कहा जाता है की जिन लोगों का B.Tech में एडमिशन नहीं हो पाता है, वही लोग BCA करते हैं. पर ये हकीकत नहीं है. बीसीए एक बहुत ही अच्छा कोर्स है. तो आइए विस्तार से BCA Course Details in Hindi जानते हैं.
जो विद्यार्थी भी कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए बीसीए सबसे लोकप्रिय करियर विकल्पों में से एक विकल्प है. इस कोर्स को करने के बाद आप कई सारे सरकारी और प्राइवेट नौकरी पाने के योग्य (eligible) हो जाते हैं.
इस ब्लॉग पोस्ट में हमलोग विस्तार से जानेंगे की बीसीए क्या है, और अंत में BCA kya hota hai से जुड़े महत्पूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर (FAQs) भी देखेंगे.
BCA Kya Hai
यह तीन साल का एक स्नातक स्तरीय (undergraduate) कोर्स है. इसके अंतर्गत कुल 6 सेमेस्टर होते है. इसमें आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से जुड़े विषय पढ़ाएं जाते है.
BCA का फूल फॉर्म Bachelor of Computer Application होता है.
इस कोर्स में आपको कई सारे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी सिखाएं जाते है जैसे, C, C++, HTML, Java, आदि. जिसकी सहायता से आप वेबसाइट और एप की कोडिंग कर सकते है और उसे डेवलप कर सकते है.
जैसा कि आपको भी पता है कि आज के युग में डाटा एक डिजिटल संपत्ति (asset) है. इसलिए इसकी सुरक्षा और इसका प्रबंधन बहुत जरूरी है. इस कोर्स में आपको ये (डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम) भी पढ़ाया जाता है.
बीसीए के अंतिम सेमेस्टर में आपको कोई प्रोजेक्ट बनाना होता हैं या इंटर्नशिप करना होता हैं.
BCA Course Details in Hindi
कोर्स का नाम | BCA |
फुल फॉर्म | Bachelor of Computer Application |
कोर्स का स्तर | स्नातक |
शैक्षिक योग्यता | 12वीं पास |
कोर्स फीस | ₹70,000 – 2,00,000 |
टॉप बीसीए कॉलेज | SICSR Pune, क्रिस्ट यूनिवर्सिटी, आदि |
जॉब प्रोफाइल | वेब डेवलपर, प्रोग्रामर, आदि. |
टॉप रिक्रूटर | BHEL, IBM, HP, आदि. |
सैलरी | ₹2 लाख से ₹8 लाख |
BCA Karne Ke Fayde
BCA कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में एक जॉब ओरिएंटेड कोर्स है. इस कोर्स को करने के कई सारे फायदे हैं. BCA karne ke प्रमुख fayde निम्नलिखित है :
1. इसमें आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन का गहन अध्ययन कराया जाता है.
2. इस कोर्स को करने के बाद आप कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीख जाते है, तो आप प्रोग्रामिंग करके अपना सॉफ्टवेयर, वेबसाइट और एप बना सकते हैं.
3. आपको भी पता है कि आज का युग कंप्यूटर का युग है. लगभग सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर का इस्तेमाल होता हैं. इसलिए इस कोर्स के बाद नौकरी भी आसानी से मिल जाती है और उनकी अच्छी-खासी वेतन भी होती है.
4. चूंकि ये एक स्नातक (undergraduate) कोर्स है, इसलिए इस कोर्स के बाद आप स्नातक स्तरीय किसी भी परीक्षा (जैसे UPSC, SSC, आदि) में शामिल हो सकते हैं.
5. अगर आप कोई शारीरिक मेहनत नहीं करना चाहते है या कम करना चाहते है तो ये एक बहुत ही अच्छा कोर्स है. क्योंकि ये मुख्यतः सॉफ्टवेयर ओरिएंटेड कोर्स है.
बीसीए के लिए पात्रता [Eligibility Criteria]
इस कोर्स में एडमिशन के लिए अभयर्ती का 12वीं किसी भी संकाय (stream) से न्यूनतम 50% अंक के साथ पास होना जरूरी है.
कुछ कॉलेज में एडमिशन के लिए स्ट्रीम की पाबंदी होती है. यानी की 12वीं में जिनका साइंस स्ट्रीम होता है सिर्फ उनको ही उन कॉलेजों में एडमिशन मिलता है.
बीसीए में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है, पर ये सभी कॉलेजों के लिए अनिवार्य नहीं है. इसमें नामांकन के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.
