प्रमुख एआई कोर्स | Best Artificial Intelligence Course in Hindi

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) एक ऐसा क्षेत्र है जो बहुत तेज़ी से विकास कर रहा है. इसलिए आज के युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सबंधित कौशल विकसित करना बेहद महत्वपूर्ण हो गया है. तो अगर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में अपना करियर बनाना चाहते है तो इस ब्लॉग पोस्ट में दिए गए प्रमुख आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स (artificial intelligence course in hindi) के बारे में पूरा जरूर पढ़ें. 

सभी लोगों को ये डर सता रहा है की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारी नौकरी को खा जाएगा, पर इस डर को अपने ऊपर हावी करने से पहले हमें सिक्के के दूसरे पहलू को भी देखना चाहिए. विश्व आर्थिक मंच (WEF) के अनुसार, एआई में विकास 2020 और 2025 के बीच वैश्विक स्तर पर 85 मिलियन नौकरियों को बाधित (disrupt) करेगा और 97 मिलियन नई नौकरी पैदा करेगा.

artificial intelligence course in hindi
Learning Artificial Intelligence Course in hindi

इस पोस्ट में हमलोग प्रमुख आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स के बारे में जानकारी, आवश्यक योग्यताएँ, फीस, प्रमुख नौकरी, औसत सैलरी, टॉप यूनिवर्सिटीज और भविष्य के अवसरों के बारे में विस्तार से जानेंगे एवं अंत में AI Course से संबंधित कुछ FAQs भी देखेंगे.

15 Best Artificial Intelligence Course in Hindi

एआई के कुछ टॉप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, बैचलर और मास्टर्स डिग्री के कोर्स नीचे की तालिका में दिया जा रहा है.

कोर्स का नामकोर्स प्रदाता 
एआई कोर्स फॉर एवरीवन कोरसेरा (Coursera)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्टिफिकेशन प्रोग्रामस्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मास्टरक्लास यूडेमी (Udemy)
प्रोफेशनल सर्टिफिकेट इन कंप्यूटर साइंस फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसएडएक्स (edX)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नैनोडिग्रीउडासिटी (Udacity)
एमसीए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसजैन यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट्सग्रेट लर्निंग (Great Learning)
लर्न विथ गूगल एआई गूगल (Google)
मास्टर द फंडामेंटल्स ऑफ एआई एंड मशीन लर्निंग लिंकडिन लर्निंग (Linkedin Learning)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजिनियर मास्टर्स प्रोग्रामसिंपलीलर्न (Simplilearn)
बीटेक इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसआईआईटी हैदराबाद
बीएससी इन प्रोग्रामिंग एंड डेटा साइंसआईआईटी मद्रास
बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसविश्वेश्वरय्या प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (VTU)
पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेशन इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंगएडुरेका (Edureka)
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंगडीआईटी विश्वविद्यालय (DIT University)
Top Artificial Intelligence Course in Hindi Online and Offline

ऊपर दिए गए कोर्स की योग्यता, फीस, कोर्स के लिए एडमिशन की प्रक्रिया, आदि जानने के लिए आप उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स के लिए योग्यता

जैसा की आपने ऊपर की तालिका में देखा की सर्टिफिकेट एआई कोर्स से लेकर एआई में मास्टर्स डिग्री तक विभिन्न एआई कोर्स उपलब्ध हैं, और सभी कोर्स के लिए योग्यता (eligibility criteria) अलग-अलग होते हैं . 

परंतु अगर आपको संक्षिप्त में एआई से सम्बंधित कोर्स को करने का सामान्य मानदंड जानना है तो वह है किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उच्च माध्यमिक (higher secondary) शिक्षा पूरी करना. 

