

इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसमें आपसे आपकी आधारभूत जानकारी (basic details), पता, किस सेक्टर में ट्रेनिंग करना चाहते है, आदि पूछा जाएगा. इन सब जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ कर सही-सही भर कर सबमिट कर दें.

सफलतापूर्वक पंजीकरण हो जाने के बाद इस ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य ले लें ये आपको भविष्य  में काम आ सकता है.

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) तीन भागों में बटा हुआ है

1. Short Term Training (STT)

इसके अंतर्गत बेरोजगार युवा या स्कूल/कॉलेज से ड्रॉपआउट छात्र को National Skills Qualification Framework (NSQF) के आधार पर प्रशिक्षण दिया जाता है। ट्रेनिंग की अवधि (duration) जॉब रोल के हिसाब से बदलती (vary) रहती है।

2. Recognition of Prior Learning (RPL)

इसके अंतर्गत किसी युवा के हुनर (skill) या पहले के सीखे अनुभव के आधार पर उसका मूल्यांकन किया जाता है और उसे सर्टिफ़िकेट दिया जाता है।

इसके अलावा ज्ञान और हुनर के बीच के खाई को भरने के लिए Project Implenting Agencies (PIAs) ब्रिज कोर्स ऑफर कर सकती हैं।

3. Special Projects

इसके अंतर्गत सरकारी विभाग, कॉरपोरेट या औद्योगिक निकाय में किसी खास जॉब रोल के लिए ट्रेनिंग दी जाती हैं।

इसमें ट्रेनिंग की अवधि (duration) ट्रेनिंग प्रोग्राम के अनुसार बदलती (vary) रहती है। लाभार्थी के जॉब रोल के अनुसार ये ट्रेनिंग 3 महीने या 6 महीने या 1 साल का हो सकता है। आपको प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सर्टिफ़िकेट भी दिया जाएगा जिसकी मान्यता पूरे देशभर मे हैं।

इस योजना के नाम पर कई जगह ठगी का मामला भी सामने आया है। इसलिए ये बात हमेशा याद रखें कि इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग प्रदान करने का कोई फीस नही लिया जाता है। आपसे भी कोई फीस मांगे तो न दें और केवल आधिकारिक वेबसाइट (pmkvyofficial.org) पर ही आवेदन करें।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की सभी योग्यताएं

  1. आवेदक भारतीय नागरिक हो।
  2. आवेदक बेरोजगार हो, जिनके पास आय का कोई स्रोत न हो।
  3. आवेदक को हिन्दी और अंग्रेजी का बुनियादी ज्ञान हो।
  4. वैसे छात्र जो 10वीं या 12वीं की पढ़ाई छोड़ चुके हो।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के लिए आवश्यक दस्तावेज़

Documents for Pradhanmantri Kaushal Vikash Yojna
  1. आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र (Identity card)
  3. वोटर आईडी कार्ड
  4. बैंक अकाउंट पासबुक
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) की अधिक जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते हैं:

Official Website : www.pmkvyofficial.org
Student Helpline: 8800055555
Email: PMKVY@nsdcindia.org

उम्मीद है कि अब आपको Pradhanmantri kaushal vikas yojana kya hai? मालूम हो गया होगा. अगर इससे जुड़ा आपका कोई प्रश्न है तो कॉमेंट में जरूर पूछें एवं इस पोस्ट को उन लोगों तक शेयर करें जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है.

ये भी पढ़ें > रेल कौशल विकास योजना (RKVY): पात्रता, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण जानकारी

PMKVY के द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्र से लाभ क्या मिलेगा कृपया बताने की कृपा करें?

आपको ये प्रमाण पत्र मिलने के बाद ट्रेनिंग सेंटर (जहां से आप ट्रेनिंग किए हैं) आपके प्लेसमेंट का इंतजाम करेगी. अगर आपको वहां से जॉब नहीं मिलती है तो फिर आप इस प्रमाण पत्र (certificate) के आधार पर कई सारी नौकरियों के लिए अप्लाई भी कर सकते है.

इसके अलावा सभी सर्टिफाइड अभ्यर्थी को 2 लाख रूपए का 3 साल तक का कौशल बीमा (accidental insurance) भी दिया जाएगा.

PMKVY व स्किल इंडिया में क्या अंतर है अथवा क्या समानता है?

जुलाई 2015 में प्रधान मंत्री ने 1,500 करोड़ रु का स्किल इंडिया अभियान लॉन्च किए थे, जिसका लक्ष्य 40 करोड़ लोगों को प्रशिक्षित करना है. इस लक्ष्य को पाने के लिए बहुत सारी कोशिश की गई. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) भी इसी अभियान के अंतर्गत आता है.

एक स्टूडेंट PMKVY में कितनी बार बार दाखिला ले सकता है?

एक सेक्टर में आप अधिकतम दो बार दाखिला ले सकते है.

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत आयु सीमा क्या है?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है तथा अधिकतम आयु सीमा (upper age limit) 35 वर्ष है.

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में DMLT कोर्स कैसे होता है उसकी फीस क्या है?

इस योजना में डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (DMLT) कोर्स नहीं कराया जाता है. बल्कि अन्य लैब टेक्नीशियन का सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाता है. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कराए जाने वाले किसी भी कोर्स के लिए कोई भी फीस नहीं देनी होती है.

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत एक प्रत्याशी के ऊपर कितना रुपया का कार्य किया जाता है अर्थात उसको कितना रुपया दिया जाता है उसके खाते में?

PM Kaushal Vikas Yojana से जुड़ने वाले उम्मीदवार को परीक्षा भी देनी होती है. परीक्षा में सफल होने पर उन्हें सरकार की ओर से 8000 रुपए का मानदेय दिया जाता है.

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में गाड़ी चलाना सिखाया जाता है क्या?

हां, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में गाड़ी चलाना भी सिखाया जाता है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