BCA Kaise Kare [बीसीए की एडमिशन प्रक्रिया]
इस कोर्स में तीन तरीकें से एडमिशन लिया जा सकता है. ये तीन तरीकें निम्नलिखित है:
- मेरिट के आधार पर
- प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) के आधार पर
- पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर
1. मेरिट के आधार पर
ज्यादातर कॉलेज में मेरिट के आधार पर ही एडमिशन मिलता है. अगर आप उस कॉलेज के एडमिशन के लिए निर्धारित किए गए पात्रता पर खड़े उतर रहे है तो आप एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एडमिशन के लिए आप उस कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके या फिर कॉलेज के एडमिशन ऑफिस जा कर आवेदन कर सकते हैं.
2. प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) के आधार पर
अधिकतर टॉप कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन मिलता है. प्रमुख प्रवेश परीक्षा निम्नलिखित है :
- IPU-CET
- AIMA UGAT
- BU MAT
- SET
- UPSEE
- GSAT
- HP CET
- SUAT
- KIITEE
- SRMHCAT
अगर आप विदेश के कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बीसीए करना चाहते है तो आपको GRE, GMAT जैसे एलिजिबिलिटी टेस्ट के साथ-साथ IELTS, TOEFL जैसे लैंग्वेज टेस्ट भी देना होगा.
3. पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर
कुछ कॉलेज में पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन दिया जाता है. ऐसा बहुत कम ही कॉलेज करते हैं. पर्सनल इंटरव्यू में आपके सामने उस कॉलेज के कुछ सीनियर प्रोफेसर या एडमिशन के लिए गठित कमेटी बैठती है. आपका प्रोफाइल और मार्कशीट देखा जाता है. आपका इंटरव्यू लिया जाता है और उसके आधार पर एडमिशन दिया जाता है.
BCA Syllabus in Hindi
BCA का संपूर्ण पाठयक्रम (BCA mein kya padhaya jata hai) सेमेस्टर के अनुसार (semester wise) नीचे दिया जा रहा है :
1. BCA 1st Semester का Syllabus
- डिजिटल कंप्यूटर फंडामेंटल्स
- फॉन्डेशनल मैथमेटिक्स
- क्रिएटिव इंग्लिश
- इंट्रोडक्शन टू प्रोग्रामिंग यूजिंग C
- हार्डवेयर लैब
- स्टेटिस्टिक्स
- PC सॉफ्टवेयर लैब
- C प्रोग्रामिंग लैब
2. BCA 2nd Semester का Syllabus
- ऑपरेटिंग सिस्टम्स
- कमिनिकेटिव इंग्लिश
- केस टूल्स लैब
- डाटा स्ट्रूकक्चर्स
- बेसिक डिस्क्रेट मैथमेटिक्स
- डाटा स्ट्रक्चर्स लैब
- विजुअल प्रोग्रामिंग लैब
3. BCA 3rd Semester का Syllabus
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
- इंटरपर्सनल कम्युनिकेशन
- डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम्स
- फाइनेंशियल अकाउंटिंग
- इंट्रोडक्टरी अलजेब्रा
- ओरेकल लैब
- C++ लैब
- डोमेन लैब
- ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग यूजिंग C++
4. BCA 4th Semester का Syllabus
- कंप्यूटर नेटवर्क्स
- प्रोफेशनल इंग्लिश
- प्रोग्रामिंग इन Java
- फाइनेंशियल मैनेजमेंट
- Java प्रोग्रामिंग लैब
- लैंग्वेज लैब
- DBMS प्रोजेक्ट लैब
- वेब टेक्नोलॉजी लैब
5. BCA 5th Semester का Syllabus
- Python प्रोग्रामिंग
- OOAD यूजिंग यूएमएल
- Unix प्रोग्रामिंग
- यूजर इंटरफेस डिजाइन
- Unix लैब
- ग्राफिक्स एंड एनीमेशन
- Python प्रोग्रामिंग लैब
- बिजनेस इंटेलिजेंस
- ग्राफिक्स एंड एनीमेशन लैब
- वेब डिजाइनिंग प्रोजेक्ट
- बिजनेस इंटेलिजेंस लैब
6. BCA 6th Semester का Syllabus
- क्लाउड कम्प्यूटिंग
- डिजाइन एंड एनालिसिस ऑफ एल्गोरिथम
- क्लाइंट सर्वर कम्प्यूटिंग
- मल्टीमीडिया एप्लीकेशंस
- इंट्रोडक्शन टू सॉफ्ट कम्प्यूटिंग
- एडवांस्ड डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
ये बीसीए का एक बेसिक पाठ्यक्रम आपको बताया गया है. अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी का अलग-अलग सिलेबस हो सकता है.