इसलिए अगर कोई 10वीं के छात्र इस क्षेत्र में जाना चाहते है तो 10वीं के बाद, 12वीं में साइंस (PCM) ले कर पढ़ना उनके लिए बहुत उपयोगी होगा. 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सर्टिफिकेट और अंडर ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स के लिए आपका न्यूनतम 12वीं पास करना अनिवार्य है, तो वहीं इसके पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में संबंधित विषय में स्नातक किए हुए अभ्यर्थी एडमिशन ले सकते है.

इसके बीटेक, बीएससी आदि जैसे स्नातक डिग्री (bachelor degree) के लिए आपका 12वीं कक्षा में भौतिकी और गणित के साथ न्यूनतम 50% के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है.

अगर आप आईआईटी (IITs) या भारत के अन्य किसी अच्छे टेक्निकल कॉलेज/ यूनिवर्सिटी से एआई में बीटेक करते है तो आपको जेईई मेन (JEE Main) और जेईई एडवांस जैसी प्रवेश परीक्षा भी देना पड़ सकता है.

इसके अलावा कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटीज अपने यहां एडमिशन लेने के लिए अपना खुद का प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करती है, तो आप उस पर ध्यान रखें.

वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मास्टर्स डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए न्यूनतम 55% के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया होना अनिवार्य है. इसके अलावा यह भी ध्यान में रखें कि कुछ यूनिवर्सिटीज किसी प्रवेश परीक्षा में लाए गए अंक/ रैंक के आधार पर ही एडमिशन देती है.

जो लोग इंगलिश स्पीकिंग देश में रहकर एआई कोर्स करना चाहते है वह आईलेट्स (IELTS), TOEFL, आदि जैसे इंग्लिश टेस्ट की भी तैयारी शुरू कर दें. क्योंकि इंगलिश स्पीकिंग देश में रहने, पढ़ने और काम करने के लिए इस तरह के इंग्लिश टेस्ट पास करना अनिवार्य है.

ऑनलाइन बहुत सारे कोर्स ऐसे भी है जिसे करने के लिए किसी भी प्रकार के किसी योग्यता की जरूरत नहीं होती है, तो अगर आपके पास ऊपर बताई गई योग्यता में से कोई भी योग्यता नहीं है तो आप इस तरह के कोर्स कर सकते है.


अगर आप AI के क्षेत्र में मौजुद विभिन्न करियर विकल्प, ऑनलाइन काम (जैसे ब्लॉगिंग, यूट्यूब, आदि) में एआई टूल का इस्तेमाल और इस क्षेत्र में स्टार्टअप के मौके के बारे में विस्तार से जानना चाहते है. तो आप हमारा ये eBook खरीद कर पढ़ सकते है.

AI Mein Career Kaise Banaye - A Practical Guide (eBook)

 
इस ईबुक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए योग्यता, स्किल, कोर्स, टॉप यूनिवर्सिटीज, 30+ एआई टूल्स, आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है. इस इबूक के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें.


Artificial Intelligence Course in Hindi Fees 

योग्यता की ही तरह फीस भी कोर्स के साथ-साथ उस कोर्स को ऑफर करने वाले इंस्टीट्यूट या प्लेटफार्म पर भी निर्भर करता है. अगर इस बात को संक्षिप्त में कहे तो जितना अच्छा कोर्स और इंस्टीट्यूट होगा उतना ही ज्यादा फीस लग सकता है.

जहां गूगल, आईबीएम, यूडेमी आदि जैसे प्लेटफार्म कुछ एआई कोर्सेज मुफ्त में ही ऑफर किए हुए है, तो वहीं कुछ प्रसिद्ध संस्थान से कोई एआई कोर्स के लिए आपको प्रतिवर्ष ₹16,00,000 तक फीस देना पड़ सकता है.

नीचे कुछ प्रमुख आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स के नाम, उसकी अवधि (duration) और फीस की जानकारी दी जा रही है.

