BSc Agriculture in Hindi _ टॉप कॉलेज, फीस एवं करियर विकल्प

भारत एक कृषि प्रधान देश है. कृषि यहां के अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. इसलिए कृषि के क्षेत्र में करियर की भी आपार संभावनाएं है. कृषि के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आप कृषि विज्ञान में स्नातक यानी BSc Agriculture in hindi कर सकते हैं.

Indian Brand Equity Foundation के अनुसार भारत की लगभग 58% आबादी के लिए कृषि आजीविका (livelihood) का प्राथमिक स्रोत है.

आमतौर पर 12वीं करने के बाद विद्यार्थी और उनके माता-पिता या अभिवावक सिर्फ कुछ चुनिंदा करियर की तरफ ही ध्यान देते है. जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, मैनेजर, आदि. कृषि की ओर तो उनका ध्यान भी नहीं जाता है, की कृषि के क्षेत्र में भी करियर स्कोप है और उन करियर विकल्प में अच्छी खासी कमाई भी है.

a person holding a tray of plants
Agriculture

इस ब्लॉग पोस्ट में हमलोग कृषि विज्ञान में स्नातक से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें जानेंग, और अंत में जानेंगे कि इस कोर्स को करने के बाद आगे क्या – क्या करियर विकल्प है.


BSc Agriculture in Hindi

BSc Agriculture एक स्नातक स्तरीय कोर्स है, जिसकी अवधि 4 साल होती है. इसमें आपको कृषि से जुड़े विभिन्न विषय पढ़ाएं जाते है, और साथ ही साथ उसका प्रैक्टिकल (field work) भी कराया जाता है.

इस कोर्स के अंतर्गत आपको कृषि विज्ञान और कृषि के क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले नए-नए उपकरण के बारे में जानकारी मिलती है.

जैसे लगभग सभी क्षेत्रों में नई-नई तकनीक आ रही है, वैसे ही कृषि क्षेत्र में भी बहुत सारी नई तकनीक आई है.

नई तकनीक की वजह से उन्नत किस्म की खेती होती है और फसल की उत्पादकता भी बढ़ती है. जिससे कम जमीन में भी अधिक फसल का उत्पादन किया जा सकता है तथा बहुत से लोगों की जरूरत को पूरा किया जा सकता है.

इन नई तकनीकों का इस्तेमाल कर कृषि क्षेत्र को ज्यादा मुनाफा बख्श बनाने के लिए युवाओं का इस क्षेत्र में आना बहुत जरूरी है.

इसलिए अगर आप भी 12वीं के बाद अपने करियर के चुनाव को लेकर परेशान है तो आप कृषि विज्ञान में स्नातक (BSc Agriculture in hindi) कर इस क्षेत्र में आ सकते है. ये आपके लिए एक बहुत ही अच्छा करियर विकल्प हो सकता है.


बीएससी एग्रीकल्चर के लिए पात्रता

जो विद्यार्थी बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है उनको 12वीं विज्ञान संकाय (science stream) से न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना जरूरी है.

ऊपर बताया गया न्यूनतम अंक अलग-अलग संस्थान के अनुसार अलग-अलग भी हो सकता है, लेकिन ज्यादातर संस्थान के लिए ये न्यूनतम अंक 50% ही होता है.

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु सीमा तय नहीं किया गया है.

कुछ संस्थान अपने यहां एडमिशन के लिए अपना प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करती है. जबकि ज्यादातर औसत (average) कॉलेज और विश्वविद्यालय मेरिट के आधार पर एडमिशन लेती है.


बीएससी एग्रीकल्चर के लिए प्रवेश परीक्षा

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में एडमिशन के लिए प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं निम्नलिखित है:

  • CUET (सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट)
  • ICAR AIEEA (इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च)
  • MHT CET
  • OUAT ( उड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी)
  • SHIATS Entrance Exam ( सैम हाईनबॉटम इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज)
  • CCSHAU Entrance Exam (चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी)
  • AgriCET
  • BHU UET (बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी)
  • GBPUAT (जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी)
  • UPCATET
  • Rajasthan JET
  • CG PAT
  • MP PAT
  • KEAM
  • IKGV CET (इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय)

इसमें से ICAR AIEEA एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. कुछ राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है तथा कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी की अपनी प्रवेश परीक्षा है.

इन सभी प्रवेश परीक्षाओं में आमतौर पर निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं :

  • भौतिक विज्ञान (Physics)
  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • जीव विज्ञान (Biology)
  • गणित (Mathematics)
  • कृषि विज्ञान (Agriculture)

सभी प्रवेश परीक्षाओं में कृषि विज्ञान से प्रश्न नही पूछे जाते है, लेकिन कुछ प्रवेश परीक्षा में ये विषय होता है जैसे CG PAT में.

