विभिन्न क्षेत्रों में 10वीं के बाद सरकारी नौकरीयां (Govt Jobs)

क्या आप एक ऐसी सुरक्षित नौकरी पाना चाहते हैं जिसमें काम भी कम हो, वेतन भी ज्यादा हो और इसके पाने से आपकी समाज में इज्जत भी बढ़ जाए. तो आप 10वीं के बाद सरकारी नौकरी की तरफ जा सकते हैं.

दसवीं एक बोर्ड परीक्षा तो है, परंतु यह कोई बड़ी डिग्री नहीं है कि जिसके आधार पर आपको अधिकारी या ग्रुप A और ग्रुप B स्तर की नौकरी मिलें. इसमें आपको सिर्फ ग्रुप C और ग्रुप D या अन्य कोई एंट्री लेवल की नौकरी मिलती है. हां यह जरूर है कि आप पदोन्नति (promotion) पाकर या अन्य कोई उच्च स्तर की परीक्षा देकर अच्छा पद पा सकते हैं.

अगर आपका सपना IAS, IPS या ब्लॉक पदाधिकारी जैसे ऑफिसर बनने का है तो उसके लिए आपको स्नातक के बाद UPSC, BPSC, आदि जैसी सिविल सेवा परीक्षा देनी होगी.

इस पोस्ट में हम लोग विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद 10वीं पास सरकारी नौकरी के बारे में विस्तार से जानेंगे एवं अंत में इससे संबंधित कुछ प्रश्न व उनके उत्तर (FAQs) भी देखेंगे. तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें.

दसवीं के बाद आप भारतीय सेना, पुलिस बल, रेलवे, पोस्ट ऑफिस, आदि के क्षेत्र में सरकारी नौकरी पा सकते हैं. तो आइए अब इन सब क्षेत्रों में मौजुद विभिन्न नौकरियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Job Serch
Job Searching

1. भारतीय सेना

प्रत्येक वर्ष भारतीय सेना (indian army) विभिन्न पदों पर बहुत सारी भर्तियां निकालती है. इसके अंतर्गत देश की सेवा करने के साथ-साथ अच्छा वेतन और रिटायर होने के बाद पेंशन भी मिलता है.

दसवीं के बाद भारतीय सेना में मिलने वाली प्रमुख नौकरी (पद) निम्नलिखित है:

  • सीआरपीएफ (CRPF) कांस्टेबल
  • बीएसएफ (BSF) कांस्टेबल
  • बिजली कर्मी (electrician)
  • दर्जी
  • रसोईया
  • इंजन फिटर, आदि

भारतीय सेना के अलावा अन्य किसी भी क्षेत्र में जो टेक्निकल पद है जैसे इलेक्ट्रीशियन, इंजन फिटर, आदि तो इसके लिए आपसे 10वीं के बाद डिप्लोमा या आईटीआई (ITI) की डिग्री भी मांगी जा सकती है. तो वो आप पहले ही पता कर लें.

2. भारतीय नौसेना

जो लोग 10वीं के बाद भारतीय नौसेना (indian navy) में जाने के इच्छुक है, वें इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसका फॉर्म साल में दो बार पहले जून/जुलाई तथा दूसरा नवंबर/दिसंबर में निकलता है.

इंडियन नेवी एमआर (MR) परीक्षा पास कर लेने के बाद मैट्रिक पास को इन तीन श्रेणियां की नौकरी मिलती है:

  • शेफ
  • प्रबंधक (steward)
  • हाइजीनिस्ट

जैसा के नाम से ही पता चल रहा है कि शेफ को मेनू के अनुसार खाना बनाना होता है. प्रबंधक का काम समान और पैसा का लेखा-जोखा रखना होता है, तो वहीं हाइजीनिस्ट को साफ सफाई करना होता है.

3. 10वीं के बाद रेलवे में नौकरी

भारतीय रेल को राष्ट्र की जीवन रेखा… (Lifeline to the Nation…) कहा जाता है. यह पूरे भारत को जोड़ने के साथ-साथ करोड़ों लोगों को नौकरी भी दे चुकी है. वर्तमान की बात करें तो अभी इसमें लगभग 14 लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं.

भारतीय रेल केंद्र और राज्य सरकार दोनों स्तर पर भर्ती करती है. इसके लिए इनका रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) है, जो समय-समय पर अलग-अलग पदों के लिए विभिन्न परीक्षा आयोजित करती रहती है.