बीसीए कॉलेज एवं उनकी फीस
टॉप BCA कॉलेज और यूनिवर्सिटी एवं उनकी फीस निम्नलिखित है:
क्र. स. | कॉलेज/ यूनिवर्सिटी | औसत फीस |
1. | सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर स्टडीज एंड रिसर्च, पुणे | 6 लाख रुपया |
2. | क्रिस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु | 4 लाख ₹ |
3. | लोयोला कॉलेज, चेन्नई | 2 लाख ₹ |
4. | जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली | 1 लाख 25 हजार ₹ |
5. | प्रेसीडेंसी कॉलेज, बैंगलोर | 90 हजार ₹ |
6. | अमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी | 6 लाख ₹ |
7. | अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी | 35 हजार ₹ |
8. | वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी | 57 हजार ₹ |
9. | गोस्वामी गणेश दत्त एस. डी. कॉलेज, चंडीगढ़ | 95 हज़र |
10. | सेंट जेवियर्स कॉलेज, अहमदाबाद | 48 हजार ₹ |
ऊपर दिए गए बीसीए के लिए टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सूची में कुछ सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी (जैसे, जामिया हमदर्द, अंबेडकर इंस्टीट्यूट, आदि) है, बाकी सभी प्राइवेट कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी हैं.
आप अगर अपनी नौकरी या कोई और काम के साथ-साथ BCA करना चाहते है तो डिस्टेंस एजुकेशन की मदद से ये भी कर सकते है.
कुछ टॉप बीसीए डिस्टेंस एजुकेशन यूनिवर्सिटी और उनकी फीस निम्नलिखित है:
क्र. स. | यूनिवर्सिटी | औसत फीस |
1. | इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (IGNOU), नई दिल्ली | 20 हजार ₹ |
2. | तमिलनाडु ओपेन यूनिवर्सिटी (TNOU), चेन्नई | 25 हजार ₹ |
3. | स्कूल ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन, भारथियार यूनिवर्सिटी, कोयंबटूर | 24 हजार ₹ |
4. | अलजप्पा यूनिवर्सिटी, तमिल नाडु | 68 हजार ₹ |
5. | सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी – डिस्टेंस एजुकेशन, जयपुर | 2 लाख 40 हजार ₹ |
6. | स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ (यूपी) | 32 हजार |
बीसीए के बाद करियर विकल्प
बीसीए के बाद प्रमुख करियर विकल्प निम्नलिखित है:
- BCA Ke Baad Government Job
- Private Job
- Freelancing
- Teacher
आइए अब इन सब के बारे में विस्तार से जानते हैं.
1. BCA Ke Baad Government Job
जैसा कि ऊपर ‘BCA karne ke fayde’ में हमलोग जान चुके हैं की ये एक स्नातक (undergraduate) कोर्स है, इसलिए इस कोर्स के बाद आप स्नातक स्तरीय किसी भी सरकारी परीक्षा में शामिल हो कर सरकारी नौकरी पा सकते हैं.
BCA के बाद प्रमुख सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाएं (competitive exams) निम्नलिखित है:
इन परीक्षाओं के अलावा आप पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) में भी जॉब कर सकते है. इन कंपनियों के IT डिपार्टमेंट में हमेशा कम्प्यूटर विज्ञान की जानकारी रखने वाले लोगों की जरूरत होती है. इनकी हमेशा कुछ न कुछ वेकेंसी निकलती रहती हैं.
कुछ प्रमुख PSUs निम्नलिखित है, जहां आप BCA के बाद नौकरी कर सकते हैं:
- BHEL
- MTNL
- BFL
- ONGC
- NTPC
- BSNL
इसके अलावा आप इंडियन आर्मी, एयरफोर्स, नेवी, आदि में भी जा सकते हैं.
2. BCA Ke Baad Private Job
अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से ये कोर्स कर हैं तो बड़ी-बड़ी कंपनिया कैंपस प्लेसमेंट के लिए आपके कॉलेज खुद आएगी. लेकिन अगर आप ये कोर्स किसी नॉर्मल कॉलेज से कर रहे है तो बड़ी कंपनियों में नौकरी पाने के लिए थोड़ा मेहनत करना होगा.