प्रवेश परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होते है.

उम्मीद है कि अब आप जान गए होंगे कि एग्रीकल्चर कॉलेज में एडमिशन कैसे लें?


BSc Agriculture Entrance Exam Books in Hindi

इस प्रवेश परीक्षा की तैयारी आप बिना किसी खास किताब की सहायता से, सिर्फ 12वीं विज्ञान की किताब को रिवाइज कर के भी कर सकते है. लेकिन प्रवेश परीक्षा के पाठ्यक्रम और पैटर्न को ध्यान में रखकर छपी किताब को पढ़ना ज्यादा लाभदायक होता है. इससे आपका समय और ऊर्जा दोनों बचेगा.

बीएससी एग्रीकल्चर की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए अरिहंत पब्लिकेशंस द्वारा प्रकाशित “B.Sc. एग्रीकल्चर प्रवेश परीक्षा” एक बहुत ही अच्छी किताब है. ये किताब दोनों भाषाओं (हिंदी और अंग्रेजी) में उपलब्ध है.

B.Sc. Agriculture Entrance Exam में बीएससी एग्रीकल्चर प्रवेश परीक्षा के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का कवरेज किया गया है. इसमें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कृषि विज्ञान, गणित और मानसिक योग्यता से जुड़े 2,500 से भी ज्यादा वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिया गया है.

इसके अलावा इस किताब में पिछले दो साल का सॉल्वड पेपर्स भी दिया गया है, जिससे आपको परीक्षा का पैटर्न मालूम हो जाएगा. सॉल्वड पेपर्स के साथ-साथ इसमें 3 प्रैक्टिस सेट्स भी दिया गया है, ताकि आप अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकें.


बीएससी एग्रीकल्चर कॉलेज

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करने के लिए भारत के कुछ प्रसिद्ध बीएससी कृषि कॉलेजों की सूची और यूनिवर्सिटी निम्नलिखित है :

  • इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट (IARI), नई दिल्ली
  • चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (CCSHAU)
  • GB पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, उत्तराखंड
  • जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय
  • नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, करनाल
  • इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय
  • प्रोफेसर जयशंकर तेलंगाना स्टेट एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
  • जवाहरलाल नेहरू कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश
  • तमिलनाडु एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
  • उड़ीसा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
  • डॉ. राजेंद्र प्रसाद एग्रिकल्चर यूनिवर्सिटी, बिहार

आप अगर विदेश से ये कोर्स करना चाहते हैं तो तो कुछ प्रमुख विदेशी यूनिवर्सिटी निम्नलिखित है :

  • मैकगिल युनिवर्सिटी
  • रॉयल एग्रिकल्चर यूनिवर्सिटी
  • कॉर्नेल युनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड लाइफ साइंस

बीएससी एग्रीकल्चर की फीस कितनी है?

अन्य प्रोफेशनल कोर्स (जैसे, मेडिकल, इंजिनियरिंग, मैनेजमेंट) की तुलना में इसकी फीस बहुत ही कम होती है. इसमें भी प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी की तुलना में सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी की फीस तो और भी कम होती है.

सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में बीएससी एग्रीकल्चर की फीस 7 हजार से 15 हजार रूपए प्रति वर्ष होती है, जबकि प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में इसी कोर्स की फीस 20 हजार से 80 हजार रूपए प्रति वर्ष होती है.

आप विदेश में भी ये कोर्स कर सकते है. विदेशी कॉलेज और यूनिवर्सिटी की फीस उनकी वेबसाइट पर जाकर पता किया जा सकता है.

फीस समय के साथ बदल भी सकती है. इसलिए जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में आप एडमिशन लेना चाहते है, उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले उसकी वेबसाइट जाकर नवीनतम (latest) फीस मालूम कर लें.


BSc Agriculture Subjects in Hindi

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के पाठ्यक्रम में शामिल कुछ सामान्य (common) विषय निम्नलिखित है :

  • फसल उत्पादन के मूलभूत सिद्धांत
  • मृदा विज्ञान के मूलभूत सिद्धांत
  • कृषि मौसम विज्ञान
  • फसल रोग
  • आनुवंशिकी के तत्व
  • पशुधन उत्पादन और प्रबंधन
  • खरपतवार प्रबंधन
  • मृदा उर्वरक
  • पौधा प्रजनन के सिद्धांत
  • बीज उत्पादन प्रौद्योगिकी
  • मौलिक फसल शरीर क्रिया विज्ञान
  • वानिकी एवं कृषि वानिकी

BSc Agriculture Books in Hindi

इस कोर्स की कुछ सामान्य किताब उनके Amazon एफिलिएट लिंक के साथ नीचे दी जा रही है. नीचे दी गई लिंक से आप अपनी पसंदीदा किताब खरीद सकते है.