Job in railway
Railway Job

दसवीं के बाद ग्रुप C और ग्रुप D स्तर की निम्न नौकरी रेलवे में आप कर सकते हैं:

  • पटरी अनुरक्षक (track maintainer)
  • टिकट कलेक्टर
  • टाइपिस्ट
  • असिस्टेंट लोको पायलट
  • आरपीएफ (RPF) कांस्टेबल
  • जूनियर क्लर्क, आदि

विस्तार से पढ़ें > 10वीं के बाद रेलवे में नौकरीयां: योग्यता, परीक्षा, पद एवं सैलरी

4. SSC परीक्षा के जरिए नौकरी

आपने एक न एक बार अपने भैया या दीदी से एसएससी का नाम जरुर सुना होगा. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के बीच ये नाम बहुत आम (common) है.

दरअसल कर्मचारी चयन आयोग (staff selection commission) भारत सरकार द्वारा गठित एक प्रमुख भर्ती एजेंसी है जो सरकारी मंत्रालय, विभाग आदि में मौजूद विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए कई सारी परीक्षाएं आयोजित करती है.

मैट्रिक का स्तर की नौकरी के लिए एसएससी द्वारा आयोजित दो प्रमुख परीक्षा निम्नलिखित है:

  • SSC MTS
  • SSC Selection Post

SSC MTS परीक्षा के अंतर्गत चपरासी, चौकीदार, माली, सफाई कर्मचारी, दफ्तरी, आदि जैसे पदों पर भर्ती की जाती है.

SSC Exam
SSC Exam

SSC Selection Post परीक्षा के जरिए ऑफिस अटेंडेंट, कैंटीन अटेंडेंट, फील्ड अटेंडेंट एवं जिल्द बांधनेवाला (binder) के पद पर भर्ती होती है.

5. पुलिस फोर्स

अच्छी सेहत के मालिक विद्यार्थी 10वीं के बाद पुलिस फोर्स में जा सकते हैं. इसमें कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सिपाही और होमगार्ड सहित और भी बहुत सारे पद होते हैं.

इन पदों पर भर्ती के लिए केंद्र और राज्य स्तर पर कई सारी भर्ती निकाय (recruiting bodies) है. जिनमें से कुछ प्रमुख के नाम निम्नलिखित है:

  • सीमा सुरक्षा बल (BSF)
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
  • राज्य पुलिस विभाग
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)

10वीं के बाद पुलिस में जाने के लिए आपके पास मैट्रिक की डिग्री के अलावा शारीरिक मानदंड को भी पूरा करना अनिवार्य है. इसके लिए आपका साधारण मेडिकल फिटनेस टेस्ट भी लिया जाता है.

6. डाकघर

भारतीय डाकघर देश के सबसे पुराने और सबसे भरोसेमंद सरकारी संस्थानों में से एक है. यह भी 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए कई नौकरी के अवसर प्रदान करता है. जिनमें से कुछ प्रमुख निम्न है:

  • ग्रामीण डाक सेवक (GDS)
  • मल्टी-टास्किंग स्टाफ
  • पोस्टल असिस्टेंट
  • सोर्टिंग अस्सिटेंट

इन पदों के लिए रिक्तियां (vacancies) विभिन्न क्षेत्रों और राज्यों में भिन्न होती है.

7. पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSUs) कंपनी

बहुत से छात्र का सपना होता है कि वह 10वीं के बाद किसी बड़ी कंपनी में नौकरी करें, परंतु वो अपनी डिग्री देखकर मुरझा जाते हैं. ठीक उसी तरह जैसे मोर नाचते-नाचते अपने पैर पे नजर पड़ने पर मायूस हो जाता है.

तो आपके लिए एक खुशखबरी है कि आप मैट्रिक के बाद भी GAIL, BHEL, हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड, जैसी बड़ी कंपनी में सरकारी नौकरी पा सकते हैं.

इन PSUs कंपनी में आपको निम्न पदों पर नौकरी मिल सकती है:

  • लेखपाल
  • स्टेनोग्राफर
  • पटवारी
  • ड्राइवर
  • तकनीशियन, आदि

जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं और फिर बता रहे हैं कि तकनीशियन जैसे पद पर भर्ती करते समय आप से 10वीं की डिग्री के अलावा संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या आईटीआई की सर्टिफिकेट भी मांगी जा सकती है.

एक फ्रेशर के तौर पर हो सकता है कि शुरू में इन कंपनियों में नौकरी पाना आपके लिए बहुत मुश्किल हो, तो ऐसे में आप पहले कुछ महीने इसमें अप्रेंटिसशिप या ट्रेनिंग कर सकते हैं.

अप्रेंटिसशिप (apprenticeship) भी इंटर्नशिप की ही तरह होता है, जिसे करने पर प्रतिमाह कुछ पैसा भी मिलता है. जिसे स्टाइपेंड कहते हैं.