कोर्स का नामअवधिफीस 
एआई कोर्स फॉर एवरीवन (by Coursera)4 सप्ताह₹0 (मुफ्त)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर बिगिनर्स (by Simplilearn)3.5 घंटा₹6,999
एआई एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (by IIT Hyderabad)6 महीना ₹2,00,000
एमसीए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (by Jain University, Banglore)2 साल ₹2,00,000
पीजी डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (by Reva University)1 साल₹3,50,000
सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन मशीन लर्निंग एंड एआई विथ पायथन (by IIT Bombay)6 महीना ₹1,25,000
पीजी प्रोग्राम इन मशीन लर्निंग एंड एआई (by upGrad)1 साल₹2,99,000
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट्स (by Great Learning)1 साल ₹0 (मुफ्त)
प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स इन एआई एंड मशीन लर्निंग (by IIT Kanpur)11 महीना ₹1,53,400
बीटेक इन कंप्यूटर साइंसेज एंड इंजीनियरिंग विथ एआई स्पेशलाइजेशन (by Amity University of Science and Technology)4 साल ₹1,15,000
Fees of Artificial Intelligence Course in Hindi

ऊपर जीतने भी कोर्स के फीस बताएं गए है वह लगभग (approx) में बताएं गए है तथा इसमें GST को शामिल नहीं किया गया है, आपके इन कोर्सेज में एडमिशन के समय ये फीस कम या ज्यादा हो सकती है.

एआई से संबंधित कोर्स करने का प्रमुख माध्यम

बहुत सारे कॉलेज, यूनिवर्सिटीज, अन्य इंस्टिट्यूट और ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म एआई से संबंधित सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, बैचलर, पोस्ट ग्रेजुएट एवं डॉक्टरेट की डिग्री ऑफर करती है. 

तो आइए जल्दी से इस क्षेत्र से जुड़े कोर्स ऑफर करने वाले देश-विदेश के प्रमुख यूनिवर्सिटीज और ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म की सूची देख लेते है.

भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज 

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IITs)
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस, बैंगलोर 
  • इंडियन स्टैटिसटिकल इंस्टीट्यूट, कोलकाता 
  • वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर 
  • अमृता यूनिवर्सिटी, क्यूटंबर 
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटियाला 
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्ली 
  • दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, दिल्ली 
  • इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी, हैदराबाद 
  • अमेठी यूनिवर्सिटी, नोएडा 

तो ये थे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज/ यूनिवर्सिटीज (best colleges for artificial intelligence in India)

दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

अगर आप अपने देश से बाहर जाकर दूसरे देश से इस तरह का कोर्स करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए विश्व भर की टॉप यूनिवर्सिटीज की तरफ देख सकते हैं. 

  • स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए 
  • मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT), यूएसए 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोरंटो, कनाडा 
  • यूनिवर्सिटी का ऑक्सफोर्ड, यूके 
  • जॉर्जिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, यूएसए 
  • नानयांग टेक्नोलॉजीकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर 
  • हर्बिन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, चाइना 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोक्यो, जापान 
  • फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, स्वीटजरलैंड 
  • टेक्निकल युनिवर्सिटी ऑफ़ म्युनिख, जर्मनी 

तो ये थे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज/ यूनिवर्सिटीज (best colleges for artificial intelligence in world)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स के लिए टॉप ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म 

आप अगर कम समय और कम पैसे खर्च करके एआई से संबंधित कोर्स (artificial intelligence course in hindi) करना चाहते हैं तो आप किसी ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म से यह कोर्स कर सकते हैं. 

इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपको मुख्यता सर्टिफिकेशन कोर्स ही मिलेंगे.

  • Simplilearn 
  • UpGrad 
  • Coursera 
  • edx 
  • Stanford Online
  • Udemy 
  • Google 
  • OpenCourseWare 
  • DataCamp 
  • FutureLearn 

किसी भी कोर्स को लेने से पहले उसके उसके लिए योग्यता, उसकी फीस, कोर्स की अवधि, आदि की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें. ये सभी जानकारी आपको उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी. 

इस फील्ड में करियर बनाने के लिए प्रैक्टिकल नॉलेज बहुत जरूरी है. इसलिए कोर्स पूरा होने के बाद या फाइनल ईयर में कहीं इंटर्नशिप (internship) जरूर करें. 

