12th Ke Baad Kya Kare Science Student? PCB, PCM और PCBM के बाद कोर्स

साइंस स्ट्रीम से 12वीं करना एक बहुत मुश्किल काम होता है. इसमें आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स जैसे कठिन विषय पढ़ना होता है. लेकिन इससे भी ज्यादा मुश्किल होता 12वीं विज्ञान के बाद करियर चुनना. क्योंकि विकल्प बहुत सारे होते है. तो आइए विस्तार से जानते है कि 12th Ke Baad Kya Kare Science Student?

12वीं कॉमर्स या आर्ट्स की तरह इसमें सभी का एक ही सिलेबस नहीं होता है. बल्कि साइंस स्ट्रीम मेजर दो पार्ट में बटा हुआ है और दोनों एक दूसरे के विपरीत है. इन दोनों के बाद करियर विकल्प को हम इसी पोस्ट में आगे जानेंगे.

इस पोस्ट में हमलोग 12वीं साइंस के बाद क्या करें के बारे में विस्तार से जानेंगे एवं अंत में इससे जुड़ा कुछ सवाल (FAQs) भी देखेंगे.


12th Ke Baad Kya Kare Science Student

बहुत कुछ है करने को. कई सारे बैचलर डिग्री है, डिप्लोमा है, कंप्यूटर कोर्स है और सरकारी नौकरियां है. और सबसे अच्छी बात आप अपने स्ट्रीम के अलावा अन्य स्ट्रीम (आर्ट्स एवं कॉमर्स) के भी कोर्स कर सकते है. 

12वीं साइंस मुख्यत: दो ग्रुप में बटा होता है:

  1. PCB
  2. PCM

PCB में आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी पढ़ना होता है, तो वहीं PCM में फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ मैथ्स पढ़ना होता है.

12th ke baad kya kare science student
What to do after 12th Science

इन दोनों के अलावा एक तीसरा ग्रुप भी है, जिसे PCBM कहा जाता है. इसमें आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स चारों विषय पढ़ना होता है.

PCBM यानी एक साथ चारों कठिन विषय पढ़ना मुश्किल तो है, पर इसके फायदे भी बहुत है. PCBM से 12वीं पास करने के बाद आप PCB और PCM दोनों के बाद किए जाने वाले कोर्स कर सकते है.

पीसीबीएम को आप ऑलराउंडर की तरह समझ सकते है. जिसके बाद आप पीसीबी और पीसीएम दोनों के बाद किए जाने वाले कोर्स कर सकते है. वैसे साइंस स्ट्रीम तो अपने आप में ही ऑलराउंडर है. क्योंकि साइंस से 12वीं करने के बाद भी आप आर्ट्स और कॉमर्स वालों का कोर्स कर सकते है.

मुझे लगता है कि मैंने आपको इन चार वर्ड P, C, B और M में उलझा दिया है. लेकिन क्या करें शुरू में ये बताना भी जरूरी था. आगे इसका इतना ज्यादा एक्सप्लानेशन नहीं होगा.


अगर आप 12वीं साइंस, आर्ट्स तथा कॉमर्स के बाद किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के (बैचलर, डिप्लोमा, पैरामेडिकल, एवं कंप्यूटर) कोर्स, सरकारी परीक्षा एवं नौकरी के बारे में विस्तार से जानना चाहते है. तो आप हमारा eBook खरीद सकते है.

eBook

इस ईबुक में 12वीं के तीनों स्ट्रीम के बाद किए जाने वाले कोर्स और सरकारी नौकरियों के बारे में विस्तार से बताया गया है. इस इबूक के बारे में विस्तार से पढ़ें (learn more)…


12वीं साइंस के बाद कोर्स लिस्ट

ट्वेल्थ साइंस के बाद पीसीबी और पीसीएम वालों के लिए कई सारे कोर्स हैं तो आइए भी सबसे पहले 12वीं पीसीबी के बाद बैचलर डिग्री कोर्स जानते हैं. 

12th PCB Ke Baad Kya Kare

चूंकि 12वीं पीसीबी में बायोलॉजी मुख्य विषय होते हैं, इसलिए इसमें ज्यादातर मेडिकल से जुड़े कोर्स ही होते हैं. 