अगर इस अप्रेंटिसशिप के दौरान आपका काम उनको पसंद आया तो वह आपको अपने यहां फुल टाइम नौकरी पर भी रख सकते हैं, नहीं तो आप वहां से कार्य अनुभव (work experience) का सर्टिफिकेट लेकर कहीं और भी नौकरी पा सकते हैं.

8. 10वीं के बाद राज्य स्तरीय सरकारी नौकरी

केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार भी अपने विभिन्न भर्ती एजेंसी जैसे कर्मचारी चयन आयोग, लोक सेवा आयोग, आदि के जरिए विभिन्न पदों पर भर्ती करती रहती है.

राज्य स्तर पर दसवीं पास छात्रों के लिए विभिन्न विभागों में निम्न पद पर नौकरी रहती हैं:

  • लोअर डिविजनल क्लर्क
  • अपर डिविजनल क्लर्क
  • मल्टी-टास्किंग स्टाफ
  • पटवारी
  • लोअर डिवीजन असिस्टें
  • फॉरेस्ट गार्ड, आदि

इन पदों पर मुख्यतः 10वीं बोर्ड परीक्षा में छात्र के प्रदर्शन के आधार पर भर्ती की जाती है, तो वहीं कुछ पदों के लिए प्रवेश परीक्षा तथा इंटरव्यू भी आपको देना पड़ सकता है.

नीचे की तालिका में आपको 10वीं के बाद मौजूद प्रमुख सरकारी परीक्षा, उसके अंतर्गत आने वाले प्रमुख पद तथा उसके लिए जरूरी आयु सीमा दी जा रही है.

परीक्षा का नामपदआयु सीमा
SSC MTSदफ्तरी, चपरासी एवं चौकीदार18 से 25 वर्ष
SSC Selection Postऑफिस अटेंडेंट, कैंटीन अटेंडेंट एवं जिल्द बांधनेवाला (binder)18 से 30 वर्ष
Navy MRशेफ, प्रबंधक एवं सफाई कर्मचारी
RRB Group Dफ़िटर, हेल्पर एवं केबिन मैन18 से 33 वर्ष
CRPF Constableकांस्टेबल18 से 23 वर्ष
Telangana Postal Circle GDSग्रामीण डाक सेवक, डाकिया एवं ब्रांच पोस्टमास्टर18 से 40 वर्ष
GAIL Patwariपटवारी एवं लेखपाल
Anganwadi Recruitmentवर्कर एवं हेल्परन्यूनतम 18 वर्ष
Karnataka Forest Guardवनरक्षक18 से 35 वर्ष
Delhi Transport Corporationबस ड्राइवर19 से 50 वर्ष
10th Pass Govt Exams

दसवीं के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं?

दसवीं के बाद आप प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह की नौकरी कर सकते हैं. प्राइवेट नौकरी में आपको आमतौर पर फील्ड सेल्स, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, रिसेप्शनिस्ट एवं डिलीवरी बॉय, आदि जैसे पोस्ट पर नौकरी मिलती है.

वहीं सरकारी नौकरी में आप 10वीं के बाद मल्टी-टास्किंग स्टाफ, लोअर डिविजनल क्लर्क, चपरासी, दफ्तरी, चौकीदार, पुलिस कांस्टेबल, आदि जैसी नौकरी कर सकते हैं.

क्या मैं 10वीं के बाद एसएससी कर सकता हूं?

हां, आप दसवीं के बाद एसएससी परीक्षा पास करके उसके अंतर्गत आने वाले पद पर नौकरी कर सकते हैं.

10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए एसएससी की दो प्रमुख परीक्षा है. पहला एसएससी एमटीएस तथा दूसरा एसएससी सिलेक्शन पोस्ट.

SSC MTS परीक्षा पास करने के बाद आपको चपरासी, दफ्तरी, चौकीदार, आदि जैसे पदों पर नौकरी मिलती है, तो वहीं SSC Selection Post के बाद ऑफिस अटेंडेंट, फील्ड अटेंडेंट, जिल्द बांधनेवाला (binder), आदि जैसे पदों पर भर्ती की जाती है.

10वीं पास कौन-कौन से फॉर्म भर सकते हैं?

10वीं पास आरआरबी ग्रुप डी, आरपीएफ कांस्टेबल, नेवी एमआर, एसएससी एमटीएस, एसएससी सिलेक्शन पोस्ट, आदि जैसी सरकारी परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं.

उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा. आगर इससे संबंधित आपका कोई और प्रश्न है तो कॉमेंट में जरूर पूछें एवं इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