इंटर्नशिप करने से आपके अंदर बहुत सारा टेक्निकल और सॉफ्ट स्किल विकसित हो जाएगा, जिसके कारण आपके लिए नौकरी पाना बहुत आसान हो जाएगा. 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में टॉप जॉब

जहां दुनिया भर के लोग इस बात से चिंतित है कि इंसानों की जगह अब रोबोट ले लेंगे और वे लोगों की नौकरी खा जाएंगे, तो वहीं Garten अध्ययन की एक रिपोर्ट है की एआई एक उभरता हुआ क्षेत्र है जो 2020 तक 2.8 मिलियन रोजगार पैदा करेगा. 

हालांकि ये एक पुरानी रिपोर्ट है, 2020 चला भी गया. पर आप इससे इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर का अंदाजा लगा ही सकते हैं. 

यदि आप भी इस उभरते हुए क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो नीचे बताएं गए टॉप नौकरियों (best jobs in artificial intelligence in hindi) के बारे में ध्यान से पढ़ें.

1. एआई इंजीनियर

एआई इंजीनियरों की अभी बहुत ही हाई डिमांड है. एक एआई इंजीनियर बिजनेस इनसाइट प्राप्त करने के लिए मशीन लर्निंग एल्गोरिदम और डीप लर्निंग न्यूरल नेटवर्क का उपयोग करके एआई मॉडल बनाता है. इस एआई मॉडल का उपयोग करके ऐसे व्यावसायिक निर्णय लिया जाता है जो पूरे कंपनी या संगठन को प्रभावित कर सकता है.

एआई इंजीनियर बनने (AI engineer kaise bane) के लिए IITs, NITs, IIITs, जैसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान से इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, आदि में से किसी एक फील्ड में बीएससी या बीटेक करना ज्यादा बेहतर होगा.

IITs, NITs और IIITs जैसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए आपको जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड एग्जाम देना पड़ सकता है. 

इसी क्षेत्र में मास्टर डिग्री (M.Sc/ M.Tech) करना आपके लिए ज्यादा सैलरी वाली एक अच्छी नौकरी पाने के संभावना को बढ़ा देगा. इसके अलावा अगर आप इसमें डिप्लोमा और/ या सर्टिफिकेट कोर्स भी कर ले तो आपके रिज्यूम में चार चांद लग जाएगा और एचआर आपको अन्य की तुलना में ज्यादा प्राथमिकता देगा.

डिग्री के अलावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, अलजेब्रा,  प्रोबेबिलिटी, सांख्यिकी; बिग डेटा टेक्नोलॉजी, एल्गोरिदम और फ्रेमवर्क में दक्षता के साथ-साथ प्रोबलम सॉल्विंग, टाइम मैनेजमेंट, टीमवर्क और क्रिटिकल थिंकिंग जैसी सॉफ्ट स्किल भी होनी चाहिए.

अब इसकी सैलरी की बात करें तो Glassdoor के अनुसार भारत में एआई इंजीनियर की औसत मासिक वेतन 63,779 रुपया है.

2. मशीन लर्निंग इंजीनियर 

ये एआई में सबसे अधिक मांग वाली नौकरियों में से एक है. मशीन लर्निंग इंजीनियर्स के पास मजबूत सॉफ्टवेयर स्किल, प्रीडेक्टिव मॉडल को लागू करने आना, बड़े पैमाने पर डेटा सेट के साथ काम करने आना एवं नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) का उपयोग करना भी आना चाहिए. 

मशीन लर्निंग इंजीनियर बनने के लिए योग्यता की बात करें तो हायरिंग कंपनीयां इस जॉब रोल के लिए पाइथन, जावा, स्काला जैसी आधुनिक प्रोग्रामिंग भाषाओं की जानकारी के साथ-साथ कंप्यूटर विज्ञान या गणित में मास्टर या डॉक्टरेट की डिग्री (PhD) रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता देती है. 