कुछ प्रमुख प्राइवेट कंपनी निम्नलिखित है, जहां आप बीसीए के बाद नौकरी पा सकते हैं:
- HP
- Flipkart
- Accenture
- Cognizant
- Capgemini
- IBM
- Oracle
- Microsoft
बीसीए के बाद जॉब प्रोफाइल और सैलरी
क्र. स. | जॉब प्रोफाइल | औसत सैलरी |
1. | जूनियर प्रॉग्रमर | 2.5 लाख से 4.5 लाख रुपया प्रति वर्ष |
2. | सॉफ्टवेयर टेस्टर | 2 लाख से 4.5 लाख ₹ प्रति वर्ष |
3. | बिजनेस एनालिस्ट | 3 से 6 लाख ₹ प्रति वर्ष |
4. | सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन | 3 से 5 लाख ₹ प्रति वर्ष |
5. | वेब डेवलपर | 3 से 5 लाख ₹ प्रति वर्ष |
6. | सिस्टम इंजीनियर | 4 से 8 लाख ₹ प्रति वर्ष |
7. | वेब डिजाइनर | 2.5 से 5 लाख ₹ प्रति वर्ष |
8. | सॉफ्टवेयर डेवलपर | 3 से 8 लाख ₹ प्रति वर्ष |
9. | सिस्टम एनालिस्ट | 3 से 6 लाख ₹ प्रति वर्ष |
10. | डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर | 3 से 8 लाख ₹ प्रति वर्ष |
3. BCA के बाद फ्रीलांसिंग
चूंकि बीसीए के दौरान कंप्यूटर विज्ञान से जुड़े विषय पढ़ाने के साथ-साथ उनका प्रैक्टिकल भी कराया जाता है. तो आप अपने इस प्रैक्टिकल ज्ञान का इस्तेमाल करके फ्रीलांसिंग कर सकते हैं.
एक फ्रीलांसर के तौर पर आप ये निम्नलिखित सर्विस ऑफर कर सकते हैं:
- वेब डेवलपमेंट
- एप डेवलपमेंट
- प्रोग्रामिंग
- UI/UX डिजाइनिंग, आदि.
Fiverr, Upwork एवं Freelancer कुछ टॉप फ्रीलांस वेबसाइट है. आप वहां पर खुद को रजिस्टर करके फिर अपनी सर्विस ऑफर कर अच्छी खासी ऑनलाइन कमाई कर सकते है.
फ्रीलांसिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए ये पढ़ें > Freelancing क्या होता है? फ्रीलांसर कैसे बने? फ्रीलांसिंग के फायदे
4. बीसीए के बाद शिक्षक कैसे बनें?
आप बीसीए के बाद B.Ed करके किसी स्कूल के शिक्षक बन सकते है. पर अगर आप कॉलेज के प्रोफेसर बनना चाहते है तो फिर सिर्फ BCA से काम नहीं चलेगा बल्कि इसके लिए आपको पोस्ट ग्रेजुएशन करना होगा. फिर पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद NET क्वालीफाई करना होगा.
इसके अलावा आप उन कोचिंग संस्थान में भी शिक्षक बन सकते जहां कंप्यूटर से संबंधित कोर्स कराएं जाते हैं.
ये भी पढ़ें > 12वीं के बाद 15 प्रमुख जॉब ओरिएंटेड कंप्यूटर कोर्स
BCA Course Details in Hindi – निष्कर्ष
जिन विद्यार्थियों का कोडिंग, प्रोग्रामिंग, आदि में रूचि है और इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है उनके लिए ये एक बहुत ही अच्छा कोर्स हैं. इसमें आपको वेब डेवलपमेंट, एप डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग, कोडिंग, आदि पढ़ाई और सिखाई जाती है.
बीसीए के बाद कई सारे आकर्षक करियर विकल्प है जैसे सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी, शिक्षक, फ्रीलांसिंग, आदि. इसके अलावा आप अपना कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र भी खोल सकते है. आपका अगर बिजनेस में रुचि है तो आप अपनी एजेंसी खोल सकते जहां आप वेब डेवलपमेंट, एप डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग, आदि सेवाएं ऑफर कर सकते हैं.
इस कोर्स के बाद आप MCA, M.Sc., MBA, आदि कर सकते हैं. अच्छे कॉलेज से MBA करने के लिए आपको CAT परीक्षा देनी होगी. वहीं अगर आप विदेश से एमबीए करना चाहते है तो आपको GMAT परीक्षा देनी होगी.