12th Science PCB Ke Baad Bachelor Degree 

12th Science PCB के बाद प्रमुख बैचलर डिग्री निम्नलिखित है: 

  • बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)
  • बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
  • बैचलर इन फार्मेसी
  • बीएससी इन एग्रीकल्चर (B.Sc Agriculture)
  • बीएससी इन नर्सिंग
  • बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)
  • बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) 
  • बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)
  • बैचलर आफ फिजियोथैरेपी 
  • बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी

12वीं पीसीबी के बाद सबसे प्रसिद्ध, एमबीबीएस कोर्स है. ये 5.5 साल का एक अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम है, जिसमें आपको 4.5 साल पढ़ाया जाता है तथा अंत के 1 साल में आपको इंटर्नशिप (internship) करना होता है. 

एमबीबीएस में एडमिशन के लिए नीट (NEET) पास करना अनिवार्य है. इसी के स्कोर के अनुसार आपको गवर्नमेंट या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है.

एमबीबीएस के अलावा कई सारे अन्य मेडिकल कोर्स भी है, जिसमें बिना नीट के एडमिशन नहीं मिलता है. तो वो आप पहले पता कर लें. या फिर नीचे कोर्स का नाम कॉमेंट करें. मैं या कोई और आपको बता देंगे के उसके लिए नीट जरूरी है या नहीं.

ये भी पढ़ें > NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स

मेडिकल से जुड़ा चाहे कोई भी बैचलर डिग्री हो उसमें आपको ज्यादा समय और पैसा लगता ही है. तो अगर आप कम पैसा खर्च करके जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं, तो पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं. चूंकि ये जॉब ओरिएंटेड कोर्स होते हैं, तो इसे करने के बाद नौकरी मिलने की संभावना ज्यादा होती है.

12वीं विज्ञान के बाद पैरामेडिकल कोर्स

12th Science PCB के बाद प्रमुख पैरामेडिकल कोर्स निम्नलिखित है:

  • बीएससी इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी 
  • बीएससी इन एक्सरे 
  • बीएससी इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी 
  • बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी 
  • डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी 
  • डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्निशियन
  • डिप्लोमा इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन ऑर्थोपेडिक्स 
  • सर्टिफिकेट इन न्यूट्रिशन एंड चाइल्ड केयर सर्टिफिकेट
  • सर्टिफिकेट इन ईसीजी एंड सीटी स्कैन टेक्निशियन

मेडिकल से जुड़े हुए लगभग सभी करियर विकल्प ट्रेडिंग करियर में आते हैं. यानी इनकी डिमांड हमेशा रहती है. ऊपर बताए गए बैचलर डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर लेते हैं, तो अन्य फील्ड की तरह इसमें जॉब ढूंढने की उतनी समस्या नहीं होगी.

12th PCM Ke Baad Kya Kare

12th पीसीएम में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ होता है. ज्यादातर लोग समझते हैं कि इसके बाद इंजीनियरिंग ही एक अच्छा विकल्प है. पर ऐसा नहीं है. इंजीनियरिंग के अलावा भी बहुत सारे करियर विकल्प मौजूद हैं. जिसमें आप जा सकते हैं.

12th Science PCM Ke Baad Bachelor Degree 

12वीं विज्ञान पीसीएम के बाद प्रमुख बैचलर डिग्री निम्नलिखित है:

  • बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B. Tech)
  • बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (B.E.)
  • बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B. Arch)
  • बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc.)
  • बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
  • बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
  • बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com) 
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स (B.A) 
  • बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM)
  • बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)

बीटेक और बीई में कई तरह के स्पेशलाइजेशन होते हैं. बीटेक के कुछ प्रमुख स्पेशलाइजेशन निम्नलिखित है:

  • बीटेक इन सिविल इंजीनियरिंग 
  • बीटेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • बीटेक इन एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
  • बीटेक इन केमिकल इंजीनियरिंग 
  • बीटेक इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी 
  • बीटेक इन फूड टेक्नोलॉजी 
  • बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन
  • बीटेक इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी

अगर आप किसी अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज या से बीटेक या बीआर्क करना चाहते हैं, तो आपको उसके लिए जेईई मेन (JEE Main) एग्जाम देना होगा. वहीं अगर आप आईआईटी (IIT) से ये कोर्स करना चाहते हैं तो आप जेईई मेन के बाद जेईई एडवांस भी देना होगा.