Glassdoor के अनुसार मशीन लर्निंग इंजीनियर की औसत सैलरी ₹8,34,723 प्रति महीना होती है.

3. डेटा साइंटिस्ट 

डेटा वैज्ञानिक डेटा एकत्रित करते हैं, इसका विश्लेषण करते हैं और अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए इन डेटाओं से निष्कर्ष निकालते हैं. वे डेटाओं से रिजल्ट निकालने के लिए और सार्थक (meaningful) पैटर्न की पहचान करने के लिए विभिन्न तकनीकी उपकरणों, प्रक्रियाओं और एल्गोरिदम का उपयोग करते हैं.

एक डेटा वैज्ञानिक से अपेक्षित प्राथमिक योग्यताएं है:

  • सांख्यिकी, गणित, कंप्यूटर विज्ञान, आदि में एडवांस्ड डिग्री 
  • असंचारित (unstructured) डेटा और सांख्यिकी विश्लेषण की समझ 
  • Amazon S3 और Hadoop प्लेटफॉर्म जैसे क्लाउड टूल में एक्सपीरियंस 
  • पाइथन, पर्ल, स्काला, एसक्यूएल (SQL) आदि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में दक्षता 
  • Hive, Hadoop, MapReduce, Pig, Spark, आदि का कार्यसाधक ज्ञान (working knowledge

LinkedIn के अनुसार एक डेटा वैज्ञानिक का औसत वेतन ₹7,23,625 प्रति महीना होता है जो अनुभव के साथ, डायरेक्टर आफ डेटा साइंस के पद के लिए यह सैलरी ₹13,78,500 प्रति महीना तक जा सकती है.

4. एनएलपी इंजीनियर 

नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) इंजीनियर हम लोगों द्वारा बोले और लिखे जाने वाली भाषाओं के विशेषज्ञ होते हैं, और उनका काम कंप्यूटर को भी हमारी भाषा समझाना होता है. वॉइस असिस्टेंट (जैसे गूगल असिस्टेंट, अलेक्सा) इसका एक बहुत अच्छा उदाहरण है. 

आमतौर पर एनएलपी इंजीनियर बनने के लिए कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस या इससे संबंधित क्षेत्र में बैचलर या मास्टर डिग्री की जरूरत होती है. वहीं अगर आप एनएलपी या इससे संबंधित क्षेत्र में कोई सर्टिफिकेशन भी कर लिए तो आपको बाकी उम्मीदवारों की तुलना में प्राथमिकता मिल सकती है. 

भाषा और कंप्यूटर साइंस की समझ के अलावा एक एनएलपी इंजीनियर को सेमांटिक एक्सट्रैक्शन तकनीक, डेटा स्ट्रक्चर मॉडलिंग, भावना विश्लेषण, आदि में भी दक्षता होनी चाहिए. 

अब इसके सैलरी की बात करें तो LinkedIn के अनुसार एक एनएलपी इंजीनियर का औसत मासिक वेतन ₹5,37,615 है, जो अनुभव के साथ ₹6,89,250 से भी अधिक तक जा सकता है. 

5. रोबोटिक्स इंजीनियर

रोबोटिक्स इंजीनियर शायद सबसे पहले एआई करियर में से एक है, क्योंकि औद्योगिकी रोबोट 1950 के दशक की शुरुआत से ही लोकप्रियता हासिल करना शुरू कर दिया था. 

ये एआई-पावर्ड रोबोट का निर्माण एवं रखरखाव करते हैं, जिनका इस्तेमाल सर्जरी करने से लेकर अपना निजी काम करवाने तक किया जाता है. 

Robotics Engineer - artificial intelligence course in hindi
Robotics Engineer

आमतौर पर रोबोटिक्स इंजीनियर बनने के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या रोबोटिक्स में बैचलर या मास्टर डिग्री करने की जरूरत होती है.