क्र. स.किताब का नाम लेखकखरीदने का लिंक
1.मृदा विज्ञान के मूलभूत सिद्धांतहनुमान प्रसाद परेवा एवं अमिताव रक्षितकीमत देखें
2.पशुपालन, पशु चिकित्सा और पशु प्रजननडॉ. आलोक सिंह, डॉ. दिवाकर शर्मा एवं डॉ. अखिल पटेलकीमत देखें
3.बागवानी व्यवसाय एवं प्रबंधननरेश कुमार अग्रवाल एवं डी. वी. सिंहकीमत देखें
4.कृषि अर्थशास्त्रडॉ. बी. एल. माथुरकीमत देखें
5.प्रक्षेत्र व उद्यानिकी फसलों के रोग एवं उनका प्रबंधनप्रो. बी. पी. सिंह एवं प्रो. रमेश सिंहकीमत देखें
6.परिचयात्मक कृषि मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तनडॉ. आर. पी. एस. धीमान, वीरेंद्र कुमार शुक्ला एवं अशोक कुमार शर्माकीमत देखें
7.वानिकी और कृषि वानिकीके. टी. पार्थिबन एवं मनमोहन जे. डोबरियालकीमत देखें
8.खाद, उर्वरक एवं मृदा उर्वरता प्रबंधडॉ. एन. एल. शर्मा एवं डॉ. विपिन कुमारकीमत देखें
9.मौलिक फसल शरीर क्रिया विज्ञानडॉ. ओमकार सिंहकीमत देखें
BSc Agriculture books in hindi

ये भी पढ़ें >> किसान दिवस (Farmer’s Day) पर निबंध एवं हमारे जीवन में किसान के महत्व पर चर्चा


बीएससी एग्रीकल्चर के बाद करियर स्कोप

चूंकि ये एक प्रोफेशनल कोर्स है. इसलिए इस कोर्स को करने के कई सारे करियर के दरवाजे खुलते हैं.

बीएससी एग्रीकल्चर के बाद प्रमुख करियर विकल्प निम्नलिखित है :

  • सरकारी क्षेत्र (government sector) में नौकरी
  • प्राइवेट कंपनी में नौकरी
  • प्रतियोगिता परीक्षा (competitive exam)
  • व्यापार (Business)

BSc Agriculture के बाद सरकारी क्षेत्र में नौकरी

बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद आप निम्नलिखित सरकारी संस्थानों में नौकरी कर सकते है :

  • इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट
  • नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन
  • फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
  • काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च
  • नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड
  • नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD)

BSc Agriculture के बाद प्राइवेट कंपनी में नौकरी

बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद आप निम्नलिखित प्रकार के प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर सकते है :

  • फर्टिलाइजर कम्पनी
  • एग्रो इंडस्ट्रीज
  • एग्रीकल्चर मार्केटिंग
  • प्राइवेट कॉलेज
  • एग्री बायोटेक ऑर्गेनाइजेशन

BSc Agriculture के बाद जॉब प्रोफाइल

बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद आपको विभिन्न सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में निम्नलिखित जॉब प्रोफाइल मिल सकती है :

  • एग्रीकल्चरल ऑफिसर
  • प्लांट ब्रीडर
  • सीड टेक्नोलॉजीस्ट
  • ICAR साइंटिस्ट
  • रिसर्च असिस्टेंट
  • एग्रीकल्चर टेक्निशियन

BSc Agriculture के बाद प्रतियोगिता परीक्षा (Competitive Exam)

बीएससी एग्रीकल्चर के बाद प्रमुख प्रतियोगिता परीक्षा निम्नलिखित हैं :

  • UPSC – IFS (Indian Forest Service) Exam
  • State Forest Exam
  • NABARD Grade A Exam
  • IBPS SO Exam
  • UGC – NET Exam
  • SSC

BSc Agriculture के बाद व्यापार (Business)

चार साल के इस कोर्स में आपको कृषि का बहुत ही अच्छा ज्ञान हो जाता है. इस कोर्स के अंतिम वर्ष (final year) में फील्ड वर्क भी कराया जाता है, जिससे आपको इस क्षेत्र का कुछ व्यावहारिक ज्ञान (practical knowledge) भी हो जाता है.

अपने इसी ज्ञान और अनुभव का इस्तेमाल करके कृषि के क्षेत्र में आप अपना व्यापार शुरु कर सकते है.

कृषि (agriculture) के क्षेत्र में प्रमुख व्यापार निम्नलिखित है :

  • ऑर्गेनिक फार्मिंग
  • बागवानी (horticulture)
  • डेयरी
  • पोल्ट्री फार्म
  • पशु पालन
  • वर्मीकंपोस्ट का उत्पादन
  • मधुमक्खी पालन

कृषि के क्षेत्र में व्यापार करना कोई नई चीज़ नहीं है. बहुत से लोग पहले से इस क्षेत्र में व्यापार कर रहे हैं.