Electric Engineer - 12th ke baad kya kare science student
Electric Engineer

जिस तरह पीसीबी के ज्यादातर विद्यार्थियों का पहला पसंद एमबीबीएस होता है, ठीक उसी तरह पीसीएम के अधिकतर विद्यार्थी 12वीं साइंस के बाद बीटेक करते हैं. ये ट्रेंड पहले और भी ज्यादा था लेकिन अभी ये ट्रेंड कम हो चुका है.

ये भी पढ़ें > ये 15 एआई कोर्स करके बनाएं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अपना करियर

12th Science PCM Ke Baad Diploma Courses 

अगर आप 12वीं साइंस पीसीएम के बाद कम पैसा खर्च करके कोई शॉर्ट टर्म कोर्स करना चाहते हैं, तो आप डिप्लोमा या पॉलिटेक्निक कर सकते हैं. इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले को जूनियर इंजीनियर कहां जाता है.

12वीं साइंस पीसीएम के बाद प्रमुख डिप्लोमा कोर्स निम्नलिखित हैं:

  • डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट 
  • डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग 
  • डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग 
  • डिप्लोमा इन डाटा साइंस 
  • डिप्लोमा इन एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया
  • डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज 
  • डिप्लोमा इन मरीन इंजीनियरिंग 

ऊपर बताए गए डिप्लोमा कोर्स में से डिप्लोमा इन डाटा साइंस, इवेंट मैनेजमेंट, एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया, आदि कुछ उभरते करियर विकल्प हैं. इसलिए ये सब डिप्लोमा कोर्स करना अन्य ट्रेडिशनल डिप्लोमा कोर्स करने की तुलना में ज्यादा फायदेमंद है.

12th Science PCBM Ke Baad Kya Kare

पीसीबीएम वालों को करियर की ज्यादा चिंता नहीं होती है. ये आलराउंडर होते हैं. ये मैथ (PCM) और बायोलॉजी (PCB) दोनों वाले कोर्स कर सकते हैं.

अगर आपको ट्वेल्थ साइंस पीसीबीएम से करने के बाद करियर चुनने में दिक्कत आ रही हो तो अपनी रुचि और अपना रिजल्ट देखें. जिसमें आपकी रूचि हो जिसमें आप अच्छा मार्क्स लाते हैं. उसी अनुसार अपने लिए कोई कोर्स चुनें.

आपको अगर इसके बाद साइंस से जुड़ा कोई भी कोर्स नहीं करना है, तो आप आर्ट्स और कॉमर्स वाले कोर्स भी कर सकते हैं. बहुत ऑप्शन है आपके पास.


12th Science Ke Baad Computer Course 

कंप्यूटर कोर्स अभी जोरों पर हैं. बहुत से स्टूडेंट इसे करना चाहते हैं. नीचे आपको कुछ बीटेक, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कंप्यूटर कोर्स की सूची दी जा रही हैं:

12वीं विज्ञान के बाद प्रमुख कंप्यूटर कोर्स निम्नलिखित है:

  • बीई या बीटेक इन कंप्यूटर साइंस
  • बीटेक इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी 
  • बैचलर कंप्यूटर साइंस 
  • बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस (BCA)
  • डिप्लोमा इन हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग 
  • सर्टिफिकेट इन C, C++ या Java
  • कंप्यूटर ऐडेड डिजाइनिंग (CAD)
  • साइबर सिक्योरिटी
  • सर्टिफाइड इंफॉर्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी प्रोफेशनल

ऊपर बताए गए कोर्स में से आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी कोर्स कर सकते हैं. जैसे आप अगर अभी-अभी बारहवीं पास किए हैं तो बी टेक या डिप्लोमा आपके लिए सही रहेगा.

वहीं अगर आप कोई और बैचलर डिग्री करने का योजना बनाए हैं, तो उनके साथ सर्टिफिकेट कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं. यह कम अवधि का होता है आसान होता है, तथा इसमें पैसा भी कम लगता है.