इसके अलावा CAD/CAM, 2D/3D विजन सिस्टम, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT), आदि की समझ होना भी एक रोबोटिक्स इंजीनियर बनने के लिए बहुत जरूरी है. 

LinkedIn के अनुसार एक रोबोटिक्स इंजीनियर की औसत मासिक वेतन ₹5,99,647 है जो अनुभव और विशेषता के साथ ₹8,96,025 तक जा सकता हैं.

6. एआई प्रोडक्ट मैनेजर 

एआई का इस्तेमाल करके बहुत सारे प्रोडक्ट भी बनते हैं, जिनको बनाने से लेकर बिक्री तक मैनेज करने का काम एआई प्रोडक्ट मैनेजर का होता है.  

एआई प्रोडक्ट मैनेजर बनने के लिए आपको कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस या इंजीनियरिंग में मास्टर्स डिग्री करना चाहिए. हालांकि कुछ कंपनियों में इससे संबंधित क्षेत्र में बैचलर डिग्री किए होने पर भी आपको जॉब मिल सकती है. 

इसके अलावा एआई प्रोडक्ट मैनेजर को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और एआई टेक्नोलॉजी में भी कुशल (proficient) होना चाहिए.

इसके सैलरी की बात करें तो Glassdoor के अनुसार एआई प्रोडक्ट मैनेजर की औसत मासिक वेतन ₹8,28,278 होती है.

7. बिग डेटा इंजीनियर

इससे पहले तो डेटा साइंटिस्ट के बारे में हमलोग जान चुके हैं, ये उसी का एडवांस रूप है. आमतौर पर बिग डेटा इंजीनियर और आर्किटेक्ट्स को हडूप और स्पार्क सिस्टम पर बड़े डेटा एनवायरमेंट की योजना बनाने, डिजाइन करने और इसे विकसित करने का काम सौंपा जाता है. 

ज्यादातर कंपनियां गणित, कंप्यूटर साइंस या इससे संबंधित क्षेत्र में पीएचडी किए हुए प्रोफेशनल को इस नौकरी के लिए प्राथमिकता देती है. परंतु अगर आपके पास इस क्षेत्र में प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस है तो कम डिग्री में भी आप ये नौकरी पा सकते हैं.

इसके अलावा बिग डेटा इंजीनियर के पास सी++, जावा, पाइथन या स्कॉला जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की स्किल तथा डेटा माइनिंग, डेटा विजुलाइजेशन और डेटा माइग्रेशन में अनुभव भी होना चाहिए.

बिग डेटा इंजीनियर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले जॉब रोल में से एक है. जिनका Glassdoor के अनुसार औसत मासिक वेतन ₹10,42,835 है. 

8. डीप लर्निंग इंजीनियर 

एक डीप लर्निंग इंजीनियर वित्त (finance), स्वास्थ्य सेवा और स्वायत्त वाहनों (autonomous vehicles) सहित विभिन्न क्षेत्रों में जटिल मुद्दों को हल करने के लिए डीप लर्निंग एल्गोरिदम बनाते हैं और उसे इस्तेमाल करते हैं. वे एक ऐसे डीप न्यूरल नेटवर्क्स बनाने में विशेषज्ञ होते हैं जो बहुत सारी जानकारी को अवशोषित (absorb) कर सकते हैं.

एक डीप लर्निंग इंजीनियर बनने के लिए कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस या संबंधित क्षेत्र में स्नातक या मास्टर डिग्री आवश्यक होती है. इसके अलावा TensorFlow, PyTorch, जैसी डीप लर्निंग फ्रेमवर्क के साथ काम करने का अनुभव, पाइथन या C++ जैसे प्रोग्रामिंग भाषाओं का ज्ञान और क्लाउड कंप्यूटिंग में विशेषज्ञता भी होनी चाहिए.

Glassdoor के मुताबिक एक डीप लर्निंग इंजीनियर की औसत मासिक वेतन ₹9,47,539 है.