आप नई-नई तकनीक का इस्तेमाल करके गुणवत्तापूर्ण और अधिक उत्पादन कर सकते है.

Career options after B.Sc Agriculture

इ-कॉमर्स का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन अपना प्रॉडक्ट बेच कर ऑनलाइन कमाई भी कर सकते हैं.


सारांश

कृषि एक सदाबहार क्षेत्र है. इसमें विभिन्न करियर की आपार संभावनाएं हैं. इसकी फीस भी अन्य प्रोफेशनल कोर्स की तुलना में बहुत कम होता है. इसलिए इस क्षेत्र में करियर बनाना आपका एक अच्छा फैसला हो सकता है.

इस कोर्स को करने के बाद आपको काफी अच्छी सरकारी और प्राइवेट नौकरी मिल सकती है. कई सारे कॉलेज MSc और MBA में एग्रीकल्चर से जुड़े कई सारे स्पेशलाइजेशन कोर्स करवाते है जैसे, MSc इन एग्रीकल्चर, MBA इन एग्री बिजनेस, आदि.

आप इस कोर्स को करने के बाद अपना व्यापार भी कर सकते है. इस क्षेत्र में कुछ प्रमुख व्यापार है ; ऑर्गेनिक फार्मिंग, मुर्गी पालन, पशु पालन, मतस्य पालन, मधुमक्खी पालन, आदि. चूंकि इस तरह के व्यापार बहुत कम ही लोग करते हैं, तो इसलिए इसमें ज्यादा कंपटीशन भी नहीं होता है.

तकनीक और इंटरनेट की मदद से तो आप अपने व्यापार को और भी बड़े स्तर पर ले जा सकते है. अधिक उत्पादन होने पर आप इसे विदेशों में निर्यात भी कर सकते है.

BSc Agriculture Course Details in hindi

उम्मीद है कि अब आपको BSc agriculture kya hai मालूम हो गया होगा. अगर आपका BSc Agriculture in Hindi से जुड़ा कोई प्रश्न है तो कमेंट में जरूर लिखें, और जो लोग भी ये कोर्स करना चाहते है उन तक ये पोस्ट जरूर शेयर करें.


बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स से संबंधित प्रश्न (FAQs)

बीएससी एग्रीकल्चर में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

बीएससी एग्रीकल्चर में प्लांट जेनेटिक्स, कृषि मौसम विज्ञान, खाद्य प्रौद्योगिकी, बागवानी, कृषि विज्ञान, पशुपालन, कीट विज्ञान, कृषि का विस्तार, जेनेटिक्स, मृदा विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र, प्लांट ब्रीडिंग, प्लांट पैथोलॉजी, कृषि इंजीनियरिंग, सेरीकल्चर, आदि प्रमुख सब्जेक्ट होते हैं.

बीएससी एग्रीकल्चर में एडमिशन कैसे लें?

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में एडमिशन दो तरीके से होता है. पहला मेरिट के आधार पर तथा दूसरा प्रवेश परीक्षा के आधार पर.

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको CUET, AP EAMCET, ICAR AIEEA, आदि में से कोई एक एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ सकता है.

बीएससी एग्रीकल्चर कितने साल की होती है?

बीएससी एग्रीकल्चर 4 साल की होती है.

बीएससी एग्रीकल्चर में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

बीएससी एग्रीकल्चर के प्रत्येक सेमेस्टर में लगभग 10 सब्जेक्ट होते हैं, जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों विषय शामिल है.

bsc agriculture ki fees kitni hai?

बीएससी एग्रीकल्चर की औसत कोर्स फीस 52,000 रुपये से 1 लाख रुपये प्रति वर्ष तक होती है. इस कोर्स की फीस सरकारी और प्राइवेट एग्रीकल्चर कॉलेज के साथ-साथ किसी विश्वविद्यालय या संस्थान की प्रतिष्ठा और स्थिति के आधार पर भी निर्भर करती है.

आपके लिए 5 बहुत ही उपयोगी आर्टिकल ⬇️

  1. BCA: टॉप कॉलेज, एडमिशन प्रक्रिया, फीस, करियर विकल्प
  2. Cyber Security में करियर: टॉप कॉलेज, कोर्स, फीस, जॉब प्रोफ़ाइल एवं सैलरी
  3. CUET: आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, किताब एवं अन्य जानकारियां
  4. 12वीं साइंस, आर्ट्स तथा कॉमर्स के बाद प्रमुख कोर्स
  5. Top 15 Trending Jobs in India: इन नौकरियों की भविष्य में भी रहेगी मांग

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