उम्मीद है कि BCA Course Details in Hindi (बीसीए कोर्स डिटेल्स इन हिंदी) मालूम हो गया होगा. अगर इससे जुड़ा आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो कमेंट में जरूर बताएं और जो लोग भी बीसीए करना चाहते है उन तक ये ब्लॉग पोस्ट जरूर शेयर करें.
बीसीए कोर्स से संबंधित प्रश्न (FAQs)
बीसीए की फीस कितनी होती है?
सरकारी कॉलेज में इस कोर्स की कुल फीस मुख्यतः 40 हजार से 50 हजार तक होती है, जबकि प्राइवेट कॉलेज में इसकी फीस मुख्यतः 70, हजार से 2 लाख रुपए तक होती हैं.
क्या BCA एक प्रोफेशनल कोर्स है?
हाँ, BCA एक प्रोफेशनल कोर्स है क्योंकि इसके अंतर्गत आपको कई सारे कंप्यूटर विज्ञान से जुड़े विषय पढ़ाएं जाते और जिससे आप आईटी कंपनी में जॉब पाने योग्य हो जाते है.
BCA के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
बीसीए के बाद औसतन 2.5 लाख से 8 लाख ₹ सैलरी मिलती हैं.
बीसीए में कौन-कौन से विषय होते है?
बीसीए में ‘इंट्रोडक्शन टू प्रोग्रामिंग यूजिंग C, कम्प्यूटर नेटवर्क्स, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, प्रोग्रामिंग इन जावा, ऑपरेटिंग सिस्टम्स और कंप्यूटर ग्राफिक्स एंड एनीमेशन’ बुनियादी विषय होते हैं.
BCA का फुल फॉर्म क्या होता है?
BCA का फुल फॉर्म Bachelor of Computer Application होता हैं.
BCA Ka Scope Kya Hai?
बीसीए करने के बाद आपके पास वेब डिजाइनिंग, बैंकिंग, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, नेटवर्क इंजीनियरिंग, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, सॉफ्टवेयर आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी पा सकते है.
BCA Kab Kiya Jata Hai?
BCA 12वीं के बाद किया जाता है. वैसे अगर आपने 10वीं के बाद इससे संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा किया है तब भी आप ये कोर्स कर सकते है.
BBA और BCA में क्या अंतर है?
BBA और BCA में सबसे प्रमुख अंतर ये है कि बीबीए एक मैनेजमेंट कोर्स है, तो वहीं बीसीए एक टेक्निकल कोर्स है.
इसके अलावा बीसीए उन छात्रों के लिए अधिक सरल और आसान है जिन्होंने विज्ञान से 12वीं किया है, तो वहीं वाणिज्य पृष्ठभूमि (commerce background) वाले छात्रों के लिए बीबीए आसान है.
BCA Course Mein Kya Hota Hai?
बीसीए के कोर्स में डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, वेब टेक्नोलॉजी और सी, सी++, एचटीएमएल, जावा, आदि जैसी भाषाएं पढ़ाई और सिखाई जाती है.
BCA Mein Admission Kaise Le?
बीसीए में एडमिशन दो तरीके से होता है. पहला मेरिट के आधार पर तो दूसरा प्रवेश परीक्षा देकर. ज्यादातर कॉलेज या यूनिवर्सिटी में आपका मेरिट यानी 12वीं में प्राप्त अंको के आधार पर इस कोर्स में एडमिशन हो जाएगा.
कुछ अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी के बीसीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए IPU CET, KIITEE, LUCSAT, PESSAT, आदि में से कोई एक एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ सकता है.
आपके लिए 5 बहुत ही उपयोगी आर्टिकल ⬇️
- 12वीं के बाद जल्दी जॉब पाने के लिए टॉप 10 शॉर्ट टर्म कोर्स
- Cyber Security में करियर: टॉप कॉलेज, कोर्स, फीस, जॉब प्रोफ़ाइल एवं सैलरी
- 12वीं के बाद रेलवे में नौकरी पाने के लिए योग्यता, तरीका, जॉब प्रोफ़ाइल एवं सैलरी
- 12वीं साइंस, आर्ट्स तथा कॉमर्स के बाद प्रमुख कोर्स
- Top 15 Trending Jobs in India: इन नौकरियों की भविष्य में भी रहेगी मांग
0 टिप्पणियाँ
Please comment में कोई spam link ना डालें