9. बिजनेस इंटेलिजेंस डेवलपर 

बिजनेस इंटेलिजेंस डेवलपर्स ट्रेंड्स की पहचान करने के लिए जटिल आंतरिक और बाहरी डेटा को संसाधित करते हैं. वे आमतौर पर व्यावसायिक उपयोगकर्ताओं के लिए क्लाउड आधारित डेटा प्लेटफार्म में जटिल डेटा को डिजाइन करने, मॉडलिंग करने और बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होते हैं.

अगर आप इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस या संबंधित क्षेत्र में स्नातक (graduation) किए हुए हैं तो आप इस नौकरी के लिए पात्र (eligible) है. इसके अलावा डेटा वेयरहाउस डिजाइन, डेटा माइनिंग, एसक्यूएल आदि में व्यावहारिक अनुभव तथा Tableau, Power BI, आदि जैसे बिजनेस इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से परिचित होना भी जरूरी है.

LinkedIn के अनुसार एक बिजनेस इंटेलिजेंस डेवलपर का औसत मासिक वेतन ₹5,96,201 है जो अनुभव के साथ ₹8,96,025 तक भी जा सकता है.

10. एआई कंसलटेंट

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें सलाह देना होता है. एआई सलाहकार अपने क्लाइंट के चुनौतीपूर्ण मुद्दे को हल करते हैं एवं उनकी जरूरत के अनुसार उपयुक्त समाधान बताते हैं. 

एआई कंसलटेंट बनने के लिए आमतौर पर कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस या इंजीनियरिंग जैसे संबंधित विषय में स्नातक या मास्टर्स करना होता है. चूंकि इसमें सलाह देना होता है इसलिए डिग्री से ज्यादा अनुभव की जरूरत होती है.

इसकी सैलरी की बात करें तो Glassdoor के अनुसार एआई सलाहकार की औसत मासिक वेतन ₹6,92,778 होती है.

इसके अलावा एआई के क्षेत्र में रिसर्च साइंटिस्ट, रोबोटिक साइंटिस्ट, रिसर्च अस्सिटेंट, एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट, डेटा एनालिस्ट, जैसी और भी बहुत सारी नौकरी अभी मौजूद है और भविष्य में और भी बहुत सारी नई नौकरियां इस क्षेत्र में आने की संभावना है. 

इस क्षेत्र के सभी नौकरी के बारे में विस्तार से इस पोस्ट में बताना संभव नहीं है, परंतु अगर आप किसी ऐसी नौकरी के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं जो यहां नहीं बताया गया है तो आप हमारे इस ब्लॉग StudentHalt.Com के सर्च बार में सर्च करके जान सकते हैं. 

वैसे तो हमारे ब्लॉग पर बहुत सारे कोर्स, नौकरी, परीक्षा, आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है. फिर भी अगर आपको कोई जानकारी ना मिले तो आप किसी भी पोस्ट पर कॉमेंट कर सकते हैं. हमलोग बहुत जल्द ही आपके लिए वह जानकारी उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश करेंगे.

गूगल, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, जैसी टेक्नोलॉजी कंपनी सहित बहुत सारी हेल्थकेयर, एजुकेशन बैंकिंग, मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल सेक्टर की कंपनियां भी एआई प्रोफेशनल को हायर करती है. 

आप जिस कंपनी में भी नौकरी पाना चाहते है उसकी वेबसाइट पर जाकर करियर क्षेत्र में मौजूद जॉब उपलब्धता के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन दे सकते हैं या Naukri.com, Indeed, LinkedIn, Glassdoor, जैसी ऑनलाइन जॉब पोर्टल की मदद से भी आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

प्रमुख एआई प्रोफेशनल की सैलरी

आपकी आसानी के लिए ऊपर बताएं गए एआई प्रोफेशनल की औसत मासिक सैलरी (salary of AI professionals in hindi) नीचे की तालिका में भी दिया जा रहा है. ताकि जिसे सिर्फ सैलरी की तुलना करना हो, वो इसे जल्दी और आसानी से कर पाएं.