12th Science Ke Baad Govt Job List

ज्यादातर जो अच्छी सरकारी नौकरी होती हैं वह आपको ग्रेजुएशन के बाद ही उनकी परीक्षा पास करने पर मिलती हैं. फिर भी अगर आप किसी कारणवश 12वीं विज्ञान के बाद ही सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो नीचे ट्वेल्थ साइंस के बाद गवर्नमेंट जॉब लिस्ट दी जा रही है.

12वीं विज्ञान के बाद प्रमुख सरकारी नौकरियां निम्नलिखित है:

  • आर्मी 
  • नेवी 
  • एयरफोर्स 
  • असिस्टेंट लोको पायलट 
  • रेलवे कांस्टेबल 
  • रेलवे क्लर्क 
  • टेक्निकल असिस्टेंट 
  • लोअर डिविजन क्लर्क 
  • स्टेनोग्राफर 
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ 
  • जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट 
  • सबमरीन ऑफिसर

ऊपर बताए गए सभी 12वीं पास नौकरी के लिए आपको कोई न कोई सरकारी परीक्षा देना ही होगा. तो आइए 12th science ke baad govt exam list देख लेते हैं.

ये भी पढ़ें > 12वीं के बाद रेलवे में प्रमुख जॉब और उनकी सैलरी

12th Science Ke Baad Govt Exam List 

12वीं विज्ञान के बाद प्रमुख सरकारी परीक्षाएं निम्नलिखित है:

  • नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA)
  • इंडियन एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट
  • इंडियन नेवी डायरेक्ट एंट्री एग्जाम
  • आरआरबी एनटीपीसी 
  • आरआरबी एएलपी 
  • आरआरबी ग्रुप डी 
  • SSC CHSL
  • एसएससी जीडी 
  • एसएससी स्टेनोग्राफर 
  • एसएससी एमटीएस (SSC MTS)

ये सब परीक्षा पास करने के बाद आपको मुख्यत: ग्रुप सी एवं ग्रुप डी स्तर की नौकरी मिलेगी. इसलिए अगर आप आईएएस (IAS), आईपीएस, डीएसपी, जैसा बड़ा पोस्ट पाना चाहते है तो आपको यूपीएससी (UPSC) या फिर कोई राज्य स्तरीय सिविल सेवा परीक्षा (जैसे BPSC) देना होगा.


12वीं साइंस के बाद क्या करें – निष्कर्ष

12वीं साइंस में मुख्यत: दो ग्रुप होते है. पहला PCB तथा दूसरा PCM. इसके अलावा एक तीसरा ग्रुप भी होता है PCBM. इसमें उन दोनों के विषय शामिल होते है.

बायोलॉजी वालों के लिए 12वीं के बाद एमबीबीएस करना बहुत अच्छा माना जाता है. लेकिन इस कोर्स में एडमिशन लेना बहुत मुश्किल होती है और इसकी फीस भी बहुत ज्यादा होती है. तो लोग बीडीएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस, आदि कोर्स करना भी पसंद करते है.

मैथ्स से 12वीं करने वालों के बीच इंजीनियरिंग बहुत चर्चित है. बीटेक और बीई में बहुत सारे स्पेशलाइजेशन उपलब्ध है. जैसे सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, आदि.

PCBM वाले दोनों तरह के कोर्स कर सकते हैं.

इन कोर्स के अलावा आप कॉमर्स और आर्ट्स वाले कोर्स, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और कंप्यूटर कोर्स सहित सरकारी नौकरी भी कर सकते है. हालांकि सरकारी नौकरी और कुछ अच्छे कोर्स के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम या प्रतियोगिता परीक्षा देना पड़ सकता है.


अगर आप 12वीं साइंस, आर्ट्स तथा कॉमर्स के बाद किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के (बैचलर, डिप्लोमा, पैरामेडिकल, एवं कंप्यूटर) कोर्स, सरकारी परीक्षा एवं नौकरी के बारे में विस्तार से जानना चाहते है. तो आप हमारा eBook खरीद सकते है.

eBook

इस ईबुक में 12वीं के तीनों स्ट्रीम के बाद किए जाने वाले कोर्स और सरकारी नौकरियों के बारे में विस्तार से बताया गया है.


उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट 12th ke baad kya kare science student? उपयोगी लगा होगा. इसमें बताएं गए किसी कोर्स या एग्जाम के बारे में अगर विस्तार से जानना है तो कॉमेंट में जरूर बताएं, एवं इस पोस्ट को उन लोगों तक शेयर करें जिन्होंने 12वीं साइंस से किया हो या कर रहे हो.


12वीं विज्ञान के बाद कोर्स से संबंधित प्रश्न (FAQs)

12th science ke baad teacher kaise bane?

12th science के बाद टीचर बनने के लिए आपको डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) कोर्स करना होगा, जिसके बाद सरकारी स्कूलों में शिक्षक के लिए अप्लाई कर सकते है.

साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं?

साइंस लेकर मुख्यत: लोग डॉक्टर या इंजीनियर ही बनते है. हालांकि इन दोनों के अलावा भी आप बहुत कुछ बन सकते है. जैसे वैज्ञानिक, टीचर, फार्मासिस्ट, आर्किटेक्ट्स, फिसियोथेरेपिस्ट, लैब टेक्नीशियन, आदि.

क्या मैं 12th Science से करने के बाद History से Graduation कर सकता हूं?

हां ,
आप 12th science से करने के बाद history सहित किसी भी कॉमर्स या आर्ट्स के विषय से ग्रेजुएशन कर सकते है.

12वीं साइंस के बाद आगे क्या होगा?

12वीं साइंस के बाद विज्ञान के क्षेत्र में बहुत सारे इंजीनियरिंग, मेडिकल, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट एवं पैरामेडिकल कोर्स मौजूद है, जो आप कर सकते हैं.

इसके अलावा आप 12वीं आर्ट्स एवं कॉमर्स के बाद किए जाने वाले कोर्स भी आप 12वीं साइंस के बाद कर सकते हैं.

साइंस लेने के लिए 10वीं में कितने प्रतिशत अंक चाहिए?

ऐसा कोई नियम नहीं है, जितना ज्यादा अंक होगा उतना ही आसानी से आप बड़े-बड़े कॉलेजों से कोई अच्छा कोर्स कर पाएंगे. वैसे कुछ कॉलेज है जो न्यूनतम अंक का बार लगाती है.

वैसे आमतौर पर ज्यादातर कॉलेज में 12वीं में साइंस लेने के लिए आपका दसवीं में न्यूनतम 60% अंक चाहिए होता है.

12वीं के बाद साइंस में कितने फील्ड होते हैं?

12वीं के बाद साइंस में बहुत सारे फील्ड होते हैं. जिसमें से इंजीनियरिंग, मेडिकल, एस्ट्रोफिजिक्स, बायोकेमेस्ट्री, एंटरप्रेन्योरशिप, एविएशन, मरीन साइंस, आदि प्रमुख फील्ड है.

12वीं साइंस के बाद लड़कियों के लिए कौन सा फील्ड बेस्ट है?

12वीं साइंस के बाद लड़कियों के लिए फैशन डिजाइनिंग, नर्सिंग, कृषि (agriculture), कंप्यूटर साइंस, फार्मेसी, फॉरेंसिक साइंस आदि बेस्ट फील्ड है. जहां वे इससे संबंधित कोई अच्छा कोर्स करके काम कर सकती है.

साइंस के स्टूडेंट 12वीं के बाद क्या करें?

साइंस के स्टूडेंट 12वीं के बाद बीटेक, बीई, बीएससी, एमबीबीएस, बीडीएस, बीयूएमएस, आदि में से कोई एक स्नातक कोर्स कर सकते हैं.

इसके अलावा जल्दी नौकरी पाने के लिए आप इंजीनियरिंग के डिप्लोमा कोर्स या पैरामेडिकल कोर्स भी कर सकते हैं.

आपके लिए 5 बहुत ही उपयोगी आर्टिकल ⬇️

  1. 12वीं के बाद जल्दी जॉब पाने के लिए टॉप 10 शॉर्ट टर्म कोर्स
  2. 12वीं पास के लिए बिहार में 15+ सरकारी नौकरी
  3. 12वीं के बाद रेलवे में नौकरी पाने के लिए योग्यता, तरीका, जॉब प्रोफ़ाइल एवं सैलरी
  4. 12वीं साइंस, आर्ट्स तथा कॉमर्स के बाद प्रमुख कोर्स
  5. Top 15 Trending Jobs in India: इन नौकरियों की भविष्य में भी रहेगी मांग

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