जॉब प्रोफाइलऔसत सैलरी
एआई इंजीनियर₹63,779
मशीन लर्निंग इंजीनियर₹8,34,723
डेटा साइंटिस्ट₹7,23,625
एनएलपी इंजीनियर₹5,37,615
रोबोटिक्स इंजीनियर₹5,99,647
एआई प्रोडक्ट मैनेजर₹8,28,278
बिग डेटा इंजीनियर₹10,42,835
डीप लर्निंग इंजीनियर₹9,47,539
बिजनेस इंटेलिजेंस डेवलपर₹5,96,201
एआई कंसलटेंट₹6,92,778
Salary of AI Professionals in hindi

ये सैलरी का डाटा LinkedIn और Glassdoor से लिया गया है तथा ये एक औसत सैलरी जो कि अनुभव के साथ बढ़ता भी है.

उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट में बताएं गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में मौजूद प्रमुख कोर्स (artificial intelligence course in hindi), जॉब प्रोफाइल और उनकी सैलरी की दी गई जानकारी आपको उपयोगी लागा होगा. 


अगर आप AI के क्षेत्र में मौजुद विभिन्न करियर विकल्प, ऑनलाइन काम (जैसे ब्लॉगिंग, यूट्यूब, आदि) में एआई टूल का इस्तेमाल और इस क्षेत्र में स्टार्टअप के मौके के बारे में विस्तार से जानना चाहते है. तो आप हमारा ये eBook खरीद कर पढ़ सकते है.

AI Mein Career Kaise Banaye - A Practical Guide (eBook)

 
इस ईबुक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए योग्यता, स्किल, कोर्स, टॉप यूनिवर्सिटीज, 30+ एआई टूल्स, आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है. इस इबूक के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें.


क्या आर्टिफिशियल सच में इंसानों की नौकरी खा जाएगा? इस पर आपकी क्या राय है कॉमेंट में जरूर बताएं एवं इस पोस्ट को कृपया अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

एआई कोर्स से संबंधित प्रश्न (FAQs)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स कौन कर सकता है?

कोई भी व्यक्ति जो एआई के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स कर सकते हैं.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कुछ कोर्स आप ऑनलाइन बिना किसी शैक्षणिक योग्यता के भी कर सकते है तो वहीं इसके अंतर्गत आने वाले अधिकतर कोर्स के लिए आपका न्यूनतम 12वीं साइंस (PCM) से पास होना अनिवार्य है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स कितने साल का होता है?

ये कोर्स पर निर्भर करता है. कुछ ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स कुछ घंटा का ही होता है तो वहीं इसका बीटेक कोर्स 4 साल का होता है.

आमतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने का, डिप्लोमा 1 साल का, बैचलर डिग्री 4 साल का तथा मास्टर्स डिग्री 2 साल का होता है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स कैसे करें?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कोर्स करने के लिए Coursera, Udemy, Simplilearn, आदि बहुत अच्छे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है.

इसके अलावा आप जेईई मेन और जेईई एडवांस क्लियर करके आईआईटी या किसी अन्य अच्छे टेक्निकल कॉलेज/ यूनिवर्सिटी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, बैचलर डिग्री तथा मास्टर्स डिग्री कर सकते है.

आपके लिए 5 बहुत ही उपयोगी आर्टिकल

  1. BCA (Bachelor of Computer Application) – टॉप कॉलेज, एडमिशन प्रक्रिया, फीस, करियर विकल्प
  2. Top 15 Trending jobs in India: इन नौकरियों की भविष्य में भी रहेगी मांग
  3. Cyber Security में करियर: टॉप कॉलेज, कोर्स, फीस, जॉब प्रोफाइल एवं सैलरी
  4. 12वीं के बाद टॉप 15 जॉब ओरिएंटेड कंप्यूटर कोर्स
  5. Freelancing क्या होता है? फ्रीलांसर बनने की स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